संदेश

मार्च 16, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिलों के भुगतान हेतु अवकाश के दिनों में भी खुलेगे विद्युत वितरण केन्द्र

बिलों के भुगतान हेतु अवकाश के दिनों में भी खुलेगे विद्युत वितरण केन्द्र संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20 मार्च 08/ कार्यपालन यंत्री मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी श्री जे.के. एस. राठौर के अनुसार उपभोक्ताओं को अपने देयकों के भुगतान की सुविधा के लिए सभी विद्युत वितरण केन्द्र 22 मार्च को छोड़कर शेष सभी अवकाश के दिनों में भी खुले रहेंगे । किसानों को भी कृषक राहत योजना के बिलों का भुगतान करने के लिए सभी वितरण केन्द्रों पर काउण्टर खोले गये हैं । उपभोक्ता इस सुविधा का लाभ उठा सकते है ।

जिला क्वालिटी मानीटर के चयन हेतु आवेदन 31 मार्च तक आमंत्रित

जिला क्वालिटी मानीटर के चयन हेतु आवेदन 31 मार्च तक आमंत्रित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20 मार्च 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के क्रियान्वयन के लिए समय- समय पर मुरैना जिला के अन्तर्गत चालू कार्यों की सतत मॉनिटरिंग जिला स्तर से की जायेगी । जिसके लिये जिला क्वालिटी मॉनिटर का चयन किया जाना है । इच्छुक सेवानिवृत्त वन, कृषि, उद्यान विभाग के अधिकारी कार्यपालन यंत्री/ सहायक यंत्री (सिविल) तथा सेवानिवृत्त लेखधिकारी एवं प्रशासकीय अधिकारी अपना विस्तृत बायोडाटा (अनुभव के विवरण के साथ ) 31 मार्च तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते हैं । चयनित आवेदकों को नियमानुसार मानदेय / यात्रा भत्ता देय होगे ।

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह आज मुरैना आयेंगे

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह आज मुरैना आयेंगे संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20 मार्च 2008// पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 21 मार्च को प्रात: 3.45 बजे मुरैना आयेंगे । श्री सिंह 11.00 बजे मुरैना में स्थानीय कार्यक्रम में भग लेंगे ।

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए केन्द्र निर्धारित

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के लिए केन्द्र निर्धारित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20 मार्च 08/राज्य शासन के निर्णय अनुसार रवी विपणन वर्ष 2008-09 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य विक्रेन्द्रित योजना के तहत मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन द्वारा किया जायेगा । गेहूं का समर्थन मूल्य 1000 रूपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है तथा शासन द्वारा प्रति क्विंटल 100 रूपये का वोनस भी दिया जायेगा । यह जानकारी आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में दी गई । बैठक में अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.दोहरे तथा मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन और मार्कफेड के अधिकारी उपस्थित थे । बैठक में बताया गया कि मध्य प्रदेश स्टेट सिविल सप्लाईज कारपोरेशन द्वारा अम्बाह, पोरसा, जौरा, कैलारस, सबलगढ़ और मुरैना के डिपो गोदामों पर तथा अम्बाह की बड़फरा, पोरसा, मुरैना की शिवलाल का पुरा, जौरा, कैलारस और सबलगढ़ सेवा सहकारी समितियों एवं मार्कफेड द्वारा समस्त 6 तहसीलों की मंडियों में सहकारी विपणन समितियों के माध्यम से गेहू...

भूदान यज्ञ के पट्टे निरस्त

भूदान यज्ञ के पट्टे निरस्त 24 बीघा भूमि शासकीय घोषित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20मार्च 08/ न्यायालय कलेक्टर जिला मुरैना द्वारा भू-दान यज्ञ बोर्ड से प्राप्त पट्टे की शर्तो का उल्लंधन पाये जाने पर जौरा तहसील के ग्राम करसा की 24 बीघा भूमि के अनियमित रूप से दिए गए पट्टे निरस्त कर दिए गये हैं तथा प्रशासकीय भूमि शासकीय घोषित की गई । भू-दान यज्ञ के अन्य प्रकरणों की भी गहन जांच पड़ताल की जा रही है । अनियमित पट्टे पाये जाने पर दोषियों के विरूध्द भी बैधानिक कार्रवाई की जायेगी । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा गत 7 दिसम्बर 07 को तहसील जौरा के रोस्टर निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ग्राम करसा की उक्त भूमि पर जगराम पुत्र गिरवर, मंगलिया पुत्र कन्हैया, देवलाल पुत्र रमले, सामन्त पुत्र भुल्ला, रामहेत पुत्र पुन्ना, श्रीराम पुत्र गंगाधर, तेज सिंह पुत्र प्रभू और चिरोंजी लाल पुत्र रतन लाल को भू दान कृषक से भूमि स्वामी स्वत्व बिना मूल अभिलेख एवं भूदान पट्टे की मूल प्रति प्राप्त किये न्यायालय नायब तहसीलदार के आदेश दिनांक 21 अगस्त 07 से अनियमित रूप से दे दिया गया, जबकि भूदान यज्ञ...

नागरिकों की सुविधा के लिए मुरैना शहर में '' टाटा मैजिक'' चलेगें

नागरिकों की सुविधा के लिए मुरैना शहर में '' टाटा मैजिक'' चलेगें संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20 मार्च 08/ मुरैना शहर में नागरिकों को वेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए पुराने ऑटो के स्थान पर '' टाटा मैजिक '' वाहन चलाये जांयेंगे । इसके संबंध में आज एक बैठक कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । इस बैठक में अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा, आर.टी.ओ.श्री शशि भूषण सिंह तथा ऑटो एशोसियेशन के प्रतिनिधि उपस्थित थे । कलेक्टर ने कहा कि शहर में संचालित ऑटो काफी पुराने होने से ध्वनि और वायु प्रदूषण हो रहा है तथा नागरिकों को भी यातायात की व्यवस्थित सुविधा नहीं मिल पा रही है । नागरिकों की सुविधा के दृष्टिगत शहर में '' टाटा मैजिक '' वाहनों के संचालन का निर्णय लिया गया है । इसके लिए पुराने परमिट धारियों की वर्गवार सूची 24 मार्च तक प्रस्तुत की जाय । '' टाटा मैजिक '' के संचालन के इच्छुक परमिट धारियों को अन्त्यावसायी और प्रधान मंत्री रोजगार योजना के तहत ऋण दिलाया जायेगा तथा नियमानुसार अनुदान ...

तेंदूपत्ता संग्राहक मजदूरी बढ़ी

तेंदूपत्ता संग्राहक मजदूरी बढ़ी संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 20 मार्च 08- वन परिक्षेत्र मुख्यालय सबलगढ पर तेंदूपत्ता फड मुंशी, फड प्रभारी एवं संग्राहकों की बैठक सम्पन्न हुई । जिसमें उप प्रबंध संचालक श्री ओ.पी. श्रीवास्तव एवं पोषक अधिकारी श्री लाखन सिंह शर्मा मौजूद थे । अधिकारियों ने संग्राहकों को तेंदूपत्ता की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने को कहा और शाखा कटाई कार्य से लेकर भंडारण तक विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि शासन द्वारा संग्राहक मजदूरी 450 से बढाकर 500 रूपये की गई है ।

मजदूर सुरक्षा योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचायें- रावत

मजदूर सुरक्षा योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचायें- रावत संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 20 मार्च 08- मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना का लाभ जन-जन तक पहुंचायें तथा ग्रामीण रोजगार गारंटी के जाबकार्ड धारक इससे वंचित नहीं रहें । यह बात जनपद पंचायत सबलगढ की अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा भीमसेन रावत ने सरपंच व सचिवों की बैठक में कही । श्रीमती रावत ने इस अवसर पर योजना के तहत सात महिला हित ग्राहियों व उनके पतियों को प्रसव सहायता चैक वितरित किये । महेश्वरी पत्नी वीरेन्द्र गौड़, आशा पत्नी मनोज गौड़, माया पत्नी उमाकांत गौड़, रीना पत्नी प्रशांत गौड़, रीना पत्नी वीरेन्द्र गौड़, सभी निवासी ग्राम बकसपुर, अनीता पत्नी देशराज बंजारा निवासी बोलाज एवं वर्षा पत्नी रामबाबू जाटव बेरई गिर्द को प्रत्येक को 2484 रूपये के एवं इनके पतियों को 1035 रूपये के चैक प्रदान किये गये ।

तालाब गहरीकरण के लिए 3 लाख 80 हजार रूपये मंजूर

तालाब गहरीकरण के लिए 3 लाख 80 हजार रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,20 मार्च08- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सूखा प्रभावित तहसील मुरैना की ग्राम पंचायत धनेला में तालाब गहरीकरण एवं पिचिंग कार्य हेतु 3 लाख 80 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदाय की है । निर्माण एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को कार्य प्रारंभ करने के लिए 1 लाख 90 हजार रूपये की प्रथम किस्त जारी की गई है । राहत कार्य 15 जून तक पूर्ण कराना होगा तथा मशीनों और ट्रेक्टरों का उपयोग वर्जित रहेगा । मजदूरों को भुगतान हेतु तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव संवितरण अधिकारी रहेंगे । इन कार्यों का सतत पर्यवेक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना करेंगे ।

मतदाता फोटो पहचानपत्र

मतदाता फोटो पहचानपत्र फोटोग्राफरों से 25 मार्च तक निविदायें आमंत्रित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 20 मार्च,08- भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता फोटो पहचान पत्र प्राप्त करने से शेष रहे मतदाताओं तथा सतत प्रक्रिया के अंतर्गत जोडे जाने वाले मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र प्रदाय किये जाने है । निर्वाचकों के पासपोर्ट साइज के फोटो खींचे जाकर निर्धारित फार्म पर चिपकाकर जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को प्रदाय करने के लिए फोटो ग्राफरों से 25 मार्च तक निविदायें आमंत्रित की गई है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि निविदा प्रपत्र 25 मार्च तक पांच सौ रूपये नगद अथवा राष्ट्रीयकृत बैंक के ड्राफ्ट के रूप में भुगतान कर प्राप्त किये जा सकते हैं । बैंक ड्राफ्ट कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के नाम से देय और जिले की किसी राष्ट्रीयकृत बैंक की शाखा पर भुगतान योग्य होना चाहिए । निविदा प्रपत्र 100 रूपये का अतिरिक्त भुगतान कर डाक से भी मंगाये जा सकते है । निविदायें डाक से देर से पहुंचने या प्राप्त नहीं होने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय उत्तरदायी नही...

सामान्य सभा की बैठक 26 को

सामान्य सभा की बैठक 26 को संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 19 मार्च 08/ जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 26 मार्च को दोपहर 12 बजे आयोजित की गई है । शिक्षा नगर स्थित जिला पंचायत सभागार में आयोजित इस बैठक में सर्व संबंधितों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है । बैठक में स्वास्थ्य लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना और जल संसाधन विभाग के कार्यों की समीक्षा की जायेगी । क्रमांक 87/2008 -- उपस्थित नहीं होने पर कार्रवाई होगी संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 19मार्च 08/ सहायक संचालक उद्यानिकी के अनुसार शासकीय नवीन रोपणी गैपरा - पहाडगढ़ पर कार्यरत श्री मांगी लाल माली गत 8 नवम्बर 07 से बिना किसी पूर्व सूचना और स्वीकृति के लगातार अनुपस्थित है । श्री मांगी लाल माली को पन्द्रह दिवस के भीतर अपने कार्य पर उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है । उपस्थित नहीं होने की स्थिति में श्री माली के विरूध्द सिविल सेवा अधिनियम 1966 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जावेगी ।

साम्प्रदायिक रूप से जुडे स्थलों के निराकरण हेतु बैठक सम्पन्न

साम्प्रदायिक रूप से जुडे स्थलों के निराकरण हेतु बैठक सम्पन्न संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 19 मार्च 08/ संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय की अध्यक्षता में गत दिवस साम्प्रदायिक रूप से जुडे विवादग्रस्त स्थलों के निराकरण हेतु संभाग स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आई जी श्री अरविन्द कुमार, डी.आई.जी.श्री डी.सी. सागर, कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर भिण्ड श्री सुहेल अली , कलेक्टर श्योपुर श्री शोभित जैन , पुलिस अधीक्षक श्योपुर श्री संजय कुमार , पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री निरंजन वायंगणकर , पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री संतोष कुमार सिंह उपस्थित थे। संभागायुक्त ने साम्प्रदायिक रूप से जुडे विवादग्रस्त स्थलों की जिलेवार जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर भिण्ड ने अवगत कराया कि जिले में कुल 10 स्थलों पर साम्प्रदायिक रूप से जुडे विवादग्रस्त स्थल है, जिनमें से 05 स्थलों पर न्यायालयीन, 03 प्रकरणों में कलेक्टर न्यायालय एवं 02 प्रकरणों में वल्फ बोर्ड, मध्यप्रदेश भोपाल में कार्यवाही प्रचलित हैं। जिले में किसी भी स्थल पर विवाद की कोई स्थिति नहीं है। श्री उपाध्याय ने निर्देश दि...

व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु 24 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित

व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु 24 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 19 मार्च 08/ म.प्र. राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण वेरोजगार युवाओं से होटल एवं रेस्टॉरेन्ट से संबंधित 72 दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण हेतु 24 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि आवेदक की आयु 1 अप्रैल 08 को 22 वर्ष होना चाहिए । अभ्यार्थियों का चयन 12 वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा, आवेदक का मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना अनिवार्य है । प्रशिक्षण हेतु 30 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे । प्रशिक्षणार्थियों को एक हजार रूपये प्रतिमाह के मान से शुल्क देना होगा । इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र 24 मार्च तक कार्यालय कलेक्टर जिला मुरैना म.प्र. को प्रस्तुत कर सकते हैं ।

स्वाध्यायी परीक्षार्थियों से 27 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

स्वाध्यायी परीक्षार्थियों से 27 मार्च तक आवेदन आमंत्रित संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 18 मार्च 08/ जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार मुरैना जिले में कक्षा 5 और 8 के स्वाध्यायी परीक्षार्थियों से वर्ष 2008 की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन पत्र 27 मार्च तक आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन पत्र के साथ कक्षा 5 के परीक्षार्थी को 30 रूपये और कक्षा 8 के परीक्षार्थी को 50 रूपये का शुल्क जमा करना होगा। विस्तृत जानकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना के कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है ।

भूतपूर्व सैनिकों को आर्थिक सहायता मिलेगी

भूतपूर्व सैनिकों को आर्थिक सहायता मिलेगी संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 19 मार्च 08/ संचालनालय सैनिक कल्याण ने द्वित्तीय विश्वयुध्द की समाप्ति के पश्चात तथा 31 दिसम्बर 1950 तक सेना में भर्ती हुए और बिना किसी पेंशन के विघटन के फलस्वरूप सेना सेवा से निकाल दिये गये भूतपूर्व सैनिकों की आर्थिक सहायता हेतु जानकारी मांगी है । जिले के संबंधित भूतपूर्व सैनिकों / सैनिक विधवाओं से आग्रह किया गया है कि वे अपना नाम जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मुरैना में दर्ज करायें ।

डी.एड के परीक्षा आवेदन पत्र 15 अप्रैल तक जमा होगे

डी.एड के परीक्षा आवेदन पत्र 15 अप्रैल तक जमा होगे संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 19 मार्च 08/ प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान से प्राप्त जानकारी के अनुसार डी.एड पत्राचार पाठयक्रम द्वितीय वर्ष 2008 के परीक्षा आवेदन पत्र 15 अप्रैल तक जमा किये जायेंगे । इच्छुक विद्यार्थी संस्थान से आवेदन पत्र प्राप्त कर जमा कर सकते है ।

खरंजा निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये मंजूर

खरंजा निर्माण के लिए ढाई लाख रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 19 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने चार निर्माण कार्यों के लिए विधायक निधि से 2 लाख 68 हजार हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । विधायक सुमावली श्री गजराज सिंह की अनुशंसा पर जौरा विकास खण्ड के ग्राम नंदपुरा में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत कार्य ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पूरा कराया जायेगा । इसके अलावा सरपंच ग्राम पंचायत देवरी को ओबी एबीसी में बैड कंटिग लगाने के लिए दस हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है। विधायक सबलगढ़ श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर कैलारस विकास खण्ड के ग्राम कोल्हेरा में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए 54 हजार रूपये सरपंच ग्राम पंचायत शहदपुर को तथा विधायक जौरा श्री उम्मेद सिंह बना की अनुशंसा पर कैलारस विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पिपरौनियां के सरपंच को पत्थर खरंजा निर्माण के लिए 60 हजार रूपये की राशि मंजूर की गई है ।

महिला आयोग की संयुक्त बैंच द्वारा 28 प्रकरणों की सुनवाई

महिला आयोग की संयुक्त बैंच द्वारा 28 प्रकरणों की सुनवाई संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 18 मार्च 08/ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर और सदस्य श्रीमती उपमाराय की संयुक्त बैंच ने आज मुरैना के सर्किट हाउस में 28 प्रकरणों की सुनवाई की । आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णाकांता तोमर ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके हित सरंक्षण के लिए शासन द्वारा पहल की जा रही है । उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रह कर लाभ उठाने की पहल करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं को विकास के समान अवसर दिलाने और महिला अत्याचार एवं उत्पीडन के मामलों पर त्वरित कार्रवाई के लिए आयोग सदैव तत्पर है । आयोग की संयुक्त बैंच के समक्ष दहेज प्रताडना के तीन, भूमि विवाद के पांच, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के चार, दहेज हत्या के तीन, मारपीट के पांच, घरेलू हिंसा के चार, कार्यस्थल प्रताड़ना के चार तथा अन्य चार कुल 32 प्रकरण रखें गये । इनमें 28 प्रकरणों में पक्षकारों की उपस्थिति में सुनवाई की गई । कु. निशा शर्मा को प्रकरण में आयोग की संयुक्त बैंच ने जिला संय...

बी.पी.एल., अन्त्योदय कार्डों पर अगले माह से गेंहूं मिलेगा

बी.पी.एल., अन्त्योदय कार्डों पर अगले माह से गेंहूं मिलेगा संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 18 मार्च 08/ सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत बी.पी.एल. और अन्त्योदय अन्न योजना में अगले माह अप्रैल से गेहूं का ही वितरण किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि भारत शासन द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय अन्न योजना में माह फरवरी और मार्च हेतु चावल के आवंटन में कमी की जाकर उसके स्थान पर बाजरा का आवंटन उपलब्ध कराया गया । जिले में बाजरा का उठाव कम हो रहा है और इससे उपभोक्ताओं को भी परेशानी का समना करना पड़ रहा है । राज्य शासन को उपभोक्ताओं की इस परेशानी से अवगत कराने के उपरांत शासन द्वारा बाजरा के स्थान पर गेहूं का उठाव करने के आदेश मध्य प्रदेश राज्य आपूर्ति निगम को जारी कर दिए गए हैं । श्री त्रिपाठी ने बताया कि बी.पी.एल. और अन्त्योदय के उपभोक्ताओं को माह मार्च में ही बाजरा का वितरण किया जा रहा है । अगले माह अप्रैल से बी.पी.एल और अन्त्योदय के उपभोक्ताओं को गेहूं ही मिला करेगा ।

कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया

कलेक्टर ने उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया ग्रामीणों ने सराहा प्रशासन की पहल को संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 18 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने अम्बाह जनपद के ग्राम सिहोनियां और खडियाहार का भ्रमण कर उचित मूल्य दुकानों का निरीक्षण किया तथा सार्वजनिक वितरण व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने ग्रामीण उपभोक्ताओं से खाद्यान्न सामग्री व कैरोसिन की उपलब्धता के संबंध में पूछताछ की तथा स्टॉकऔर वितरण रजिस्टर का अवलोकन किया । ग्राम खुडी की उपभोक्ता दत्तो बाई नेकहा कि अब समय की वर्वादी किये बिना आसानी से खाद्यान्न उपलब्ध होने लगा है । इससे पहले दुकान के एक माह में कई चक्कर लगाने पड़ते थे । कभी दुकान खुली नहीं मिलती थी और कभी सामग्री नहीं होती थी अब कलेक्टर साहब ने जोनई व्यवस्था लागू की है उससे हमें आसानी से कैरोसिन मिलने लगा है । ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीणों के हित में शुरू की गई इसी अभिनभ पहल के तहत प्रत्येक माह की 21, 22 और 23 तारीख को नोडल अधिकारियों की उपस्थिति में उपभोक्ताओं को खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन का वितरण कराया जा रहा है । ढाई हजार से अधिक रा...

राजस्व और ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 20 को

राजस्व और ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 20 को संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 18 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 20 मार्च को अपरान्ह 3.30 बजे राजस्व एवं ग्रामीण विकास कार्यों की संयुक्त समीक्षा बैठक आयोजित की गई है । कलेक्टर कक्ष में आयोजित इस बैठक में राजस्व और ग्रामीण विकास अधिकारी तथा नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित रहेंगे । क्रमांक 077 /2008 -- किसान बंधुओं और किसान दीदी का प्रशिक्षण आज संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 18 मार्च 08/ प्राचार्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण केन्द्र के अनुसार 19 मार्च को मुरैना जनपद के ग्राम रतन सिंह का पुरा में अनुसूचित जाति के 18 से 45 वर्ष के भूमिहीन 30 कृषकों को प्रशिक्षण दिया जायेगा । इस प्रशिक्षण में किसान बंधु और किसान दीदी को प्राथमिकता दी जायेगी ।

सचिव की नियुक्ति सी ई ओ करेंगे

सचिव की नियुक्ति सी ई ओ करेंगे संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 18 मार्च 2008/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत सिंगचौली और तिलौजरी में सरपंच द्वारा पंचायत कर्मी (सचिव) पद पर नियुक्ति की कार्रवाई पूर्ण नहीं करने के कारण मुख्य कार्यपालन अधिकारी को नियुक्ति की कार्रवाई हेतु अधिकृत किया है । नियुक्ति की कार्रवाई के लिए 15 दिवस की समय सीमा निर्धारित की गई है । ज्ञात हो कि राज्य शासन द्वारा पंचायत कर्मी (सचिव) के रिक्त पद की पूर्ति हेतु सरपंच ग्राम पंचायत सिंगचौली ओर तिलौजरी को अधिकृत कर पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86 (1) के तहत 30 दिन के भीतर नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए थे । सरपंच द्वारा पद की पूर्ति नहीं करने के कारण म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86(2) के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस को सरपंच की शक्ति का प्रयोग करने हेतु अधिकृत किया गया है। पंचायत कर्मी के रिक्त पद की पूर्ति हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित कर वरीयता अनुसार योग्य उम्मीदवार के नाम से कलेक्टर का अनुमोदन प्राप्त कर न...

दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक सम्पन्न

दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक सम्पन्न संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 18मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक में दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए दूध के नमूने लेने का सतत अभियान चलाने का निर्णय लिया गया । बैठक में बताया गया कि अभियान के दौरान पूर्व में लिये गये नमूनों में से प्रयोग शाला में परीक्षण उपरांत चार नमूने मिलावटी पाये गये । दोषियों के विरूध्द यथाशीघ्र न्यायालयीन कार्रवाई की जा रही है । माह फरवरी में दो और माह मार्च में दुग्ध एवं दुग्ध पदार्थों के 9 नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला भेजे गये । कलेक्टर ने जन स्वास्थ्य की दृष्टि से दूध के नमूने लेने के अभियान को सतत जारी रखने के निर्देश दिए । बैठक में उप संचालक औषधि प्रशासन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे, खाद्य निरीक्षक श्री शिवराज पावक तथा समिति के अन्य सदस्यगण उपस्थित थे ।

महिला आयोग की संयुक्त बैंच द्वारा 28 प्रकरणों की सुनवाई

महिला आयोग की संयुक्त बैंच द्वारा 28 प्रकरणों की सुनवाई संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 18 मार्च 08/ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णकांता तोमर और सदस्य श्रीमती उपमाराय की संयुक्त बैंच ने आज मुरैना के सर्किट हाउस में 28 प्रकरणों की सुनवाई की । आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्णाकांता तोमर ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके हित सरंक्षण के लिए शासन द्वारा पहल की जा रही है । उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति सजग रह कर लाभ उठाने की पहल करनी चाहिए । उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में महिलाओं को विकास के समान अवसर दिलाने और महिला अत्याचार एवं उत्पीडन के मामलों पर त्वरित कार्रवाई के लिए आयोग सदैव तत्पर है । आयोग की संयुक्त बैंच के समक्ष दहेज प्रताडना के तीन, भूमि विवाद के पांच, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना के चार, दहेज हत्या के तीन, मारपीट के पांच, घरेलू हिंसा के चार, कार्यस्थल प्रताड़ना के चार तथा अन्य चार कुल 32 प्रकरण रखें गये । इनमें 28 प्रकरणों में पक्षकारों की उपस्थिति में सुनवाई की गई । कु. निशा शर्मा को प्रकरण में आयोग की संयुक्त बैंच ने जिला संय...

तीन बालिकायें लखपति बनी

तीन बालिकायें लखपति बनी संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 17 मार्च 08/ पहाडगढ़ जनपद के दूरस्थ ग्राम जडेरू में गत शुक्रवार को आयोजित लोक कल्याण शिविर ने तीन बालिकाओं को लखपति बनने के अवसर प्रदान किये । ग्राम लोहरीपुरा की श्रीमती सुदामा श्याम सिंह सिकरवार की विटिया रागिनी, तथा निमास की श्रीमती सुनीता सेवाराम की बेटी मुस्कान और श्रीमती सोमवती मुकेश की विटिया शालू को कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदाय कर लाड़ली लक्ष्मी बनाया । इस अवसरपर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा और जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय उपस्थित थे । ज्ञात हो कि शासन द्वारा बालिकाओं के शैक्षणिक और आर्थिक स्तर में सुधार लाने तथा सुखद भविष्य के उद्देश्य से प्रारंभ की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में अभी तक 503 बालिकाओं के पंजीयन किये गये हैं । पंजीकृत प्रकरण स्वीकृत हेतु महिला एवं बाल विकास संचालनालय भेजे गये हैं संचालनालय द्वारा 190 प्रकरणों में 11 लाख 40 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत प्रकरणों में प्रत्येक बालिक...

दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक आज

दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक आज संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 17 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार अप मिश्रित / सिथेटिंक दूध के व्यवसाय पर प्रभावी कार्यवाही हेतु गठित दुग्ध पर्यवेक्षण समिति की बैठक 18 मार्च को दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट मुरैना में आयोजित की गई है । उप संचालक खाद्य एवं औषधीय प्रशासन मुरैना द्वारा समस्त सदस्य गण से बैठक में निर्धारित समय व स्थान पर उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है ।

मत्स्य कृषकों को प्रशिक्षण

मत्स्य कृषकों को प्रशिक्षण संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 17 मार्च 08/ मत्स्य बीज प्रक्षेत्र मुरैना परिसर में स्थित प्रशिक्षण केन्द्र में गत दिवस मत्स्य कृषक विकास अभिकरण योजनान्तर्गत 10 दिवसीय मत्स्य कृषकों के प्रशिक्षण का शुभारंभ कु.ममता मौर्य उपाध्यक्ष जिला पंचायत मुरैना के द्वारा किया गया । प्रशिक्षण के अवसर पर सहायक संचालक मत्स्योद्योग मुरैना एवं प्रशिक्षण प्रभारी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रशिक्षणार्थियों को मत्स्य पालन एवं अभिकरण की योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई ।

महिला आयोग करेगा आज प्रकरणों की सुनवाई

महिला आयोग करेगा आज प्रकरणों की सुनवाई संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 17 मार्च 08 / मध्य प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती कृष्ण्कांता तोमर और सदस्य श्रीमती उपमाराय 18 मार्च को पूर्वान्ह 11 बजे आयोग में दर्ज प्रकरणों की संयुक्त बैंच के माध्यम से सुनवाई करेंगी । राज्य महिला आयोग की बैंच 18 मार्च को सर्किट हाउस मुरैना में आयोजित की जायेगी । संबंधित पक्षकार प्रकरणों की सुनवाई के दौरान उपस्थित रह सकते हैं ।

शेष बची मदिरा दुकानों की नीलामी 19 मार्च को

शेष बची मदिरा दुकानों की नीलामी 19 मार्च को संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 17 मार्च 08/ मुरैना जिले में वर्ष 2008-09 के लिए निष्पादन टेण्डरों से शेष बच रही देशी- विदेशी मदिरा दुकानों की नीलामी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गठित जिला समिति द्वारा कलेक्ट्रेट मुरैना में 19 मार्च को की जायेगी । शेष रही दुकानों के टेण्डर प्रपत्र का विक्रय 19 मार्च को दोपहर 12 बजे तक किया जायेगा । जिला आवकारी अधिकारी मुरैना के कार्यालय में 19 मार्च को दोपहर एक बजे तक टेंडर प्रपत्र जमा किये जांयेगे तथा टेंडर प्रपत्र को खोलकर निष्पादन की कार्रवाई 19 मार्च को दोपहर 2 बजे से की जायेगी । स्वीकृत दुकानों की अवशेष बेसिक लायसेंस फीस 25 मार्च को सांय 5.30 बजे तक जमा करनी होगी । इच्छुक व्यक्ति दुकानों का विवरण, मादक द्रव्यों की खपत, बेसिक लायसेंस फीस, धरोहर राशि, वार्षिक लायसेंस फीस, आदि की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी कार्यालय मुरैना से प्राप्त कर सकते है।

राजसात उर्वरक की नीलामी आज

राजसात उर्वरक की नीलामी आज संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 17 मार्च 08/ न्यायालय कलेक्टर मुरैना द्वारा राजसात किये गये उर्वरकों की नीलामी 18मार्च को उंप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास कार्यालय प्रागंण में की जायेगी । उप संचालक कृषि से प्राप्त जानकारी के अनुसार राजसात किया गया यूरिया, डीएपी एनपीके सिंगलसुपर फास्फेट आदि उर्वरक पोरसा, अम्बाह, मुरैना , जौरा, कैलारस और सबलगढ़ में रखा हुआ है । उर्वरक की नीलामी के लिए 18 मार्च को दोपहर 2 बजे से बोली लगाई जायेगी । बोली समिति के समक्ष होगी । अधिकतम बोली लगाने वाले को बोली की 25 प्रतिशत राशि बोली समाप्त होते ही जमा करानी होगी तथा सम्पूर्ण राशि उर्वरक उठाने से पूर्व 19 मार्च को कार्यालय में जमा करानी होगी । बोली स्वीकार करने अथवा अस्वीकार करने का पूर्ण अधिकार उप संचालक कृषि को होगा । किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में उप संचालक कृषि का निर्णय अंतिम रूप से मान्य होगा ।

दुग्ध मिलावट रोकथाम हेतु नमूने लिये गये

दुग्ध मिलावट रोकथाम हेतु नमूने लिये गये संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 17 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों द्वारा मुरैना शहर से दूध का एक नमूना रामौतार यादव पुत्र श्री जनक सिंह यादव एवं पोरसा से हरिपाल सिंह चौहान पुत्र सतेन्द्र पाल सिंह चौहान पारस डेयरी से मिश्रित दूध का नमूना लेकर राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोग शाला में जांच हेतु भेजे गये हैं । जांच प्रतिवेदन प्राप्त होने पर आगामी कार्रवाई की जायेगी ।

पांच सूखा राहत कार्यों के लिए 24 लाख 78 हजार रूपये मंजूर

पांच सूखा राहत कार्यों के लिए 24 लाख 78 हजार रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 17 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सूखा प्रभावित तहसील अम्बाह में पांच सूखा राहत कार्यों के लिए 24 लाख 78 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदाय की है । निर्माण एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुरैना को कार्य प्रारंभ करने के लिए 12 लाख 32 हजार रूपये की प्रथम किस्त जारी की गई है । मिट्टी सड़क निर्माण कार्य के लिए ग्राम पंचायत लहर को 4 लाख 24 हजार रूपये, ग्राम पंचायत तरेनी को 4 लाख 63 हजार रूपये, ग्राम पंचायत एसाह को 7 लाख 02 हजार रूपये ग्राम पंचायत श्यामपुर खुर्द को 4 लाख 94 हजार रूपये और ग्राम पंचायत कुकथरी को 3 लाख 95 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । राहत कार्य 15 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये हैं । निर्माण कार्य में मशीनों और ट्रेक्टरों का उपयोग वर्जित रहेगा तथा उपयोग पाये जाने पर एजेंसी से राशि बसूली की कार्रवाई की जायेगी । निर्माण कार्य में उच्च गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जायेगा तथा कार्य स्थल पर निर्धारित प्रारूप में बोर्ड लगवाना होगा । मजदूरों को भुगतान हेतु तहसीलदार श्...

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 17 मार्च 08/ अनुसूचित जाति जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत चम्बल संभाग चालू वित्त वर्ष में माह जनवरी अंत तक पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख 11 हजार रूपये की राहत स्वीकृत की गई । इसमें से 9 लाख की राहत भिंड जिले में तथा 20 लाख 11 हजार रूपये की राहत मुरैना जिले में वितरित की गई । यह जानकारी संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय की अध्यक्षता में आज सम्पन्न संभाग स्तरीय मॉनीटरिंग समिति की बैठक में दी गई । बैठक में पुलिस महा निरीक्षक श्री अरबिन्द कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री डी.सी.सागर, कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री संतोष कुमार सिंह , कलेक्टर भिण्ड श्री सुहेल अली, पुलिस अधीक्षक भिण्ड श्री निरंजन वायंगणकर, कलेक्टर श्योपुर श्री शोभित जैन, पुलिस अधीक्षक श्योपुर श्री संजय कुमार, उपायुक्त आदिम जाति कल्याण श्री कृष्ण दत्त त्रिपाठी तथा भिंड , मुरैना और श्योपुर के जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण उपस्थित थे । बैठक में बताया गया कि भिंड जिले में अनुसूचित जाति के 15...