जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को
जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को - वादें तो किये पर निभाए नहीं - शिलान्यास के सिवाय कुछ नही किया संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मुरैना विधानसभा उम्मीदवार रुस्तम सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में जौर आजमाईश कर रहे हैं। पूर्व चुनाव में उन्होंने विजय प्राप्त की थी, तब माहौल कांग्रेस के खिलाफ था सो वह भारतीय जनता पार्टी लहर में आसानी से चुनाव जीतकर मुरेना के विधायक बन थे। चुनावी समय में उन्होंने ने इस शहर को सैकड़ो वादे किये जिसमें उन्होंने मुरैना विधानसभा को भयमुक्त का नारा दिया था, उन्होंने अपने वादे को कितना निभाया जनता जानती है। शहर में आपराधिक गतिविधिया लगातार बढ़ती चली गई आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा। यही ग्रामीण इलाकों में हालात जस के तस हैं। पिछले चुनाव में आईजी पद से इस्तीफा देकर मुरैना में नए चेहरे के रुप में चुनावी मैदान में उतरे रुस्तम सिंह को जनता पहचानती नहीं थी, लेकिन जनता ने सिर आखों पर बैठाकर उन्हें मुरैना से विधायक बनवाया। इसके बाद रुस्तम सिंह प्रदेश में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की सरकार ...