मंत्रि परिषद में नव-नियुक्त सदस्यों को मंत्रालय में कक्ष आवंटित

मंत्रि परिषद में नव-नियुक्त सदस्यों को मंत्रालय में कक्ष आवंटित

राज्य मंत्रि परिषद में शामिल किये गये नव-नियुक्त 6 मंत्रियों को वल्लभ भवन स्थित राज्य मंत्रालय में कक्ष आवंटित कर दिये गये हैं।

मंत्रि परिषद में शामिल केबिनेट मंत्रियों में श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ को तीसरी मंजिल पर कक्ष क्रमांक 327, श्री गौरीशंकर शेजवार को पांचवी मंजिल पर कक्ष क्रमांक 545 एवं श्री अखण्ड प्रताप सिंह को पांचवी मंजिल पर कक्ष क्रमांक 537 आवंटित किये गये हैं।

मंत्रि परिषद में शामिल राज्य मंत्रियों में श्री करण सिंह वर्मा को पांचवी मंजिल पर कक्ष क्रमांक 535, सुश्री रंजना बघेल को तीसरी मंजिल पर कक्ष क्रमांक 326 एवं श्री हरेन्द्रजीत सिंह 'बब्बू' को कक्ष क्रमांक 112 आवंटित किया गया है।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई