संदेश

सितंबर 7, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जौरा खुर्द का तालाब शासकीय घोषित

जौरा खुर्द का तालाब शासकीय घोषित मुरैना 11 सितम्बर 08/ मुरैना तहसील के जौरा खुर्द तालाब की 23 बीघा भूमि को तहसीलदार मुरैना श्री बी.पी. श्रीवास्तव द्वारा शासकीय घोषित किया गया है । यह कार्रवाई उच्च न्यायालय खंडपीठ ग्वालियर द्वारा जनहित याचिका क्रमांक डब्ल्यू पी 3002/07 में 27 अगस्त 08 को पारित आदेश के परिपालन में की गई है । उच्च न्यायालय के आदेशानुसार तहसीलदार द्वारा स्थल अवलोकन कर अतिक्रामकों को चिन्हित कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है । कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने इस तालाब की मरम्मत आदि कार्यों के लिए पांच लाख रूपये की राशि स्वीकृत की है । अनुविभागीय दंण्डाधिकारी मुरैना श्री संदीप माकिन ने मुरैना तहसील के अन्तर्गत अन्य तालाबों की भूमि शासकीय भूमि को अतिक्रमण विहीन बनाने के निर्देश संबंधित राजस्व अधिकारियों को दिए हैं ।

नैपरी, पचेखा और गुलपुरा में चिकित्सक दल तैनात : स्थिति में सुधार

नैपरी, पचेखा और गुलपुरा में चिकित्सक दल तैनात : स्थिति में सुधार गुलपुरा गांव में प्राथमिक विद्यालय कल से शुरू मुरैना 11 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने आज कैलारस विकास खण्ड के ग्राम नैपरी, पचेखा और गुलपुरा का भ्रमण किया । भ्रमण के समय चिकित्सक दल उन्हे गांव- गांव में उपचार करते हुए तैनाम मिला । खण्ड स्तरीय चिकित्सक दल पूरे समय ग्राम में रहकर चिकित्सा सुबिधा उपलब्ध करा रहा है । स्थिति अब पूर्णत: नियंत्रण एवं सुधार की ओर है । इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी सबलगढ़ श्री भदौरिया, जिला टीकाकरण अधिकारी श्री मंगल, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास विभाग के खण्ड स्तरीय अधिकारी एवं ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती शकुन्तला उपाध्याय सहित ग्रामीण जन उनके साथ थे । उल्लेखनीय है कि कैलारस विकास खण्ड के ग्रामों में मेलरिया की शिकायतें प्राप्त होने पर कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने ग्राम नैपरी में स्थिति का जायजा लिया । वहां चिकित्सक दल 95 मरीजों का परीक्षण कर चुका था । कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता को बताया कि गया रमेश जाटव और सामलिया जाटव की मृत्यु दो दिन पूर्व हुई है । कलेक्टर ने मौके पर अन्त्येष...

सौर स्ट्रीट लाइट के लिए तीन लाख रूपये मंजूर

सौर स्ट्रीट लाइट के लिए तीन लाख रूपये मंजूर मुरैना 11 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने जन भागीदारी योजना के अन्तर्गत श्री शान्तिनाथ दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र टिकटौली दूमदार में सौर स्ट्रीट लाइट सिस्टम के लिए तीन लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । इस कार्य हेतु जनभागीदारी समिति मुरैना द्वारा डेढ़ लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी तथा शासन के हिस्से के रूप में डेढ़ लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई है । कार्य की क्रियान्वयन एजेन्सी महा प्रबंधक म.प्र ऊर्जा विकास निगम भोपाल रहेगी ।

पंचायत कर्मी की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

पंचायत कर्मी की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर मुरैना 11 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने जनपद पंचायत सबलगढ की ग्राम पंचायत जाबरोल में पंचायत कर्मी (सचिव) की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया है । ग्राम पंचायत में पंचायत कर्मी की नियुक्ति नहीं होने से पंचायत के कार्यों में व्यवधानहो रहा है । संबंधित सरपंच को पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86(1) के तहत 30 दिवस के भीतर पंचायत कर्मी की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर दिया गया है । निर्धारित अवधि में पंचायत कर्मी के रिक्त पद की पूर्ति नहीं होने पर धारा 86(2) के अंतर्गतपद पूर्ति की कार्रवाई हेतु सरपंच की शक्तियां संबंधित मुख्य कार्य पालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौंपी जायेगी ।

अपहृता और आरोपी की सूचना देने की अपील

अपहृता और आरोपी की सूचना देने की अपील मुरैना 11 सितम्बर 08/ मुरैना पुलिस को अपहृता कुमारी चन्द्रकला जाटव और आरोपी बल्ला कडेरा की तलाश है । पुलिस ने इनकी सूचना प्रदान करने की अपील नागरिकों से की है । पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के अनुसार रूनीपुर रोड़ जौरा निवासी 16 वर्षीय कुमारी चन्द्रकला पुत्री टीकाराम जाटव और आरोपी बल्ला पुत्र मातादीन कडेरा उम्र 20 साल निवासी अलापुर जौरा हाल प्रेमनगर मुरैना 30 अगसत 08 की रात्रि से गायब हैं । यह घटना धारा 363, 366 ता.हि और 3(2)5 एस.सी.एसटी एक्ट के तहत थाना जौरा में दर्ज है । अपहृता कु. चन्द्रकला का रंग गेहुआ, नाक चपटी, चेहरा गोल , ऊंचाई 4 फीट है और सलवार सूट पहने हुए है । आरोपी बल्ला कडेरा का रंग सांवला नाक छोटी , बदन गठीला और ऊंचाई 5 फीट 5 इंच है । इनकी सूचना पुलिस कन्ट्रोल रूम मुरैना 07532-233700 पुलिस अधीक्षक 07532- 232200, एस.डी ओ पी जौरा 07537- 245036 और थाना जौरा 0737 - 245100 दूरभाष पर दी जा सकती है ।

निर्माण कार्यों के लिए 2 लाख 94 हजार रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए 2 लाख 94 हजार रूपये मंजूर मुरैना 11 सितम्बर 08 / कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत निर्माण कार्यों के लिए 2 लाख 94 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री तथा विधायक मुरैना श्री रूस्तम सिंह की अनुशंसा पर ग्राम गोलपुरा में सी.सी. रोड़ निर्माण के लिए एक लाख 90 हजार रूपये मंजूर किये गये है । विधायक दिमनी श्रीमती संध्या सुमन राय की अनुशंसा पर ग्राम इनानकी में दो हैण्ड पम्प खनन के लिए 1 लाख 04 हजार रूपये की मंजूरी दी गई है । स्वीकृति कार्यों की क्रियान्वयन एजेंसी कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा रहेगी ।

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा : कुष्ठ उन्मूलन हेतु चलेगा जन जागरूकता अभियान

स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा : कुष्ठ उन्मूलन हेतु चलेगा जन जागरूकता अभियान मुरैना 11 सितम्बर 08/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जनार्दन अतुलकर ने समस्त कार्यक्रम अधिकारियों एवं खंड चिकित्सा अधिकारियों की उपस्थिति में जिले में संचालित समस्त स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा की । बैठक में कुष्ठ उन्मूलन के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया । डा. अतुलकर ने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि जननी एक्सप्रेस योजना के अंतर्गत जिले के प्रत्येक विकास खण्ड को रूपये 15000 के मान से आवंटित राशि का उपयोग प्रसूति महिलाओं को लाने-लेजाने में ही किया जावे । जिले के प्रत्येक विकास खण्ड में स्वास्थ्य शिविरों की कार्य योजना बनाकर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जावे । जिले एवं विकास खंड स्तर की गंदी बस्तियों एवं ग्रामों में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं के व्यापक प्रचार- प्रसार हेतु दीवार नारे लेखन, होर्डिग लगवाते हुए विकास खंडवार आई ई.सी. की कार्य योजना तत्काल बनावें । प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण एवं रख रखाव तथा मूल...

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अब प्रत्येक विवाह पर मिलेगी साढ़े सात हजार रूपये की सहायता मुरैना 11 सितम्बर 08 // मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह‏ चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली 6 ह‏जार रूपये की राशि को बढ़ाकर 7 ह‏जार 500 रूपये किये जाने की घोषणा की है‏। योजना के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली राशि में यह‏ बढ़ोत्तरी बढ़ती महंगाई के मद्देनजर की गई है‏। उल्लेखनीय है‏ कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गरीब जरूरतमंद, नि:शक्त, निर्धन परिवारों की विवाह‏ योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता के विवाह‏ ½ä‏तु राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि उपलब्ध करवायी जाती है‏।

सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए आठ लाख रूपये मंजूर

सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए आठ लाख रूपये मंजूर मुरैना 10 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत चार सामुदायिक स्वच्छता परिसर निर्माण के लिए आठ लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । इसमें 6 लाख 40 हजार रूपये की राशि शासन द्वारा दी गई है तथा 1 लाख 60 हजार रूपये का जन भागीदारी अंशदान रहेगा । कार्य एजेंन्सी लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड मुरैना को प्रथम किस्त के रूप में 1 लाख 60 हजार रूपये की राशि प्रदाय की गई है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार पहाडगढ़ जनपद में श्री शान्तिनाथ त्रिमूर्ति दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र प्रबंधन न्यास, टिकटोली दूमदार में दो और मुरैना जनपद में शनिचरा मेला परिसर में दो सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराया जायेगा । परिसर में शौचालय, नहाने का स्थान , हैण्ड पंप, पानी की टंकी मूत्रालय आदि का प्रावधान जरूरी रहेगा ।

दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक आज

दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक आज मुरैना 10 सितम्बर 08/ जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक 11 सितम्बर को अपरान्ह 3 बजे समिति के उपाध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई है । कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में समिति के सदस्यों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है ।

वरिष्ठ नागरिक समूह की बैठक 12 को

वरिष्ठ नागरिक समूह की बैठक 12 को मुरैना 10 सितम्बर 08 /जिला पंचायत सभागार में 12 सितम्बर को दोपहर 11 बजे वरिष्ठ नागरिक समूह के सदस्यों की बैठक आयोजित की गई है । उप संचालक सामाजिक न्याय के अनुसार इस बैठक में जिला स्तर पर वृध्दजनों के कल्याण हेतु वरिष्ठ नागरिक समूह में से अध्यक्ष का चयन किया जायेगा ।

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण आज से

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण आज से मुरैना 10 सितम्बर 2008 // सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कैरोसिन का वितरण सितम्बर माह में 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर किया जायेगा । एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण किया जाएगा । प्रत्येक कार्ड पर चार लीटर के मान से कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा। मुरैना नगर में आई टी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रमांक 1 और 2 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 सितम्बर तथा वार्ड क्रमांक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 सितम्बर को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 एवं 9 के उपभोक्ताओं को 11, 12 , 13 और 14 सितम्बर तथा वार्ड क्रमांक 7 ,8 और 10 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 सितम्बर को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा । टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्रमांक 30, 32,37,38 और 39 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 सितम्बर को तथा वार्ड क्रमांक 17, 18, 31, 33 , 34, 35 और 36 के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 स...

उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम मुरैना 10 सितम्बर 08/ उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री श्री वादशाह सिंह 11 सितम्बर को प्रात: 8.30 बजे झांसी से प्रस्थान कर 11 बजे मुरैना जिले के ग्राम जवेरा आयेंगे और सुमावली व मुरैना क्षेत्र का भ्रमण करेंगे । श्री बादशाह सिंह 12 सितम्बर को दिमनी और मुरैना का भ्रमण करने के पश्चात अपरान्ह 3.30 बजे मुरैना से शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे ।

उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम मुरैना 10 सितम्बर 08/ उत्तर प्रदेश के श्रम मंत्री श्री वादशाह सिंह 11 सितम्बर को प्रात: 8.30 बजे झांसी से प्रस्थान कर 11 बजे मुरैना जिले के ग्राम जवेरा आयेंगे और सुमावली व मुरैना क्षेत्र का भ्रमण करेंगे । श्री बादशाह सिंह 12 सितम्बर को दिमनी और मुरैना का भ्रमण करने के पश्चात अपरान्ह 3.30 बजे मुरैना से शिवपुरी के लिए प्रस्थान करेंगे ।

योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुचायें

योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों तक पहुचायें पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा मुरैना 10 सितम्बर 08/ राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष श्री बाबूलाल कुशवाह ने कहा है कि सरकार द्वारा पिछडा वर्ग के कल्याण की अनेक योजनायें संचालित की जा रही हैं । अधिकारियों को चाहिए कि वे योजनाओं का लाभ वास्तविक जरूरत मंद लोगों तक पहुचाने की पहल करें । उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में सरकार द्वारा किसी भी तरह की अनियमितता और लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी । उन्होंने योजनाओं की प्रगति की विभाग वार समीक्षा की । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे । विभागीय योजनाओं की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना में 10114 महिलाओं को लाभान्वित किया गया । इस पर 2 करोड़ 60 लाख रूपये की राशि व्यय की गई । दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में 66 हजार कार्ड बनाये जा चुके हैं । अभी तक 3802 हितग्राहियों को योजना का लाभ दिया गया है । इस पर 6 लाख 19 हजार रूपये व्यय किये गये । गत वित्त वर्ष में पिछडा वर्ग के 56357 विद्य...

