संदेश

सितंबर 13, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

अशासकीय विदयालय संघ मुरैना मध्‍यप्रदेश की आम मीटिंग

 संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/अशासकीय विद्यालय संघ मुरैना मध्‍यप्रदेश की कआम मीटिंग 20 सितम्‍बर,2020 को प्रात:11:00 बजे यूरो किटस स्‍कूल अम्‍बाह पुल तिराहे मुरैना में रखी गई है सभी संचालकगण नियत समय पर पहुंचने की मेहरबानी करें । सभी स्‍कूल संचालक बंधू नि:संकोच जरूर आए । संदेश वाहक सचिव एवं संचालक डायमंड मिशन स्‍कूल मुरैना एमपी आज्ञा से अशासकीय विद्यालय संघ के सभी संचालक मुरैना मध्‍यप्रदेश की ओर से ।

ट्रायवल विभाग सहरिया जनजाति के लोंगो से जीवन संपर्क बनायें - जिला सीईओ मुरैना जिले में 8 सहरिया परिवारों को वनाधिकार हक प्रमाण-पत्र वितरित

चित्र
संजय गुप्‍ता मांडिल,मुरैना/  मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री तरूण भटनागर ने कहा कि प्रदेश सरकार सहरिया जनजाति लोंगो के लिये कृत संकल्पित है। उन्हें हर हाल में खुश देखना चाहती है। इसके लिये प्रदेश के मुख्यमंत्री ने मध्यप्रदेश के 22 हजार सहरिया परिवारों को शनिवार को वनाधिकार हक प्रमाणपत्र (पट्टे) वितरित किये गये है। जिसमें मुरैना जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट सभागार में 8 सहरिया परिवारों को वनाधिकार हक प्रमाणपत्र जिला सीईओ द्वारा प्रदान किये गये है। इस अवसर पर ट्रायवल, वन विभाग के प्रभारी अधिकारी सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।     जिला सीईओ श्री तरूण भटनागर ने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ आज मुरैना जिले में भी सहरिया परिवारों को पट्टे प्रदान किये गये है। अब इन परिवारों को इन पट्टो पर खेती करना है। इसलिये खेती की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुये सिंचाई के संसाधन भी करने होंगे। इसके लिये कुआ, तालाव जैसे आदि स्त्रोत स्वीकृत कर लाभान्वित कराया जावेगा। उन्होंने कहा कि सहरिया जनजगत समुदाय के सदस्य है। उनके जीवन जंगल पर निर्धारित है। उनको जो जमीन दी जा रही है, वह उनका अधिकार रहेग

स्व-सहायता समूहों को आज मुख्यमंत्री द्वारा लाइव कार्यक्रम के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ प्रदेश के स्व-सहायता समूहों को 20 सितम्बर को लाभान्वित किया जाएगा। इन्हें सशक्तीकरण के लिए करीब 150 करोड़ रूपए की राशि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा एक क्लिक से प्रदान की जाएगी। जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहॉल मुरैना में संपन्न होगा।

औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की व्यवसायिक खेती एवं प्रक्रियाकरण पर वेबिनार (ऑन-लाइन प्रशिक्षण)

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा आत्म निर्भर मध्यप्रदेश की दिशा में व किसानों की आय दुगना करने की ओर एक कदम, औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की व्यवसायिक खेती एवं प्रक्रियाकरण पर आधारित ऑनलाइन वेबिनार 28 सितंबर से 30 सितम्बर 2020 तक तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न बहुमूल्य औषधीय पौधें - अश्वगंधा, सर्पगंधा, शतावर, सफेद मूसली, गिलोय, तुलसी, मोरिंगा, कोंच, पपीता आदि व सुगंधीय पौधें - लेमन ग्रास, पामारोजा, सिट्रोनेला, मेन्था, खस आदि की कृषि तकनीक, प्राथमिक प्रसंस्कण एवं इन पर आधारित उद्योग और इनके बीजों, प्लाटिंग मटेरियल के प्राप्ति स्थलों तथा मार्केटिंग हेतु संभावित बाजार की जानकारी दी जावेगी। इसके अतिरिक्त होम हर्बल गार्डन स्थापना व घरेलू जड़ी बूटियों के गुणों एवं उपचार आदि के संबंध में विस्तिृत रूप से जानकारी प्रदाय की जावेगी। उच्च शिक्षा प्राप्त ऐसे युवक भी जो अभी तक खेती किसानी के कार्य को केवल कम पढ़े-लिखे लोगों का व्यवसाय मानते थे, औषधीय एवं सुगंधीय पौधों की खेती अपनाकर गौरवान्वित महसूस करने लगे है। वर

जिन अधिकारियों, कर्मचारियों के स्थानांतरण हो चुके है वे कलेक्टर की बिना अनुमति के कार्य मुक्त न करें

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/  भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उप निर्वाचन 2020 की घोषणा अतिशीघ्र की जाना संभावित है। उप निर्वाचन 2020 मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र में संपन्न कराना है। उप निर्वाचन 2020 संपन्न कराने के लिये मतदान दलों के लिये आयोग के निर्देशानुसार लगभग 5 हजार कर्मियों की कमी है। जिन पूर्ति हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने आयुक्त चंबल संभाग से मांग की है। इस संबंध में जिले से कई अधिकारी, कर्मचारियों के स्थान्तरण हुये है उन्हें बिना कलेक्टर की अनुमति के कोई भी जिलाधिकारी कार्य मुक्त न करें। इससे मतदान दल गठन की कार्रवाही प्रभावित हो सकती है। कलेक्टर ने सभी अधिकारी, कर्मचारियों को जिले से बाहर बिना कार्यालय की अनुमति के कार्यमुक्त न हो। यदि कोई दूसरे जिले से अधिकारी, कर्मचारी स्थान्तरण होकर इस जिले में आया है तो उसकी जानकारी निर्वाचन कार्यालय को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

285 बीज के नमूने लिये गये

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ किसानों को अच्छी गुणवत्ता, उचित मानक का बीज मिले, इसके लिये किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा हर संभव प्रयास किये गये है। इसके बावजूद भी विभाग द्वारा बीजों की गुणवत्ता नियंत्रण को बनाये रखने के लिये विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के दल गठित किये गये है, जो विभिन्न बीज विक्रेता संस्थाओं के यहां से बीजों के नमूने लेकर जांच हेतु प्रयोग शाला को भेजे जा रहे है।      पिछले जुलाई, अगस्त में चंबल संभाग के तीनों जिलों से 285 बीजों के नमूने लेकर जांच के लिये प्रयोग शाला को भेजे है। इनमें से 274 के परिणाम आ चुके है, इनमें से 272 बीजो के परिणाम मानक स्तर के प्राप्त हुये है। 2 के नमूने अमानक स्तर के पाये गये है।       मुरैना जिले से 125 बीजों के नमूने जांच हेतु लिये गये थे, इनमें से सभी 125 बीजों के जांच उपरान्त परिणाम मानक स्तर के प्राप्त हुये है। भिण्ड जिले में 91 बीजों के नमूने लिये गये थे, इनमें से 91 परिणाम प्राप्त हुये है, इनमें से 2 अमानक स्तर के पाये गये है। श्योपुर जिले में 69 बीजों के नमूने जांच हेतु लिये गये, जिनमें से 58 नमूनों के परिणाम

सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को लंबित रखने के आरोप में जनपद पंचायत गोहद के सीईओ पाठक को दिया नोटिस

 संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/लंबित पत्रों की समीक्षा बैठक में भिण्ड कलेक्टर द्वारा हेल्पलाइन की शिकायतों का त्वरित निराकरण के निर्देश देने के बाद भी जनपद पंचायत गोहद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नवल किशोर पाठक द्वारा सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का समय-सीमा में निराकरण नहीं करने तथा शिकायतों को अपने पास लंबित रखने के आरोप में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने जनपद पंचायत सीईओ नवल किशोर पाठक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

