संदेश

2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की आज अंतिम तारीख आज 17 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के पांचवे दिन यानी 15 अक्टूबर को 17 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल किये। जिसमें विधानसभा क्षेत्र जौरा से 3, सुमावली से 2, मुरैना से 3, दिमनी से 3 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र से 7 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 कार्यक्रम के तहत अब तक नाम जद्दगी के लिये केबल एक दिन शेष बचा है।        विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 जौरा के रिटर्निंग ऑफीसर श्री नीरज शर्मा ने बताया कि श्री राजवीर सिंह धाकड़ ने निर्दलीय, श्री अर्जुन सिंह सिकरवार ने भारतीय मजदूर जनता पार्टी और श्री सोनेराम ने बहुजन समाज पार्टी से प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।                   विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 05 सुमावली के रिटर्निंग ऑफीसर श्री सुरेश बराहदिया ने बताया कि श्री रणजीत सिंह ने निर्दलीय और श्री अजब सिंह कुशवाह ने कॉग्रंेस पार्टी से अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।       विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 06 मुरैना के रिटर्निंग ऑफीसर श्री आरएस बाकना ने बताया कि श्री हुकुमचंद्र ने

14 स्थान कंटेनमेंट जोन से मुक्त

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल के पत्र पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नगर निगम क्षेत्र मुरैना के 14 वार्डो में वर्तमान में कोई भी कोविड-19 का प्रकरण नहीं होने फलस्वरूप इन 14 वार्डो के स्थानों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। इन क्षेत्रों में 10 अक्टूबर 2020 से निषेधाज्ञा प्रभाव शून्य की गई है।        इन 14 वार्डो में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 8 ताल मोहल्ला मुरैना गांव, वार्ड क्रमांक 1 मुडियाखेरा, वार्ड क्रमांक 17 सब्जी मंडी क्वार्टर दत्तपुरा, वार्ड क्रमांक 21 महामाया मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 38 गांधी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 25 मेन रोड़ उत्तमपुरा, वार्ड क्रमांक 23 कैलाश नारायण का बाड़ा राजश्री होटल के पास छोटी बजरिया और वार्ड क्रमांक 2 बड़ोखर माता मंदिर, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 34 लक्ष्मण तलैया के पास तुलसी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 38 बाल निकेतन रोड़ गांधी कॉलोनी, प्रकाश कॉन्वेन्ट स्कूल के पास गांधी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 12 मेला ग्राउण्ड के पीछे जिला पंचायत सीईओ के घर के सामने कमिश्नरी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 4

वोटिंग प्रतिशत टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलायें - कलेक्टर श्री वर्मा

चित्र
संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/       पिछले चुनावों में वोटिंग प्रतिशत का टर्नआउट कम होने वाले मतदान केन्द्रों के अन्तर्गत घर-घर जाकर लोगों को उनके वोट के महत्व को समझाये। गली, मोहल्लों, कॉलोनियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां चलाये। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने गत दिवस नवीन कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में नगर निगम कमिश्नर सहित नगरीय निकायों के सीएमओ, जनपद सीईओ को दिये। उन्होंने कहा कि पिछले विधानसभा निर्वाचन 2018 में महिलाओं का वोटिंग प्रतिशत अन्य राज्यों में हुये मतदान की तुलना में बहुत अच्छा रहा था, जिसकी प्रशंसा आयोग द्वारा की गई थी। जबकि लोकसभा निर्वाचन 2019 में वोटिंग 9 प्रतिशत कम रही। कलेक्टर ने स्वीप के अन्तर्गत आयुक्त नगर निगम, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों, नगरीय निकायों के सीएमओ ऐसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित करेंगे, जहां पुरूष एवं महिला वोटर टर्नआउट कम हो रहा है। सीएमओ शहरी क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्र, नगर निगम क्षेत्र में 50 प्रतिशत मतदान केन्द्रों एवं ग्रामीण क्षेत्र में 50 प्रतिशत

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ कोविड को ध्यान में रखते हुये चुनाव आयोग ने प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग करने की बाद मतदान करने की बात कही है। इसके लिये सभी मतदान केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मी तैनात रहेंगे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को गत दिवस नवीन कलेक्ट्रेट सभागार में दिये। उन्होंने कहा कि 3 नवम्बर को होने वाले मतदान केन्द्रों पर 1726 स्वास्थ्य कर्मी तैनात किये जायें। उन्हें ट्रेनिंग उपलब्ध कराई जाये। कोविड को ध्यान में रखते हुये प्रत्येक मतदाता की मतदान केन्द्र के बाहर थर्मल स्क्रीनिंग कराई जाये। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद तापमान 99 से ऊपर आता है तो उस मतदाता को समझाईश दें, तापमान कम होने पर उसे मतदान के लिये प्रेरित करें। ट्रेनिंग के दौरान समस्त रिटर्निंग ऑफीसर भी मौजूद रहे।     कलेक्टर ने कहा कि जिस मतदाता पर मास्क नहीं होगा, उन्हें मास्क उपलब्ध कराया जायेगा और मतदान केन्द्र में प्रवेश करने पर दाहने हाथ के लिये ग्लव्स दिया जायेगा, ग्लव्स पहनकर मतदाता ईव्हीएम से मतदान क

आज विद्युत बंद रहेगी

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया 33 एवं 11 केव्ही लाईनों पर रख-रखाव कार्य होने के कारण 16 अक्टूबर 2020 को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 11 केव्ही नूरावाद एवं 11 केव्ही केम्पस फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।      

पुलिस सहित पांचो प्रेक्षक देवरी सर्किट हाउस पर ठहरेंगे - कलेक्टर जौरा, सुमावली के सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर होंगे

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 मुरैना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होना है। इसके लिये पुलिस सहित पांचो प्रेक्षक भारत निर्वाचन आयोग ने नियुक्त कर दिये है। इनमें से पुलिस, सामान्य प्रेक्षक आज मुरैना आ चुके हैं। आने के बाद 16 अक्टूबर से अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमण के लिये पहुंचेंगे और चुनाव की हर गतिविधियों पर नजर बनाये रखेंगे। उन्हें प्रतिदिन की रिपोर्ट राज्य एवं भारत निर्वाचन आयोग को देंगे। यह निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने गत दिवस नवीन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि पांचो प्रेक्षक अब देवरी सर्किट हाउस पर ठहरेंगे। देवरी सर्किट हाउस पर सभी व्यवस्थायें माकूल रहें। जिस अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वे अधिकारी पूर्ण जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों के प्रति खरे उतरें। मुझे कोई प्रेक्षक फोन करके किसी समस्या समाधान के लिये सूचित न करें। उन्होंने कहा कि विशेषकर देवरी सर्किट हाउस पर विद्युत निर्वाध रहे। इसके साथ ही लाइजनिंग अधिकारी वाहन, कम्प्यूटर ऑपरेटर, इंटरनेट, समा

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

चित्र
 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/       विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 में शतप्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु विधानसभा क्षेत्र मुरैना के के ग्राम नौगांव, जखौदा में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता के माध्यम से सभी महिलाओं ने शतप्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।   

उपजेल जौरा का ऑनलाईन निरीक्षण एवं सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं जिला न्यायाधीश तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सैना गुरूवार को उपजेल जौरा का ऑनलाईन निरीक्षण सह विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया।     शिविर में उपस्थित बंदियों को गरीबी उन्मूलन योजना के संबंध में जानकारी दी गई एवं कोविड-19 से बचाव के संबंध में जानकारी दी गई साथ ही उपजेल जौरा के उप अधीक्षक को बंदियों का नियमानुसार मेडीकल चैकअप कराने, जेलों के बैरिकों को सेनेटाईज कराने व नए बंदियों को नियमानुसार अलग से रखने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही बताया गया कि ऐसे बंदी जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उन प्रकरणों में न्यायलयीन पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है ऐसे बंदी अपने आवेदन उपजेल उपाधीक्षक, जौरा के माध्यम से अपने आवेदन अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, जौरा भिजवाए जा सकते है।

चार आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ जिला मजिस्ट्रेट मुरैना श्री अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के प्रस्ताव पर 4 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। इन चारों आदतन अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।                   जिन 4 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है, उनमें गदाईपुरा थाना हजीरा ग्वालियर हाल गांधीनगर पोरसा के दुर्गा प्रजापति पुत्र रामजीलाल, वार्ड नंबर-9 रामनगर पोरसा के छोटू उर्फ राधास्वामी उर्फ राधाकिशन पुत्र रामौतार जाटव, ग्राम जोंटई थाना पोरसा के अर्जुन सिंह पुत्र रमेश सिंह तोमर और ग्राम हींसकी थाना पोरसा के सुरेश पुत्र नवल सिंह तोमर शामिल है। इन चारों आदतन अपराधियों कि आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने इन 4 आदतन अपराधियों को आदेशित कि

चुनाव के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने 22 वाहनों से 11 हजार रूपये की राशि वसूल की

चित्र
 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/       क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने बताया कि गुरूवार को जिले में 15 वाहनों पर अनाधिक्रत रूप से हूटर, सायरन, बैनर, पोस्टर हटवाये एवं 7 हजार 500 रूपये के प्रकरण राशि वसूली की। इसी प्रकार अन्य 7 वाहनों पर कार्रवाही करके साढ़े 3 हजार रूपये की राशि वसूलने की कार्रवाही की।

उपचुनाव में नोडल अधिकारियों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं - जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा कम्युनिकेशन प्लान की जानकारी ठीक से न देने पर उपसंचालक कृषि को निलंबन का नोटिस मुरैना |

चित्र
संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/     विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये नियुक्त नोडल अधिकारी अपने-अपने कार्यो को प्राथमिकता दें। उप चुनाव में कई प्रकार के इश्यू आते है, संबंधित अधिकारी को चौकन्ना होकर सौंपे गये कार्य को सुनिश्चित करें। बैठक में कम्युनिकेशन प्लान की जानकारी न देने पर उप संचालक कृषि को निलंबन का नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मंगलवार को नवीन कलेक्ट्रेट भवन में देर रात्रि तक चली बैठक में चुनाव के लिये बनाये गये नोडल अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, अपर कलेक्टर श्री उमेश शुक्ला, एसडीएम सबलगढ़ सुश्री अंकिता धाकरे, पांचो विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसरों सहित उप चुनाव 2020 के लिये बनाये गये समस्त नोडल अधिकारी उपस्थित थे।     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने समस्त नोडल अधिकारियों को निर्देश दिये कि विधानसभा उपचुनाव 2020 अन्य चुनावों की अपेक्षा अधिक टिपीकल होता है। इसलिय

आज विद्युत बंद रहेगी

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया 33 एवं 11 केव्ही लाईनों पर रख-रखाव कार्य होने के कारण 15 अक्टूबर 2020 को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 11 केव्ही गांधी कॉलोनी तथा उसी सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक 11 केव्ही माधौपुरा फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।      

आज 13 उम्मीदावरों ने नाम निर्देशन पत्र दाखिल किये

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/     नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने के चौथे दिन यानी 14 अक्टूबर को 13 उम्मीदवारों द्वारा अपनी नाम जद्दगी का पर्चा दाखिल किये। जिसमें विधानसभा क्षेत्र जौरा से 4, सुमावली से 3, मुरैना से 2, दिमनी से 1 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र से 3 उम्मीदवारों ने नाम निर्देशन पत्र भरे। विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 कार्यक्रम के तहत अब तक नाम जद्दगी के लिये केबल 3 दिन शेष बचे है।     जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 जौरा से श्री सूबेदार सिंह रजौधा ने भारतीय जनता पार्टी से, श्री पंकज उपाध्याय ने कॉग्रेंस से, श्री रवी उपाध्याय ने कॉग्रेंस, श्री सोनेराम कुशवाह ने बहुजन समाजपार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।           05 सुमावली विधानसभा क्षेत्र से श्री राहुल डण्डोतिया ने बहुजन समाजपार्टी से, श्री अजब सिंह कुशवाह ने कॉग्रेंस पार्टी से और श्री ऐदल सिंह कंषाना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के रूप में अपना नाम निर्देशन पत्र दाखिल किया।     06 मुरैना विधानसभा क्षेत्र से श्री

मतदान हेतु पहचान के लिए 12 अन्य दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज जरूरी

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा यह निर्देश दिए गये हैं कि मतदाताओं को मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने तथा शत प्रतिशत मतदान को दृष्टिगत रखते हुए यह व्यवस्था की गई है कि मतदाता को मतदाता फोटो परिचय पत्र (इपिक) के अतिरिक्त मतदान करने के लिए 12 अन्य दस्तावेजों में से कोई एक मतदान केन्द्र में प्रस्तुत करना होगा।       मतदाता सूची में नाम होने पर मतदाता वोटर आईडी कार्ड तथा मतदाता पर्ची के अभाव में जो दस्तावेज मतदान के लिए आवश्यक होंगे, उनमें मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, राज्य या केन्द्र सरकार या सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम या स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सर्विस पहचान पत्र, बैंक या डाकघर पासबुक, पेन कार्ड, स्मार्ट कार्ड, मनरेगा जाब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, पेंशन प्रमाण पत्र, सरकारी पहचान पत्र (सांसद, विधायक और विधान परिषद सदस्यों को जारी) तथा फोटोयुक्त आधार कार्ड के द्वारा मतदान किया जा सकेगा। 

निर्वाचन के प्रचार मे पर्यावरण का रखें ध्यान पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले सामग्री के प्रयोग से बचें

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ निर्वाचन प्रचार हेतु प्रयोग की जाने वाली सामग्री मे से ऐसे पदार्थ जैसे प्लास्टिक, पॉलिथीन आदि जिनका लंबे समय तक पर्यावरण पर विपरीत प्रभाव रहता है, उक्त का संज्ञान लेते हुए निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलो, अभ्यर्थियों से अपेक्षा की है कि निर्वाचन प्रक्रिया मे ऐसे पदार्थों का प्रयोग नहीं करे जिनसे पर्यावरण को क्षति पहुंचे।

निर्वाचन से संबंधित शिकायत करने के लिए सी-विजिल एप्प एक कारगर एप्लीकेशन

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए   C-Vigil   मोबाइल एंड्रायड एप्प का निर्माण किया गया है। जिसके तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा। इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक, शिकायतकर्ता हेतु जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप्प के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो, फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप्प के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्वारा दिए जाएंगे

बूथ लेवल एप से मतदाताओं की हो सकेगी डिजिटल तरीके से पहचान

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा उपचुनाव 2020 के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव में सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जा रहा है। इसी कड़ी में उप चुनाव वाले जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को बूथ लेवल एप के उपयोग के बारे में निर्वाचन आयोग के द्वारा बताया गया है।       बूथ लेवल एप से मतदाताओं द्वारा मतदान के समय उसकी पहचान डिजिटल तरीके से हो सकेगी। इसमें मतदाता को प्रदाय वोटर स्लिप को मतदान केन्द्र पर स्केन करते ही उस समय तक कितने मतदाताओं द्वारा मतदान किया जा चुका है, इसकी पूरी जानकारी सर्वर पर मिल जाएगी और रीयल टाइम में मतदान का प्रतिशत भी ज्ञात हो सकेगा। यदि कोई मतदाता पुनः वोट डालने आ जाता है तो बूथ लेवल एप तत्काल उसकी पहचान कर लेगा। इससे फर्जी मतदान रोकने में सुविधा होगी।

धान उत्पादक किसानों को सलाह

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ मौसम को देखते हुए धान की फसल में तना भेदक और पत्ति मोड़क के प्रकोप की आशंका है, अतः किसान भाईयों को सलाह दी जाती है कि खेत की सतत निगरानी करें तथा प्रकोप होने की स्थिति मे लेम्डासायहेलोथ्रीम 9.5 प्रतिशत थ्रमोमिथाकसाम 12.6 प्रतिशत 200 मिली लीटर प्रति हेक्टर छिड़काव करें।     धान की फसल पुष्पन अवस्था में है यदि 50 प्रतिशत पुष्पन हो चुका है तो किसानों को सलाह दी जाती है कि नाइट्रोजन की तीसरी खुराक का छिड़काव करें। पोटाश की अनुशंसित मात्रा का 25 प्रतिशत छिड़काव पुष्पन अवस्था में करने पर अनाज की मात्रा एवं  गुणवत्ता दोनों बढ़ जाती है। धान में आभासी कंडवा (हल्दी गांठ) रोग कि रोकथाम हेतु प्रोपीकोनोजोल 25 प्रतिशत EC  1 मिली दवा प्रति लीटर पानी कि दर से 400-500 लीटर पानी के साथ प्रति हैक्टेयर छिड़काव करें।     सोयाबीन फसल में कटाई-गहाई का कार्य किया जा रहा है। सोयाबीन कटाई-गहाई उपरांत हवादार स्थान पर सुरक्षित भंडारण करें। जिससे कि बीज की गुणवत्ता बनी रहे।  

आगामी त्यौहारों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिशा-निर्देश जारी

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं। आयुक्त स्वास्थ्य डॉ. संजय गोयल ने समस्त कलेक्टर्स, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, सिविल सर्जन एवं अधिष्ठाता चिकित्सा महाविद्यालयों को कोरोना की गाइडलाइन के अनुरूप आवश्यक सतर्कताएँ बरतने को कहा है।            निर्देशों में कहा गया है कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन एवं सामुदायिक कार्यक्रमों में कोरोना संक्रमण के बचाव संबंधी सभी कार्य किये जायें। आमजन को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने एवं सेनीटाइजर का उपयोग सुनिश्चित किया जाये। आयोजन स्थलों का सीमांकन कर थर्मल स्क्रीनिंग, शारीरिक दूरी आदि के पालन के लिये विस्तृत नियोजन करें। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ रखते हुए आवश्यकतानुसार आयोजन स्थल पर एम्बुलेंस की सुनिश्चितता भी की जाये।  

तीन आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ जिला मजिस्ट्रेट मुरैना श्री अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के प्रस्ताव पर 3 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। इन तीनों आदतन अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।              जिन 3 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है, उनमें ग्राम पहाड़ी थाना बानमौर के मोनू उर्फ मनीष पुत्र रामवीर गुर्जर, ग्राम गढ़िया थाना पोरसा के तहसीलदार सिंह पुत्र अलबेल सिंह, ग्राम जोटई थाना पोरसा शैलू उर्फ शैलेन्द्र सिंह पुत्र सुरेश सिंह शामिल है। इन तीनों आदतन अपराधियों कि आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से लोक व्यवस्था एवं जनसाधारण के हित में शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने इन 3 आदतन अपराधियों को आदेशित किया है, कि वे जिला मुरैना एवं उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, भिण्ड, श्योपुर एवं शिवपुरी की सीमा से एक वर्ष

अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सबलगढ़ श्री पुष्कल प्रताप लाइजनिंग ऑफीसर नियुक्त

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ सामान्य प्रेक्षक श्री अनिमेष कुमार पाराशर (आई.ए.एस.) इनका मोबाइल नम्बर 6261874538 है। इनके लिये लाइजनिंग ऑफीसर खनिज अधिकारी श्री सुखदेव निर्मल को नियुक्त किया गया था। निर्वाचन कार्य सुविधा की दृष्टि से अब इनके स्थान पर अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण विभाग सबलगढ़ श्री पुष्कल प्रताप को नियुक्त किया है।   

अन्य आदेश होने तक 6 क्षेत्रों में कर्फ्यू हटा

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ क्षेत्र में कोविड-19 की गंभीर परिस्थिति ज्ञात होने के फलस्वरूप दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 में निहित शक्तियों के अधीन अन्य आदेश होने तक 6 क्षेत्रों में कर्फ्यू हटा लिया गया है। यह आदेश कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जारी किये है।      जिसमें नगर निगम के वार्ड क्रमांक 34 लक्ष्मण तलैया के पास तुलसी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 38 बाल निकेतन रोड़ गांधी कॉलोनी, प्रकाश कॉन्वेन्ट स्कूल के पास गांधी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 12 मेला ग्राउण्ड के पीछे जिला पंचायत सीईओ के घर के सामने कमिश्नरी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 47 एचईजी-1019 नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और तहसील मुरैना के ग्राम देवरी में अन्य आदेश तक कर्फ्यू हटा लिया गया है।  

आज 6 अभ्यर्थियों ने नाम निर्देशन पत्र भरे

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए 13 अक्टूबर मंगलवार को कुल 6 नाम निर्देशन पत्र भरे गये। जिसमें मुरैना से 1, दिमनी से 4 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र से 1 नाम निर्देशन पत्र भरे है, जबकि जौरा और सुमावली से कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुये।            जिला निर्वाचन कार्यालय से संयुक्त कलेक्टर श्री एलके पाण्डे की जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06 मुरैना से श्री राकेश मावई ने कॉग्रेंस, 07 दिमनी से श्री जयन्त सिंह ने लोक तांत्रिक समाजवादी पार्टी से, श्री रवीन्द्र सिंह पुत्र श्री बिरेन्द्र सिंह ने इण्डियन नेशनल कॉग्रेंस, श्री किशोरी लाल ने स्वंतत्र अभ्यर्थी, श्री रवीन्द्र सिंह पुत्र श्री लक्ष्मण सिंह ने स्वतंत्र अभ्यर्थी और 08 अंबाह विधानसभा क्षेत्र से श्री भानूप्रताप ने बहुजन समाजपार्टी से नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये।   

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने रिटर्निंग ऑफीसरों के कक्षों का किया अवलोकन

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ मुरैना जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला जारी है। इसके लिये जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसरों द्वारा अपने कक्षों में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर रहे है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने मंगलवार को पांचो विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग ऑफीसरों के कक्षा में पहुंचकर नाम निर्देशन पत्रों की जानकारी ली। जिसमें अभी तक पांचो विधानसभा क्षेत्रों में 13 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुये है। अभी तक कुल 46 फार्म विक्रय होना रिटर्निंग ऑफीसरों ने बताया। जिसमें जौरा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री नीरज शर्मा ने बताया कि आज कोई नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। अभी तक एक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ है और 7 फार्म विक्रय किये जा चुके है। सुमावली विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर श्री सुरेश बराहदिया ने बताया कि आज एक भी नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। अभी तक एक नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुआ था और कुल 8 फार्म विक्रय किये है।

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया 33 एवं 11 केव्ही लाईनों पर रख-रखाव कार्य होने के कारण 14 अक्टूबर 2020 को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 11 केव्ही पुलिस लाइन, 11 केव्ही छोंदा एवं 11 गोठियापुरा फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।     

अमानक उर्वरक के क्रय, विक्रय, भण्डारण तथा स्थानांतरण पर लगा प्रतिबंध

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ अमानक पाये गये एपीएस और डीएपी उर्वरक के क्रय विक्रय, भण्डारण एवं अन्य स्थान पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। यह प्रतिबंध उर्वरक पंजीयन अधिकारी एवं किसान कल्याण तथा कृषि विकास के उपसंचालक पीसी पटेल ने लगाया है।         श्री पटेल ने जारी प्रतिबंधित आदेश में कहा है कि निर्माता कंपनी इफको का उर्वरक एपीएस जिसका विक्रय रेल्वे स्टेशन मुरैना के पास रेक पॉइंट द्वारा किया जा रहा था। इसकी गुणवत्ता का नमूना 25 अगस्त 2020 को लिया गया था जो परीक्षण के दौरान अमानक पाया गया है। श्री पटेल ने इस उर्वरक के बैच लॉट क्रमांक 29 के शेष बचे स्कंध को जिले में क्रय विक्रय भण्डारण एवं स्थानांतरण पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाई है।          इसी प्रकार सीएफसीएल कंपनी के डीएपी उर्वरक का विक्रय डीएमओ गोदाम पोरसा द्वारा किया जा रहा था। इस डीएपी उर्वरक की गुणवत्ता का नमूना 4 सितंबर 2020 को लिया गया था जो परीक्षण के उपरांत अमानक पाया गया है। इस अमानक उर्वरक डीएपी के शेष स्कंध बैच लॉट क्रमांक जुलाई 20 के क्रय विक्रय भण्डारण एवं अन्य स्थानों पर ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है।

निर्वाचक अधिकार के प्रयोग में नकद या परितोष देने पर भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अंतर्गत होगी कार्यवाही

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ कोई व्यक्ति निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान किसी व्यक्ति को उसके मतदान करने के अधिकार का प्रयोग करने के लिए उत्प्रेरित करने के उद्देश्य से नकद या वस्तु रूप में कोई परितोष देता है या लेता है, तो वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय होगा। इसके अतिरिक्त भारतीय दंड संहिता की धारा 171 ग के अनुसार जो कोई व्यक्ति किसी अभ्यर्थी या निर्वाचक या किसी अन्य व्यक्ति को किसी प्रकार की चोट लगाने की धमकी देता है, वह एक वर्ष तक के कारावास या जुर्माने या दोनों से दण्डनीय है। उड़न दस्ते, रिश्वत देने वालों और लेने वालों दोनों के विरूद्ध मामले दर्ज करने के लिए और ऐसे लोगों के विरूद्ध कार्यवाही करने के लिए गठित किए गए हैं, जो निर्वाचकों को डराने और धमकाने में लिप्त है। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे कोई रिश्वत लेने से परहेज करें और यदि कोई व्यक्ति रिश्वत की पेशकश करता है या उसे रिश्वत और निर्वाचकों को डराने, धमकाने के मामलों की जानकारी है तो उन्हें शिकायत प्राप्त करने के प्रकोष्ठ के टोल फ्री नम्बर 1950 पर सूचित करे।

ग्राम छोंदा पाठशाला में कलापथक दल ने मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ स्वीप कार्यक्रम के नोडल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर के निर्देशन में ग्राम छोंदा में शासकीय कलापथक दल द्वारा मत जागरूकता को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें मतदाताओं को वोट देने के लिए उत्साहित किया गया। साथ ही कोरोना काल में 2 गज की दूरी, हाथ धोना जरूरी, मास्क लगाना इस पर भी समझाइश दी गई। कोरोना काल में किस तरीके से ज्यादा से ज्यादा मतदान करें। यह बात दल के द्वारा बताई गई। ग्राम देवरी में इसी तरह कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में श्री राजेंद्र बांदिल, श्री जाकिर हुसैन, श्री मुन्ना लाल, श्री राकेश श्रीवास्तव द्वारा भागीदारी की गई। 

बेटी बचाओ बेटी पढा़ओं मतदाता जागरूक गतिविधियों पर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ चुनाव आयोग की पहल पर स्वीप के नोडल जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर के निर्देशन में जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में अधिक से अधिक मतदान करने के लिये जागरूक अभियान चल रहा है। जिसमें चुनाव आयोग द्वारा अलग-अलग विकासखण्डों के लिये स्वीप की गतिविधियां अन्तिम छोर तक के व्यक्ति को समझाने के लिये यह रथ एलईडी के माध्यम से स्वीप की गतिविधियां लोंगो को समझा रहे है। जिसमें अधिक से अधिक मतदान करने की तथा कोविड काल में मतदान के लिये जाते समय मास्क, सैनेटाइजर का उपयोग करने की समझाईश दी जा रही है। इस प्रकार की गतिविधियों को ग्रामीण मतदाता उत्सुकता से देख रहे है और अधिक से अधिक मतदान करने के लिये उत्सुक है। इसके अलावा नव मतदाताओं को ईव्हीएम हेण्डजोन करने का कार्य भी जिले में भी कराया जा रहा है।     इसके अलावा महिला एवं बाल विकास के अलावा विभिन्न एनजीओ द्वारा रंगोली, मेंहदी प्रतियोगिता आदि के माध्यम से लोंगो को मतदान करने की समझाईश दी जा रही है एवं कोविड काल में संपूर्ण सावधानी बरतने की भी समझाईश दी जा रही है। 

घर बैठे सुविधा पोर्टल से रैली, जनसभा, हेलीकाप्टर, अस्थाई कार्यालय व अन्य अनुमतियां तुरंत प्राप्त करे