वाहनों का अवैध संचालन और ओवर लोडिंग

वाहनों का अवैध संचालन और ओवर लोडिंग पाये जाने पर कराधान की कार्रवाई करें- संभागायुक्त मुरैना 9 सितम्बर 08/ संभागायुक्त श्री एस.डी.अग्रवाल ने कहा है कि वाहनों में ओवर लोडिंग पाये जाने और वाहनों का अवैध संचालन पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाय । उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों के विरूध्द 30 सितम्बर तक कराधान की कार्रवाई का अभियान चलाया जाय और की गई कार्रवाई से हर मंगलवार को उन्हें अवगत कराया जाय । श्री अग्रवाल गम्भीर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने संबंधी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । बैठक में पुलिस महा निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आर.बी. शर्मा मुरैना के कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, भिण्ड के कलेक्टर श्री सुहेल अली और पुलिस अधीक्षक श्री अभय सिंह, श्योपुर के कलेक्टर श्री शोभित जैन और पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद वर्मा तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह उपस्थित थे । संभागायुक्त ने कहा कि गम्भीर सड़क दुर्धटनाओं वाले संभावित मार्गों को चिन्हित कर सुरक्षा संबंधी संकेतक लगाने के साथ ही सड़क चौडीकरण और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जा...

क्रमोन्नति के प्रकरणों का अब संभाग स्तर पर ही निराकरण होगा

क्रमोन्नति के प्रकरणों का अब संभाग स्तर पर ही निराकरण होगा संयुक्त संचालक को अधिकारों का प्रत्यायोजन मुरैना 9 सितम्बर 08/ क्रमोन्नति के प्रकरणों के निराकरण के लिए हाईस्कूल के प्राचार्य, व्याख्याता और बीईओं को अब संचालनालय के चक्कर नहीं लगाने पडेगें । अब इन प्रकरणों का निपटारा संभाग स्तर पर ही किया जायेगा । इसके लिए राज्य शासन द्वारा संयुक्त संचालक शिक्षा को अधिकारियों का प्रत्यायोजन कर दिया गया है। संभाग स्तर पर संयुक्त संचालक को प्रत्यायोजित अधिकारों के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी की सेवा पुस्तिका अवकाश, वेतन वृध्दि ,यात्रा भत्ता और जी.पी.एफ.की स्वीकृति अब संचालनालय के स्थान पर संभाग स्तर पर दी जायेगी । इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी की सी आर पर प्रथम मंतांकन और प्राचार्यों की सी आर पर द्वितीय मतांकन अब संयुक्त संचालक द्वारा किया जायेगा । तृतीय श्रेणी कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के अधिकार अभी तक कलेक्टर अथवा सीईओ जिला पंचायत के पास थे । अब संयुक्त संचालक को उक्त अधिकार होने से मॉनीटरिंग में आसानी होने लगेगी । अध्यापक संवर्ग के स्थानांतरण भी संचालनालय के स्थान पर संयुक्त संचाल...

निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढ़े पन्द्रह लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढ़े पन्द्रह लाख रूपये मंजूर मुरैना 9 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 15 लाख 63 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । अम्बाह जनपद के ग्राम खडियाहार, धनसुला, बावरीपुरा, कटेलापुरा, डोंगरपुर, भगरौली, नदोल कापुरा, अमोल का पुरा , नयापुरा, अम्लहेडा और गुलाव का पुरा में एक- एक , सहसराम का पुरा में दो और दोहरा में चार कुल 17 हैण्ड पम्पों के खनन के लिए 8 लाख 92 हजार रूपये, अस्पताल परिसर अम्बाह में विद्युत ट्रान्सफोर्मर स्थापना के लिए 2 लाख 86 हजार 628 रूपये, वावड़ीपुरा में नहर पर नवीन पुलियानिर्माण और पिंचिंग कार्य के लिए 74 हजार 500 रूपये, कैमारा खुर्द में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपये भिडेला में सी.सी. खरंजा और नाली निर्माण के लिए दो लाख रूपये तथा मुरैना नगर में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 60 हजार रूपये की राशि सांसद निधि से मंजूर की गई है ।

