संदेश

जुलाई 29, 2007 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

POWER OF E-GOVERNANCE

POWER OF E-GOVERNANCE MCA STARTS REVIEWING COMPLIANCE BY CORPORATES COMMUNICATIONS SENT TO DIRECTORS AND COMPANIES   The Ministry of Corporate Affairs is all set to exploit the benefits of its ambitious e -Governance programme – MCA21, which is considered to have been successfully implemented by the Government of India as one of the Mission Mode Projects under the NeGP. For the first time a communication, using the Information and Communication Technology, has already been e -mailed to about 1.90 lakh Directors on companies whose e-mail IDs are available in the MCA21 data-base. Welcoming the Directors to the DIN data-base fold, the e-mail is addressed to the Directors requesting them to ensure filing of DIN Form-2 by them to the companies and the companies required to file Form DIN-3 with the Registry. "This is the beginning and we plan to continue to interact with our stakeholders on a continuing basis in future as well", said a Ministry official. Another commu

संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा(1) 2007 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित

संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा( 1) 2007 की लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित        संघ लोक सेवा आयोग द्वारा फरवरी , 2007 में आयोजित संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा( 1) 2007 के परिणामों के आधार पर 7553 परीक्षार्थियों को साक्षात्कार के लिए योग्य पाया गया है। यह साक्षात्कार रक्षा मंत्रालय के सेवा चयन बोर्ड द्वारा लिया जाएगा। जिन संस्थानों और पाठयक्रमों में प्रवेश दिया जाएगा उनके नाम इस प्रकार हैं - ( 1) भारतीय सैन्य अकादमी , देहरादून , 124 वां पाठयक्रम जो जनवरी 2008 में शुरू होगा। ( 2) नौसेना अकादमी , गोवा , पाठयक्रम जनवरी 2008 में शुरू होगा। ( 3) वायुसेना अकादमी , हैदराबाद (उड़ान पूर्व) 183 वां एफ (पी) प्रशिक्षण पाठयक्रम , पाठयक्रम जनवरी 2008 में शुरू होगा। ( 4) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी , चेन्नई , 87 वां एसएससी पाठयक्रम (पुरूषों के लिए)। पाठयक्रम अप्रैल 2008 में शुरू होगा और ( 5) अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी , पहला एसएससी (महिला गैर-तकनीकी) पाठयक्रम अप्रैल 2008 में शुरू होगा। परिणाम संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट   http// www.upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है।  

सौर ऊर्जा केन्द्र - नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का तकनीकी केन्द्र बिन्दु

सौर ऊर्जा केन्द्र - नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय का तकनीकी केन्द्र बिन्दु नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय सौर ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के विकास और संवर्धन के लिए तकनीकी केन्द्र बिन्दु के रूप में सौर ऊर्जा केन्द्रों पर विशेष ध्यान दे रहा है । केन्द्र में पत्रकारों के एक दल से बातचीत करते हुए , डॉ 0 बिबेक बंदोपाध्याय ने कहा कि 200 एकड़ में फैले इस परिसर में हमने सौर पेसिव तकनीकों पर भवनों का निर्माण किया है , ताकि ऊर्जा की बचत की जा सके और परिसर में पर्यावरण के लिए अनुकूल माहौल पैदा किया जा सके । उन्होंने कहा कि हमने सौर ऊर्जा से चलने वाले कई प्वाइंट इस परिसर में लगाए हैं जिनसे ऊर्जा की बचत होती है । ये बिन्दु सर्दियों के दौरान सौर ऊर्जा का विकिरण करते हैं और गर्मी के दौरान विकिरणन रोकते हैं ।       केन्द्र में डिजाइन विकास , परीक्षण और मूल्यांकन के लिए उपकरण , प्रयोगशालाएं तथा अन्य सहयोगी सुविधाएं मौजूद हैं । उन्होंने बताया कि केन्द्र में परीक्षण तथा मानकीकरण की सुविधाएं भी मौजूद हैं । सौर ऊर्जा केन्द्र देश के अनुसंधान संस्थानों , शैक्षिक संस्थानों और उद्योगों

भारतीय रेल के सुरक्षा संबंधी कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति

भारतीय रेल के सुरक्षा संबंधी कार्यों में उल्लेखनीय प्रगति        भारतीय रेल सुरक्षा संबंधी कार्यों को सबसे ज्यादा प्राथमिकता दे रही है । विशेष रेल सुरक्षा कोष (एसआरएसएफ) के तहत मंजूर कार्यों के निष्पादन मे उल्लेखनीय प्रगति हुई है । 17,000 करोड़ रुपये का यह कोष अक्तूबर , 2001 में बनाया गया था । 31 मार्च , 2007 तक 14,912 करोड़ रुपये मूल्य के सुरक्षा कार्य पूरे किए जा चुके हैं तथा वर्ष 2007-08 के दौरान 1,882 करोड़ रुपये लागत के सुरक्षा कार्य करने का लक्ष्य रखा गया है । 2003-2013 के लिए बनाई गई निगम सुरक्षा योजना में भारतीय रेल द्वारा वित्तीय स्कीमों के रूप में चलाए जाने वाले लक्ष्यों , उद्देश्यों और कार्यनीतियों को निर्धारित किया गया है । इन पर एसआरएस कोष सहित कुल 31,835 करोड़ रुपये का विशाल खर्चा आएगा । कार्य योजना में सुरक्षा संबंधित कार्यों , परसम्पत्तियों के आधुनिकीकरण तथा पुनरोध्दार , दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए मनुष्यों पर निर्भरता कम करने तथा गुणवत्ता बेहतर बनाने के लिए उचित प्रौद्योगिकियों को समाहित करने के वास्ते समय-सीमा तय की गई है ।            सभ

प्रोफेसर अभय मौर्य अंग्रेजी तथा अन्य विदेशी भाषा विश्वविद्यालय के पहले कुलपति बने

प्रोफेसर अभय मौर्य अंग्रेजी तथा अन्य विदेशी भाषा विश्वविद्यालय के पहले कुलपति बने        भारत सरकार ने अंग्रेजी तथा विदेश भाषा विश्व विश्वविद्यालय अधिनियम 2006 (2007 की संख्या- 7) को अधिसूचित कर दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्लाविक अध्ययन विभाग के अध्यक्ष , प्रो 0 अभय मौर्य ने 3 अगस्त , 2007 से अंग्रेजी तथा विदेशी भाषा विश्वविद्यालय , हैदराबाद के पहले कुलपति के रूप में पदभार ग्रहण किर लिया है।       हैदराबाद स्थित अंग्रेजी तथा विदेशी भाषा विश्वविद्यलाय , 24 वां ऐसा केन्द्रीय विश्वविद्यालय है , जिसे संसद के एक अधिनियम द्वारा स्थापित किया गया है। अंग्रेजी तथा विदेशी भाषा विश्व विद्यालय अधिनियम के अधिसूचित हो जाने से देश में अब अंग्रेजी तथा विदेशी भाषाओं और उनके साहित्य के विकास के प्रति समर्पित एक केन्द्रीय विश्व विद्यालय स्थापित हो गया है।       प्रो 0 अभय मौर्य , हरियाणा के एक गांव के कृषक परिवार से है। प्रो 0 मौर्य 1988 से रूसी साहित्य के प्रोफेसर हैं और उन्होंने ही दिल्ली विश्वविद्यालय में स्लाविक अध्ययन विभाग की स्थापना की थी। उन्होंने न केवल 12 शोध प्रधान तथा सृ

विजयपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित

विजयपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी निलंबित कलेक्टर श्योपुर श्री शोभित जैन ने नगर पंचायत विजयपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारिका प्रसाद शर्मा को कार्यों में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उक्त नगर पालिका अधिकारी को सक्षम अधिकारी से बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित रहने , नामान्तरण न करने , कलेक्टर न्यायालय , जिला शिक्षा अधिकारी व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व विजयपुर को अभिलेख उपलब्ध न कराने आदि कारणों से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय परियोजना अधिकारी कार्यालय जिला शहरी विकास अभिकरण श्योपुर रहेगा।  

प्रदेश के पुरातत्वीय धरोहरों, स्मारकों और संग्रहालयों का संरक्षण एवं सुनियोजित विकास किया जायगा

प्रदेश के पुरातत्वीय धरोहरों , स्मारकों और संग्रहालयों का संरक्षण एवं सुनियोजित विकास किया जायगा मध्यप्रदेश हेरीटेज डेवलपमेंट ट्रस्ट की बैठक सम्पन्न संस्कृति , खनिज साधन राज्य मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा की अध्यक्षता में पुरातत्व अभिलेखागार एवं संग्रहालय संचालनालय में मध्यप्रदेश हेरीटेज डेवलपमेंट ट्रस्ट की कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य मंत्री श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा ने कहा कि प्रदेश के पुरातत्वीय धरोहरों , स्मारकों और संग्रहालयों का संरक्षण एवं सुनियोजित विकास किया जायगा। इसमें आंचलिक उद्योगपतियों और विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत संस्थाओं का सहयोग भी लिया जायगा। सांस्कृतिक धरोहर और पुरातात्विक सम्पदा के संरक्षण , संवर्धन एवं अनुरक्षण के लिए शासन स्तर से कार्ययोजना बनाई जा रही है। उन्होंने कहा कि हमारे प्रदेश में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को प्रदेश की सांस्कृतिक और पुरातत्वीय धरोहरों की जानकारी सुलभता से मिल सके इसके लिए मीडिया प्लान बनाया जाय। बैठक में निर्णय लिया गया है विभिन्न स्रोतों से मध्यप्रदेश विरासत विकास न्यास को प्राप्त होने

प्रदेश में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती प्रतिवर्ष कवि दिवस के रूप में मनायी जायेगी

प्रदेश में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती प्रतिवर्ष कवि दिवस के रूप में मनायी जायेगी   भोपाल : तीन अगस्त , 2007 संस्कृति राज्य मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा है कि राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की जयंती प्रदेश में प्रतिवर्ष तीन अगस्त को कवि दिवस के रूप में व्यापक रूप से मनायी जायेगी। यह निर्णय राज्य शासन ने लिया है। युवा पीढ़ी भारतीय साहित्य के स्वर्णिम इतिहास से भली-भांति वाकिफ हो सके इस उद्देश्य से संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश में भारतीय कवियों पर केन्द्रित करते हुए अनेक आयोजन करेगा। श्री शर्मा आज भारत भवन में राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त पर आयोजित दो दिवसीय समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। संस्कृति मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश की शैक्षणिक संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं से कहा गया है कि वे वर्षभर राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त पर केन्द्रित करते हुए कार्यक्रम आयोजित करें। इस मौके पर वक्ताओं ने मैथिलीशरण गुप्त के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विचार व्यक्त किये। प्रसिध्द साहित्यकार डॉ. कृष्ण दत्त पालीवाल ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि राष्ट्

प्रदेश की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास होंगे

प्रदेश की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये हर सम्भव प्रयास होंगे संस्कृति विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक सम्पन्न भोपाल : तीन अगस्त , 2007 संस्कृति राज्यमंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने कहा है कि प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण के लिये संस्कृति विभाग द्वारा हर-सम्भव प्रयास किये जायेंगे। इसके लिये प्रदेश के लोक कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन के लिये बेहतर मंच प्रदान किया जा रहा है। इस बात को दृष्टिगत रखते हुए संस्कृति विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन्न अंचलों में अनेक प्रतिष्ठित आयोजन किये जा रहे हैं। श्री शर्मा आज विधानसभा के समिति कक्ष में आयोजित संस्कृति विभाग की परामर्शदात्री समिति की बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर समिति के सदस्य विधायक श्री अखण्ड प्रताप सिंह , संस्कृति सचिव श्री मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद थे। समिति के सदस्य श्री अखण्ड प्रताप सिंह ने कहा कि वर्तमान में संस्कृति विभाग का बजट अपेक्षा के अनुरूप कम है। समिति ने राज्य शासन को विभागीय बजट बढ़ाने के लिये सिफारिश किये जाने का निर्णय लिया। उन्होंने प्रदेश की लोक गायिकी को प

जनसम्पर्क विभाग की वेबसाईट पर संस्कृत समाचार प्रसारित करने का एक वर्ष पूर्ण, संस्कृत विद्वानो द्वारा सराहना

जनसम्पर्क विभाग की वेबसाईट पर संस्कृत समाचार प्रसारित करने का एक वर्ष पूर्ण , संस्कृत विद्वानो द्वारा सराहना भोपाल : तीन अगस्त , 2007 बहुभाषाओं में समाचार प्रसारित करने वाली जनसम्पर्क विभाग की वेबसाईट में संस्कृत में समाचार पस्तुत करने के एक वर्ष हो गये है। विभाग की वेबसाईट .  द्रत्दढदृ.दृध्दढ़ में एक वर्ष पूर्व एक अगस्त 2006 से संस्कृत में समाचार प्रसारित होना शुरू हुए थे। वेबसाईट पर हिन्दी , संस्कृत , उर्दू एवं अंग्रेजी में प्रतिदिन समाचार प्रसारित किये जाते है जिन्हें दिन में निरंतर अपडेट किया जाता है। संस्कृत वेबसाईट पर एक वर्ष पूर्ण होने पर संस्कृत विद्वानो ने मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना की है। मध्यप्रदेश शासन के जनसम्पर्क विभाग की वेबसाईट ने लोकप्रिय होने का एक नया रिकार्ड बनाया है विभाग की वेबसाईट पर विगत वर्ष में ही दो करोड़ सात लाख 56 हजार से अधिक हिट्स रिकार्ड किये गये है। प्रतिदिन एक लाख लोगों द्वारा वेबसाईट देखी जाती है। यह वेबसाईट विदेशों में भी देखी जाती है। इन विदेशी उपभोक्ताओं में मुख्यत: अमेरिका , स्विटजरलैण्ड , हांगकांग , चीन , ब