मुख्य मंत्री श्री शिविराज सिंह चौहान 2 मई को मुरैना
मुख्य मंत्री श्री शिविराज सिंह चौहान 2 मई को मुरैना में अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करेंगे संजय गुप्ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रैल 08/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 मई को अपरान्ह 4 बजे मेला ग्राउण्ड मुरैेना में गरीब परिवारों के लिए प्रारंभ की गई मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का औपचारिक शुभारंभ करेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह करेंगे । कार्यक्रम के व्यवस्थित ढंग से आयोजन हेतु तैयारियों की समीक्षा बैठक आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.दोहरे तथा सभी एस.डी.एम. और सीईओ जनपद तथा संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि नीले राशन कार्ड धारी गरीब परिवारों को प्रति माह 3 रूपये किलो की दर पर 20 किलो गेहूं मुहैया कराने के लिए मुख्यमंत्री की विशेष पहल पर यह महत्वाकांक्षी योजना अप्रैल माह से प्रारंभ हो चुकी है । इसका औपचारिक शुभारंभ 2 मई को मुख्यमंत्री द्वारा किया जायेगा । इस अवसर ...