संदेश

नवंबर 2, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को - वादें तो किये पर निभाए नहीं - शिलान्यास के सिवाय कुछ नही किया संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मुरैना विधानसभा उम्मीदवार रुस्तम सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में जौर आजमाईश कर रहे हैं। पूर्व चुनाव में उन्होंने विजय प्राप्त की थी, तब माहौल कांग्रेस के खिलाफ था सो वह भारतीय जनता पार्टी लहर में आसानी से चुनाव जीतकर मुरेना के विधायक बन थे। चुनावी समय में उन्होंने ने इस शहर को सैकड़ो वादे किये जिसमें उन्होंने मुरैना विधानसभा को भयमुक्त का नारा दिया था, उन्होंने अपने वादे को कितना निभाया जनता जानती है। शहर में आपराधिक गतिविधिया लगातार बढ़ती चली गई आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा। यही ग्रामीण इलाकों में हालात जस के तस हैं। पिछले चुनाव में आईजी पद से इस्तीफा देकर मुरैना में नए चेहरे के रुप में चुनावी मैदान में उतरे रुस्तम सिंह को जनता पहचानती नहीं थी, लेकिन जनता ने सिर आखों पर बैठाकर उन्हें मुरैना से विधायक बनवाया। इसके बाद रुस्तम सिंह प्रदेश में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की सरकार ...

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि में 10 बजे से प्रात: 6 बजे के मध्य प्रतिबंधित किया गया है। विधानसभा निर्वाचन 2008 के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के समय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना जरुरी है। निर्देश का उल्लंघन करने पर बिना कोई सूचना दिए तत्काल अनुमति निरस्त कर दी जायेगी तथ संबंध्तिा सामग्री जप्त कर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिला दंडाधिकारी एम. के. अग्रवाल ने विधानसभ निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशी और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे ध्वनि बजाने में तुरही वाले लाउडस्पीकर, अधिक तीव्रता वाले साउण्ड वाक्स, म्यूजिक एम्पलीफायर, टेप म्यूजिक प्रेशर डिवाईडद्व इको साउण्ड ओर संजीवन साधनों का प्रयो न करें। अस्पताल, शिक्षण संस्था, न्यायालय, धार्मिक स्थल और कलेक्ट्रेट परिसर से ध्वनि विस्तार यंत्रों की दूरी 100 मीटर की रखी जाय। केन्द्रीय विस...

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को - वादें तो किये पर निभाए नहीं - शिलान्यास के सिवाय कुछ नही किया संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मुरैना विधानसभा उम्मीदवार रुस्तम सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में जौर आजमाईश कर रहे हैं। पूर्व चुनाव में उन्होंने विजय प्राप्त की थी, तब माहौल कांग्रेस के खिलाफ था सो वह भारतीय जनता पार्टी लहर में आसानी से चुनाव जीतकर मुरेना के विधायक बन थे। चुनावी समय में उन्होंने ने इस शहर को सैकड़ो वादे किये जिसमें उन्होंने मुरैना विधानसभा को भयमुक्त का नारा दिया था, उन्होंने अपने वादे को कितना निभाया जनता जानती है। शहर में आपराधिक गतिविधिया लगातार बढ़ती चली गई आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा। यही ग्रामीण इलाकों में हालात जस के तस हैं। पिछले चुनाव में आईजी पद से इस्तीफा देकर मुरैना में नए चेहरे के रुप में चुनावी मैदान में उतरे रुस्तम सिंह को जनता पहचानती नहीं थी, लेकिन जनता ने सिर आखों पर बैठाकर उन्हें मुरैना से विधायक बनवाया। इसके बाद रुस्तम सिंह प्रदेश में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की सरकार ...

