किसानों की आवाज को बुलंद करने जुटेगें दिग्गज कांग्रेसी
किसानों की आवाज को बुलंद करने जुटेगें दिग्गज कांग्रेसी जिलापंचायत अध्यक्ष रघुराज कंषाना ने किया सघन जनसंम्पर्क किसान सम्मेलन की तैयारियां युध्द स्तर पर संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना, 4 जुलाई। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर कांग्रेस द्वारा 7 जुलाई को मुरैना में विशाल किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन में जिले भर के किसान शिरकत करेगें। सम्मेलन में मानव संसाधन विकास मंत्री अर्जुन सिंह, केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरेश पचौरी खासतौर से उपस्थित रहेगें। किसान सम्मेलन की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज कंषाना बीते रोज दर्जनभर से अधिक गांवों में पहुंचे और उन्होंने ग्रामीणों से अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में पहुंचने की अपील की। रघुराज सिंह कंषाना ने चौखुटी, नूराबाद, छौंदा, जड़ेरुआ, सांगोली, धनेला, अरदौनी, विचौला, चुरहेला, गिरगौनी, बमरौली, नाका, माताबसैया, जीगंनी, मुड़ियाखेड़ा आदि गांवों में सघन जनसम्पर्क किया। जनसंम्पर्क के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्रामीणों से कहा कि मध्यप्रदेश में साढ़े चार वर