संदेश

2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

भाजपा का सदस्यता अभियान आज से

भाजपा का सदस्यता अभियान आज से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर आज आएंगे, स्वागत की अपील मुरैना, 31 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी का सदस्यता अभियान नव वर्ष यानि आज से शुरु किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरूआत सुबह 11 बजे हनुमान चौराहे पर झण्डा चौक से होगी। इसी दिन अम्बाह तहसील के ग्राम थरा में आ रहे पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह के जोरदार स्वागत की अपील भाजपा नेताओं ने की है। उक्त आशय की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला अध्यक्ष नागेन्द्र तिवारी एवं जिला महामंत्री नरेश गुप्ता ने बताया है कि संगठन को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से सदस्यता अभियान की शुरूआत की जा रही है। यह अभियान शहरी क्षेत्रों के अलावा तहसील, ब्लाक एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भी चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान मुरैना जिले के साथ-साथ पूरे प्रदेश में चलाया जा रहा है। वरिष्ठ नेतृत्व की मंशा है कि पार्टी से अधिक से अधिक लोगों को जोड़ा जाए तथा संगठन को और मजबूत बनाया जाए। इसी पावन उद्देश्य को लेकर गुरूवार से शहर में सदस्यता अभियान शुरू हो रहा है। नेताद्वय ने संगठन के सभी पदाधिकारियों एवं कार्य...

पुरानी रंजिश पर अलापुर में लट्ठ चले, दो फूटे

पुरानी रंजिश पर अलापुर में लट्ठ चले, दो फूटे एक दूसरे की रिपोर्ट पर क्रास मुकदमा कायम मुरैना, 31 दिसम्बर। जौरा थाना पुलिस ने मारपीट की एक वारदात में दोनों पक्षों के खिलाफ एक दूसरे की रिपोर्ट पर अपराध कायम किया है। पुलिस ने पहले पक्ष के फरियादी नारायण किरार निवासी अलापुर की रिपोर्ट पर यहीं के निवासी कल्लू, राजू एवं जीते सभी जाति किरार के खिलाफ धारा 294, 323, 341 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया है। यहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के फरियादी राजू किरार की रिपोर्ट पर आरोपी नारायण, महिला कटोरी देवी एवं अरविंद किरार के खिलाफ भी धारा 341, 323, 294 आईपीसी के तहत क्रास अपराध कायम किया है। पुलिस ने बताया है कि दोनों गुटों के बीच किसी विवाद को लेकर रंजिश चल रही है। इसी के ऊपर बीते रोज दोनों गुट आमने सामने आ गए। पहले हल्का मुंहवाद हुआ बाद में दोनों ही पक्ष के लोग लाठी-डंडा लेकर आ गए। यहां एक दूसरे पर हमला किया और दोनों ही गुटों के लोग जख्मी हो गए हैं। जौरा पुलिस ने क्रास अपराध कायम कर घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई है।

खदान धसकने से एक महिला की मौत दो घायल

खदान धसकने से एक महिला की मौत दो घायल ट्रक चालक डालचंद की भी मौत, अपराध दर्ज मुरैना, 31 दिसम्बर। टेंटरा थाना पुलिस ने फरियादी ओमप्रकाश पुत्र प्रभू कुशवाह निवासी ग्राम गूंगचा थाना विजयपुर की सूचना पर से शाबो पत्नी प्रभू कुशवाह आयु 45 साल की मौत पर मर्ग कायम किया है। पुलिस ने बताया है कि महिला शाबो बीते रोज दो अन्य महिलाएं रामहेती एवं चन्द्रो कुशवाह के साथ घटनास्थल जवाहरगढ़ खदान से पुताई की मिट्टी निकाल रहीं थीं। इसी बीच खदान अत्यधिक गहरी हो जाने की वजह से धसक गई। जहां खदान के अंदर मिट्टी खोद रहीं शाबो कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि रामहेती एवं चन्द्रो गंभीर रूप से घायल हो गईं। प्राप्त सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने खदान से शाबो की लाश निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जबकि गंभीर रूप से घायल दोनों महिलाओं को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर प्रकरण की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताया गया है कि इस क्षेत्र की महिलाएं घरों की पुताई करने के लिए खदानों से ही मिट्टी लातीं हैं और उसी से पुताई करतीं हैं। इसी क्रम में बीते रोज यह घटना घटित हो गई। इधर ...

बस और मेटाडोर की टक्कर से तीन घायल

बस और मेटाडोर की टक्कर से तीन घायल मुरैना, 31 दिसम्बर। बागचीनी थाना पुलिस ने फरियादी फोदलिया पुत्र सरमन निवासी ग्राम हड़बांसी की रिपोर्ट पर मेटोडोर क्रमांक एमपी 06-0214 के आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया है। पुलिस ने बताया है कि फरियादी बीते रोज घटनास्थल बागचीनी चौराहे से निकल रहा था। इसी दौरान मेटाडोर के चालक ने अपने वाहन को तेजी से चलाते हुए फरियादी में टक्कर मार दी। मेटाडोर की टक्कर से फोदलिया को चोटें पहुंची हैं। पुलिस ने अपराध कायम कर आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। इधर देहात थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना के एक मामले में फरियादी ग्याजीत डंडोतिया निवासी पुल तिराहा अम्बाह रोड मुरैना की रिपोर्ट पर बस क्रमांक एमपी 06-पी-0134 के आरोपी चालक के खिलाफ धारा 279, 337 आईपीसी के तहत अपराध कायम किया है। पुलिस ने बताया है कि बीते रोज फरियादी अपने भाई सुधीर के साथ मोटर साइकिल से खेत देख कर लौट रहा था। अभी वह घटनास्थल काशीपुरा बड़ोखर से गुजर ही रहा था कि तभी बस के चालक ने अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए उसकी मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। इस घटनाक्रम में...

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू

यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह शुरू मुरैना, 31 दिसम्बर। यातायात पुलिस मुरैना द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 1 जनवरी 2009 से यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह प्रारम्भ किया जा रहा है। यातायात प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि दिनांक 1 जनवरी को सड़क सुरक्षा यातायात सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों की रैली यातायात थाने से निकाली जाएगी, जो वैरियर चौराहा, स्टेडियम, पुराना बस स्टेण्ड, ओव्हर ब्रिज, हनुमान चौराहा, स्टेशन रोड होती हुई ओव्हर ब्रिज पर समाप्त हो जाएगी। रैली के आगे यातायात जन जाग्रती रथ भी चलेगा। इसी दिन शहर में बेनर भी लगाए जाऐंगे, जो आम आदमी को यातायात के प्रति जागरूक करेंगे। इसी दिन जनता को यातायात पेम प्लेट भी बांटे जाएंगे। जिनमें यातायात के संकेत व नियम कानून दर्शाए जाएंगे। दिनांक 2.1.09 को ग्रीन कार्ड शिविर यातायात थाने के सामने लगाए जाएंगे। इसी दिन स्कूलों में यातायात पुलिस जाकर बच्चों को यातायात प्रशिक्षण भी देगी और ऐसे वाहनों पर नंबर डालवाएगी जिन पर नंबर अंकित नहीं है। दिनांक 3 जनवरी को वाहनों की नंबर प्लेट पर नंबर डलवाए जाएंगे और ग्रीन कार्ड थाने पर बनाए जाएंगे एवं वाहनों पर नि:...

बाल फिल्म समारोह 5 से 7 जनवरी तक

बाल फिल्म समारोह 5 से 7 जनवरी तक मुरैना,31 दिसम्बर। जिला परियोजना समन्वयक, जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. बाल फिल्म समारोह 2008-09 के अन्तर्गत स्कूल छात्र-छात्राओं के लिए मयूर टॉकीज, मुरैना टॉकीज एवं हरीराज टॉकीज में आगामी 5 जनवरी से 7 जनवरी 09 तक बाल फिल्में नि:शुल्क प्रदर्शित की जाएंगी। उक्त टॉकीजों में बाल फिल्मों का प्रदर्शन प्रात: 9.30 बजे से 11.30 बजे क किया जावेगा। जिला परियोजना समन्वयक द्वारा जिला आबकारी अधिकारी से छविग्रह प्रबंधकों को बाल फिल्में प्रदर्शित करने के लिए आवश्यक निर्देश देने हेतु अनुरोध किया गया है।

डकैत मुकेश की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच

डकैत मुकेश की मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच मुरैना,31 दिसम्बर। डकैत मुकेश पुत्र मुंशीलाल धोबी की मुठभेड़ में 17 अक्टूबर 08 को हुई मृत्यु के संबंध में जिला मजिस्ट्रेट मुरैना के आदेशानुसार अनुविभागीय दण्डाधिकारी सबलगढ़ को मजिस्ट्रीयल जांच के लिए नियुकत किया गया है। कोई व्यक्ति, जो डकैत मुकेश की मुठभेड़ में हुई मृत्यु के संबंध में जानकारी रखता हो तो, वह अपना कथन शपथ पत्र के माध्यम से अनुविभाग दण्डाधिकारी सबलगढ़ के न्यायालय में 15 दिवस के अन्दर प्रात: 11 बजे से सांय 5 बजे तक उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है। घटना के संबंध में अन्य अभिलेख भी इस अवधि में प्रस्तुत किए जा सकते हैं।

मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तरीय एजेन्ट नियुक्त

मतदान केन्द्रों पर बूथ स्तरीय एजेन्ट नियुक्त मुरैना, 31 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली के निर्देशानुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ स्तरीय एजेन्ट (बीएलए) नियुक्त किए जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को अवगत कराया गया है कि वे प्रत्येक मतदान केन्द्रों पर अपने बी.एल.ए. नियुक्त कर सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रस्तुत करें। निर्वाचन आयोग के अनुसार बी.एल.ए. द्वारा फोटो मतदाता सूचियों में होने वाले संशोधनों की तस्दीक का कार्य किया जाएगा।

12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस

12 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस मुरैना,31 दिसम्बर। कलेक्टर एम.के. अग्रवाल द्वारा गत 27 दिसम्बर शनीचरी अमावस्या पर ग्राम ऐंती में शनि मंदिर पर आयोजित होने वाले मेले में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को महत्वपूर्ण व्यवस्थाऐं सोंपी गई थीं। इनमें से 12 कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने के कारण उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर तीन दिवस के भीतर कलेक्टर कार्यालय में उत्तर प्रस्तुत करने के आदेश जारी किए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अधीक्षक डायवर्सन एस.के.बराहदिया, रोजगार कार्यालय के देवेन्द्रसिंह तोमर, राजस्व निरीक्षक वृत्त-4 रिठोरा कलां के महेन्द्रसिंह कुशवाह, पटवारी हल्का नं. 672 श्रीमती सुनीता सिंह, पटवारी हल्का नं. 23 लालौर सुरेश सिंह यादव, पटवारी तहसील मुरैना लोकमन शाक्य, पटवारी 71 ऐंती रामकिशन जाटव, पटवारी हल्का नं. 43 काजी बसई हरीसिंह राजपूत, पटवारी हल्का नं. 60 पारौली अखलेश शर्मा, पटवारी तहसील मुरैना महेश उच्चाड़िया, पटवारी हल्का नं. 44 कोतवाल जगदीश शर्मा और पटवारी हल्का नं. 11 पलपुरा अरूण त्रिपाठी को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।

जन्म-मृत्यु का पंजीयन अवश्य करावें

जन्म-मृत्यु का पंजीयन अवश्य करावें मुरैना 31 दिसम्बर 08/ जिला न्यायाधीश श्री बी.के. जाटव के निर्देश पर गत 29 दिसम्बर को नूरावाद थाना परिसर में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जिला रजिट्रार एवं सचिव जिला प्राधिकरण श्री अजयकांत पाण्डे, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री शालिनी शर्मा तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बानमोर श्री आर.डी.प्रजापति विशेष रूप से उपस्थित थे । शिविर का संचालन करते हुए जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला ने उपस्थित नागरिकों को नि:शुल्क सहायता एवं लोक अदालत के विषय में विस्तृत जानकारी प्रदान की । एसडीओपी बानमोर श्री प्रजापित ने कहा कि नागरिकों के लिए ऐसे शिविरों के आयोजन से जहां लोगों को योजनाओं की जानकारी मिलती है, वहीं सामान्य कानून की जानकारी उन्हें शोषण से बचाती है । जिला रजिस्ट्रार श्री पाण्डे द्वारा संविधान के अन्तर्गत प्राप्त मूल अधिकारों के विषय में जानकारी प्रदान करते हुए समानता के अधिकार, शोषण से मुक्ति का अधिकार तथा महिलाओं और बच्चों को कानूनी अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने नागरिको से बच्चे की जन्म और मृत्यु का पंजीय...

