संदेश

सितंबर 20, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मामा ने दिया लैपटॉप हमारे भविष्य के लिये बहुत उपयोगी होगा (खुशियों की दास्तां) मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित होने पर गदगद हैं- छात्र छात्रायें

चित्र
Sanjay Gupta Mandil, MORENA/     प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत मुरैना जिले के 6 विद्यार्थियों को वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से प्रतिभाशाली छात्र छात्रायें कृष्णा डण्डोतिया, कु प्रिया उपाध्याय, अंकित शर्मा, मुस्कान खान, हेमंत खरे और श्याम सुंदर सिंह को मुख्यमंत्री जी द्वारा सम्मानित करने उनके बैंक खातों में लेपटॉप की राशि डालने पर सभी छात्र छात्रायें गदगद हैं।          शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. क्रमांक 1 मुरैना के छात्र अंकित शर्मा के खाते में जैसे ही लैपटॉप की राशि प्राप्त हुई वह खुशी से झूम उठा और कहने लगा कि मुख्यमंत्री मामा द्वारा दिया गया लैपटॉप हमारी आगे की पढ़ाई और भविष्य के लिये बहुत उपयोगी होगा। अंकित शर्मा ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री मामा को बहुत-बहुत धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने अपने भांजों-भांजियों के लिये प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना चलाई है। इस योजना से गरीब होनहार प्रतिभाशाली बच्चे बहुत लाभान्वित होंगे। क्योंकि वे मामा द्वारा दिये जा रहे लैपटॉप से प्रतिभाशाली छात्र-छात्रायें बहुत उत्साहित है, वे अब और लगन मेहनत से पढ़ाई करेंगे।     

अटल प्रोग्रेस-वे का मोल समझा जलेबी बाई ने (खुशियों की दास्तां)

चित्र
sanjay Gupta Mandil, MORENA/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर की पहल पर चंबल संभाग के मुरैना, भिण्ड और श्योपुर अंचल के लिए अभी तक की सबसे महत्वाकांक्षी योजना अटल प्रोग्रेस-वे को स्वीकृति दी गई है। इस प्रोग्रेस-वे के बनने से श्योपुर जैसे दूरस्थ जिले के विकास के द्वार खुलेगे। साथ ही इस क्षेत्र का औद्योगिक पिछड़ापन दूर होकर आर्थिक विकास की संभावना बढे़गी। यह प्रोग्रेस-वे कितना लाभदायी है। इसका मोल श्योपुर तहसील की दातरदा निवासी श्रीमती जलेबी बाई ने समझा है।           श्योपुर कलेक्टर श्री राकेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अटल प्रोग्रेस-वे के अंतर्गत श्योपुर तहसील के 34 गांव से वे गुजरेगा। जिसके अंतर्गत श्योपुर तहसील क्षेत्र के 828 कृषको की भूमि में से 715 का सर्वे राजस्व अधिकारियों द्वारा किया जा चुका है। इस दिशा में आयोजित श्योपुर तहसील के क्षेत्र में 23 एवं वीरपुर के क्षेत्र में 17 कैम्प किसानो से सहमति पत्र भरवाने के लिए लगाये जा चुके है। जिसमें 155 किसानो द्वारा अपनी भूमि के बदले दोगुना भूमि लेने के लिए सहमति पत्र दिये है। इ

बस संचालकों का 1 अप्रैल से 31 अगस्त तक का मासिक वाहन कर पूर्णतः माफ सितम्बर माह का 50 प्रतिशत कर 30 सितम्बर तक कर सकेंगे जमा

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/ बस संचालकों का 1 अप्रैल से 31 अगस्त 2020 तक का मासिक वाहन कर पूर्णतः माफ कर दिया गया है। माह सितम्बर के मासिक वाहन कर में भी 50 प्रतिशत की छूट दी गई है और उक्त 50 प्रतिशत कर जमा करने की तिथि 30 सितम्बर 2020 तक बढ़ाई गई है। इस संबंध में कराधान अधिकारी, क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय, भोपाल द्वारा आदेश जारी किए गए है।       उल्लेखनीय है कि बस संचालकों की मांग पर मुख्यमंत्री जी द्वारा घोषणा की गई थी कि 1 अप्रैल से 31 अगस्त के मध्य बस संचालकों का कर पूर्णतः माफ किया जायेगा और सितम्बर माह का कर भी 50 प्रतिशत लिया जायेगा।  

