विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
संजय गुप्ता (मांडिल) ब्यूरो चीफ
मुरैना 21 अगस्त 2007
जनपद पंचायत अध्यक्ष, मुरैना श्री भूरा सिंह कंषाना ने गत दिवस पंचायत समन्वयक अधिकारियों के साथ जनपद में संचालित विकास कार्यों की समीक्षा की । उन्होंने निर्माण कार्यो के साथ ही स्व सहायता समूह के गठन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किचिन शेड निर्माण, मध्यान्ह भोजन वितरण तथा अन्य योजनाओं पर चर्चा की और प्रगति की जानकारी ली।
उल्लेखित है कि राज्य शासन द्वारा जनपदों में पदस्थ ग्राम सहायकों एवं सहायक विकास विस्तार अधिकारियों को पदैन पंचायत समन्बयक अधिकारी घोषित किया गया है । जनपद अध्यक्ष ने समन्वयक अधिकारियों से निष्ठा पूर्वक कार्य करने और क्षेत्र का नियमित भ्रमण कर योजनाओं की मॉनीटरिंग व पर्यवेक्षण करने की अपेक्षा की । उन्होंने कहा कि वे माह सितम्बर से विभागीय अधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर योजनाओं व विकास कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगे । बैठक में मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री दिनेश गुप्ता उपस्थित थे ।
टिप्पणियाँ