आज 64 और कल 62 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी
आज 64 और कल 62 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी मुरैना 25 अगस्त 2007 भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी तारतम्य में 26 अगस्त को 64 और 27 अगस्त को 62 मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी कराई जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर जाकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी की दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है । उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 26 अगस्त को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक - 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 21 अटार , 22 वावड़ी , 23 रामगढ़ , 24 और 25 खेराडिगवार , 65 कैमारी , 88 और 89 सबलगढ़ 183 डुगरावली , 167 बधरेंटा , 136, 123 और 124 कैलारस , 120 जरैना मानगढ़ और 115 बड़मन , विधान सभा क्षेत्र क्रमांक - 4 जौरा के मतदान केन्द्र 130 अर्रोदा , 136 रीजोनी , 58 मोहना , 59 ठेहा , 60 बघेल , 61 जलालपुर , 51 बदरपुरा , 62 कैमारा , 63 निमाड़ , 57 बुढावली , 64 और 65 विसनोरी , 56 ब