एमबीए फुलटाईम पाठयक्रम में द्वितीय चरण की काउंसलिंग 20 एवं 21 अगस्त को
एमबीए फुलटाईम पाठयक्रम में द्वितीय चरण की काउंसलिंग 20 एवं 21 अगस्त को
रिक्त सीटों की जानकारी तकनीकी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी
तकनीकी शिक्षा संचालनालय द्वारा एटीएमए-2007 तथा एमईटी-2007 के आधार पर एमबीए फुलटाईम पाठयक्रम में द्वितीय चरण की काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। द्वितीय चरण की काउंसलिंग 20 एवं 21 अगस्त को आयोजित होगी। विभाग द्वारा सत्र 2007-08 में एमबीए पाठयक्रम के प्रथम वर्ष में ATMA-2007 एवं MET-2007 की प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर प्रथम चरण की काउंसलिंग के पश्चात अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद, नई दिल्ली द्वारा संस्थाओं की प्रवेश क्षमता में वृध्दि#नई संस्था के रूप में स्वीकृत सीटों पर प्रवेश की कार्यवाही की जाना है। रिक्त सीटों की जानकारी तकनीकी शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी।
काउंसलिंग में वे समस्त उम्मीदवार जिन्होंने ATMA-2007 की प्रवेश परीक्षा दी है तथा मध्यप्रदेश की संस्था का विकल्प दिया है तथा मध्यप्रदेश के मूल निवासी के साथ-साथ अन्य राज्यों के उम्मीदवार जिन्होंने व्यावसायिक परीक्षा मण्डल (व्यापम) भोपाल द्वारा आयोजित MET-2007 की प्रवेश परीक्षा दी है उन्हें काउंसलिंग कार्यक्रम अनुसार 20 अगस्त, 2007 को प्रात: 9.30 बजे सरदार वल्लभ भाई पॉलिटेक्निक, श्यामलाहिल्स, भोपाल में प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होना होगा। साथ ही 10 हजार रुपये का बैंक ड्राफ्ट जो संचालक तकनीकी शिक्षा मध्यप्रदेश, भोपाल में देय हो जमा करना होगा। मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर को छोड़कर) को बैंक ड्राफ्ट जमा नहीं करना है।
इसी प्रकार ATMA-2007#MET-2007 की अंकसूची, दो पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ्स, अर्हकारी परीक्षा की मूल अंकसूची, सक्षम अधिकारी द्वारा जारी मूल निवासी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो), मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (क्रीमीलेयर को छोड़कर) जाति का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी सम्बन्धित जाति प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो) तथा अन्य कोई दस्तावेज MET-2007 नियम पुस्तिका का वर्णित है लाना होगा।
इस काउंसलिंग में वे उम्मीदवार भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने पूर्व में ATMA-2007#MET-2007 की मेरिट के आधार पर प्रथम चरण की काउंसलिंग में प्रवेश लिया था तथा किन्ही कारणवश अपना प्रवेश निरस्त करा लिया है।
रिक्त सीटों की अद्यतन जानकारी संचालनालय तकनीकी शिक्षा की वेबसाइट www.mptechedu.org पर उपलब्ध रहेगी। काउंसलिंग कार्यक्रम निम्नानुसार है : दिनांक | समय | प्रवेश परीक्षा का नाम | मेरिट अंक कहा से कहां तक |
20.8.07 | 9.30 बजे | ATMA-2007 | समस्त उम्मीदवार जिन्होंने या तो प्रवेश नहीं लिया है या अपना प्रवेश निरस्त करा लिया है। |
20.8.07 | 11.30 बजे | MET-2007 | समस्त उम्मीदवार जिन्होंने 250 या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हैं। |
21.8.07 | 10.00 बजे | MET-2007 | समस्त उम्मीदवार जिन्होंने 250 से कम अंक प्राप्त किये हैं |
टिप्पणियाँ