स्वास्थ्य कार्यकर्ता पोर्टल पर एन्ट्री करना सुनिश्चित करें - कलेक्टर श्री वर्मा

संजय गुप्‍ता मांडिल,मुरैना/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये कि एनआरसी आदि सभी प्रकार के पोर्टल पर पूरी एंट्री होना सुनिश्चित करें इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। यह निर्देश उन्होंने जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। कलेक्टर ने कहा कि राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं एनएचएम कार्यक्रमवार गर्भवती, पंजीयन, हाईरिस्क महिला, डिलेवरी, रेफर, लक्ष्य कार्यक्रम व कायाकल्प जैसे एनआरसी आदि सभी प्रकार के पोर्टल पर एंट्री होना चहिये। लक्ष्य के विरूद्ध मरीज के अनुसार कार्यक्रम मूल्यांकन ब्लॉक ऑफीसर करेंगे।

6 हजार 284 आंगनवाड़ी केन्द्रों से 4 लाख 55 हजार 238 बच्चे, गर्भवती महिलायें और धात्री माताओं को पोषण आहार से लाभान्वित

संजय गुप्‍ता मांडिल,मुरैना/  चंबल संभाग में संचालित 27 एकीकृत बाल विकास परियोजनाओं के अंतर्गत स्थापित 6 हजार 284 आंगनवाड़ी केन्द्रों से 4 लाख 55 हजार 238 बच्चों, गर्भवती महिलाओं और धात्री माताओं को पूरक पोषण आहार वितरण कर लाभान्वित किया गया है।         लाभान्वित बच्चों में 6 माह से 3 वर्ष तक की आयु के 1 लाख 88 हजार 755 बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष की आयु के 1 लाख 90 हजार 688 बच्चे, 38 हजार 210 गर्भवती महिलायें और 37 हजार 585 धात्री महिलायें है।     चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा द्वारा पिछले दिनों महिला बाल विकास विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई।     बैठक में समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुरैना जिले में संचालित 11 परियोजनाओं में स्थापित 2 हजार 607 आंगनवाड़ी केन्द्रों से 6 माह से 3 वर्ष के 91 हजार 91 हजार 788 बच्चे, 3 वर्ष से 6 वर्ष के 88 हजार 769 बच्चे, 19 हजार 220 गर्भवती महिलाओं और 19 हजार 652 धात्री महिलाओं को पूरक पोषण आहार देकर लाभान्वित किया गया है। इसी तरह भिण्ड जिले में संचालित 10 परियोजनाओं में स्थापित 2 हजार 451 आंगनवाड़ी केन्द्रों से 6

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 26 सितम्बर को स्थाई एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय मुरैना एवं तहसील न्यायालय अम्बाह, जौरा और सबलगढ में कोविड-19 नियमें का पालन करते हुए ऑनलाइन वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 26 सितम्बर 2020 को स्थायी एवं निरन्तर लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।      जिला न्यायाधीश श्री जैन ने बताया कि 26 सितम्बर 2020 को जिला मुख्यालय मुरैना एवं तहसील न्यायालय अम्बाह, जौरा, सबलगढ़ आयोजित होने वाली ऑनलाईन स्थाई एवं निरन्तर लोक अदालत में ऐसे मोटर क्लेम के प्रकरण जिनमें बीमा कंपनियॉ एवं दावाकर्ता राजीनामा के लिए तैयार है, आपराधिक शमनीय प्रकरण, परक्राम्य अधिनियम की धारा 138, मोटर दुर्घटना क्षतिपूर्ति दावा, विद्युत संबंधी प्रकरण, वैवाहिक विवाद के प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा। इस परिपेक्ष्य में शुक्रवार को वीडियों कॉन्फ्रेंसिग, दूरसंचार के माध्यम से स्थाई निरन्तर लोक अदालत के पीठासीन अधिकारी एवं अपर जिला जज एवं अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति अम्बाह, जौरा, सबलगढ़ से उक्त स्थाई एवं निरन्तर लोक अदालत में अ

चंबल संभाग की 32 पंजीकृत गौशालाओं में चारा-भूसा के लिये अनुदान राशि दी गई

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/  चंबल संभाग में पंजीकृत 32 गौशालाओं में उपलब्ध 8 हजार 05 पशुओं के चारा-भूसा के लिये राज्य शासन द्वारा 1 करोड़ 15 लाख 99 हजार 800 रूपये की अनुदान राशि दी गई है।        चंबल संभाग के कमिश्नर श्री रवीन्द्र कुमार मिश्रा ने एक जानकारी में बताया कि सर्वाधिक 14 पंजीकृत गौशालायें मुरैना जिले में है, इन गौशालाओें में 4 हजार 717 पशु उपलब्ध है। इन पशुओं के चारा-भूसा के लिये पशुपालन विभाग द्वारा 1 अप्रैल 2020 से अभी तक 76 लाख 9 हजार रूपये की अनुदान राशि उपलब्ध कराई है। इसी तरह भिण्ड जिले में 12 पंजीकृत गौशालायें संचालित है, इनमें 730 पशु उपलब्ध है। इन पशुओं के आहार चारा-भूसा के लिये 13 लाख 78 हजार 600 रूपये अनुदान राशि उपलब्ध कराई है। श्योपुर जिले में 6 गौशालायें संचालित है, इन गौशालाओं में 2 हजार 958 पशु उपलब्ध है। इन पशुओं के चारा-भूसा के लिये 26 लाख 62 हजार 200 अनुदान राशि पशुपालन विभाग द्वारा उपलब्ध कराई है।

चंबल संभाग में इस वर्ष 54 हजार 840 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिकी फसलें ली जायेंगी चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने 10 प्रतिशत उद्यानिकी का रकबा बढ़ाने के दिये निर्देश

 चंबल संभाग में इस वर्ष 54 हजार 840 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिकी फसलें लेने का लक्ष्य प्रस्तावित है, जो गत वर्ष से इस वर्ष 3 हजार 491 हेक्टेयर अधिक है। गत वर्ष 51 हजार 349 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिकी फसलें ली गई थी।       संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आर.के. मिश्रा ने उद्यानिकी फसलों का रकवा कम से कम 10 प्रतिशत और बढ़ाने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि सब्जियों का उत्पादन तीनों जिलों में बहुत कम है। हमें सब्जियों के लिये दूसरे जिलों पर निर्भर रहना पड़ता है। भिण्ड जिले में सबसे ज्यादा स्थिति खराब है। भिण्ड में रकवा बढ़ाकर सब्जियों की पैदावार की अत्यन्त आवश्यकता है।     गुरूवार को चंबल संभाग के कमिश्नर ने उद्यानिकी विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक के दौरान यह निर्देश दिये।        समीक्षा के दौरान बताया कि मुरैना जिले में इस वर्ष 17 हजार 609.10 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्यानिकी फसलें लेने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इससे 3 लाख 12 हजार 618.80 मैट्रिक टन उद्यानिकी फसलों का उत्पादन संभावित है। भिण्ड जिले में 11 हजार 187 हेक्टेयर क्षेत्र में उद्य

मंत्री श्री कंषाना ने किया अनुरोध - मेरे सम्पर्क में आये लोग जाँच करवा ले

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ लोक स्वास्थ्य यांत्रिकीय मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना ने कहा कि कि उनकी कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वह भोपाल स्थित अपने शासकीय आवास में होम आइसोलेशन में रहकर स्वास्थ लाभ ले रहे हैं।     श्री कंषाना ने उनके सम्पर्क में आये सभी लोगों से अनुरोध किया है कि वे अपनी जाँच अवश्य करवा ले और चिकित्सक की सलाह के अनुसार स्वास्थ्य लाभ लें।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज करेंगे वनाधिकार पत्रों का वितरण और हितग्राहियों से सीधा संवाद वनाधिकार उत्सव आज

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/  ‘‘गरीब कल्याण पखवाड़ा’’ वन अधिकार अधिनियम 2006 के तहत वनाधिकार पत्र धारकों को भूमि का अधिपत्य 19 सितम्बर को प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। वनाधिकार पत्रों का वितरण और हितग्राहियों से सीधा संवाद प्रातः 11 बजे भोपाल से किया जायेगा। जिसे प्रदेश के समस्त जिलों में सीधा एलईडी के माध्यम से देखा एवं सुना जा सकेगा।       कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की जानकारी के अनुसार वनाधिकार पत्रों का वितरण जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में प्रातः 10.30 बजे से किया जायेगा। जिसमें मुरैना जिले के 8 हितग्राहियों को वनाधिकार के भूमि अधिपत्य वितरित किये जावेंगे।