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन में विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए आवेदन दिये जाते हैं। इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग के मागर्दशन में एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। अब सभी राजनैतिक दल, प्रत्याशी वेब पोर्टल https://suvidha.eci.gov.in URl के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस पोर्टल के माध्यम से विशेष रूप से वाहन रैली, जनसभा, हेलीकाप्टर, अस्थाई कार्यालय की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल पर मोबाईल नम्बर के माध्यम से एक बार रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात सभी अनुमतियां login ID/Password से प्राप्त की जा सकेंगी एवं उनका स्टेटस पता किया जा सकेगा। राजनैतिक दल के उम्मीदवार स्वयं, अपने एजेंट, पार्टी प्रतिनिधि, निर्वाचन एजेंट अपना लॉगिन स्वयं बना सकते हैं। आयोग द्वारा यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है कि यदि राजनैतिक दल ऑनलाइन आवदेन नहीं करना चाहते हों, तो वे ऑफलाइन माध्यम से भी निर्वाचन कार्यालय को आवेदन कर सकते हैं। 

आठवीं तक की कक्षाएं 15 नवंबर तक पूर्णतः बंद रहेंगी

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी किया गया है कि प्रदेश के समस्त स्कूलों में कक्षा एक से कक्षा आठवीं तक की कक्षाएँ 15 नवंबर, 2020 तक पूर्णतः बंद रहेंगी। इसके साथ ही कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी स्कूल आंशिक रूप से खुले रहेंगे। नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं होगा एवं ऑनलाईन पठन-पाठन की गतिविधियाँ पूर्व की तरह जारी रहेंगी। सभी स्कूलों को स्वास्थ्य एवं सुरक्षा संबंधी एसओपी, गाईड लाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।

मतदाता की समझदारी रंग लायेगी-देश को खुशहाल बनायेगी

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ लोकतंत्र में मतदाता की राय सर्वोपरि है। उनके मत से ही जनप्रतिनिधियो का चयन होता है। मतदान के माध्यम से जितनी अधिक मतदाता की भागीदारी होगी उतना ही लोक तंत्र मजबूत बनेगा तथा उपयुक्त अभ्यर्थी का चयन हो सकेगा। मतदाता की समझदारी रंग लाएगी - देश को खुशहाल बनायेगी। आपने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम में आगामी 3 नवम्बर को होने वाले विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के मतदान में अपनी भागीदारी निभाकर समझदारी का परिचय दें। 

आबकारी विभाग द्वारा 7 प्रकरण कायम किये गये

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ मुरैना जिले में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा के निर्देशन में जिला आबकारी अधिकारी श्री जावेद अहमद द्वारा गठित दल द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के तहत अवैध मदिरा एवं मादक द्रव्य के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 11 अक्टूबर और 12 अक्टूबर 2020 को जिले में दबिश देकर कुल 7 प्रकरण कायम किये गये। जिसमें लगभग 25 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा एवं 165 पाव देशी मदिरा मसाला, प्लेन के जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण कायम किए गए। जप्त देशी मदिरा एवं हाथ भट्टी मदिरा की कीमत लगभग 14 हजार 800 रुपये है।    

आचार संहिता लागू होने के दिनांक से अभी तक आबकारी के अन्तर्गत 53 प्रकरण कायम किये गये

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ जिला आबकारी अधिकारी श्री जावेद अहमद खांन ने एक जानकारी में बताया है कि विधानसभा उपचुनाव 2020 की आचार संहिता संहिता लागू होने के दिनांक 29 सितम्बर 2020 से 12 अक्टूबर 2020 तक अवैध शराब की रोकथाम के लिये चलाये गये विशेष अभियान के तहत आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अन्तर्गत 53 प्रकरण कायम किये जाकर 35 आरोपी मौके पर गिरफ्तार किये गये है। पंजीबद्ध किये गये प्रकरणों में लगभग 616 बल्क लीटर मदिरा एवं 398 किलोग्राम लहान जप्त किया गया है। जप्त मदिरा एवं लहान की कीमत 1 लाख 32 हजार 750 रूपये बताई गई है। अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्रवाही निरंतर जारी है।