रेशम बुनकरों को त्रऽण

रेशम बुनकरों को त्रऽण

लोक सभा

                वित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री, श्री पवन कुमार बंसल ने आज एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोक सभा को बताया कि वस्त्र मंत्रालय ने अप्रैल, 1999 से 5 वर्ष की अवधि के लिए वस्त्र एवं पटसन उद्योगों के लिए प्रौद्योगिकी उन्नयन निधि योजना (टीयूएफएस) शुरू की थी, जिसे बाद में 31 मार्च, 2007 तक बढा दिया गया था । टीयूएफएस को आवश्यक संशोधनों सहित 31 मार्च, 2007 के बाद भी बढा दिया गया है । पणधारियों से परामर्श करके संशोधन की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी गई है । इसे ध्यान में रखते हुए, वस्त्र मंत्रालय ने संशोधनों को अंतिम रूप दिए जाने तक पहली अप्रैल, 2007 से नए त्रऽणों की मंजूरी हेतु योजना लंबित कर रखा है ।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई