मुख्यमंत्री द्वारा विद्योत्तमा छात्रावास के नूतन प्रभाग का लोकार्पण

मुख्यमंत्री द्वारा विद्योत्तमा छात्रावास के नूतन प्रभाग का लोकार्पण

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने विक्रम विश्वविद्यालय परिसर, उज्जैन में विश्वविद्यालय की शोध छात्राओं के लिए, विद्योत्तमा छात्रावास के नूतन प्रभाग का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री पारस जैन, श्री नरेन्द्र तोमर, विक्रम विश्व विद्यालय के कुलपति डॉ रामराजेश मिश्र, विधायक श्री शिव नारायण जागीरदार, कलेक्टर श्री शिवशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री जयदीप प्रसाद उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि विद्योत्तमा छात्रावास के नूतन प्रभाग का निर्माण 31 लाख रूपये की लागत से किया गया है। इसमें 22 कमरे हैं, जिनमें 66 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है। इसके निर्माण के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग से 16 लाख रूपये तथा शेष राशि विश्वविद्यालय द्वारा लगाई गई है। इसका निर्माण अक्टूबर 2006 में प्रारंभ किया गया था जिसे एक वर्ष से भी कम समय में पूरा कर लिया गया। छात्रावास 5500 वर्ग फुट क्षेत्र में बनाया गया है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई