यातायात व्यवस्था ध्वस्त, सहर हाट बाजार में तब्दील
यातायात व्यवस्था ध्वस्त, सहर हाट बाजार में तब्दील मुख्य मार्गों पर खड़े रहते हैं वाहन, दुकानदारों ने भी किया अतिक्रमण मुरैना। सहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गयी हैं। सहर की मुख्य सड़कों पर लगी वाहनों की लंबी कतार एवं दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण से पूरा सहर हाट बाजार नजर आता हैं। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए न तो यातायात महकमें को कोई फिकर है और नाही अतिक्रमण हटाने के लिए नगर पालिका को फुर्सत। इन दोनों विभागों की अकर्मण्यता का परिणाम आम जनता को भुगतना पड़ रहा हैं। मुरैना सहर कहीं से भी संभागीय मुख्यालय नजर नहीं आता हैं। ना तो सड़कों पर वाहन खड़े करने का नियम और नाहीं आने जाने का। वाहन मालिकों को जहॉ सुविधा होती हैं वहॉ वह वाहन को रोककर खड़ा कर देता हैं। फिर चाहे अन्य लोगों को आने जाने में कितनी ही परेषानी क्यों न उठानी पड़े। सहर की एम एस रोड, हनुमान चौराहा, मारकण्डेष्वर बाजार, स्टेसन रोड, माल गोदाम रोड, महामाया मंदिर रोड, नेहरु पार्क रोड, सदर बाजार, लोहिया बाजार, बजरिया आदि मुख्य जगहों पर लोगों का निकलना तक मुहाल हो गया हैं। कारण सड़क के दोनों तरफ खड़े होने वाले दो ...