सेवाकर पर दो मास्टर सर्कुलर जारी
सेवाकर पर दो मास्टर सर्कुलर जारी
केन्द्र सरकार ने व्यापार को सुविधाजनक बनाने के उपाय के रूप में सेवाकर की वसूली के बारे में अब तक जारी सभी स्पष्टीकरणों के स्थान पर आज इस विषय से संबंधित सभी मुद्दों को स्पष्ट करते हुए दो समेकित सर्कुलर जारी किए हैं -
1. तकनीकी संबंधी मामलों पर सर्कुलर संख्या 9672007 -एसटी दिनांक 23.08.2007
2. प्रक्रिया संबंधी मामले पर सर्कुलर संख्या 9782007 एसटी दिनांक 23.08.2007
व्यापार तथा उद्योग जगत की सेवाकर से जुड़े सभी स्पष्टीकरण एक स्थान पर आसान और समग्र रूप में उपलब्ध कराने की मांग पूरी करने के उद्देश्य से ये सर्कुलर जारी किए गए हैं । सुलभ संदर्भ के लिए कोडिंग प्रणाली अपनाई गई है । इन दोनों सर्कुलरों के मसौदे तैयार कर उन्हें सीबीईसी की वेबसाइड पर डाल दिया गया था । उद्योग एवं व्यापार परिसंघों, विभागीय अधिकारियों एवं अन्य से प्राप्त रिपोर्टों, दृष्टिकोणों एवं सुझावों पर पर्याप्त विचार करने के बाद ये सर्कुलर जारी किए गए हैं ।
सेवाकर वसूली से जुड़े मुद्दों पर समय-समय पर सीईबीसी, डीजी (सेवाकर) तथा कई अन्य संस्थानों के पहले के सर्कुलरों, स्पष्टीकरणों का स्थान अब इन सर्कुलरों ने ले लिया है । मास्टर सर्कुलरों में व्यक्त विचार विभाग के कानून और मौजूदा तौर-तरीकों की व्याख्या है । इन सर्कुलरों को कानून के अंग के रूप में इस्तेमाल में नही लाया जाएगा और ये कानूनी प्रावधानों से ऊपर नहीं है । प्रासंगिक वैद्यानिक प्रावधानों का हवाला देना ही होगा और उनकी प्रभुता बरकरार रहेगी । विस्तृत जानकारी के लिए इन वेबसाइटों पर ये सर्कुलर देखे जा सकते हैं- .ड़डङ्ढड़.ढ़दृध्.त्द और .द्रत्ड.दत्ड़.त्द
टिप्पणियाँ