’प्रदेश में 5 हजार आदिवासी युवाओं को दिलाया जायेगा कौशल उन्नयन प्रशिक्षण’ ’कौशल प्रशिक्षण के संबंध में व्यापक जानकारी के लिये तैयार की जा रही है वेबसाइट’

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/ प्रदेश में इस वर्ष आदिम जाति कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित मध्यप्रदेश रोजगार एवं प्रशिक्षण परिषद (मेपसेट) के माध्यम से 5 हजार आदिवासी वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को कौशल उन्नयन विकास का प्रशिक्षण दिलाया जायेगा । यह प्रशिक्षण केन्द्र सरकार के कौशल उन्नयन विकास मंत्रालय द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार दिलाया जायेगा ।     मेपसेट द्वारा पिछले दो वर्षों में 20 हजार से अधिक आदिवासी युवाओं को रोजगारमूलक कौशल विकास का प्रशिक्षण दिलाया जा चुका है। प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों में 6 हजार 200 आदिवासी युवतियाँ भी हैं । मेपसेट द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त 3,400 युवाओं को स्वयं का रोजगार शुरू करने के लिये आदिवासी वित्त विकास निगम के माध्यम से 91 करोड़ 62 लाख रुपये का ऋण व अनुदान उपलब्ध कराया गया है ।         मेपसेट के प्रशिक्षण कार्यक्रम के संचालन के लिये मेप आईटी के माध्यम से पोर्टल डेव्हलप कराया जा रहा है । पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रमों की मॉनीटरिंग, रजिस्ट्रेशन और स्व-रोजगार की समस्त प्रक्रियाएँ ऑनलाइन होंगी। इसके साथ ही मेपसेट द्

प्रतियोगिता में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को करें प्रोत्साहित

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/  देश व प्रदेश की उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में सम्मिलित करने के लिए विद्यार्थियों को निरंतर प्रोत्साहित किया जाएं, ताकि उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर का मंच उपलब्ध कराया जा सकता है और उन्हें ज्ञान एवं कौशल में वृद्धि सुनिश्चित होगी। इस आशय के निर्देश राज्य शिक्षा केंद्र के अपर संचालक ओएल मंडलाई ने समस्त जिला परियोजना समन्वयकों को दिए है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा शाला में प्राप्त किए गए ज्ञान को वास्तविक जीवन परिस्थितियों एवं विभिन्न प्रकार के आंकलन प्राक्कलन में सम्मिलित होकर कक्षा में प्राप्त कौशल सुद्ढ़ होने की प्रबल संभावना बनती है। प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने से विद्यार्थियों में तार्किक क्षमता भी विकसित होती है।

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत आवेदन 31 अक्टूबर 2020 तक आमंत्रित

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/मत्स्य पालन विभाग भारत सरकार द्वारा फलेगशिप प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना की शुरूआत की गयी है।       मत्स्योद्योग के सहायक संचालक श्री अखिलेश पाण्डे ने बताया कि मत्स्य विभाग भारत शासन द्वारा फलेगशिप योजना में 18 से 60 वर्ष तक की आयु के सभी मछुआरों, मत्स्य पालकों, महिला उद्यमी, पंजीकृत मछुआ सहकारी संस्थाओं एवं उनके सदस्य आदि के लिये प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना प्रारंभ की गयी है। योजना का मुख्य उद्धेश्य मछली उत्पादन एवं उत्पादकता में वृद्धि करना प्रमुख है। योजना के तहत मत्स्यबीज उत्पादन हेतु नये हैचरी की स्थापना, मत्स्यबीज संवर्धन हेतु पोखर व तालाब का निर्माण, मछली पालन हेतु नवीन तालाब का निर्माण एवं उनमें मिश्रित मत्स्य पालन, पंगेशियस, तिलापिआ मछली पालन हेतु खाद, बीज, उर्वरक, खाद्य आदि इनपुटस की व्यवस्था, रंगीन मछली की ब्रीडिंग एवं रियरिंग के लिये इकाई की स्थापना की जायेगी। इसके अलावा आरएएस मत्स्य पालन सिस्टम की स्थापना, बायोफलोक्स की स्थापना, आईस बाक्सयुक्त मोटर सायकल, मछली बिक्री हेतु ऑटो रिक्शा विथ आईस बाक्स, फिश फीड मील/प्लांट, मछली किय