मुरैना-आमजन स्‍वयं अपनी सुरक्षा करे

 संजय गुप्‍ता मंडिल, मुरैना/आज का माहौल चुनावी चल रहा है । चारों ओर चुनावी विगुल बज रहे है लेकिन आज की स्थिति को देखते हुये आम नागरिकों को स्‍वयं ही अपनी सुरक्षा करना होगी । कोरोना काल तो चल ही रहा है वैसे भी ''टीका'' जल्‍दी आने की स्थिति में नहीं है । वस्‍तुस्थिति आम नागरिकों को समझ लेनी चाहिये कि हमें स्‍वयं ही सुरक्षा करना होगी ।      चुनावी माहौल है क्रपया आमजन दूरी बनाये तथा सेनेटाइजर का उपयोग करते रहें और बहुत जरूरी भी है कि आमजन कुछ समय के लिये मास्‍क का उपयोग निरन्‍तर करते रहें तो आप भी सुरक्षित घर भी सुरक्षित ।

यदि कोई व्यक्ति पॉजीटिव के संपर्क में आ चुके है, तो वे संपर्क में आने के 5 दिन बाद अपनी जांच कराये - सी.एम.एच.ओ डॉ. बांदिल

संजय गुप्‍त्ता मांडिल, मुरैना/वर्तमान में मुरैना जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या नियंत्रण में है। वहीं ग्वालियर में यह आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है तथा कोरोना वैश्विक महामारी विकराल रूप धारण करती जा रही है। पिछले सप्ताह से मुरैना में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है।        इस बीमारी के बढ़ते विस्तार को रोकने तथा मुरैना जिले से इनके उन्मूलन हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी पॉजीटिव के संपर्क में आ चुके है तो संपर्क में आने के 5 दिन बाद अपनी जांच अवश्य करायें तथा जांच में निगेटिव आने पर भी स्वयं को अन्य समुदाय से 14 दिवस के लिये क्वारंटाइन करें। केवल ऐसा करने से ही इस संक्रमण के फैलाव को रोक कर मुरैना जिले से इसका उन्मूलन संभव है।

सभी ने समेकित स्वास्थ्य पोषण कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन की शपथ ली

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आयोजित जिला स्तरीय बैठक में महिला एवं बाल विकास द्वारा प्रस्तुत समेकित स्वास्थ्य पोषण जिला स्तरीय कार्ययोजना के सभी बिन्दुओं पर अनुमोदन किया गया।     सभी ने समेकित स्वास्थ्य पोषण कार्ययोजना के प्रभावी क्रियान्वयन कराने के लिये शपथ ली। शपथ का वाचन प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने किया, जिसे सभी ने दोहराया। शपथ लेते हुये सभी ने समेकित स्वास्थ्य पोषण कार्य योजना का प्रभावी क्रियान्वयन करने और मन वचन कर्म से यह प्रयास करने का संकल्प लिया कि हम यह प्रयास करेंगे कि हमारा जिला एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त हो।

अनुसूचित जाति वर्ग के 47 विद्यार्थियों का विदेश में उच्च शिक्षा अध्ययन के लिये चयन सरकारी खर्चे से होगी पढ़ाई

