क्षत्रिय समाज करेगा 27 को कैलारस एसडीओपी कार्यालय का घेराव
क्षत्रिय समाज करेगा 27 को कैलारस एसडीओपी कार्यालय का घेराव गृह मंत्री से मिले सुमावली विधायक संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना, 21 जून। 13 जून को कल्ला सिकरवार की पुलिस मुठभेड़ में हई हत्या के मामले को लेकर क्षत्रिय समाज 27 जून को कैलारस एसडीओपी कार्यालय का घेराव का प्रदर्शन करेगा। इस प्रदर्शन का नेतृत्व प्रदेश सरकार के दो पूर्व मंत्री करेंगे। बताया गया है कि 27 जून को कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष अजय सिंह राहुल भैया और प्रदेश कांग्रेस के वरिश्ठ उपाध्यक्ष डॉ. गोविन्द सिंह के नेतृत्व में सभागार से हजारों की तादात में क्षत्रियों के कैलारस पहुंचने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इस फर्जी मुठभेड़ को लेकर सभागार के क्षत्रियों में भारी रोष है। राजनैतिक प्रतिनिधियों ने भी इस घटनाक्रम को लेकर पुलिस पर सवालिया निशान लगाए है। प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह 17 तारीख को कैलारस में जाकर वहां चल रहे धरने में शामिल हुये, साथ ही सुमावली क्षेत्र के विधायक गजराज सिंह सिकरवार , जिला कांग्रेस के महामंत्री वृन्दावन सिंह सिकरवार सहित क्षत्रिय समाज के कई जनप्रतिनिधि इस मामले को ...