आज विद्युत बंद रहेगी

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मुरैना के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 11 केव्ही फीडर पर चंबल कॉलोनी के सब-स्टेशन के निर्माण कार्य होने के कारण 27 सितम्बर 2020 को सुबह 9 से दोपहर 2 बजे 11 केव्ही ओल्ड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी एवं 11 केव्ही कोर्ट फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 

बच्चे देश का भविष्य हैं वे पढ़ें लिखें, दिनों दिन उत्तरोत्तर तरक्की करें- कृषि राज्य मंत्री एक क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान छात्रों को लेपटॉप की राशि खाते में जमा जिला स्तरीय कार्यक्रम मुरैना में कृषि राज्यमंत्री श्री डण्डोतिया ने 6 छात्रों को 5-5 हजार रूपये स्वयं की निधि से देने की घोषणा की

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना के तहत 16 हजार विद्यार्थियों को 40.35 करोड रूपये की लैपटाप क्रय करने हेतु राशि विद्यार्थियों के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर की है। यह प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए खुशी का दिन है । बच्चे खूब पढे, खूब लिखे, बच्चे देश का भविष्य है। यह बात कृषि राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही । इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री तरूण भटनागर, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, डीपीसी श्री बीएस इंदौलिया, मुरैना जिले में 85 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रायें एवं पालक उपस्थित थे।           कृषि राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि इस प्रकार की योजनायें पिछली 15 माह की सरकार ने बंद कर दी थी। अब यह योजना प्रदेश सरकार ने पुनः चालू की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छात्रों को लेपटॉप क्रय करने

पत्रकार बीमा योजना में आवेदन करने की तिथि बढ़ी अब 30 सितम्बर तक जमा हो सकेंगे आवेदन

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ राज्य शासन जनसम्पर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए क्रियान्वित पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2020 किया गया है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर थी।       मध्यप्रदेश के पत्रकार, फोटोग्राफर एवं कैमरामेन के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के आवेदन अब 30 सितम्बर, 2020 तक संबंधित बीमा कंपनी की वेबसाइट https://mdindiaonline.com/mpgovt/LoginPage.asp  पर ऑनलाइन जमा किये जा सकेंगे। प्रीमियम की दरें वर्ष 2018.19 की ही लागू होंगी। वर्ष 2018.19 की प्रीमियम दरों की टेबल जनसम्पर्क की वेबसाइट www.mpinfo.org  पर उपलब्ध है।

पोस्टल बैलेट वाले मतदाता घर से ही दे सकेंगे वोट

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/  भारत निर्वाचन आयोग ने पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाया है। आयोग द्वारा 3 तरह के वोटर्स को यह सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें 80 वर्ष से अधिक के वोटर्स, पीडब्ल्यूडी वोटर्स (पर्सन्स विथ डिसएबिलिटीज) एवं कोविड-19 से प्रभावित व्यक्ति तथा कोविड-19 के संदिग्ध व्यक्ति शामिल हैं।     उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश श्री प्रमोद शुक्ला ने बताया कि पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया के तहत अंतिम नामांकन से 5 दिन तक प्रत्येक आर.ओ. के पास फार्म 12-डी में आवेदन देने की सुविधा प्रदान की गई है, जिसमें मतदाता-सूची की भाग संख्या एवं क्रमांक, ईपिक नम्बर, मोबाइल नम्बर, निवास का पता/चाहे गये स्थान का पता देना अनिवार्य होगा। आवेदन को विधिवत भरकर आर.ओ. के पास जमा करना होगा। ऐसे व्यक्ति, जो कोविड-19 से संबंधित हैं, वह स्वास्थ्य विभाग का प्रमाण-पत्र संलग्न करेंगे। पोस्टल बैलेट से वोट देने की सुविधा स्वैच्छिक है। रिटर्निंग ऑफिसर प्रपत्र-1 में ऐसे समस्त आवेदनों को सूचिबद्ध कर तैयार करेंगे तथा प्रपत्र-2 में पात्रता का निर्धारण कर पोस्टल बैलेट जारी किये जान

किसान परमार पाठक ने कहा जीरो प्रतिशत ब्याज से किसानों को हो रहा फायदा (खुशियों की दास्तां)

चित्र
संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/  किसनपुर जिला मुरैना निवासी किसान परमार पाठक ने कहा कि जीरो प्रतिशत ब्याज से किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में जीरो प्र्रतिशत राशि पर ऋण देने का बहुत बड़ा फायदा दिया है। उन्होंने कहा कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड से अपनी जरूरत के मुताविक खाद, बीज के लिये ऋण ले सकते है। इससे बढ़कर किसानों के लिये और क्या सुविधा हो सकती है। किसान परमार पाठक ने बताया कि हमारे द्वारा साहूकारों से जो ऋण लिया जाता था, उस पर 4-5 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज देना पड़ता था। किसान इस ब्याज से बहुत परेशान था। अब सरकार स्वयं ब्याज मुफ्त ऋण दे रही है तो हम साहूकारों पर क्यों जायेंगे।         कृषक परमार पाठक ने बताया कि किसनपुर में मेरे पास 11 बीघा जमीन है। मैंने इस वर्ष खरीफ में बाजरा की फसल ली है। मुझे सबकों साख, सबका विकास कार्यक्रम के तहत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम और प्रौद्यौगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के आतिथ्य में किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो गया है। मैं भी अपनी आवश्यकता के अनुरूप खाद, बीज, कीटनाशक दव

चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने अटेर के तहसीलदार मनोज कुमार सिंह को दिया कारण बताओ नोटिस

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को नहीं मानने, मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने तथा ओलावृष्टि की शेष बची 1 करोड़ 35 लाख 83 हजार 595 रूपये की राशि का प्रभावित किसानों को वितरण नहीं करने और चंबल अटल प्रोग्रेस-वे के निर्माण के निजी भूमि की अदला-बदली की प्रक्रिया में कोई रूचि नहीं लेने के आरोप में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने अटेर के तहसीलदार मनोज कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।      चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने नोटिस में कहा है कि तहसीलदार मनोज कुमार सिंह अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही को परिलक्षित करता है, जो एक लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) (2) व (3) का स्पष्ट उल्लंघन है। तहसीलदार मनोज कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करके 15 दिवस के अंदर जबाव चाहा है। नियत अवधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाही की जायेगी।

नई शिक्षा नीति पर जिला स्तरीय संगोष्ठी आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन संगोष्ठी में भाग लेंगे जिले भर के शिक्षक

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ नई शिक्षा नीति 2020 में मूल्यपरक शिक्षा विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन 26 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।      इस संगोष्ठी में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 समन्वय की भूमिका में रहेगा। विद्यालय के प्राचार्य श्री गोपाल सिंह परमार ने बताया कि संगोष्ठी में शिक्षाविद डॉ. मुरारी लाल उपाध्याय, श्री रामकुमार सिंह सिकरवार, प्रोफेसर श्री विनायक सिंह तोमर, श्री कृष्ण वीर सिंह तोमर, श्री दफेदार सिंह सिकरवार और श्री वीरेंद्र सिंह तोमर पोरसा विषय पर व्याख्यान देंगे।     इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो के माध्यम से जिले भर के विद्यालयों के शिक्षक ऑनलाइन सम्मिलित होकर नई शिक्षा नीति 2020 में मूल्यपरक शिक्षा पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रसारण दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट विद्यालय से होगा।

