मृगपुरा मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन
मृगपुरा मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन मुरैना 23 अगस्त। सुमावली विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने ग्राम मृगपुरा में मिडिल स्कूल से हाई स्कूल में उन्नयन का षुभारंभ किया। मुख्य अतिथि के रुप में ग्रामीण जनों को सम्बोधित करते हुए विधायक गजराज सिंह सिकरवार ने कहा कि सुमावली विधानसभा में सड़क, बिजली, पानी के मामले में उल्लेखनीय कार्य हुये हैं। विधायक ने कहा कि उनके कार्यकाल में 4 विद्युत उपकेन्द्र दवेगढ़, हड़वासी, मृगपुरा, देवरी पर करोड़ो रुपये की लागत से विद्युत उपकेन्द्रों की स्थापना की गई हैं। इसी प्रकार लगभग 22 प्रायमरी स्कूलों को मिडिल स्कूल में उन्नयन तथा 10 मिडिल स्कूलों को हाईस्कूल में उन्नयन किया गया हैं। विधायक सिकरवार ने कहा कि सुमावली विधानसभा में सड़कों का जाल फैला दिया गया हैं। जनता को पानी हेतु सुविधा दिलाने की दृश्टि से काफी संख्या में हैण्डपंप लगाये गये है। 450 करोड़ रुपये की लागत से नहरों के पक्कीकरण की योजना भी प्रांरभ हुई हैं। स्वास्थ्य के महत्व को देखते हुए सुमावली विधानसभा में प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेन्द्र बागचीनी में 36 लाख रुपये की लागत से देवगढ़ में 56 लाख रुपये की लागत से,...