संदेश

दिसंबर 14, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

सर्वश्रेष्ठ विधायक साबित होंगे मुदगल - जादौन

सर्वश्रेष्ठ विधायक साबित होंगे मुदगल - जादौन मुरैना, 15 दिसम्बर। मुरैना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक परशुराम मुदगल को हार्दिक बधाई देते हुए बसपा नेता किशन सिंह जादौन ने कहा कि मुदगल सर्वश्रेष्ठ विधायक साबित होगें। जनता ने जो विश्वास मुदगल पर जताया है वह उस पर खरा उतरेंगे। मुदगल जनता के लिए सहज और सुलभ उपलब्ध रहेंगे। उनकी एक आवाज पर वह दोड़कर समस्याओं का निदान करेंगे। इसके अलावा मुरैना विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह नायक बनेंगे। और आने वाले इन पांच सालो में जनता को जितना बदलाव क्षेत्र के विकास में देखने को मिलेगा उतना उन्होंने कभी कांग्रेस व भाजपा के विकास काल में नहीं देखा होगा। मुरैना शहर की सबसे बड़ी समस्या गुण्डाराज को खत्म करकें नवनिर्वाचित विधायक अमन चैन लायेंगें। जादौन ने कहा कि अभी तक जनता ने कांग्रेस और भाजपा में अपना विश्वास जताया है लेकिन वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरनें में नाकाम रहे है। वही नवनिर्वाचित विधायक परशुराम मुदगल जुझारु होने के साथ - साथ ईमानदार छवि के भी धनी हैं। बहुजन समाज पार्टी हमेशा से सर्वहारा वर्ग एवं दलितों के हित की चिं...

हत्या से आक्रोशित गुर्जरों ने कलेक्टर बंगला घेरा

हत्या से आक्रोशित गुर्जरों ने कलेक्टर बंगला घेरा ट्रेक्टर अड़ा कर एमएस रोड जाम की, टीआई के आश्वासन पर खुल गया मार्ग, जमीनी रंजिश का परिणाम हैं रामवीर की हत्या, अब तक हो चुके हैं पांच मर्डर मुरैना, 15 दिसम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के तुस्सीपुरा इलाके में बीती शाम हुई हत्या की वारदात के बाद आक्रोशित लगभग दो दर्जन गुर्जरों ने आज सुबह कलेक्टर बंगले का घेराव कर दिया। ट्रेक्टर अड़ा कर चक्काजाम कर रहे लोगों ने हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। मुरैना में कलेक्टर के उपस्थित न रहने पर टीआई कोतवाली प्रवीण अष्ठाना के आश्वासन उपरांत आधा घंटे बाद जाम खोल दिया गया। उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम नामजद लोगों ने तुस्सीपुरा में रामवीर गुर्जर नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी और मौका ए वारदात से फरार हो गए थे। रामवीर की हत्या के बाद गुर्जर समाज के लोग आक्रोशित हो कर सोमवार की सुबह कलेक्टर बंगले पर पहुंच गए। न्याय की मांग कर रहे लोगों ने कलेक्टर एमके अग्रवाल से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की बात कही। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में बीती रात रामवीर गुर्जर निवासी गोरखा की मौत पर ...

मर्ग जांच के बाद सड़क दुर्घटना का अपराध दर्ज

मर्ग जांच के बाद सड़क दुर्घटना का अपराध दर्ज निरार थाने में अस्पताल के सामने मरे मिले युवक की मौत पर मर्ग कायम मुरैना, 15 दिसम्बर। देहात थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत के बाद आरोपी वाहन चालक के खिलाफ फरियादी और विवेचना अधिकारी आरपी खरे की जांच रिपोर्ट पर से तिलकसिंह पुत्र विजय बघेल आयु 36 साल निवासी पिपरसा की मौत पर धारा 279, 337, 304 ए आईपीसी के तहत अपराध कायम किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि महिन्द्रा जीप क्रमांक यूपी-75-एच-5445 के आरोपी चालक ने अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए तिलक सिंह में घटनास्थल एबी रोड पर टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि तिलकसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उपचार के लिए उसे ग्वालियर दाखिल कराया गया था। यहां दौराने उपचार उसकी मौत हो गई थी तथा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। जांच अधिकारी श्री खरे ने विवेचना में वाहन में चालक को दोषी पाया तथा उसके विरुध्द अपराध कायम कराया। पुलिस ने वाहन के आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। इधर निरार थाना पुलिस ने अस्पताल के सामने मृत मिले जगदीश पुत्र नबाव गूजर आ...

