जन शिकायत निवारण शिविर में 119 आवेदन पत्रों का निपटारा
जन शिकायत निवारण शिविर में 119 आवेदन पत्रों का निपटारा
साढे तीन सौ स्थाई जाति प्रमाण पत्र जारी
संजय गुप्ता (मांडिल) ब्यूरो चीफ
मुरैना 21 अगस्त 2007
राज्य शासन के निर्देशानुसार टाउन हॉल मुरैना में आयोजित दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त 245 शिकायती आवेदन पत्रों में से 119 का निराकरण मौके पर ही किया जा चुका है । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने शेष 126 आवेदन पत्रों का निराकरण सात दिवस की समय सीमा में कर आवेदक को अवगत कराने तथा पालन प्रतिवेदन प्रभारी अधिकारी जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ को प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं । शिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विजय अग्रवाल और डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह द्वारा 55 मूल निवासी प्रमाण पत्र, 350 स्थाई जाति प्रमाण पत्र और 450 आय प्रमाण पत्र जारी किये गये ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की उपस्थिति में गत दिवस इस शिविर में नगर पालिका, शहरी विकास अभिकरण, जिला पंचायत, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, जल संसाधन , आर.ई.एस. लोक निर्माण , आदिम जाति कल्याण, पशु पालन, शिक्षा , लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, खनिज, आवकारी, कृषि, स्वास्थ्य, विद्युत, परिवहन, राजस्व आदि विभागों से संबंधित प्राप्त 245 आवेदन पत्रों में से 119 का निराकरण किया गया तथा शेष के लिए समय सीमा निर्धारित की गई । ज्ञात हो कि शासन के जन शिकायत निराकरण विभाग के निर्देशानुसार जन समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए हर माह में एक बार जिला मुख्यालय पर दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जाता है ।
टिप्पणियाँ