अंतिम दिन नामांकन फार्म भरने के लिए आए प्रत्याशी

अंतिम दिन नामांकन फार्म भरने के लिए आए प्रत्याशी संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। विधानसभा चुनाव बर्ष 2008 के लिए चुनाव मैदान में सभी पार्टियों और निर्दलियों ने कचहरी में अपने - अपने नामांकन फार्म जमा किए। आज सुबह से कचहरी पर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों और समर्थकों का जमावाड़ा लगना शुरु हो गया। निर्दली प्रत्याशियों का भी आज अधिक फार्म भरते देख गया। सुबह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट गेट के सामने विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपनी - अपनी रैली निकालते हुए नामाकंन फार्म भरने के लिए पहुंचे। चूंकि पुलिस ने एम. एस. रोड के यातायात को एक तरफ से चालू रखा है। और दूसरी तरफ से बेरीक्रेट्स लगाते हुए और भारी पुलिस बल के साथ उसे गुलम्बर चौराहे से गणेशपुरा की पुलिया तक बंद रखा। इस घेरे में सिवाय पुलिस बल और मिडियाकर्मी के अतिरिक्त कोई दिखाई नहीं दे रहा था। आज नामांकन फार्म भरने वालों कांग्रेस के तीनों दिग्गज मुरैना से सोवरन सिंह मावई, दिमनी से गिर्राज डण्डौतिया और जौरा वृन्दावन सिंह सिकरवार सहित दिमनी से निर्दलीय राजीव शर्मा ने भी नामांकन फार्म दाखिल किया। इसके अ...

9 को लगेगा हज यात्रियों का शिविर

9 को लगेगा हज यात्रियों का शिविर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। 9 नवम्बर को मुरैना जिले से हज यात्रा पर जाने बाले 2008 के सफल लोगों को नगर पालिका भवन के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में टीके लगाएं जाएंगे। इसके लिए जिला चिकितसा प्रशासन ने पोलियों एवे दिमागी बुखार से बचाव के लिए 40 टीके उपलब्ध करा दिये हैं। यह जानकारी हज कमेटी के जिलाध्यक्ष युसूफ खांन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। जिलाध्यक्ष यूसूफ खांन ने बताया कि हज कमेटी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता थी कि पहले मुरैना जिले से जाने वाले यात्रियों को प्रशासन द्वारा लगाए गए शिविरों में जाने के लिए बड़े शहरों में जाना होता था, इसलिये मैने जिला प्रशासन से बात करके 2008 के सफल हज यात्रियों का शिविर मुरैना में ही आयोजन करवाया। जिससे हाजियों को दूसरे शहर में जाना नहीं पडे। यूसूफ खांन ने कहा कि हमने 9 नवम्बर को जिला चिकित्सा प्रशासन ने हज पर जाने वाले यात्रियों को 40 टीके लगाने की अनुमत दे दी है, यूसूफ खांन ने बताया कि 2008 के सफल 31 हज यात्री सुबह 11 बजे सामुदायिक भवन में पहुचेंगें, जहां उन...

विधानसभा सीटो के लिए केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त

विधानसभा सीटो के लिए केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग जिले के 6 विधान सभा क्षेत्राे में स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन करने के लिये केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त किये गयें हैं। नियुक्त केन्द्रीय प्रेक्षक विधान सभा निर्वाचन 2008 की समस्त निर्वाचन प्रक्रिया पर सजग निगाह रखेंगे। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम, के अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ध्दारा विधान सभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ के लिए वर्ष 1ं982 बैच के आई ए एस अधिकारी के एस रमेश कमिश्नर इनकम टैक्स चैन्नई, विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा के लिए वर्ष 1982 बैच अधिकारी एच वी एम पटेल एम डी फर्टीलाइजर एंड केमीकल गुजरात, विधान सभा क्षेत्र 06 मुरैना के वर्ष 1987 बैच के आई एस अधिकारी डी निवाश कमीश्नर हैदराबाद , सुमावली के लिए वर्ष 1997 बैच के आई ए पी कुमार मंत्रालय मुंबई और विधान सभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिए वर्ष 1981 बैच के आई ए एस अधिकारी डा, हरवंश राज सिंह ओ एस डी मेनवार प्लानिंग हरियाणा निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। निर्वाचन प्रेक्षक नाम वापसी के दिन 1...

चुनावी सभा के लिए लेनी होगी अनुमति

चुनावी सभा के लिए लेनी होगी अनुमति मुरैना, 5 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन के लिए राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को चुनावी सभा के संबध में पूर्व अनुमति लेनी होगी तथा स्थान के स्वामी को विधिवत धनराशि का भुगतान करना होगा। इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी रामकिंकर गुप्ता ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं दण्डप्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय होगा। मुरैना नगरपालिका सीमा के अंतर्गत मेला परिसर, परेड ग्राउण्ड के पास, जीवाजीगंज, बड़ोखर और बानमौर क्लब प्रांगण में सभा करने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट मुरैना से अनुमति लेनी होगी। पोरसा में मड़ी प्रांगण्ा और बस स्टेण्ड के पास, अम्बाह में पचासा और मंडी प्रांगण तथा दिमनी में पेट्रोल पंप के सामने की जगह पर सभा करने की अनुमति लेनी होगी। पोरसा में मंडी प्रांगण और बस स्टेण्ड के पास, अम्बाह में पचासा और मंडी प्रांगण तथा दिमनी में पेट्रोल पंप के सामने की जगह पर सभा करने की अनुमति अनुविभागीय दंडाधिकारी जौरा को आवेदन करना होगा। कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर औ...

तीन अपराधी जिला बदर

तीन अपराधी जिला बदर मुरैना, 5 नवम्बर। मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मुरैना जिले के तीन आदतन अपराधियों संजय सिंह सिकरवार, तिलुआ उर्फ तुलाराम काछी और सुरेश सिंह सिकरवार के विरुध्द जिला बदर की कार्रवाई की गई है। अपर जिला दंडाधिकारी उपेन्द्र नाथ शर्मा द्वारा उक्त अपराधियों को एक बर्ष की अवधि के लिए जिला मुरैना व उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, श्योपुर, भिण्ड और शिवपुरी के निष्कासन आदेश पारित किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम पचेखा निवासी, अपराधी संजय सिंह पुत्र धीरज सिंह सिकरवार के विरुध्द थाना कैलारस में आठ, ग्राम जारह निवासी तिलुआ उर्फ तुलाराम पुत्र सुखदेव के विरुध्द थाना सरायछौला में 12, और ग्राम गलेथा निवासी सुरेश सिंह पुत्र बीर ंसिह सिकरवार के विरुध्द थाना बागचीनी में 15 अपराध दर्ज हैं। इन अपराधिक गतिविधियों से लोक व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को गम्भीर संकट उत्पन्न होने की आशंका के दृष्टिगत प्रकरणों में सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के उपरांत अपराधियों के विरुध्द उक्त कार्रवाई की गई है।

पार्टीयां आदर्श आचार संहिता का पालन करें : कलेक्टर

पार्टीयां आदर्श आचार संहिता का पालन करें : कलेक्टर मुरैना, 5 नवम्बर। आदर्श आचरण संहिता पर अमल को लेकर भारत निर्वाचन आयोग का रुख सख्त है। चुनाव के दौरा जातिगत, धार्मिक या भाषायीतौर पर मतभेद भड़काने और नफरत या तनाव फैलाने वाले भाषण से बचने की सलाह दी गई है। धार्मिक स्थलों को चुनाव प्रचार का मंच बनाने की मनाही की गई है। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम.के. अग्रवाल ने आज सम्पन्न स्टेडिंग कमेटी की बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की अपील की। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपेन्द्र नाथ शर्मा तथा रिटर्निंग आफीसर उपस्थित थे। कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि चुनाव प्रचार के झण्डे, बैनर, नारे आदि के लिए बगैर संबंधित व्यक्ति की इजाजत के उसकी जमीन, भवन अहाते, दीवार आदि का इस्तेमाल नहीं किया जाय। ऐसा करने पर संबंधित के विरुध्द सम्पति विरुपण् अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है। भाषणों के दौरान किसी के भी व्यक्तिगत जीवन से संबंधित पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहि...

नवम्बर माह में होगें 28 नसबंदी शिविर आयोजित

नवम्बर माह में होगें 28 नसबंदी शिविर आयोजित मुरैना, 5 नवम्बर। जिले में संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह नवम्बर में 28 नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जनार्दन अतुलकर के अनुसार जौरा, कैलारस और पहाड़गढ़ में प्रत्येक बुधवार नूराबाद और खड़ियाहार में प्रत्येक गुरुवार, पोरसा में प्रत्येक शुक्रवार तथा अम्बाह और सबलगढ़ में प्रत्येक शनिवार को शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में एल.टी.टी. सर्जन डा. आर. सी. बांदिल और डा. ओ. पी. शुक्ला द्वारा आपरेशन किये जायेंगे। जिला चिकित्सालय मुरैना में पुरुष नसबंदी की सुविध प्रतिदिन उपलब्ध है। अतिरिक्त नसबंदी शिविर रविवार, सोमवार और मंगलवार को ही आयोजित किये जायेंगे।

जिले में 1 लाख 48 हजार हेक्टेयर पर बोवनी

जिले में 1 लाख 48 हजार हेक्टेयर पर बोवनी मुरैना, 5 नवम्बर। मुरैना जिले में रबी 2008-09 में विभिन्न फसलों के अन्तर्गत बोनी हेतु निर्धारित लक्ष्य 2 लाख 45 हजार हेक्टेयर के विरुध्द अभी तक 1 लाख 48 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी की जा चुकी है, जिसमें जिले की मुख्य फसल सरसों के अन्तर्गत 1 लाख 41 हजार हेक्टेयर क्षेत्र बोया गया है। इसके अतिरिक्त चना 4 हजार, मटर 500, मसूर 500 हैक्टेयर क्षेत्र में बोई जा चुकी है तथा अभी बुवाई कार्य चल रहा है। उप संचालक कृषि के अनुसार चम्बल नहर से एक पलेवा एवं एक सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जावेगा। अत: किसानों से अपील की गई है कि सरसों एवं चने की फसल की अधिक बुवाई करें एवं गेंहूं की बोनी सिंचाई साधन होने पर ही करें। उर्वरक वितरण हेतु तत्व रुप में निर्धारित कुल लक्ष्य 24061 टन के विरुध्द अभी तक 7815 टन का वितरण कराया गया है। बीज वितरण हेतु निर्धारित लक्ष्य 17440 क्विंटल के विरुध्द 5000 क्विंटल से अधिक बीजों का भण्डारण किया जा कर 1007 क्विंटल उन्नत बीज का वितरण कृषकों को अभी तक किया जा चुका है। वर्तमान में रबी फसलों की बुवाई का कार्य चल रहा है...

9 नवम्बर से विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन

9 नवम्बर से विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन मुरैना, 5 नवम्बर। जिला न्यायाधीश बी. के. जाटव के निर्देश पर रविवार 9 नवम्बर से एक सप्ताह तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन सबलगढ़, जौरा, मुरैना एवं अम्बाह में एक साथ किया जा रहा है। जिला विधिक सहायता अधिकारी एस. के. शुक्ला के अनुसार 9 नवम्बर को विधिक साक्षरता दिवस प्रत्येक बर्ष मनाया जाता है। इसी दिनांक से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम अस्तित्व में आया तथा सम्पूर्ण भारत में उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के तहत समाज के गरीब अनुसूचित जाति, जन जाति एवं पिछड़े वर्गों के लिए नि:शुक्ल विधिक सहायता तथा विधिक साह प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई। विधिक सेवा सप्ताह के दौरान शहरी तथा ग्रामीण्ा क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविर लगाकर लोगों को बैधानिक रुप से जागरुक करने का प्रयास किया जायेगा। जिला रजिस्टार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजयकांत पाण्डेय द्वारा नागरिकों से सेवा सप्ताह शिविरों में उपस्थित रह कर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु स्वयं आवेदन प्रस्तुत किये जाने का अनुरोध किया गया है।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन फार्म

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन फार्म अपनी - अपनी रैली निकालते हुए आ रहे थे प्रत्याशी भाजपा, बसपा समेत कई पार्टियों के उम्मीदवारों ने भरे पर्चे मुरैना, 5 नवम्बर। कलेक्ट्रेट में आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले की सभी विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों ने नामाकंन फार्म भरे। आज बुधवार के दिन नामांकन फार्म भरने वालो में भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनशक्ति पार्टी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन फार्म दाखिल किया। पुलिस ने किसी भी तरह की उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल कलेक्ट्रेट गेट के बाहर और अंदर तैनात किया था। सुबह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट गेट के सामने विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपनी - अपनी रैली निकालते हुए नामाकंन फार्म भरने के लिए पहुंचे। चूंकि पुलिस ने एम. एस. रोड के यातायात को एक तरफ से चालू रखा है। और दूसरी तरफ से बेरीक्रेट्स लगाते हुए और भारी पुलिस बल के साथ उसे गुलम्बर चौराहे से गणेशपुरा की पुलिया तक बंद रखा। इस घेरे में सिवाय पुलिस बल और मिडियाकर्मी के अतिरिक्त कोई दिखाई नहीं दे रहा था। आज नामांकन फार्म भरने ...

राजीव दिमनी क्षेत्र से समाजवादी से ताल ठोकी

राजीव दिमनी क्षेत्र से समाजवादी से ताल ठोकी मुरैना, 5 नवम्बर। दिमनी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने राजीव शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गौरतलव है कि राजीव शर्मा दिमनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकिट कटने से नाराज थे। भाजपा ने इस क्षेत्र से शिवमंगल सिंह तौमर को टिकिट दिया है। शिवमंगल सिंह को टिकिट दिए जाने पर भाजपा के पूर्व नेता राजीव शर्मा ने तुरंत ही पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था। राजीव शर्मा 7 तारीख को अपना नामांकन फार्म दाखिल करेंगे। दिमनी विधानसभा क्षेत्र से टिकिट कटने से नाराज पूर्व अम्बाह नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा ने वरिष्ठ नेता राजीव शर्मा ने पार्टी छोड़ते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुझ पर भरोषा दिखाते हुए दिमनी विधानसभा क्षेत्र से टिकिट दिया है। उन्होंने कहा कि मै अपना नामाकंन फार्म 7 तारीख का दाखिल करुंगा जिसमें मेरे साथ पार्टी के बड़े नेता आऐगें। 7 तारीख दिमनी से 20 हजार मतदाताओं की विशाल रैली मुरैना कलेक्ट्रेट पर पहुंचेगी। और उसके बाद वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह याद...

क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सूक्ष्म प्रेक्षक नियुक्त होंगे

क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सूक्ष्म प्रेक्षक नियुक्त होंगे मुरैना 5 नवम्बर 08/ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन 2008 हेतु चिन्हित क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा सूक्ष्म प्रेक्षक नियुक्त किये जायेंगे । यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के.अग्रवाल की अध्यक्षता में वलनेरेविलिटी मेपिंग कार्य संबंधी बैठक में दी गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा तथा रिटर्निंग आफीसर और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार क्रिटीकल मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया जावे । इस संबंध में आयोग के पेरामीटर्स है, जिनमें मुख्यत: पिछले मतदान केन्द्र में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग होना, एक ही प्रत्याशी को 80 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त होना, ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें सुगमता से नहीं पहुचा जा सकता हो, ऐसे मतदान केन्द्र जहां पिछले चुनाव के दौरान किसी प्रकार की घटना हुई हो ,ऐसे मतदान केन्द्र जहां कि किसी विशेष जाति का प्रभुत्व एवं कमजोर वर्ग के लोगों को वोट डालने से रोका जा स...

स्टाम्प बेंण्डर कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से बाहर बैठेंगे

स्टाम्प बेंण्डर कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से बाहर बैठेंगे मुरैना 5 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने विधानसभा निर्वाचन 2008 के दृष्टिगत स्टाम्प बैंण्डर और गुटके पाउच बेचने वालों को कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से बाहर व्यवस्था करने को कहा है । उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि प्रांगण में बैठने वाले नोटरी और स्टाम्प बैण्डर को कलेक्टर कार्यालय के बाहर बने स्टेण्ड पर शिफ्ट करा दिया जाय । ताकि निर्वाचन हेतु 7 नबम्वर तक नाम निर्देशन पत्रों के भरे जाने के समय अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचा जासके ।

निर्मल ग्राम के सरपंच सम्मानित

निर्मल ग्राम के सरपंच सम्मानित मुरैना 5 नवम्बर 08/ जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत जतावर का पुरा को निर्मल ग्राम घोषित किये जाने पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा सरपंच श्री रमाशंकर शर्मा को हरियाणा राज्य के हिसार जिले में सम्मानित किया गया । ग्राम पंचायत जतावर का पुरा में समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत 176 शौचालय का निर्माण, प्रत्येक गली में सी.सी. खरंजा, नाली निर्माण, हैण्डपम्पों के सामने सोखता गड्डा परकूलेशन टेंक, 40 नाडेप टाकों का निर्माण 52 वर्मीकल्चर, 14 गोवर गैश संयत्र, प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में वालिका-बालकों के लिये स्वच्छ शौचालय, जगह-जगह कूडादान, रूफ वाटर हारवेस्टर का उत्कृष्ट वृक्षारोपण का कार्य किया गया । जनपद पंचायत मुरैना के सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के सचिव व नागरिकों के समक्ष श्री शिवप्रसाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना ने श्री रमाशंकर शर्मा सरपंच का स्वागत किया । सरपंच श्री रमाशंकर शर्मा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना व कु. हेमा भटनागर जिला समन्वयक टीएसी, सीईओ जनपद मुरैना, श्री बलवीर सिंह कुशवाह एडीईओ...

विधान सभा निर्वाचन 2008

विधान सभा निर्वाचन 2008 आज बीस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे मुरैना 5 नवम्बर 08/ विधान सभा निर्वाचन 2008 के लिए नामजदगी पर्चे दाखिल करने के पांचवें दिन आज 5 नवम्बर को मुरैना जिले के 6 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दखिल किये । जिसमें सबलगढ और जौरा से 5-5, सुमावली से 3, मुरैना से 2, दिमनी से 3 और अम्बाह से 2 नामांकन पत्र भरे गये । विधान सभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ से श्री महरवान सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी, श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा बहुजन समाज पार्टी, कु. ममता मौर्य निर्दलीय, श्री मुरारी लाल धाकड़ सी.पी.एम. और श्री मुरारी लाल रावत निर्दलीय, विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा से श्री नागेन्द्र तिवारी भारतीय जनता पार्टी, श्री मनीराम धाकड़ बहुजन समाज पार्टी, श्री सोनेराम कुशवाह निर्दलीय, श्री मुरारी लाल लोक जन शक्ति पार्टी, और श्री अशोक तिवारी सी.पी.एम., विधान सभा क्षेत्र 05 सुमावली से श्री एदल सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री गजराज सिंह भारतीय जनता पार्टी, और श्री अजव सिंह बहुजन समाज पार्टी, विधान सभा क्षेत्र 06 मुरैना से श्री परसराम मुदगल बहुजन समाज पार्टी और श्री रूस्तम ...

विधान सभा निर्वाचन -2008

विधान सभा निर्वाचन -2008 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने विधान सभा निर्वाचन के लिए मुरैना जिले में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 27 सेक्टर मर्जिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं । नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, निगरानी शुदा बदमाशों की गिरफ्तारी , लंम्बित वारन्टी की तामीली एवं अवैध शस्त्रों के तलाशने और जप्त करने की कार्रवाई की समीक्षा करेंगे । साथ ही थाना प्रभारी के साथ संवेदन शील ग्रामों का संयुक्त भ्रमण करेंगे । थाना क्षेत्र सबलगढ़ के लिए तहसीलदार श्री प्रदीप शर्मा, कैलारस के लिए तहसीलदार श्री फेरन सिंह रूअर, रामपुर कलां के लिए नायब तहसीलदार श्री एस.एम. मिश्र, चिन्नोनी के लिए नायब तहसीलदार (परि) श्री नृपेन्द्र सिंह सेंगर, टेंटरा के लिए एस.एल.आर. डायवर्सन श्री एस.के. वराहदिया , सुमावली के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शाक्य, पहाडगढ़ के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एल. प...

आज एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा

आज एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ विधान सभा निर्वाचन 2008 के लिए नामजगदी पर्चे दाखिल करने के दूसरे दिन आज 1 नवम्बर को विधान सभा क्षेत्र 06 मुरैना के लिए एक उम्मीदवार श्री गोपालदास गर्ग पुत्र श्री झंडूराम ने निर्देलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र रिटर्निग आफीसर श्री संदीप मांकिन के समक्ष प्रस्तुत किया । जिले के शेष विधान सभा क्षेत्रों के लिए आज भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया ।

छै अपराधी जिला बदर

छै अपराधी जिला बदर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मुरैना जिले में 6 अपराधियों के विरूध्द जिला बदर की कार्रवाई की गई है । अपर जिला दण्डाधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा द्वारा अपराधी अशोक पुत्र श्री गनी खां, अनूप सिंह पुत्र श्री मुनीम सिंह , गुल्टू उर्फ जयपाल पुत्र श्री वद्री सिंह किरार हरीशंकर पुत्र श्री रामदीन, चिन्टू पुत्र श्री भगवान सिंह तोमर और श्यामराज पुत्र श्री रामस्वरूप के विरूध्द एक वर्ष की अवधि के लिए जिला मुरैना व उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, श्योपुर , भिण्ड और शिवपुरी से निष्कासन आदेश पारित किये गये हैं । अपराधी अशोक पुत्र श्री गनी खां निवासी समसू पुरा के विरूध्द थाना रिठौरा कलां में भा.द. वि. की धारा 147, 148, 236, 506 वी, 456, 457, 380, 378, 294, 34 और 25/27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण विवेचना उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किये गये । इसी प्रकार अपराधी अनूप सिंह पुत्र श्री मुनीमसिंह तोमर निवासी कोथर खुर्द के विरूध्द थाना पोरसा में धारा 457,380,394,364 ए, 365, 387, 294, 506 वी, 399, 400, 402 और 41(2) 110 जा. फो....

मुरैना शहर में सभा स्थल की अनुमति डिप्टी कलेक्टर श्री हुसैन देंगे

मुरैना शहर में सभा स्थल की अनुमति डिप्टी कलेक्टर श्री हुसैन देंगे संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने निर्वाचन के लिए अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया है । इसके अनुसार मुरैना शहर में राजनैतिक दलों को सभा स्थल , लाउडस्पीकर और चुनाव कार्य हेतु वाहनों आदि की अनुमति अपर कलेक्टर मुरैना के स्थान पर अब डिप्टी कलेक्टर श्री शेख साविर हुसैन देंगे ।

कम माप तौल पर 15 प्रकरण दर्ज

कम माप तौल पर 15 प्रकरण दर्ज संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में दीपावली के त्यौहार पर स्थानीय बाजार मुरैना और बामौर में आकस्मिक निरीक्षण कर कम माप तौल के 15 प्रकरण कायम किये गये । निरीक्षक नाप तौल के अनुसार सरसों तेल कम मात्रा में पैकिंग करने के कारण तीन औयल मिल, बिना सील के बांट-कांटा तौल में प्रयोग करने के कारण पांच मिठाई दुकानदारों , पत्थर बांट का तौल हेतु प्रयोग पाये जाने पर पांच कलई विक्रेताओं तथा दो कवाड़ी दुकानदारों के विरूध्द अपराध प्रकरण दर्ज किये गये ।

अब होगी शस्त्र लायसेंस निरस्ती की कार्रवाई

अब होगी शस्त्र लायसेंस निरस्ती की कार्रवाई संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ विधान सभा निर्वाचन 2008 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल द्वारा सभी लायसेंसी शस्त्रों को 30 अक्टूबर तक संबंधित थानों में जमा कराने के आदेश दिए गये थे । जिन शस्त्र धारकों द्वारा अभी तक थाने में शस्त्र जमा नहीं कराये गये हैं, उनके लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी ।

विधान सभा निर्वाचन-2008

विधान सभा निर्वाचन-2008 नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार तीन से ज्यादा वाहन नहीं ला पायेंगे संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ विधान सभा निर्वाचन 2008 के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो गया है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार नामांकन दाखिल करते वक्त रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अफसर की तयशुदा जगह पर 100 मीटर के दायरे में उम्मीदवारों के साथ तीन से ज्यादा गाड़ियों और उम्मीदवार समेत अधिकतम पाँच लोगों के प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। निर्देशों का पालन नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द निर्वाचन नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी । नामांकन दाखिल करते वक्त उम्मीदवार द्वारा 5000 रुपए की सुरक्षा निधि जमा की जाएगी लेकिन अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवार को इसकी आधी रकम के बतौर केवल 2500 रुपए ही जमा करने होंगे। भले ही ये उम्मीदवार सामान्य सीट से ही चुनाव लड़ें। पर्चा उम्मीदवार द्वारा खुद या उसके प्रस्तावक द्वारा पेश किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार द्वारा उसी निर्वाचन क्षेत्र में उसके या उसकी तरफ ...