रहूगांव में पानी भरने के विवाद पर दो गुटों में संघर्ष

रहूगांव में पानी भरने के विवाद पर दो गुटों में संघर्ष दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एक दूसरे के खिलाफ क्रास अपराध कायम मुरैना, 15 दिसम्बर। सबलगढ़ थाना पुलिस ने हैण्ड पम्प से पानी भरने के विवाद पर पहले पक्ष के फरियादी अशोक पुत्र बख्सी माहोर निवासी रहूगांव की रिपोर्ट पर आरोपी केदार, रामलखन, राजू सभी जाति प्रजापति निवासीगण रहूगांव के खिलाफ धारा 294, 323, 506 बी, 34 आईपीसी एवं 3 (1) 10 के तहत अपराध कायम किया है। यहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के फरियादी राजू पुत्र दुर्जन प्रजापति की रिपोर्ट पर आरोपी अशोक, शिवचरण, सूरज सभी जाति माहोर निवासीगण रहूगांव के खिलाफ भी धारा 294, 323, 506 बी 34 आईपीसी के तहत क्रास अपराध कायम किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि दोनों गुटों के बीच बीते रोज सरकारी हैण्डपम्प से पानी भरने के ऊपर विवाद हो गया था। पहले मैं-पहले मैं के चक्कर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों ही पक्ष लाठी-डंडों से लैस हो कर आ ेगए। इसी दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। यहां दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले गुट की मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी तथा जाति सूचक गालियां दे कर उ...

पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता शीघ्र

पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता शीघ्र मुरैना, 15 दिसम्बर। मुरैना डिस्टिक पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की बेंच प्रेस प्रतियोगिता इसी माह में शीघ्र आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं गईं हैं। संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मुरैना में बाडी बिल्डिंग के चलन को बड़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सिंधिया बिग्रेड के प्रदेश सचिव दीपक श्रीवास्तव द्वारा यह मत दिया गया। दारा हेल्थ क्लब के संचालक असलम खान ने कहा कि प्रतियोगिता में 0-50 किलो और 50 किलो से 55 तथा 60 किलो तक के अलग-अलग वर्ग बनाए जाएंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि इसके अलावा 60 किलो के बाद ओपन कम्पटीशन भी रखा जाए। आयोजन समिति ने बैठक के दौरान यह प्रतियोगिता इसी माह में कराने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता में मुरैना के अलावा जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पोरसा, अम्बाह एवं बानमौर आदि की टीमें भाग लेंगीं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तय की गई है। बेंच प्रेस प्रतियोगिता हेल्थ क्लब पर आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर आयोजित बैठक में सिंधिया बिग्रेड के ...

मेंहमान चोर उड़ा रहे हैं पुलिस की नींद और लोगों कीं गाड़ियां

मेंहमान चोर उड़ा रहे हैं पुलिस की नींद और लोगों कीं गाड़ियां एक पखवाड़े के भीतर कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र से एक दर्जन मोटर साइकिलें चोरी मुरैना, 15 दिसम्बर। कोतवली और देहात थाना क्षेत्र में बाहर के मेंहमान चोरों ने आमद दर्ज करा दी है। एक पखवाड़े में मोटर साइकिल चोरी कीं लगभग एक दर्जन वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है और लोग घरों से अपने-अपने वाहन लेकर निकलनें में डरने लगे हैं। चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों ने पुलिस की कार्य प्रणाली,र् कत्तव्यनिष्ठा और जिम्मेदारी पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों के मुताविक देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी से अज्ञात चोर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी06-ए-7554 उड़ा ले गए। इधर राधिका पैलेस से हीरोहोण्डा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी06-एच-3904 चोरों ने पार कर दी। यहीं से अज्ञात चोर फ्रीडम मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 06-एचए -4815 उड़ा ले गए। दो दिसम्बर को भी इसी क्षेत्र से वाहन चोर एक गाड़ी और उड़ा ले गए। इसी तारीक में आरोपीगण टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 06-एचबी-4072 को चुरा ले गए। अपने व्यवसाय में इजाफा करते हुए चोरो...