93515 फेरीवालों को पहचान पत्र मिले
93515 फेरीवालों को पहचान पत्र मिले
नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग द्वारा शहरों का अधोसंरचनात्मक विकास करने के साथ ही शहरों में फेरी लगाकर व्यवसाय करने वालों के कल्याण के लिए भी विभिन्न कार्यक्रम शुरू किये जा रहे है। प्रदेश के 48 जिलों में 93515 फेरी वालों का सर्वेक्षण किया गया है, जिन में से 70640 फेरी वालों को पहचान पत्र जारी किये गये है। शहरी फेरी वाले व्यवसाइयों को व्यवस्थित करने के लिए प्रदेश में 966 हाकर्स जोन तथा कार्नर्स विकसित करने का प्रस्ताव है।
टिप्पणियाँ