शांति समिति की बैठक 3 जनवरी को

शांति समिति की बैठक 3 जनवरी को मुरैना 31 दिसम्बर 08/ अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र शर्मा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 8 जनवरी 09 तक मुस्लिम समुदाय के मोहर्रम के शांतिपूर्ण आयोजन के लिए व्यवस्थाएं करने हेतु शांति समिति की बैठक 3 जनवरी को दोपहर 12 बजे पुलिस कंट्रोल रूम मुरैना में आयोजित की गई है । बैठक में समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहेंगे ।

पोलीथिन कैरीबैग के प्रतिबंध के लिए जांच दल गठित

पोलीथिन कैरीबैग के प्रतिबंध के लिए जांच दल गठित मुरैना 31 दिसम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल द्वारा पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम-1986 के अन्तर्गत अमानक प्रकार की पोलीथिन कैरीबैंगों के निर्माण, विक्रय, उपयोग एवं भण्डारण पर रोक लगा दी गई है । इस संबंध में समय-समय पर जांच करने हेतु कलेक्टर ने जांच दल भी गठित कर दिया है । जांच दल में नगर दण्डाधिकारी / अनुविभागीय अधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अथवा उनके प्रतिनिधि, नगर पुलिस अधीक्षक / अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) अथवा उनके प्रतिनिधि, खाद्य अधिकारी/ खाद्य निरीक्षक एवं वैज्ञानिक / कनिष्ठ वैज्ञानिक, क्षेत्रीय कार्यालय म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ग्वालियर सम्मिलित रहेंगे । जांच दल द्वारा नियमित रूप से समय-समय पर जांच की जाएगी तथा दोषी व्यक्तियों के विरूध्द पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम-1986 के अन्तर्गत कार्रवाई की जाएगी ।

प्लास्टिक के कैरीबैग का उपयोग प्रतिबंधित

प्लास्टिक के कैरीबैग का उपयोग प्रतिबंधित मुरैना 31 दिसम्बर 08/ जिला दण्डाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल द्वारा आदेश जारी कर पुन: चक्रित प्लास्टिक विनिर्माण और उपयोग पर जिले की सीमा में प्रतिबंध लगा दिया गया है । पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम-1986 के अंतर्गत लागाए गए प्रतिबंध के अनुसार अब कोई भी व्यक्ति 20 गुणा 30 से.मी. से कम आकार व 20 माइक्रोन से कम मोटाई के प्लास्टिक कैरीबैग का न तो निर्माण करेगा, न स्टाक करेगा, न बांटेगा और न ही खरीदेगा । इसके अतिरिक्त कोई विक्रेता किसी भी प्रकार के पुन: चक्रित प्लास्टिक से बने कैरीबैगों एवं कन्टेनर्स का उपयोग खाद्य पदार्थों के भण्डारण, लाने ले जाने व पैकिंग हेतु नहीं कर सकेगा । उक्त नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर दोषी व्यक्तियों के विरूध्द बैधानिक कार्रवाई की जायेगी ।

किसान संगोष्ठी सम्पन्न

किसान संगोष्ठी सम्पन्न मुरैना 31 दिसम्बर 08/ म.प्र.शासन किसान कल्याण तथा कृषि मंत्रालय के निर्देश पर कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल द्वारा अनुमोदित कार्यक्रम के अनुसार दो दिवसीय किसान संगोष्ठी विकास खण्ड जौरा में वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक, अधिकारियों के समक्ष गत दिवस संपन्न हुई । संगोष्ठी में कृषि विज्ञान केन्द्र मुरैना से डा. आर.पी.एस.यादव, डा. धर्वेन्द सिंह कृषि बैज्ञानिक द्वारा उपस्थित कृषकों को रबी फसलों सरसों, गेंहूं, चना, मटर आदि की उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी दी गई । कृषकों द्वारा रखी गई समस्याओं को मौके पर ही निराकरण किया गया । इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री बी.डी. शर्मा उपस्थित थे ।

डाटा एन्ट्री आपरेटर की परीक्षा 4 जनवरी को

डाटा एन्ट्री आपरेटर की परीक्षा 4 जनवरी को मुरैना 31 दिसम्बर 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा की जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत जिला पंचायत, मुरैना तथा जनपद पंचायतों में रिक्त 16 डाटा एन्ट्री आपरेटर के लिए परीक्षा 4 जनवरी 09 को शासकीय पॉलिटेकनिक कॉलेज, अम्बाह रोड मुरैना में प्रात: 11 बजे से आयोजित की गई है । उक्त पदों हेतु पात्र अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी कर दिये गये है ।

मतदान केन्द्रवार बीएलए नियुक्त किये जाने हेतु बैठक सम्पन्न

मतदान केन्द्रवार बीएलए नियुक्त किये जाने हेतु बैठक सम्पन्न मुरैना 31 दिसम्बर 08/ मुरैना जिले में फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष पुनरीक्षण अभियान के संबंध में सभी राजनैतिक दलों की बैठक अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा की अध्यक्षता में उनके कक्ष में सम्पन्न हुई । बैठक में बीएलए नियुक्त किये जाने के संबंध में चर्चा की गई । इस अवसर पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे । अपर कलेक्टर श्री शर्मा ने फोटो निर्वाचन नामावली के विशेष पुनरीक्षण अभियान के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों एवं जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए सभी राजनैतिक दलों से कहा कि प्रत्येक बूथ पर बूथ लेबल अधिकारी नियुक्त किया गया है। अत: वे भी प्रत्येक मतदान केन्द्र पर अपने बूथ लेबल प्रतिनिधि नियुक्त कर उसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय में प्रस्तुत करें, जिससे फोटो युक्त मतदाता सूची में पात्र लोगों के नाम ही जुड सके तथा अपात्र लोगों के नाम काटने की कार्रवाई की जा सके । उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 09 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवक-युवतियां भी अपने नाम शामिल करा सकें...

सर्वश्रेष्ठ विधायक साबित होंगे मुदगल - जादौन

सर्वश्रेष्ठ विधायक साबित होंगे मुदगल - जादौन मुरैना, 15 दिसम्बर। मुरैना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक परशुराम मुदगल को हार्दिक बधाई देते हुए बसपा नेता किशन सिंह जादौन ने कहा कि मुदगल सर्वश्रेष्ठ विधायक साबित होगें। जनता ने जो विश्वास मुदगल पर जताया है वह उस पर खरा उतरेंगे। मुदगल जनता के लिए सहज और सुलभ उपलब्ध रहेंगे। उनकी एक आवाज पर वह दोड़कर समस्याओं का निदान करेंगे। इसके अलावा मुरैना विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए वह नायक बनेंगे। और आने वाले इन पांच सालो में जनता को जितना बदलाव क्षेत्र के विकास में देखने को मिलेगा उतना उन्होंने कभी कांग्रेस व भाजपा के विकास काल में नहीं देखा होगा। मुरैना शहर की सबसे बड़ी समस्या गुण्डाराज को खत्म करकें नवनिर्वाचित विधायक अमन चैन लायेंगें। जादौन ने कहा कि अभी तक जनता ने कांग्रेस और भाजपा में अपना विश्वास जताया है लेकिन वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरनें में नाकाम रहे है। वही नवनिर्वाचित विधायक परशुराम मुदगल जुझारु होने के साथ - साथ ईमानदार छवि के भी धनी हैं। बहुजन समाज पार्टी हमेशा से सर्वहारा वर्ग एवं दलितों के हित की चिं...

हत्या से आक्रोशित गुर्जरों ने कलेक्टर बंगला घेरा

हत्या से आक्रोशित गुर्जरों ने कलेक्टर बंगला घेरा ट्रेक्टर अड़ा कर एमएस रोड जाम की, टीआई के आश्वासन पर खुल गया मार्ग, जमीनी रंजिश का परिणाम हैं रामवीर की हत्या, अब तक हो चुके हैं पांच मर्डर मुरैना, 15 दिसम्बर। कोतवाली थाना क्षेत्र के तुस्सीपुरा इलाके में बीती शाम हुई हत्या की वारदात के बाद आक्रोशित लगभग दो दर्जन गुर्जरों ने आज सुबह कलेक्टर बंगले का घेराव कर दिया। ट्रेक्टर अड़ा कर चक्काजाम कर रहे लोगों ने हत्यारोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की। मुरैना में कलेक्टर के उपस्थित न रहने पर टीआई कोतवाली प्रवीण अष्ठाना के आश्वासन उपरांत आधा घंटे बाद जाम खोल दिया गया। उल्लेखनीय है कि रविवार की शाम नामजद लोगों ने तुस्सीपुरा में रामवीर गुर्जर नामक युवक की गोली मार कर हत्या कर दी थी और मौका ए वारदात से फरार हो गए थे। रामवीर की हत्या के बाद गुर्जर समाज के लोग आक्रोशित हो कर सोमवार की सुबह कलेक्टर बंगले पर पहुंच गए। न्याय की मांग कर रहे लोगों ने कलेक्टर एमके अग्रवाल से आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की बात कही। कोतवाली थाना पुलिस ने इस मामले में बीती रात रामवीर गुर्जर निवासी गोरखा की मौत पर ...

मर्ग जांच के बाद सड़क दुर्घटना का अपराध दर्ज

मर्ग जांच के बाद सड़क दुर्घटना का अपराध दर्ज निरार थाने में अस्पताल के सामने मरे मिले युवक की मौत पर मर्ग कायम मुरैना, 15 दिसम्बर। देहात थाना पुलिस ने सड़क दुर्घटना में घायल हुए युवक की मौत के बाद आरोपी वाहन चालक के खिलाफ फरियादी और विवेचना अधिकारी आरपी खरे की जांच रिपोर्ट पर से तिलकसिंह पुत्र विजय बघेल आयु 36 साल निवासी पिपरसा की मौत पर धारा 279, 337, 304 ए आईपीसी के तहत अपराध कायम किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि महिन्द्रा जीप क्रमांक यूपी-75-एच-5445 के आरोपी चालक ने अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए तिलक सिंह में घटनास्थल एबी रोड पर टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज थी कि तिलकसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया था और उपचार के लिए उसे ग्वालियर दाखिल कराया गया था। यहां दौराने उपचार उसकी मौत हो गई थी तथा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। जांच अधिकारी श्री खरे ने विवेचना में वाहन में चालक को दोषी पाया तथा उसके विरुध्द अपराध कायम कराया। पुलिस ने वाहन के आरोपी चालक की तलाश शुरू कर दी है। इधर निरार थाना पुलिस ने अस्पताल के सामने मृत मिले जगदीश पुत्र नबाव गूजर आ...

रहूगांव में पानी भरने के विवाद पर दो गुटों में संघर्ष

रहूगांव में पानी भरने के विवाद पर दो गुटों में संघर्ष दोनों पक्षों की रिपोर्ट पर एक दूसरे के खिलाफ क्रास अपराध कायम मुरैना, 15 दिसम्बर। सबलगढ़ थाना पुलिस ने हैण्ड पम्प से पानी भरने के विवाद पर पहले पक्ष के फरियादी अशोक पुत्र बख्सी माहोर निवासी रहूगांव की रिपोर्ट पर आरोपी केदार, रामलखन, राजू सभी जाति प्रजापति निवासीगण रहूगांव के खिलाफ धारा 294, 323, 506 बी, 34 आईपीसी एवं 3 (1) 10 के तहत अपराध कायम किया है। यहीं पुलिस ने दूसरे पक्ष के फरियादी राजू पुत्र दुर्जन प्रजापति की रिपोर्ट पर आरोपी अशोक, शिवचरण, सूरज सभी जाति माहोर निवासीगण रहूगांव के खिलाफ भी धारा 294, 323, 506 बी 34 आईपीसी के तहत क्रास अपराध कायम किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया है कि दोनों गुटों के बीच बीते रोज सरकारी हैण्डपम्प से पानी भरने के ऊपर विवाद हो गया था। पहले मैं-पहले मैं के चक्कर हुए विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों ही पक्ष लाठी-डंडों से लैस हो कर आ ेगए। इसी दौरान दोनों गुटों ने एक दूसरे पर हमला कर दिया। यहां दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले गुट की मारपीट करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दी तथा जाति सूचक गालियां दे कर उ...

पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता शीघ्र

पावर लिफ्टिंग बेंच प्रेस प्रतियोगिता शीघ्र मुरैना, 15 दिसम्बर। मुरैना डिस्टिक पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन की बेंच प्रेस प्रतियोगिता इसी माह में शीघ्र आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर लीं गईं हैं। संगठन की बैठक में निर्णय लिया गया है कि मुरैना में बाडी बिल्डिंग के चलन को बड़ावा देने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। बैठक में सिंधिया बिग्रेड के प्रदेश सचिव दीपक श्रीवास्तव द्वारा यह मत दिया गया। दारा हेल्थ क्लब के संचालक असलम खान ने कहा कि प्रतियोगिता में 0-50 किलो और 50 किलो से 55 तथा 60 किलो तक के अलग-अलग वर्ग बनाए जाएंगे। बैठक में यह भी तय किया गया कि इसके अलावा 60 किलो के बाद ओपन कम्पटीशन भी रखा जाए। आयोजन समिति ने बैठक के दौरान यह प्रतियोगिता इसी माह में कराने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया। इस प्रतियोगिता में मुरैना के अलावा जौरा, कैलारस, सबलगढ़, पोरसा, अम्बाह एवं बानमौर आदि की टीमें भाग लेंगीं। फार्म जमा करने की अंतिम तिथि 26 दिसम्बर तय की गई है। बेंच प्रेस प्रतियोगिता हेल्थ क्लब पर आयोजित की जाएगी। इस अवसर पर आयोजित बैठक में सिंधिया बिग्रेड के ...

मेंहमान चोर उड़ा रहे हैं पुलिस की नींद और लोगों कीं गाड़ियां

मेंहमान चोर उड़ा रहे हैं पुलिस की नींद और लोगों कीं गाड़ियां एक पखवाड़े के भीतर कोतवाली और देहात थाना क्षेत्र से एक दर्जन मोटर साइकिलें चोरी मुरैना, 15 दिसम्बर। कोतवली और देहात थाना क्षेत्र में बाहर के मेंहमान चोरों ने आमद दर्ज करा दी है। एक पखवाड़े में मोटर साइकिल चोरी कीं लगभग एक दर्जन वारदातों ने पुलिस की नींद उड़ा दी है और लोग घरों से अपने-अपने वाहन लेकर निकलनें में डरने लगे हैं। चोरी की ताबड़तोड़ वारदातों ने पुलिस की कार्य प्रणाली,र् कत्तव्यनिष्ठा और जिम्मेदारी पर भी सवालिया निशान लगा दिया है। घटनाक्रम से जुड़े तथ्यों के मुताविक देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी से अज्ञात चोर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी06-ए-7554 उड़ा ले गए। इधर राधिका पैलेस से हीरोहोण्डा मोटर साइकिल क्रमांक एमपी06-एच-3904 चोरों ने पार कर दी। यहीं से अज्ञात चोर फ्रीडम मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 06-एचए -4815 उड़ा ले गए। दो दिसम्बर को भी इसी क्षेत्र से वाहन चोर एक गाड़ी और उड़ा ले गए। इसी तारीक में आरोपीगण टीवीएस विक्टर मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 06-एचबी-4072 को चुरा ले गए। अपने व्यवसाय में इजाफा करते हुए चोरो...

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को - वादें तो किये पर निभाए नहीं - शिलान्यास के सिवाय कुछ नही किया संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मुरैना विधानसभा उम्मीदवार रुस्तम सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में जौर आजमाईश कर रहे हैं। पूर्व चुनाव में उन्होंने विजय प्राप्त की थी, तब माहौल कांग्रेस के खिलाफ था सो वह भारतीय जनता पार्टी लहर में आसानी से चुनाव जीतकर मुरेना के विधायक बन थे। चुनावी समय में उन्होंने ने इस शहर को सैकड़ो वादे किये जिसमें उन्होंने मुरैना विधानसभा को भयमुक्त का नारा दिया था, उन्होंने अपने वादे को कितना निभाया जनता जानती है। शहर में आपराधिक गतिविधिया लगातार बढ़ती चली गई आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा। यही ग्रामीण इलाकों में हालात जस के तस हैं। पिछले चुनाव में आईजी पद से इस्तीफा देकर मुरैना में नए चेहरे के रुप में चुनावी मैदान में उतरे रुस्तम सिंह को जनता पहचानती नहीं थी, लेकिन जनता ने सिर आखों पर बैठाकर उन्हें मुरैना से विधायक बनवाया। इसके बाद रुस्तम सिंह प्रदेश में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की सरकार ...

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि 10 से प्रात: 6 बजे तक प्रतिबंधित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग रात्रि में 10 बजे से प्रात: 6 बजे के मध्य प्रतिबंधित किया गया है। विधानसभा निर्वाचन 2008 के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग के समय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करना जरुरी है। निर्देश का उल्लंघन करने पर बिना कोई सूचना दिए तत्काल अनुमति निरस्त कर दी जायेगी तथ संबंध्तिा सामग्री जप्त कर भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता के अंतर्गत दंडात्मक कार्रवाई की जायेगी। जिला दंडाधिकारी एम. के. अग्रवाल ने विधानसभ निर्वाचन लड़ने वाले समस्त प्रत्याशी और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे ध्वनि बजाने में तुरही वाले लाउडस्पीकर, अधिक तीव्रता वाले साउण्ड वाक्स, म्यूजिक एम्पलीफायर, टेप म्यूजिक प्रेशर डिवाईडद्व इको साउण्ड ओर संजीवन साधनों का प्रयो न करें। अस्पताल, शिक्षण संस्था, न्यायालय, धार्मिक स्थल और कलेक्ट्रेट परिसर से ध्वनि विस्तार यंत्रों की दूरी 100 मीटर की रखी जाय। केन्द्रीय विस...

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को

जनता को पांच साल का हिसाब देना होगा रुस्तम को - वादें तो किये पर निभाए नहीं - शिलान्यास के सिवाय कुछ नही किया संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। भारतीय जनता पार्टी के मुरैना विधानसभा उम्मीदवार रुस्तम सिंह एक बार फिर से चुनावी मैदान में जौर आजमाईश कर रहे हैं। पूर्व चुनाव में उन्होंने विजय प्राप्त की थी, तब माहौल कांग्रेस के खिलाफ था सो वह भारतीय जनता पार्टी लहर में आसानी से चुनाव जीतकर मुरेना के विधायक बन थे। चुनावी समय में उन्होंने ने इस शहर को सैकड़ो वादे किये जिसमें उन्होंने मुरैना विधानसभा को भयमुक्त का नारा दिया था, उन्होंने अपने वादे को कितना निभाया जनता जानती है। शहर में आपराधिक गतिविधिया लगातार बढ़ती चली गई आमजन अपने आप को असुरक्षित महसूस करने लगा। यही ग्रामीण इलाकों में हालात जस के तस हैं। पिछले चुनाव में आईजी पद से इस्तीफा देकर मुरैना में नए चेहरे के रुप में चुनावी मैदान में उतरे रुस्तम सिंह को जनता पहचानती नहीं थी, लेकिन जनता ने सिर आखों पर बैठाकर उन्हें मुरैना से विधायक बनवाया। इसके बाद रुस्तम सिंह प्रदेश में बनने वाली भारतीय जनता पार्टी सरकार की सरकार ...

अंतिम दिन नामांकन फार्म भरने के लिए आए प्रत्याशी

अंतिम दिन नामांकन फार्म भरने के लिए आए प्रत्याशी संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। विधानसभा चुनाव बर्ष 2008 के लिए चुनाव मैदान में सभी पार्टियों और निर्दलियों ने कचहरी में अपने - अपने नामांकन फार्म जमा किए। आज सुबह से कचहरी पर पुलिस की भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों और समर्थकों का जमावाड़ा लगना शुरु हो गया। निर्दली प्रत्याशियों का भी आज अधिक फार्म भरते देख गया। सुबह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट गेट के सामने विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपनी - अपनी रैली निकालते हुए नामाकंन फार्म भरने के लिए पहुंचे। चूंकि पुलिस ने एम. एस. रोड के यातायात को एक तरफ से चालू रखा है। और दूसरी तरफ से बेरीक्रेट्स लगाते हुए और भारी पुलिस बल के साथ उसे गुलम्बर चौराहे से गणेशपुरा की पुलिया तक बंद रखा। इस घेरे में सिवाय पुलिस बल और मिडियाकर्मी के अतिरिक्त कोई दिखाई नहीं दे रहा था। आज नामांकन फार्म भरने वालों कांग्रेस के तीनों दिग्गज मुरैना से सोवरन सिंह मावई, दिमनी से गिर्राज डण्डौतिया और जौरा वृन्दावन सिंह सिकरवार सहित दिमनी से निर्दलीय राजीव शर्मा ने भी नामांकन फार्म दाखिल किया। इसके अ...

9 को लगेगा हज यात्रियों का शिविर

9 को लगेगा हज यात्रियों का शिविर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। 9 नवम्बर को मुरैना जिले से हज यात्रा पर जाने बाले 2008 के सफल लोगों को नगर पालिका भवन के पीछे स्थित सामुदायिक भवन में टीके लगाएं जाएंगे। इसके लिए जिला चिकितसा प्रशासन ने पोलियों एवे दिमागी बुखार से बचाव के लिए 40 टीके उपलब्ध करा दिये हैं। यह जानकारी हज कमेटी के जिलाध्यक्ष युसूफ खांन ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। जिलाध्यक्ष यूसूफ खांन ने बताया कि हज कमेटी के जिलाध्यक्ष बनने के बाद मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता थी कि पहले मुरैना जिले से जाने वाले यात्रियों को प्रशासन द्वारा लगाए गए शिविरों में जाने के लिए बड़े शहरों में जाना होता था, इसलिये मैने जिला प्रशासन से बात करके 2008 के सफल हज यात्रियों का शिविर मुरैना में ही आयोजन करवाया। जिससे हाजियों को दूसरे शहर में जाना नहीं पडे। यूसूफ खांन ने कहा कि हमने 9 नवम्बर को जिला चिकित्सा प्रशासन ने हज पर जाने वाले यात्रियों को 40 टीके लगाने की अनुमत दे दी है, यूसूफ खांन ने बताया कि 2008 के सफल 31 हज यात्री सुबह 11 बजे सामुदायिक भवन में पहुचेंगें, जहां उन...

विधानसभा सीटो के लिए केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त

विधानसभा सीटो के लिए केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 7 नवम्बर। भारत निर्वाचन आयोग जिले के 6 विधान सभा क्षेत्राे में स्वतंत्र, निष्पक्ष निर्वाचन करने के लिये केन्द्रीय प्रेक्षक नियुक्त किये गयें हैं। नियुक्त केन्द्रीय प्रेक्षक विधान सभा निर्वाचन 2008 की समस्त निर्वाचन प्रक्रिया पर सजग निगाह रखेंगे। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम, के अग्रवाल ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ध्दारा विधान सभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ के लिए वर्ष 1ं982 बैच के आई ए एस अधिकारी के एस रमेश कमिश्नर इनकम टैक्स चैन्नई, विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा के लिए वर्ष 1982 बैच अधिकारी एच वी एम पटेल एम डी फर्टीलाइजर एंड केमीकल गुजरात, विधान सभा क्षेत्र 06 मुरैना के वर्ष 1987 बैच के आई एस अधिकारी डी निवाश कमीश्नर हैदराबाद , सुमावली के लिए वर्ष 1997 बैच के आई ए पी कुमार मंत्रालय मुंबई और विधान सभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिए वर्ष 1981 बैच के आई ए एस अधिकारी डा, हरवंश राज सिंह ओ एस डी मेनवार प्लानिंग हरियाणा निर्वाचन प्रेक्षक नियुक्त किये गये हैं। निर्वाचन प्रेक्षक नाम वापसी के दिन 1...

चुनावी सभा के लिए लेनी होगी अनुमति

चुनावी सभा के लिए लेनी होगी अनुमति मुरैना, 5 नवम्बर। विधानसभा निर्वाचन के लिए राजनीतिक दलों के अभ्यर्थियों को चुनावी सभा के संबध में पूर्व अनुमति लेनी होगी तथा स्थान के स्वामी को विधिवत धनराशि का भुगतान करना होगा। इस संबंध में जिला दण्डाधिकारी रामकिंकर गुप्ता ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार एवं दण्डप्रक्रिया संहिता की धारा 144 के अंतर्गत आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश का उल्लंघन भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के अंतर्गत दंडनीय होगा। मुरैना नगरपालिका सीमा के अंतर्गत मेला परिसर, परेड ग्राउण्ड के पास, जीवाजीगंज, बड़ोखर और बानमौर क्लब प्रांगण में सभा करने के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट मुरैना से अनुमति लेनी होगी। पोरसा में मड़ी प्रांगण्ा और बस स्टेण्ड के पास, अम्बाह में पचासा और मंडी प्रांगण तथा दिमनी में पेट्रोल पंप के सामने की जगह पर सभा करने की अनुमति लेनी होगी। पोरसा में मंडी प्रांगण और बस स्टेण्ड के पास, अम्बाह में पचासा और मंडी प्रांगण तथा दिमनी में पेट्रोल पंप के सामने की जगह पर सभा करने की अनुमति अनुविभागीय दंडाधिकारी जौरा को आवेदन करना होगा। कैलारस में पुरानी सब्जी मंडी, ट्रांसपोर्ट नगर औ...

तीन अपराधी जिला बदर

तीन अपराधी जिला बदर मुरैना, 5 नवम्बर। मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मुरैना जिले के तीन आदतन अपराधियों संजय सिंह सिकरवार, तिलुआ उर्फ तुलाराम काछी और सुरेश सिंह सिकरवार के विरुध्द जिला बदर की कार्रवाई की गई है। अपर जिला दंडाधिकारी उपेन्द्र नाथ शर्मा द्वारा उक्त अपराधियों को एक बर्ष की अवधि के लिए जिला मुरैना व उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, श्योपुर, भिण्ड और शिवपुरी के निष्कासन आदेश पारित किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम पचेखा निवासी, अपराधी संजय सिंह पुत्र धीरज सिंह सिकरवार के विरुध्द थाना कैलारस में आठ, ग्राम जारह निवासी तिलुआ उर्फ तुलाराम पुत्र सुखदेव के विरुध्द थाना सरायछौला में 12, और ग्राम गलेथा निवासी सुरेश सिंह पुत्र बीर ंसिह सिकरवार के विरुध्द थाना बागचीनी में 15 अपराध दर्ज हैं। इन अपराधिक गतिविधियों से लोक व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को गम्भीर संकट उत्पन्न होने की आशंका के दृष्टिगत प्रकरणों में सुनवाई का पर्याप्त अवसर देने के उपरांत अपराधियों के विरुध्द उक्त कार्रवाई की गई है।

पार्टीयां आदर्श आचार संहिता का पालन करें : कलेक्टर

पार्टीयां आदर्श आचार संहिता का पालन करें : कलेक्टर मुरैना, 5 नवम्बर। आदर्श आचरण संहिता पर अमल को लेकर भारत निर्वाचन आयोग का रुख सख्त है। चुनाव के दौरा जातिगत, धार्मिक या भाषायीतौर पर मतभेद भड़काने और नफरत या तनाव फैलाने वाले भाषण से बचने की सलाह दी गई है। धार्मिक स्थलों को चुनाव प्रचार का मंच बनाने की मनाही की गई है। कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एम.के. अग्रवाल ने आज सम्पन्न स्टेडिंग कमेटी की बैठक में राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से स्वतंत्र व निष्पक्ष निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आदर्श आचरण संहिता का पालन करने की अपील की। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के अलावा उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपेन्द्र नाथ शर्मा तथा रिटर्निंग आफीसर उपस्थित थे। कलक्टर अग्रवाल ने कहा कि चुनाव प्रचार के झण्डे, बैनर, नारे आदि के लिए बगैर संबंधित व्यक्ति की इजाजत के उसकी जमीन, भवन अहाते, दीवार आदि का इस्तेमाल नहीं किया जाय। ऐसा करने पर संबंधित के विरुध्द सम्पति विरुपण् अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा सकती है। भाषणों के दौरान किसी के भी व्यक्तिगत जीवन से संबंधित पहलुओं की आलोचना नहीं की जानी चाहि...

नवम्बर माह में होगें 28 नसबंदी शिविर आयोजित

नवम्बर माह में होगें 28 नसबंदी शिविर आयोजित मुरैना, 5 नवम्बर। जिले में संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम के अन्तर्गत माह नवम्बर में 28 नसबंदी शिविर आयोजित किये जायेंगे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जनार्दन अतुलकर के अनुसार जौरा, कैलारस और पहाड़गढ़ में प्रत्येक बुधवार नूराबाद और खड़ियाहार में प्रत्येक गुरुवार, पोरसा में प्रत्येक शुक्रवार तथा अम्बाह और सबलगढ़ में प्रत्येक शनिवार को शिविर आयोजित किये जायेंगे। इन शिविरों में एल.टी.टी. सर्जन डा. आर. सी. बांदिल और डा. ओ. पी. शुक्ला द्वारा आपरेशन किये जायेंगे। जिला चिकित्सालय मुरैना में पुरुष नसबंदी की सुविध प्रतिदिन उपलब्ध है। अतिरिक्त नसबंदी शिविर रविवार, सोमवार और मंगलवार को ही आयोजित किये जायेंगे।

जिले में 1 लाख 48 हजार हेक्टेयर पर बोवनी

जिले में 1 लाख 48 हजार हेक्टेयर पर बोवनी मुरैना, 5 नवम्बर। मुरैना जिले में रबी 2008-09 में विभिन्न फसलों के अन्तर्गत बोनी हेतु निर्धारित लक्ष्य 2 लाख 45 हजार हेक्टेयर के विरुध्द अभी तक 1 लाख 48 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में विभिन्न फसलों की बोनी की जा चुकी है, जिसमें जिले की मुख्य फसल सरसों के अन्तर्गत 1 लाख 41 हजार हेक्टेयर क्षेत्र बोया गया है। इसके अतिरिक्त चना 4 हजार, मटर 500, मसूर 500 हैक्टेयर क्षेत्र में बोई जा चुकी है तथा अभी बुवाई कार्य चल रहा है। उप संचालक कृषि के अनुसार चम्बल नहर से एक पलेवा एवं एक सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जावेगा। अत: किसानों से अपील की गई है कि सरसों एवं चने की फसल की अधिक बुवाई करें एवं गेंहूं की बोनी सिंचाई साधन होने पर ही करें। उर्वरक वितरण हेतु तत्व रुप में निर्धारित कुल लक्ष्य 24061 टन के विरुध्द अभी तक 7815 टन का वितरण कराया गया है। बीज वितरण हेतु निर्धारित लक्ष्य 17440 क्विंटल के विरुध्द 5000 क्विंटल से अधिक बीजों का भण्डारण किया जा कर 1007 क्विंटल उन्नत बीज का वितरण कृषकों को अभी तक किया जा चुका है। वर्तमान में रबी फसलों की बुवाई का कार्य चल रहा है...

9 नवम्बर से विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन

9 नवम्बर से विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन मुरैना, 5 नवम्बर। जिला न्यायाधीश बी. के. जाटव के निर्देश पर रविवार 9 नवम्बर से एक सप्ताह तक विधिक सेवा सप्ताह का आयोजन सबलगढ़, जौरा, मुरैना एवं अम्बाह में एक साथ किया जा रहा है। जिला विधिक सहायता अधिकारी एस. के. शुक्ला के अनुसार 9 नवम्बर को विधिक साक्षरता दिवस प्रत्येक बर्ष मनाया जाता है। इसी दिनांक से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम अस्तित्व में आया तथा सम्पूर्ण भारत में उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के तहत समाज के गरीब अनुसूचित जाति, जन जाति एवं पिछड़े वर्गों के लिए नि:शुक्ल विधिक सहायता तथा विधिक साह प्रदान किये जाने की व्यवस्था की गई। विधिक सेवा सप्ताह के दौरान शहरी तथा ग्रामीण्ा क्षेत्रों में विधिक साक्षरता शिविर लगाकर लोगों को बैधानिक रुप से जागरुक करने का प्रयास किया जायेगा। जिला रजिस्टार एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अजयकांत पाण्डेय द्वारा नागरिकों से सेवा सप्ताह शिविरों में उपस्थित रह कर अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु स्वयं आवेदन प्रस्तुत किये जाने का अनुरोध किया गया है।

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन फार्म

भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रत्याशियों ने भरा नामाकंन फार्म अपनी - अपनी रैली निकालते हुए आ रहे थे प्रत्याशी भाजपा, बसपा समेत कई पार्टियों के उम्मीदवारों ने भरे पर्चे मुरैना, 5 नवम्बर। कलेक्ट्रेट में आज भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले की सभी विधानसभा सीटों से प्रत्याशियों ने नामाकंन फार्म भरे। आज बुधवार के दिन नामांकन फार्म भरने वालो में भारतीय जनता पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनशक्ति पार्टी के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी नामांकन फार्म दाखिल किया। पुलिस ने किसी भी तरह की उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल कलेक्ट्रेट गेट के बाहर और अंदर तैनात किया था। सुबह 10 बजे से ही कलेक्ट्रेट गेट के सामने विभिन्न दलों के प्रत्याशी अपनी - अपनी रैली निकालते हुए नामाकंन फार्म भरने के लिए पहुंचे। चूंकि पुलिस ने एम. एस. रोड के यातायात को एक तरफ से चालू रखा है। और दूसरी तरफ से बेरीक्रेट्स लगाते हुए और भारी पुलिस बल के साथ उसे गुलम्बर चौराहे से गणेशपुरा की पुलिया तक बंद रखा। इस घेरे में सिवाय पुलिस बल और मिडियाकर्मी के अतिरिक्त कोई दिखाई नहीं दे रहा था। आज नामांकन फार्म भरने ...

राजीव दिमनी क्षेत्र से समाजवादी से ताल ठोकी

राजीव दिमनी क्षेत्र से समाजवादी से ताल ठोकी मुरैना, 5 नवम्बर। दिमनी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने राजीव शर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गौरतलव है कि राजीव शर्मा दिमनी विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी द्वारा टिकिट कटने से नाराज थे। भाजपा ने इस क्षेत्र से शिवमंगल सिंह तौमर को टिकिट दिया है। शिवमंगल सिंह को टिकिट दिए जाने पर भाजपा के पूर्व नेता राजीव शर्मा ने तुरंत ही पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था। राजीव शर्मा 7 तारीख को अपना नामांकन फार्म दाखिल करेंगे। दिमनी विधानसभा क्षेत्र से टिकिट कटने से नाराज पूर्व अम्बाह नगर पालिका अध्यक्ष और भाजपा ने वरिष्ठ नेता राजीव शर्मा ने पार्टी छोड़ते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने मुझ पर भरोषा दिखाते हुए दिमनी विधानसभा क्षेत्र से टिकिट दिया है। उन्होंने कहा कि मै अपना नामाकंन फार्म 7 तारीख का दाखिल करुंगा जिसमें मेरे साथ पार्टी के बड़े नेता आऐगें। 7 तारीख दिमनी से 20 हजार मतदाताओं की विशाल रैली मुरैना कलेक्ट्रेट पर पहुंचेगी। और उसके बाद वह अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह याद...

क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सूक्ष्म प्रेक्षक नियुक्त होंगे

क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर सूक्ष्म प्रेक्षक नियुक्त होंगे मुरैना 5 नवम्बर 08/ निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधान सभा निर्वाचन 2008 हेतु चिन्हित क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर आयोग द्वारा सूक्ष्म प्रेक्षक नियुक्त किये जायेंगे । यह जानकारी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के.अग्रवाल की अध्यक्षता में वलनेरेविलिटी मेपिंग कार्य संबंधी बैठक में दी गई । बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा तथा रिटर्निंग आफीसर और पुलिस अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि आयोग के निर्देशानुसार क्रिटीकल मतदान केन्द्रों को चिन्हित किया जावे । इस संबंध में आयोग के पेरामीटर्स है, जिनमें मुख्यत: पिछले मतदान केन्द्र में 75 प्रतिशत से अधिक वोटिंग होना, एक ही प्रत्याशी को 80 प्रतिशत से अधिक मत प्राप्त होना, ऐसे मतदान केन्द्र जिनमें सुगमता से नहीं पहुचा जा सकता हो, ऐसे मतदान केन्द्र जहां पिछले चुनाव के दौरान किसी प्रकार की घटना हुई हो ,ऐसे मतदान केन्द्र जहां कि किसी विशेष जाति का प्रभुत्व एवं कमजोर वर्ग के लोगों को वोट डालने से रोका जा स...

स्टाम्प बेंण्डर कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से बाहर बैठेंगे

स्टाम्प बेंण्डर कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से बाहर बैठेंगे मुरैना 5 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने विधानसभा निर्वाचन 2008 के दृष्टिगत स्टाम्प बैंण्डर और गुटके पाउच बेचने वालों को कलेक्टर कार्यालय प्रांगण से बाहर व्यवस्था करने को कहा है । उन्होंने पुलिस अधीक्षक से अपेक्षा की है कि प्रांगण में बैठने वाले नोटरी और स्टाम्प बैण्डर को कलेक्टर कार्यालय के बाहर बने स्टेण्ड पर शिफ्ट करा दिया जाय । ताकि निर्वाचन हेतु 7 नबम्वर तक नाम निर्देशन पत्रों के भरे जाने के समय अनावश्यक भीड़-भाड़ से बचा जासके ।

निर्मल ग्राम के सरपंच सम्मानित

निर्मल ग्राम के सरपंच सम्मानित मुरैना 5 नवम्बर 08/ जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत जतावर का पुरा को निर्मल ग्राम घोषित किये जाने पर भारत के महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती प्रतिभा पाटिल द्वारा सरपंच श्री रमाशंकर शर्मा को हरियाणा राज्य के हिसार जिले में सम्मानित किया गया । ग्राम पंचायत जतावर का पुरा में समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत 176 शौचालय का निर्माण, प्रत्येक गली में सी.सी. खरंजा, नाली निर्माण, हैण्डपम्पों के सामने सोखता गड्डा परकूलेशन टेंक, 40 नाडेप टाकों का निर्माण 52 वर्मीकल्चर, 14 गोवर गैश संयत्र, प्राथमिक, माध्यमिक शालाओं में वालिका-बालकों के लिये स्वच्छ शौचालय, जगह-जगह कूडादान, रूफ वाटर हारवेस्टर का उत्कृष्ट वृक्षारोपण का कार्य किया गया । जनपद पंचायत मुरैना के सभाकक्ष में ग्राम पंचायतों के सचिव व नागरिकों के समक्ष श्री शिवप्रसाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना ने श्री रमाशंकर शर्मा सरपंच का स्वागत किया । सरपंच श्री रमाशंकर शर्मा द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुरैना व कु. हेमा भटनागर जिला समन्वयक टीएसी, सीईओ जनपद मुरैना, श्री बलवीर सिंह कुशवाह एडीईओ...

विधान सभा निर्वाचन 2008

विधान सभा निर्वाचन 2008 आज बीस उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरे मुरैना 5 नवम्बर 08/ विधान सभा निर्वाचन 2008 के लिए नामजदगी पर्चे दाखिल करने के पांचवें दिन आज 5 नवम्बर को मुरैना जिले के 6 विधान सभा क्षेत्रों के लिए 20 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दखिल किये । जिसमें सबलगढ और जौरा से 5-5, सुमावली से 3, मुरैना से 2, दिमनी से 3 और अम्बाह से 2 नामांकन पत्र भरे गये । विधान सभा क्षेत्र 03 सबलगढ़ से श्री महरवान सिंह रावत भारतीय जनता पार्टी, श्री चन्द्रप्रकाश शर्मा बहुजन समाज पार्टी, कु. ममता मौर्य निर्दलीय, श्री मुरारी लाल धाकड़ सी.पी.एम. और श्री मुरारी लाल रावत निर्दलीय, विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा से श्री नागेन्द्र तिवारी भारतीय जनता पार्टी, श्री मनीराम धाकड़ बहुजन समाज पार्टी, श्री सोनेराम कुशवाह निर्दलीय, श्री मुरारी लाल लोक जन शक्ति पार्टी, और श्री अशोक तिवारी सी.पी.एम., विधान सभा क्षेत्र 05 सुमावली से श्री एदल सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, श्री गजराज सिंह भारतीय जनता पार्टी, और श्री अजव सिंह बहुजन समाज पार्टी, विधान सभा क्षेत्र 06 मुरैना से श्री परसराम मुदगल बहुजन समाज पार्टी और श्री रूस्तम ...

विधान सभा निर्वाचन -2008

विधान सभा निर्वाचन -2008 27 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने विधान सभा निर्वाचन के लिए मुरैना जिले में मतदान स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांति पूर्वक सम्पन्न कराने हेतु 27 सेक्टर मर्जिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं । नियुक्त सेक्टर मजिस्ट्रेट संबंधित थाना क्षेत्र में पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, निगरानी शुदा बदमाशों की गिरफ्तारी , लंम्बित वारन्टी की तामीली एवं अवैध शस्त्रों के तलाशने और जप्त करने की कार्रवाई की समीक्षा करेंगे । साथ ही थाना प्रभारी के साथ संवेदन शील ग्रामों का संयुक्त भ्रमण करेंगे । थाना क्षेत्र सबलगढ़ के लिए तहसीलदार श्री प्रदीप शर्मा, कैलारस के लिए तहसीलदार श्री फेरन सिंह रूअर, रामपुर कलां के लिए नायब तहसीलदार श्री एस.एम. मिश्र, चिन्नोनी के लिए नायब तहसीलदार (परि) श्री नृपेन्द्र सिंह सेंगर, टेंटरा के लिए एस.एल.आर. डायवर्सन श्री एस.के. वराहदिया , सुमावली के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री शाक्य, पहाडगढ़ के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डी.एल. प...

आज एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा

आज एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र भरा संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ विधान सभा निर्वाचन 2008 के लिए नामजगदी पर्चे दाखिल करने के दूसरे दिन आज 1 नवम्बर को विधान सभा क्षेत्र 06 मुरैना के लिए एक उम्मीदवार श्री गोपालदास गर्ग पुत्र श्री झंडूराम ने निर्देलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र रिटर्निग आफीसर श्री संदीप मांकिन के समक्ष प्रस्तुत किया । जिले के शेष विधान सभा क्षेत्रों के लिए आज भी कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया ।

छै अपराधी जिला बदर

छै अपराधी जिला बदर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ म.प्र. राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत मुरैना जिले में 6 अपराधियों के विरूध्द जिला बदर की कार्रवाई की गई है । अपर जिला दण्डाधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा द्वारा अपराधी अशोक पुत्र श्री गनी खां, अनूप सिंह पुत्र श्री मुनीम सिंह , गुल्टू उर्फ जयपाल पुत्र श्री वद्री सिंह किरार हरीशंकर पुत्र श्री रामदीन, चिन्टू पुत्र श्री भगवान सिंह तोमर और श्यामराज पुत्र श्री रामस्वरूप के विरूध्द एक वर्ष की अवधि के लिए जिला मुरैना व उसके निकटवर्ती जिले ग्वालियर, श्योपुर , भिण्ड और शिवपुरी से निष्कासन आदेश पारित किये गये हैं । अपराधी अशोक पुत्र श्री गनी खां निवासी समसू पुरा के विरूध्द थाना रिठौरा कलां में भा.द. वि. की धारा 147, 148, 236, 506 वी, 456, 457, 380, 378, 294, 34 और 25/27 आर्म्स एक्ट के प्रकरण विवेचना उपरांत न्यायालय में प्रस्तुत किये गये । इसी प्रकार अपराधी अनूप सिंह पुत्र श्री मुनीमसिंह तोमर निवासी कोथर खुर्द के विरूध्द थाना पोरसा में धारा 457,380,394,364 ए, 365, 387, 294, 506 वी, 399, 400, 402 और 41(2) 110 जा. फो....

मुरैना शहर में सभा स्थल की अनुमति डिप्टी कलेक्टर श्री हुसैन देंगे

मुरैना शहर में सभा स्थल की अनुमति डिप्टी कलेक्टर श्री हुसैन देंगे संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने निर्वाचन के लिए अधिकारियों के मध्य किये गये कार्य विभाजन आदेश में आंशिक संशोधन किया है । इसके अनुसार मुरैना शहर में राजनैतिक दलों को सभा स्थल , लाउडस्पीकर और चुनाव कार्य हेतु वाहनों आदि की अनुमति अपर कलेक्टर मुरैना के स्थान पर अब डिप्टी कलेक्टर श्री शेख साविर हुसैन देंगे ।

कम माप तौल पर 15 प्रकरण दर्ज

कम माप तौल पर 15 प्रकरण दर्ज संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ जिला प्रशासन के निर्देशों के पालन में दीपावली के त्यौहार पर स्थानीय बाजार मुरैना और बामौर में आकस्मिक निरीक्षण कर कम माप तौल के 15 प्रकरण कायम किये गये । निरीक्षक नाप तौल के अनुसार सरसों तेल कम मात्रा में पैकिंग करने के कारण तीन औयल मिल, बिना सील के बांट-कांटा तौल में प्रयोग करने के कारण पांच मिठाई दुकानदारों , पत्थर बांट का तौल हेतु प्रयोग पाये जाने पर पांच कलई विक्रेताओं तथा दो कवाड़ी दुकानदारों के विरूध्द अपराध प्रकरण दर्ज किये गये ।

अब होगी शस्त्र लायसेंस निरस्ती की कार्रवाई

अब होगी शस्त्र लायसेंस निरस्ती की कार्रवाई संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ विधान सभा निर्वाचन 2008 को स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला दंडाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल द्वारा सभी लायसेंसी शस्त्रों को 30 अक्टूबर तक संबंधित थानों में जमा कराने के आदेश दिए गये थे । जिन शस्त्र धारकों द्वारा अभी तक थाने में शस्त्र जमा नहीं कराये गये हैं, उनके लायसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जायेगी ।

विधान सभा निर्वाचन-2008

विधान सभा निर्वाचन-2008 नामांकन दाखिल करते समय उम्मीदवार तीन से ज्यादा वाहन नहीं ला पायेंगे संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 1 नवम्बर 08/ विधान सभा निर्वाचन 2008 के लिए नामांकन पत्र भरने का सिलसिला शुरू हो गया है । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार नामांकन दाखिल करते वक्त रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अफसर की तयशुदा जगह पर 100 मीटर के दायरे में उम्मीदवारों के साथ तीन से ज्यादा गाड़ियों और उम्मीदवार समेत अधिकतम पाँच लोगों के प्रवेश की इजाजत दी जाएगी। निर्देशों का पालन नहीं पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द निर्वाचन नियमों के तहत कार्रवाई की जायेगी । नामांकन दाखिल करते वक्त उम्मीदवार द्वारा 5000 रुपए की सुरक्षा निधि जमा की जाएगी लेकिन अनुसूचित जाति और जनजाति के उम्मीदवार को इसकी आधी रकम के बतौर केवल 2500 रुपए ही जमा करने होंगे। भले ही ये उम्मीदवार सामान्य सीट से ही चुनाव लड़ें। पर्चा उम्मीदवार द्वारा खुद या उसके प्रस्तावक द्वारा पेश किया जाएगा। किसी भी उम्मीदवार द्वारा उसी निर्वाचन क्षेत्र में उसके या उसकी तरफ ...

दाऊजी के दर्शनों को उमड़े श्रध्दालु

दाऊजी के दर्शनों को उमड़े श्रध्दालु साढ़े तीन दिनों तक रहते है मुरैना गांव में भगवान, देश भर में रहते है पट बंद मुरैना, अक्टूबर। मुरैना गांव में स्थिल दाऊजी मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण द्वारिकापुरी से आगमन हो गया हैं। और वह यहां मंदिर पर साढ़े तीन दिन तक रहेगें। ऐसी यहा मान्यता हैं। कि वे कार्तिक सुदी प्रतिपदा को यहां पर आते है और चतुर्थी को इनका प्रस्थान हो वापस द्वारिकापुरी के लिए हो जाता हैं। प्रात: दाऊजी मंदिर भगवान की पूजा अर्चना के साथ ही लीला मेला शुरु हो गया। मेले में आज ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोग भगवान के दर्शन करने को आए। इन लोगों ने दाऊ जी महाराज का प्रसाद चढ़ाकर अपने परिवार की कुशलता की कामना की। मेले में लगने वाली दुकानों पर ग्रामीण अंचलों से आए लोगों ने ही खरीददारी की। यहां पर खेल - खिलौने तथा सौंदर्य प्रशाधन की दुकानें सजी हुई हैं। महिलाओं की भीड़ खासकर इन सौंदर्य प्रशाधन वाली दुकानों पर ही अधिक दिखाई दे रही थी। इसके अलावा बच्चें खिलौनों के लिए जिद करते हुए देखे गए। मेले के एक छोर पर मंनोरंजन के लिए हवाई झूलों के साथ खेल - तमाशे बाले भी आए हुए हैं। मेलें आए हुए युवक - युवति...

भाईदूज पर बहिनों ने लगाया भाईयों के माथे पर तिलक

भाईदूज पर बहिनों ने लगाया भाईयों के माथे पर तिलक मुरैना, अक्टूबर। आज भाईदूज पर बहिनों ने किया भाई के माथे पर तिलक कर मिठाई खिलाकर कर लम्बी उम्र की कामना की। दीपावली के तीसरे दिन बहिन - भाई का त्यौहार भाई दूज बड़े हर्षोल्लास से मना सुबह से ही बहिने अपने भाई को टीके करने के लिए घर में तैयारियां आरंम्भ कर दी। भाई दौज के दिन सुबह से ही बसों व ट्रेनों में भारी भीड़ आ जा रही थी। ट्रेनों में भीड़ अधिक होने के कारण महिलाओं और बच्चों का कॉफी मुश्किलों का सामना करना पढ़ा। इस दिन बहिन वृत रखती है। अपने भाईयों का इन्तजार करती है। घर में विभिन्न प्रकार के स्वाष्टिक पकवान बनाऐं जाते हैं। घर की बड़ी महिलाऐं दौज पर कहानी सुनाती है। कहानी सुनाने के बाद पटे पर खड़े कर के भाईयों के माथे पर तिलक करती हैं। बहिनों के तिलक करने के उपरांत भाई बहिनों को उपहार देते हैं। इस अवसर पर मुरैना उपजैल में बन्द कैदी भाईयों से मिलने के लिए भारी संख्या में पहुंची बहिनों के लिए जैल प्रशासन ने खास इंतजाम किये। बहिनों ने अपने बंदी भाईयों के माथे पर जब तिलक लगाया तो जैल में बंद भाईयों की आंखे नम हो गई। उन्हें अपनी करनी पर पक्षतावा...

महाराजा महासेन जयंती समारोह दो नवम्बर को

महाराजा महासेन जयंती समारोह दो नवम्बर को मुरैना, अक्टूबर। अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रें वैश्य महासभा द्वारा समाज के कुल प्रवतक श्री श्री 1008 महाराजा महासेन जी की जयंती समारोह दो नवम्बर रविवार कार्तिक शुक्ला पंचमी को मानसरोवर पैलेस मुरैना में अयोजित किया जायेगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगितायें एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ - साथ प्रभात फेरी का भी आयोजन किया जायेगा। इस बात की जानकारी माहौर ग्वार्रें वैश्य महासभा के प्रवक्ता भरत चांदिल ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। भरत चांदिल ने बताया कि महाराज महासेन की जयंती समारोह पर निकाली जाने वाली प्रभातफेरी प्रात: छह बजे काशीबाई धर्मशाला मुरैना से प्रारंभ होकर शहर के मुख्य मार्गो से भ्रमण करती हुई कार्यक्रम स्थल मानसरोवर स्थल मुरैना पर सम्पन्न होगी। तत्पश्चात सामूहिक रुप से पूजन किया जायेगा। उसके बाद अखिल भारतीय माहौर ग्वार्रें वैश्य महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहनचन्द्र बांदिल द्वारा झण्डावंदन एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम विधिवत प्रारंभ कर दिया जायेगा। इस अवसर पर समाज के समस्त सामाजिक संगठन महासभा, नगरशाखा, महिला मण्डल, वाचन...

हाथ धुलाई दिवस पर धुलाए गए हाथ

हाथ धुलाई दिवस पर धुलाए गए हाथ संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 15 अक्टूबर। आज प्रदेश के सभी जिलो के साथ मुरेना जिले मे भी समग्र स्वच्छता अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस के दिन सभी जिला विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर स्थित सभी स्कूलों के विद्यार्थियों के हाथ मध्यान्ह भोजन से पूर्व एक साथ सही विधि से साबून से हाथ धुलाएं। यह आयोजन जिले के सभी शासकीय व अशासकीय प्राथमिक माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों तथा आदिवासी आश्रम व स्कूलों में एक साथ किया गया। विदित है कि 15 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रिय हाथ धुलाई दिवस के रुप में मनाया जाता है प्रदेश में आज जिले भर के विकासखंड से लेकर शासकीय व प्राथमिक स्कूलों में समग्र स्वच्छता अभियान के तहत मध्यान्ह भोजन के बाद साबुन से हाथ धुलाएं गए। इस अवसर जोरी स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में सुबह 10 बजे से ही बच्चों में गजब का उत्साह देखा गया। सभी बच्चों ने कतारबध्द होकर गांव में रैली निकाली। रैली के दौरान बच्चें स्वच्छता बनाने के लिए नारे लगा रहे थे। यह रैली स्कूल प्रांगण से शुरु होकर प्रांगण में ही समाप्त हुई। इसके बाद एक कार्यक्रम ...

चुनावी मैदान में तीन दिग्गज - गुप्ता, सिंह, गोयल

चुनावी मैदान में तीन दिग्गज - गुप्ता, सिंह, गोयल भाजपा किस पर लगायेंगी दाव, पर्यवेक्षकों की रायशुमारी शहर से अल्ली अव्वल संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,10 अक्टूबर। मुरैना विधानसभा के लिए हाल ही में भाजपा के चुनाव पर्यवेक्षकों के सामने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकताओं ने जो वोटिंग करवाई गई उसमें शहरी कार्यकर्ता मतदाताओं ने भाजपा के तीन दिग्गज पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री एवं विधायक रुस्तम सिंह, भाजपा के मण्डल अध्यक्ष अनिल गोयल, और पूर्व विधायक सेवाराम गुप्ता के हक में मतदान किया था। जिसमें सर्वाधिक मत भाजपा के अनिल गोयल उर्फ अल्ली को प्राप्त हुए। इससे साफ संकेत जाता है कि इस बार कार्यकर्ता किसी वेश्य वर्ग के प्रत्याशी को ही अपना उम्मीदवार चुनना पंसद करेगी। अनिल गोयल को शहरी क्षेत्र से भारी समर्थन प्राप्त हुआ उसके साथ ग्रामीण कार्यकर्ता ने भी उन पर भरोसा जताया हैं। चुनाव समर में जहां भारतीय जनता पार्टी मुरैना विधानसभा पर प्रत्याशी के तौर पर रुस्तम सिंह को ही मानकर चल रही थी लेकिन सेवाराम गुप्ता और अनिल गोयल उर्फ अल्ली के मैदान में आ जाने से संगठन को पुन: विचार करने प...

आयरन लेडी उतरेंगी चुनावी समर में

आयरन लेडी उतरेंगी चुनावी समर में संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,10 अक्टूबर। आयरन लेडी के नाम से मशहूर शहर के कस्बूरबा गांधी स्कूल संचालिका श्रीमती मनोरमा जैन ने मुरैना विधानसभा से चुनाव लड़ने की घोषणा की है। श्रीमती जैन ने यह घोषणा एक प्रेस काम्फ्रेस को संबोधित करते हुए कही। स्टील लेडी के नाम जानी जाती मनोरमा जैन ने कहा कि कांग्रेस और भाजपा के शासन काल को हम देख चुके है और इनके राज में जनता को खुशी कम दुख ज्यादा मिला है। मै मुरैना विधानसभा से चुनाव लड़कर यहां के पुलिस और प्रशासन को चुस्त करुंगी और शहर में हो रही चोरी, अपहरण और हत्या पर लगाम करुंगी। उन्होंने बताया कि उमाभारती की भारतीय जनशक्ति पार्टी और समाजवादी पार्टी से उनकी टिकिट के लिए बातचीत चल रही है। अगर दोनों में से कोई पार्टी मुझे टिकिट नहीं देती है तो मै निर्दलीय उम्मीदवार के रुप में चुनाव लड़ूगी। श्रीमती जैन ने कहा कि आज नेतृत्वकर्ता के हृदय का जिहान एवं ईमान दृढ संकल्पि नहीं है। जबकि नेतृत्व एव नेता के लिए यह दोनों बाते बहूत जरुरी है। आज सारा नेतृत्व का वातावरा दूषित होने का मुख्य कारक नेतृत्वकर्ता में नेतृत्व...

सहकारी बैंक के प्रबंधक ने किया 95 लाख का गबन

सहकारी बैंक के प्रबंधक ने किया 95 लाख का गबन प्रबंधक सहित 13 अन्य पर मामला दर्ज संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,10 अक्टूबर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक कैलारस शाखा प्रबंधक बैंक के अन्य कर्मचारियों द्वारा मिलकर 95 लाख 28 हजार 320 रुपये का गबन किया गया है। कैलारस थाना पुलिस ने इस मामले में प्राथमिक जांच के उपरांत शाखा प्रबंधक सहित 12 अन्य के विरुध्द धोखाधड़ी और गबन का मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कैलारस स्थित सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंधक शिवकुमार शर्मा, बाबू मिस्टर बेग और हरिओम पुत्र जगदीश शर्मा ने मिलकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराए और दामोदर प्रसाद गुप्ता, सिया शर्मा, श्रीमती रंजना शर्मा, योगश शर्मा, योगेन्द्र शर्मा को 95 लाख 28 हजार 320 रुपये का ऋण स्वीकृत कर दिया। दस्तावेज के रुप में जो कागज लगाए गए थे, वे सभी कागज फर्जी थे। भुगतान होने के काफी दिनों बाद जब यह मामला बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आया, तब इस मामले की जांच शुरु हुई। जांच के दौरान धीरे - धीरे सारी जानकारियां सामने आई। उसके बाद बैंक अधिकारियों ने यह मामला पुलिस के सुपुर्द कर दिया। प...

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह झुलसे

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, छह झुलसे अवैध रुप से संचालित थी पटाखा फैक्ट्री संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,10 अक्टूबर। अवैध रुप से पटाखे बनाने की फैक्ट्री में पटाखा बना रहे छह लोगों उस समय घायल हो गए जब किसी एक ने पटाखे के बारुद के ऊपर माजिस की जलती हुई तीली फेंक दी। उसके बाद हुए विस्फोट में छह लोग घायल हो गए। यह घटना जौरा तहसील की है। दीपावली के नजदीक आते - आते अवैध रुप से पटाखे बनाने का धंधा जिले में बैखोफ चल रहा है। शहर मोहल्ले और गली के मकानों में लोग बारुद खरीदकर उससे पटाखे बनाने का काम करते है। हालांकि यह गैरकानूनी है लेकिन पापी पेट के लिए यह जोखिम भी लोग उठा लेते है। लेकिन सुरक्षा और जानकारी न होने की वजह से इन्हें कभी - कभी अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ता है। ऐसे ही एक मामला गुरुवार की दोपहर को जोरा कस्बें में घटित हुआ। कस्बे के संजय नगर के एक मकान में संजय कोरी अपने साथी दुर्गेश, मोनू, अजय, लियाकत, मूलजय के साथ अवैध रुप से पटाखे बनाने का कारोबार करता था। गुरुवार की दोपहर जब यह लोग पटाखे बना रहे थे तब किसी ने बीड़ी जलाने के लिए जैसे ही माचिस की तीली जलाई विस्फोट हो...

29 शस्त्र लायसेंस निलंबित

29 शस्त्र लायसेंस निलंबित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 अक्टूबर 08/ निर्वाचन कार्य शांतिपूर्ण कराने हेतु कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने संबंधित थाना में अपराधिक प्रकरण पंजीवध्द होने के कारण 29 शस्त्र लायसेंस धारियों के लायसेंस निलंम्बन कर दिये है । जिन शस्त्र लायसेंस धारियों के लायसेंस निलंबित किये है वे सतकुमार पुत्र महेश ओझा पोरसा, महेयर पुत्र छोटेलाल ओझा निवासी पोरसा, राघवेन्द्र पुत्र लक्ष्मीनारायण निवासी चमरगंवा, रामखिलाड़ी शर्मा पुत्र आराम निवासी गंजरामपुर, रवीन्द्र कुमार पुत्र रामेश्वरदयाल निवासी कुम्हेरी, भागीरथ शर्मा निवासी कुम्हेरी, सियाराम पुत्र जसराम निवासी जलेका नगरा, महेश पुत्र फूल सिंह सिकरवार निवासी पायथा, दिनेश पुत्र रामस्वरूप शर्मा निवासी डोगरपुर जागरी, कुअरपाल पुत्र लालपति निवासी डमेजर, रामनिवास पुत्र जसराम निवासी विसनोरी, दलगंजन सिंह पुत्र रामगोपाल सिंह किरार निवासी देवरी, काशीराम पुत्र हरिविलास गुर्जर निवासी रथोलकापुरा, ममता पत्नी राजेन्द्र निवासी टुण्डीला, सराल पत्नी मुरारी लाल रावत, रामवती पत्नी सुल्तान सिंह निवासी टुण्डीला, धुआराम पुत्र रालख...

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण आज से

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण आज से संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 अक्टूबर 2008 // सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कैरोसिन का वितरण अक्टूबर माह में 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर किया जायेगा । एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण किया जाएगा । नवीन राशन कार्डों पर, सामान्य कार्ड पर साढे तीन लीटर प्रति राशन कार्ड तथा बी.पी.एल. एवं अन्त्योदय राशन कार्ड पर 5 लीटर प्रति राशन कार्ड के मान से कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा। मुरैना नगर में आई टी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रमांक 1 और 2 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 अक्टूबर तथा वार्ड क्रमांक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 अक्टूबर को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 एवं 9 के उपभोक्ताओं को 11, 12 , 13 और 14 अक्टूबर तथा वार्ड क्रमांक 7 ,8 और 10 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 अक्टूबर को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा । टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्...

सी.सी.रोड निर्माण के लिए साढ़े सात लाख रूपये मंजूर

सी.सी.रोड निर्माण के लिए साढ़े सात लाख रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 अक्टूबर 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र.के तहत मुरैना जनपद की तीन ग्राम पंचायतों में सी.सी. रोड निर्माण के लिए 7 लाख 44 हजार 502 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृत प्रदान की है । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना में 3 लाख 72 हजार 72 रूपये, मूलभूत निधि के संयोजन से 3 लाख 19 हजार 174 रूपये और 12 वां वित्त के संयोजन से 52 हजार 256 रूपये का प्रावधान किया गया है । मुरैना जनपद की ग्राम पंचायत तिछौला में 2 लाख रूपये, किशनुपर में 2 लाख 9 हजार 600 रूपये और नूरावाद में 3 लाख 34 हजार 902 रूपये से सी.सी. रोड का निर्माण कराया जायेगा । स्वीकृत कार्य में ठेकेदारों और बिचौलियों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा तथा मजदूरों द्वारा किये जा सकने वाले कार्य में मशीनों के उपयोग पर रोक रहेगी । ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात ही कार्य प्रारंभ कराया जायेगा । कार्य पूर्ण होने के उपरांत उनके रख-रखाब की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की...

कोठी क्रय करने के लिए साढे चार लाख रूपये मंजूर

कोठी क्रय करने के लिए साढे चार लाख रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 अक्टूबर 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने ग्रामीण क्षेत्र की 298 और शहरी क्षेत्र की 2 कुल 300 माध्यमिक शालाओं में खाद्यान्न भंडारण हेतु कोठी क्रय करने के लिए प्रतिशाला 1500 रूपये के मान से साढे चार लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है । स्वीकृति राशि पालक शिक्षक संघ के बैंक खाते में जमा करने की मंजूरी दी गई है । जनपद पंचायत पोरसा की 45 शालाओं के लिए 67 हजार 500 रूपये, अम्बाह की 49 शालाओं के लिए 73 हजार 500 रूपये, मुरैना की 76 शालाओं के लिए 1 लाख 14 हजार रूपये, जौरा की 50 शालाओं के लिए 75 हजार रूपये, कैलारस की 35 शालाओं के लिए 52 हजार 500 रूपये और पहाडगढ की 45 शालाओं के लिए 67 हजार 500 रूपये की स्वीकृति दी गई है ।

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त

सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 अक्टूबर 08/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री रामकिंकर गुप्ता ने ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों की नियुक्ति की है । विकास खंड सबलगढ के लिए तहसीलदार श्री जे.एन. पालीवाल, कैलारस के लिए तहसीलदार श्री फेरनसिंह रूगर, जौरा के लिए तहसीलदार श्री आर.एस. बाकना, पहाडगढ के लिए नायव तहसीलदार श्री बीरेन्द्र कुमार जैन, मुरैना के लिए तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव और अम्बाह के लिए तहसीलदार श्री एस.एल. शाक्य को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है । नियुक्त अधिकारी अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा के पर्यपेक्षण और मार्गदर्शन में कार्य करेंगे ।

बकायेदार से संबंधित जानकारी देने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा

बकायेदार से संबंधित जानकारी देने वाले को पुरस्कृत किया जायेगा संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 अक्टूबर 08/ जिला आबकारी अधिकारी डां. प्रमोद कुमार झा के अनुसार गंगामाई संतर मुरार ग्वालियर निवासी श्री राम भरोषी लाल शिवहरे पर वर्ष 1980 -81 देशी मदिरा दुकान ग्रुप सबलगढ से शास्ति की 30 हजार 855 रूपये की राशि अवशेष है । इस राशि की बसूली के लिए बकायेदार की चल-अचल सम्पत्ति की जानकारी चाही गई है । बकायेदार से संबंधित चल-अचल संपत्ति की जानकारी देने वाले को उचित पारितोषिक दिया जायेगा ।

कैंसर पर चिकित्सक प्रशिक्षण संपन्न

कैंसर पर चिकित्सक प्रशिक्षण संपन्न संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 अक्टूबर 08/ कैसर रोगियों की दिन प्रतिदिन बढती संख्या एवं परिणामों की गंभीरता के समुचित निपटान के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय ने कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान, जन विकास न्यास ग्वालियर को नोडल एजेंसी के रूप में जिला कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए मध्यप्रदेश के 14 जिलों भिण्ड, मुरैना, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भोपाल, रायसेन, सिवनी, बालाघाट, राजगढ, शाजापुर, छतरपुर एवं टीकमगढ में अधिकृत किया है । इसी तारतम्य में मुरैना जिले के निजी एवं शासकीय सेवारत चिकित्सकों का प्रशिक्षण सी.एम.एच.ओ. डाँ. जनार्दन अतुलकर के मुख्य आतिथ्य में तथा सिविल सर्जन डां. आर सी. बांदिल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । आई.एम.ए. अध्यक्ष डां. ओ.पी. शुक्ला विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे । डां. अतुलकर ने कैंसर के विरूद्व लोक स्वास्थ्य के लिए जिला कैंसर नियंत्रण कार्यक्रम को सार्थक पहल बताते हुए इसकी सफलता हेतु चिकित्सकों की सक्रिय भागीदारी जोडने पर बल दिया । उन्होंने कहा कि कैंसर गंभीर...