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/  प्रदेश में इस वर्ष अनुसूचित जाति वर्ग के 47 विद्यार्थियों का चयन विदेश में उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिये हुआ है। चयनित विद्यार्थी की पढ़ाई अब सरकारी खर्चे से होगी। अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की इस योजना में प्रतिवर्ष 50 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है।     चयनित विद्यार्थी विज्ञान विषय, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर साइंस, मेडिकल, मेनेजमेंट, इंटनेशनल कॉमर्स, एकाउंटिंग फाइनेंस, फारेस्ट्री, नेचुरल साइंस और कानून विषय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर सकेंगे। विदेश अध्ययन सहायता में अब तक 74 विद्यार्थियों को आस्ट्रेलिया, रूस, अमेरिका, इंग्लैंड, स्विट्जरलैण्ड, पॉलेंड, मलेशिया, सिंगापुर आदि देशों में अध्ययन के लिये छात्रवृत्ति स्वीकृत की गई है। पूर्व में इस योजना में 10 विद्यार्थियों को सहायता प्रदान की जाती थी। अब योजना में संशोधन कर प्रतिवर्ष 50 विद्यार्थियों को योजना का लाभ दिया जा रहा है।     चयनित विद्यार्थी को शिक्षण शुल्क के रूप में वास्तविक शिक्षण शुल्क अथवा अधिकतम 40 हजार यूएस डॉलर जो भी कम हो प्रतिवर्ष 2 वर्ष के लिये दिये जाते हैं। इसके साथ ही च

मुख्यमंत्री उज्जैन से लाइव प्रसारण आज करेंगे

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ गरीब कल्याण सप्ताह के अन्तर्गत 18 सितम्बर को प्रदेश के उज्जैन जिले से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत खरीफ 2019 फसल बीमा की राशि का वितरण करेंगे।      उप संचालक कृषि श्री पी.सी. पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुरैना जिले के 7 हजार 368 किसानों को 85 लाख रूपये की राशि उनके खाते में जमा करेंगे। मुरैना जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम टाउनहॉल मुरैना में प्रातः 11 से लाइव टेलीकास्ट के माध्यम से कृषकों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सीधा कार्यक्रम एलईडी के माध्यम से दिखाया जायेगा।

नामान्तरण बटवारा में विलम्ब बर्दाश्त नहीं - कलेक्टर श्री वर्मा

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जिले के राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिये कि नामान्तरण बटवारा में अधिकारी तेजी लाये। विशेषकर फोती नामान्तरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। फोती नामान्तरण तो बिना आवेदन किये हुये उसे प्राथमिकता दे। यह निर्देश उन्होंने बुधवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक में दिये। इस अवसर पर समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार उपस्थित थे।     कलेक्टर श्री वर्मा ने कहा कि राजस्व अधिकारी अपनी कुर्सी का महत्व समझे। पटवारी, आरआई को उनके दायित्वों को समझायें। उन्हें नामान्तरण बटवारा समय पर करने के निर्देश दें। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा चार्ज लेने के पश्चात् सर्वप्रथम पहली टीएल बैठक में निर्देश दिये थे कि आरआई, पटवारी अपने-अपने क्षेत्र में जायें, कैम्प लगायें और लंबित नामान्तरण, बटवारों का निराकरण करें। विशेषकर फोती नामान्तरण की शिकायत मेरे संज्ञान में नहीं आना चाहिये।     कलेक्टर ने कहा कि मैं खुद गांव जाकर वी-1 का वाचन करूंगा। वाचन के दौरान कोई भी नामान्तरण विशेषकर फोती नामान्तरण मेरे संज्ञान में आया तो संबंधित अधि

3 मृतकों के परिजनों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सड़क दुर्घटना में 3 मृतक परिजनों को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।     जिन 3 मृतक परिजनों को राशि स्वीकृत की है, उनमें स्व. श्री खेमराम पुत्र श्याम लाल माहौर हैं। ग्राम घुसगवा निवासी श्री खेमराम माहौर और उनकी पत्नि सरोज की मृत्यु 12 जनवरी 2020 को ग्वालियर रोड़ स्थित छौंदा पुल पर कार क्रमांक एमपी 07-सीबी-6325 से टक्कर हो जाने से मौके पर ही दोनों की मृत्यु हो गई थी। शासन द्वारा सड़क दुर्घटना में मृत व्यक्ति के निकटतम वारिस बृजेश कुमार माहौर पुत्र स्व. श्री खेमराज माहौर को 15-15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।            इसी प्रकार नूरावाद तहसील बानमौर निवासी सूरज पुत्र राजेन्द्र गुप्ता उर्फ राजू की मृत्यु 10 सितम्बर 2019 को मोटर सायकिल पर था, तभी विक्रम टेम्पो क्रमांक एमपी-07-आर-4966 से एक्सीडेट होने से सूरज गुप्ता को जिला चिकित्सालय ग्वालियर में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी। मृतक के वारिस पिता श्री राजेन्द्र गुप्ता पुत्र रामप्रसाद गुप्ता को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। यह