जन शिकायतों का तत्परता से निराकरण हो - कलेक्टर

जन शिकायतों का तत्परता से निराकरण हो - कलेक्टर मुरैना 9 सितम्बर 2008// राज्य शासन के निर्देशानुसार आज टाउन हॉल मुरैना में आयोजित दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर में कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने उपस्थित जनसमुदाय के प्रत्येक आवेदन पर समुचित कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों का तत्परता से निपटारा किया जाय । प्रत्येक विभाग से संबंधित शिकायतों को दर्ज कर समय-सीमा में शिकायत का निराकरण किया जाय और की गई कार्रवाई से आवेदक को भी अवगत कराया जाय । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा एस.डी.एम. श्री संदीप माकिन, जिला रजिस्टार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री अजयकांत पांडे, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा करारे तथा समस्त विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के जन शिकायत निवारण विभाग के निर्देशानुसार जिले में हर दो माह में एक बार दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है । इसी क्रम में 9 और 10 सितम्बर को आयोजित इस शिविर में सभी विभागों के काउन्टर लगाकर जन शिकायतों को दर्ज...

प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में साढ़े पांच करोड़ की आठ सड़कों का शिलान्यास

प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में साढ़े पांच करोड़ की आठ सड़कों का शिलान्यास मुरैना 9 सितम्बर 08/ प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत सांसद श्री अशोक अर्गल ने साढ़े पांच करोड़ रूपये की लागत की आठ सड़कों का शिलान्यास किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह सिकरवार ने की । लगभग 22 किलोमीटर लम्बी इन सड़कों के बन जाने पर 16 हजार की जन संख्या को सुगम आवागमन की सुविधा मिल सकेगी । सुमावली विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत 74 लाख रूपये की लागत के विलगांव खेरिया रोड़ से अरहेला मार्ग, 60 लाख रूपये की लागत के मुरैना सबलगड़ रोड़ से नहारदौकी मार्ग, 17 लाख 37 हजार रूपये की लागत के एम.एस. रोड़ से उरहेड़ी मार्ग, 70 लाख रूपये की लागत के एम.एस. रोड़ से मानपुर पृथ्वी मार्ग, 49 लाख रूपये की लागत के बागचीनी रोड के बरोली मार्ग, 135 लाख रूपये की लागत के बागचीनी रोड से भैंसरोली मार्ग, 36 लाख 76 हजार रूपये की लागत से एम.एस. रोड से बीरमपुरा मार्ग और एक करोड रूपये की लागत के गलेथा रोड़ से सांटा मार्ग का शुभारंभ किया गया । सांसद श्री अशोक अर्गल ने कहा कि सरकार ने गांव-गरीब किसान की भलाई के लिए अनेक कल्...

मुरैना शहर में चोरों ने बाजी मारी, बिजली की गोताखोरी से पुलिस अफसर भी परेशान

मुरैना शहर में चोरों ने बाजी मारी, बिजली की गोताखोरी से पुलिस अफसर भी परेशान मुरैना 07/ शहर में आये दिन चोर चोरी कर अपना अंजाम देकर भाग निकलते है और यह वाक्या शहर के बीचों बीच जहां पर पुलिस चौकी नजदीक होते हुए भी पुलिस की गिरफ्त से बहुत दूर है । अब सुख चैन एवं शांति नहीं, अशांति उत्पन्न काफी चरम सीमा पर लांग गई है और चोरों के भी क्या कहने है कि चोर माल उड़ाकर भागने में सफल हो जाते है । पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकामयाब साबित हो रही है। रही सही कसर भी बिजली भी गुल खिला देती है । लाईट थोड़ी बहुत आती भी है जिससे बैटरिया कम चार्ज होने पर थोड़ी देर तक कार्य करती है बैटरियां डिसचार्ज हो जाती है । बिजली की व्यवस्था चरमरा जाने से भी पुलिस अफसर परेशान है फोन भी काम करना बन्द हो जाते है और इसी का फायदा उठाकर चोर भी खूब मलाई मार रहे है । आज कल देखने में आया है कि चोर भी मैन बाजार में चोरी कर एवं लूट करके अपना अंजाम शहर के रेल्वे स्टेशन, सूबात रोड, एम.एस. रोड पर चोरी कर भाग निकलने में कामयाब होते है । यह कहावत इस युग में सिध्द होती है कि - ''राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट, अन्तकाल पछतायेग...