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. मुरैना के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही सब-स्टेशन पर पावर ट्रांसफार्मर मेन्टेनेशन का कार्य होने के कारण 26 सितम्बर 2020 को 33 केव्ही जींगनी, 11 केव्ही पॉलीटेक्निक, 11 केव्ही न्यू फाटक, 11 केव्ही ऑल्ड फाटक, 11 केव्ही काशीपुर और 11 केव्ही माता मंदिर फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

3 हजार 377 से अधिक शिकायतों का मौके पर निराकरण

संजय गुप्‍ता मांडिल,मुरैना/  मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों के अंतर्गत कंपनी द्वारा सितंबर माह के प्रथम पखबाड़े में उपभोक्ता शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु आयोजित 300 शिकायत निवारण शिविरों में 3 हजार 795 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 3 हजार 377 शिकायतों का मौके पर ही निराकरण कर दिया गया एवं शेष शिकायतों का निराकरण जल्द ही कर दिया जाएगा। शिकायत निवारण शिविरों में मुख्यतः विलंब से बिलों का वितरण, बिल प्राप्त न होना, अधिक बिल राशि, मीटर वाचन देरी से होना, गलत रीडिंग होना, ऑनलाइन बिल जनरेट न होना, ऑनलाइन की गई पेमेंट न दिखना, विद्युत प्रदाय, नवीन कनेक्शन, भार वृद्धि तथा अन्य शिकायतें प्राप्त हुई हैं।          मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के भोपाल रीजन के अंतर्गत 185 शिविरों में कुल 2 हजार 498 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 2 हजार 320 शिकायतों का मौके पर निराकरण कर दिया गया एवं ग्वालियर रीजन के अंतर्गत 115 शिविरों में कुल 1 हजार 297 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 1 हजार 57 शिकायतों को मौके पर ही नि

जिला सीईओ श्री भटनागर ने जल एवं स्वच्छता पखवाड़ा रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड मुरैना द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल एवं स्वच्छता पखवाड़ा 25 सितम्बर से शुरू होकर 10 अक्टूबर 2020 चलेगा।       पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के सीईओ श्री तरुण भटनागर एवं अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आर.एन. करैया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पखवाड़े के दौरान सभी ग्राम के पेयजल स्त्रोतों का फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से परीक्षण, स्वच्छता सर्वे, स्वच्छ पेयजल हेतु परिचर्चा एवं ग्राम कार्य योजना निर्माण, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन आदि कार्यक्रम संपन्न कराए जायेंगे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री टी.सी. गर्ग, सहायक यंत्री मुरैना श्री रवि बाजपेई, सहायक यंत्री अंबाह श्री दिनेश बाबू शर्मा, जिला सलाहकार (एच.आर.डी.) श्री हाकिम सिंह वरुण, जिला सलाहकार (आईईसी) श्री प्रदीप माहोर, जिला प्रयोगशाला रसायनज्ञ श्री पवन वार्ष्णेय विकासखंड समन्वयक श्री धर्मेंद्र धाकड़ एवं श्री ब्रजभूषण माहोर आदि उपस्थित थे।

सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर बेजीटेवल्स शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला-मुरैना

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन अन्तर्गत सब्जियों के लिये उत्कृष्टता केन्द्र, इंडो-इजराइल एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट ;प्प्।च्द्ध के तहत शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला मुरैना का चयन किया जाकर परियोजना क्षेत्रफल 15 हेक्टेयर हेतु परियोजना लागत 969.27 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई। उत्कृष्टता केन्द्र का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य में उपयुक्त कृषि जलवायु क्षेत्रों में चयनित उच्च गुणवत्ता वाली प्रमुख सब्जी फसलों की खेती हेतु आदर्श कृषि कार्यमाला को क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार विकसित कर कृषकों को सेन्टर में प्रशिक्षित करना।         उत्कृष्टता केन्द्र का मुख्य फोकस नर्सरी प्रबंधन के अन्तर्गत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिये उच्च गुणवत्ता एवं उच्च कोटी के पौधे क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार तैयार कर रोपण हेतु कृषकों को उपलब्ध कराई जायेगी।          प्रदर्शन के अन्तर्गत नई भारतीय किस्मों के अनुकूल क्षेत्र अनुसार पहचान और प्रदर्शन, पौधों की आवश्यकता अनुसार आधुनिक सिंचाई पद्वति एवं जल में घुलनशील उर्वरकों का प्रदर्शन, एकीक

