एम एस रोड पर हटाया गया अतिक्रमण
एम एस रोड पर हटाया गया अतिक्रमण संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 09 अप्रेल08/ शहर सुन्दर और स्वच्छ हो । शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया तथा आवागमन के रास्तों में हो रहे अतिक्रमण तथा अनेक दुकानदारों ने तो अपने ही हाथों से अतिक्रमण की गई जगह को खाली किया । पुलिस प्रशासन एवं एसडीएम डॉ0 एमएल दौलतानी तथा नगरपालिका अधिकारियों ने शहर में हो रहे अतिक्रमण को हटाया गया तथा जेसीबी मशीन द्वारा भी हटाया गया और निर्देश दिये गये कि तुरन्त ही शहर में हो रहे अतिक्रमणकारियों ने जो अतिक्रमण कर रखा है उसे तुरन्त ही हटा लिया जावे नहीं तो उनके विरूद्ध शासनात्मक कार्यवाही की जावेगी । तथा डॉ0 एमएल दौलतानी ने जिला हॉस्पीटल एवं रेडक्रास में निरीक्षण रात्रि को 8 बजे किया एवं अन्य वार्डो में भी व्यवस्थायें ठीक पाई गई । जिला हॉस्पीटल की दीवाल(जेल रोड पर) से लगी दुकानों (गुमटियां) निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने को कहा कि यहां से अतिक्रमण हटा लिया जावे ।