सर्वश्रेष्ठ विधायक साबित होंगे मुदगल - जादौन
सर्वश्रेष्ठ विधायक साबित होंगे मुदगल - जादौन मुरैना, 15 दिसम्बर। मुरैना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक परशुराम मुदगल को हार्दिक बधाई देते हुए बसपा नेता किशन सिंह जादौन ने कहा कि मुदगल सर्वश्रेष्ठ विधायक साबित होगें। जनता ने जो विश्वास मुदगल पर जताया है वह उस पर खरा उतरेंगे। मुदगल जनता के लिए सहज और सुलभ उपलब्ध रहेंगे। उनकी एक आवाज पर वह दोड़कर समस्याओं का निदान करेंगे। इसके अलावा मुरैना विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह नायक बनेंगे। और आने वाले इन पांच सालो में जनता को जितना बदलाव क्षेत्र के विकास में देखने को मिलेगा उतना उन्होंने कभी कांग्रेस व भाजपा के विकास काल में नहीं देखा होगा। मुरैना शहर की सबसे बड़ी समस्या गुण्डाराज को खत्म करकें नवनिर्वाचित विधायक अमन चैन लायेंगें। जादौन ने कहा कि अभी तक जनता ने कांग्रेस और भाजपा में अपना विश्वास जताया है लेकिन वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरनें में नाकाम रहे है। वही नवनिर्वाचित विधायक परशुराम मुदगल जुझारु होने के साथ - साथ ईमानदार छवि के भी धनी हैं। बहुजन समाज पार्टी हमेशा से सर्वहारा वर्ग एवं दलितों के हित की चिं...