पुलिस ने पकड़ा कट्टाधारी युवक को

पुलिस ने पकड़ा कट्टाधारी युवक को संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 8 अक्टूबर। अम्बाह कस्बे में वारदात की नियत से घूम रहे एक सदिग्ध युवक को पुलिस ने रात दस बजे गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की जब पुलिस ने तलाशी ली तो उसके पास से एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस पाए गए। पुलिस ने युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबाह कस्बे रात्रि दस बजे चार लोग वारदात करने की नियत से घूम रहे थे कि पेट्रोलियम कर रही अंबाह पुलिस ने जब चारों को देखा तो वह उन्हें संदिग्ध लगे। पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की लेकिन तीन लोग भाग गए जबकि एक युवक पुलिस के हाथ लग गया। पुलिस ने युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से एक कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने पकड़े गए युवक का नाम लोलूकी निवासी गजेन्द्र सिंह पुत्र महावीर सिंह तौमर बताया है।

काशीराम की श्रंध्दाजलि सभा आज

काशीराम की श्रंध्दाजलि सभा आज फोटो - इंजीनियर रामाकांत पिप्पल संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 8 अक्टूबर। बहुजन समाज पार्टी द्वारा आज बसपा के संस्थापक काशीराम की पुण्यतिथि पर दोपहर 11 बजे जीवाजीगंज स्थित टाउन हॉल में एक विचार गोष्ठी एवं श्रंध्दाजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में धर्मप्रकाश भारतीय प्रभारी मध्यप्रदेश शिरकत करेगें। वहीं हीरालाल जाटव प्रदेश महासचिव, प्रदेश महासचिव रणजीत सिंह गुर्जर, प्रदेश सचिव बैजनाथ सिंह कुशवाह, विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद रहेगे। यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष इंजीनियर रामाकांत पिप्पल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में दी। बसपा नेता लोकसभा प्रत्याशी बलवीर डण्डौतिया, मुरैना विधानसभा प्रत्याशी परशुराम मुदगल, अम्बाह विधानसभा प्रत्याशी सत्यप्रकाश, दिमनी विधानसभा प्रत्याशी रविन्द्र सिंह तौमर, जोरा प्रत्याशी मनीराम सिंह धाकड़, सबलगढ़ प्रत्याशी चन्द्रप्रकाश शर्मा, सुमावली प्रत्याशी अजब सिंह कुशवाह, अमृतलाल टैगोर, भीमसेन पहाड़िया, राजाराम सीरोहठिया, डॉ. गौतम, दिनेश टेगौर, रामप्रकाश राजौरिया, केदार कंषाना, महेश माव...

क्षत्रिय महासभा का दशहरा पूजन कार्यक्रम आज

क्षत्रिय महासभा का दशहरा पूजन कार्यक्रम आज संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 8 अक्टूबर। युवा क्षत्रियों साथियों की और से आज दोपहर 12 बजे वनखंडी रोड स्थित दुर्गा वाटिका में क्षत्रिय दशहरा पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहेगें। समारोह की अध्यक्षता सुमावली विधायक गजराज सिंह सिकरवार करगें। इसके अलावा भी डा. शंकर सिंह तौमर, साहब सिंह तौमर, तहसीलदार सिंह परमार, रक्षपाल सिंह तौमर, जेपी सिंह, प्रांतीय कार्यकारिणी अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा वृन्दावन सिंह सिकरवार, विजय सिंह सिकरवार, जिलाध्यक्ष क्षत्रिय महासभा हरीसिंह सिकरवार, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगवान सिंह तौमर, रमेश सिंह तौमर, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष शिवमंगल सिंह तौमर, सहायक सैनानी पांचवी वाहिनी जयवीर सिंह भदौरिया, डॉ. पीकेएस तौमर, सूबेदार सिंह रजौधा सहित क्षत्रिय समाज के सैकड़ो लोग मौजूद रहेगें।

मंत्रों की समाप्ति के साथ ही मां की प्रतिमाओं का विसर्जन

मंत्रों की समाप्ति के साथ ही मां की प्रतिमाओं का विसर्जन भक्तों ने दी दण्डौत परिक्रमा़, कई जगह हुआ विशाल भण्डारें का आयोजन संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 8 अक्टूबर। शहर के मंदिरों, झांकियों में पूरी रात मां के हवन - पूजन का कार्यक्रम चलता रहा मां के मंत्रों से वातावरण में गूंजने से वातावरण गूंज रहा था। देर सबेर मंत्रों की समाप्ति की साथ ही मां जगदम्बा, काली, चामुन्डा, दुर्गा और आदिशक्ति जैसे नौ रुपों की भक्ति में डूबा शहर आज नवरात्रि उत्सव के साथ ही समाप्त हो गया। उसके बाद महिलाओं और श्रध्दालुओं ने मंदिर में जाकर मां की पूजा अर्चना करने की। उसके बाद मां के भक्तगण शहर में विभिन्न स्थानों पर लगी झांकियों में सजी मां भगवती के कई रुपों की प्रतिमाओं को विसर्जन के लिए ले गए। शहर के विभिन्न गलियों, मोहल्लों में नौ दिनों विराजमान रही मां आदिशक्ति की प्रतिमाओं की विधिवत पूजा अर्चना करने के बाद उन्हें विसर्जन के लिए ले गए। इससे पहले मां के भक्तों ने मां अष्टमी की रात को दण्डौत से परिक्रमा लगाई। भक्तों में दण्डौत लगाने के उत्साह को देखते ही बनता था ऐसा लगता था कि उनके साथ मां क...

एक दर्जन वाहन स्वामियों के परमिट निरस्त

एक दर्जन वाहन स्वामियों के परमिट निरस्त संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 8 अक्टूबर। सभांगायुक्त एवं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एस डी अग्रवाल ने मोटरयान अधिनियम की धारा 86 के अंतर्गत वाहनों का संचालन नियमित रुप से नहीं पाये जाने पर एक दर्जन वाहन स्वामियों के स्थाई परमिट तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिए हैं।, सचिव क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी शशिभूषण सिंह के अनुसार दिलीप सिंह परमार का सांगोली से मुरैना, श्रीनिवास उपाध्याय का मुरैना से ग्वालियर, मलखान सिंह जादौन का चिन्नोनी से मुरैना, राधाचरण शर्मा का अम्बाह से उसेदघाट, हरचरण लाल गुप्ता का ग्वालियर से सबलगढ़, सतेन्द्र सिंह परमार का मुरैना से पोरसा, केशव पाठक का ग्वालियर से पोरसा, शशिकांत शर्मा का रघुनाथपुर से सबलगढ़, गजेन्द्र सिंह सिकरवार का झुण्डपुरा से अम्बाह और राधाचरण शर्मा का अम्बाह से उसेदघाट तक का स्थायी परमिट वाहनों के अनियमित संचालन के कारण निरस्त कर दिया गया है।

डीलरों के यहां नही थाने में जमा होगें शस्त्र

डीलरों के यहां नही थाने में जमा होगें शस्त्र संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 8 अक्टूबर। निर्वाचन प्रक्रिया को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने हेतु लायसेंसी शस्त्र को डीलर के यहां जमा न कर अब थानों में जमा करने होगें। शस्त्र विक्रेताओं को अब शस्त्र जमा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। साथ ही अन्य राज्यों से शस्त्र लायसेंस बनवाकर रखने वाले व्यक्तियों द्वारा थानों में शस्त्र जमा नहीं करने पर उनके विरुध्द बैधानिक कार्रवाई की जायेगी। ये निर्देश संभागायुक्त एस. डी. अग्रवाल ने बीते रोज निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर चम्बल रेंज के आई जी अरविन्द कुमार, डीआईजी आर वी शर्मा, कलेक्टर रामकिंकर गुप्ता, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, निर्वाचन कार्य से जुड़े पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त श्री अग्रवाल ने कहा कि फोटो युक्त मतदाता सूचियों का कार्य 90 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हो यह सभी का दायित्व है। निर्वाचन कार्य में लगे पुलिस प्रशासन के अधिकारी अपने - अपने क्षेत्रों में मतदान केन्द्रों का ब...

हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को

हाथ धुलाई दिवस 15 अक्टूबर को संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 8 अक्टूबर। समुदाय में व्यक्तिगत स्वच्छता और समग्र स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए 15 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय हाथ धुलाई दिवस मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम को गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज किया जा रहा है। यह कार्यक्रम समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में मनाया जायेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय वर्मा के अनुसार इस कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय प्रशिक्षण दिया जा चुका है तथा आठ अक्टूबर को जनपद स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित है। इसमें प्रत्येक संकुल केन्द्र से तीन प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। संकुल केन्द्र स्तर पर 11 अक्टूबर तक स्वच्छता मित्र शिक्षक को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रत्येक गांव में छात्रों और शिक्षकों द्वारा 13 अक्टूबर को 11.30 बजे रैली निकाली जायेगी और किचिन शेड और स्कूल परिसर की साफ सफाई की जायेगी। हाथ धुलाई का कार्यक्रम 15 अक्टूबर को दोपहर 12.45 बजे से 1.15 बजे तक सभी स्कूलों में सी.ई.ओ. जनपद द्वारा किया जायेगा। इस अ...

मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए अधिकारी नियुक्त

मतदाता सूचियां तैयार करने के लिए अधिकारी नियुक्त संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 8 अक्टूबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रामकिंकर गुप्ता ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका की मतदाता सूचीयां तैयार करने के लिए रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और अपील प्राधिकारी की नियुक्ति कर दी है। नगर पालिका मुरैना के लिए उप जिला निर्वाचन अधिकारी रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार मुरैना सहायक रजिस्ट्रीकरा अधिकारी और कलेक्टर अपील प्राधिकारी रहेंगे। इसी प्रकार एल. के. मिश्रा को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना को अपील प्राधिकारी नियुक्त किया गया है।

आई.सी.डी.एस सप्ताह का आयोजन

आई.सी.डी.एस सप्ताह का आयोजन संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 8 अक्टूबर। मुरैना गांव में संचालित पांच आंगनवाड़ी केन्द्रों का इकजाई आई. सी. डी. एस. सप्ताह एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना ग्रामीण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम सरपंच द्वारा की गई। मुख्य अतिथि के रुप में स्कूल के प्राचार्य उपस्थित थे। ग्राम चिकित्सक परियोजना अधिकारी उमेश कुमार सिंह, क्षेत्रीय पर्यवेक्षक श्रीमती रश्मि सक्सेना तथा आ. बा. कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने आयोजन में भाग लिया। आई.सी.डी.एस. सप्ताह कार्यक्रम में पोषण आहार की प्रदर्शनी, गर्भवती महिला की गोदभराई की गई एवं छोटे बच्चों को अन्न प्राशन्न कराया गया। कार्यक्रम में स्वस्थ बच्चों एवं स्वस्थ किशोरियों की प्रतियोगिता कराई गई। स्वस्थ बच्चों में कु. सलोनी एवं स्वस्थ किशोरियों में कु. मोहनी को 11 - 11 रुपये का इनाम दिया गया। सभी बच्चों को बिस्कुट वितरित किए गए। कार्यक्रम के अन्त में परियोजना अधिकारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।