मुरैना, भिण्ड, श्योपुर और शिवपुरी जिले को राष्ट्रीय बागवानी मिशन से जोड़ा जायेगा केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इंडों इजराइल के सहयोग से 9 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स बेजीटेबल का किया शिलान्यास

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना, भिण्ड, शिवपुरी और श्योपुर जिले को भी जल्द राष्ट्रीय बागवानी मिशन में जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि यह चारों जिले राष्ट्रीय बागवानी मिशन से नहीं जुड़े थे। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को नूरावाद में इन्डो, इजराइल के सहयोग से 9 करोड़ 96 लाख 27 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर बेजीटेवल्स के शिलान्यास कार्यक्रम को मुख्य अतिथि बतौर संबोधित करते हुये कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, श्री मुंशी लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, श्री रघुराज सिंह कंषाना, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा, मध्यप्रदेश एग्रो के प्रबंध संचालक श्री श्रीकान्त भ

नवीन कलेक्ट्रेट भवन का केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया शुभारंभ

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को नवीन कलेक्ट्रेट भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। आज से कलेक्ट्रेट में शासकीय कार्यकाज शुरू हो गया है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने बताया कि 15 करोड़ 7 लाख 60 हजार  रूपये की लागत से इस भवन का बेहतर निर्माण हुआ है। इसके निर्माण होने से अब शासकीय कार्य सुगमता पूर्वक और तेज गति से हो सकेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, चंबल कमिश्नर श्री आरके मिश्रा, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराज सुजानिया सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।  

केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य मंत्रियों ने श्री विष्णुदत्त शर्मा के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर शुक्रवार को मुरैना जिले के ग्राम सुरजनपुर पहुंचे। जहां केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने ग्राम सुरजनपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के पिता स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया के निधन पर शोक संवेदनायें व्यक्त की। इसके साथ ही प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, भिण्ड-दतिया की सांसद श्रीमती संध्या राय ने भी ग्राम सुरजनपुर पहुंचकर शोक संवेदनायें व्यक्त की। 

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन कुलस्ते आज सुरजनपुर आयेंगे

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/केन्द्रीय स्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 26 सितम्बर को दोपहर 1.20 बजे नई दिल्ली से रेल द्वारा प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे मुरैना रेल्वे स्टेशन पहुंचेगे। राज्यमंत्री श्री कुलस्ते बाय रोड़ मुरैना से ग्राम सुरजनपुर उनके पिता स्वर्गीय श्री अमर सिंह डण्डोतिया के निधन पर पहुंचकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। मंत्री श्री कुलस्ते सायं 7 बजे सुरजनपुर से ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे।  

ग्रामीण एवं शहरी पथ विक्रेता होंगे आत्मनिर्भर- कृषि राज्यमंत्री श्री डण्डोतिया भोपाल में प्रदेश के 10 हजार पथ विक्रेताओं के खातों में डाले 10 करोड़ रूपये , मुरैना ग्रामीण क्षेत्र के 1 हजार पथ विक्रेताओं को 1 करोड़ का चैक दिया

चित्र
Sanjay Gupta Mandil, MORENA/प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के शहरी एवं ग्रामीण फुटकर पथ विक्रेताओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्रामीण पथ विक्रेता योजना शुरू की है। आज इस योजना के तहत मुरैना जिले के 1 हजार 12 फुटकर पथ विक्रेताओं को 1 करोड़ रूपये से अधिक के चैक वितरित किये जा रहे हैं। वहीं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में 10 हजार ग्रामीण पथ विक्रेताओं के खातों में 10 करोड़ रूपये डाले हैं।     राज्य मंत्री श्री डण्डोत