आज विद्युत बंद रहेगी

 संजय गुप्‍ता मांडिल, मुरैना/ मध्यप्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. के उपमहाप्रबंधक ने बताया कि 33 केव्ही एवं 11 केव्ही बडपुरा उपकेन्द्र से निकलने वाले 11 केव्ही फीडर पर लाइन शिफ्टंग कार्य होने के कारण 16 सितम्बर को सुबह 9.30 से सायं 5 बजे तक पारौली, बरईपुरा, इस्लामपुरा, कोटे का पुरा, चक्रपारोली, मुब्बर का पुरा से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी।

जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन आज

  Sanjay Gupta(Mandil) MORENA/पोषण माह सितम्बर 2020 अन्तर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके पालन में मुरैना जिले के अन्तर्गत 17 सितम्बर 2020 को दोपहर 1 बजे कलेक्ट्रेट सभागार मुरैना में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में पोषण विषय पर संवेदीकरण हेतु जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया है। जिसमें जिले के समस्त मीडिया कर्मियों को प्रतिभागी के रूप में सम्मिलित होना है।

राजस्व अधिकारियों की बैठक आज

Sanjay Gupta(Mandil) MORENA/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक 17 सितम्बर 2020 को दोपहर 3 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में राजस्व अधिकारी जानकारी के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करें। 

प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर आयोग द्वारा रखी जायेगी सख्ती से नजर (उप निर्वाचन-2020)

Sanjay Gupta(Mandil) MORENA/  विधानसभा उप निर्वाचन-2020 में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रत्याशियों के चुनाव खर्च पर सख्ती से नजर रखी जायेगी। प्रत्याशी अपना चुनाव खर्च आयोग द्वारा निर्धारित 28 लाख रुपये की सीमा तक ही कर सकेंगे। यह जानकारी भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के डायरेक्टर श्री विक्रम बत्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से दी।     वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश में 27 विधानसभा क्षेत्रों के उप-निर्वाचन के लिये सभी संबंधित 18 जिलों के कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों और रिटर्निंग अधिकारियों को निर्वाचन व्यय निगरानी, कोविड-19 गाइड-लाइन, आदर्श आचरण संहिता, मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग कमेटी तथा सोशल मीडिया द्वारा कैम्पेन आदि विषय पर भारत निर्वाचन आयोग के विषय-विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया।          आयोग के डायरेक्टर श्री बत्रा ने कहा कि एक्सपेंडीचर मॉनीटरिंग मशीनरी द्वारा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार की हर गतिविधि के खर्च पर नजर रखी जायेगी। इसके लिये एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर, सहायक एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर, फ्लाइंग स्क्वेड्स एण्ड स्टेटि

पत्रकार बीमा योजना की प्रीमियम दर 2018-19 वाली ही लागू होगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान बीमा योजना में आवेदन की तिथि बढ़ी अब 25 सितम्बर तक जमा हो सकेंगे आवेदन

 Sanjay Gupta(Mandil)MORENA/मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 25 सितम्बर, 2020 किया गया है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर थी। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि समाज में जागरूकता लाने वाले पत्रकार बन्धुओं की सुरक्षा के लिये यह भी निर्णय लिया गया है कि बीमा प्रीमियम की दरें वर्ष 2018-19 की ही लागू होंगी।     मध्यप्रदेश के पत्रकार, फोटोग्राफर एवं कैमरामेन के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के आवेदन अब 25 सितम्बर, 2020 तक जमा किये जा सकेंगे। प्रीमियम की दरें वर्ष 2018-19 की ही लागू होंगी। वर्ष 2018-19 की प्रीमियम दरों की टेबल जनसम्पर्क की वेबसाइट ढूूू.उचपदवि.वतहझ पर उपलब्ध है। इस वर्ष जिन पत्रकारों ने अधिक प्रीमियम दिया है, उन्हें बढ़ी हुई राशि बीमा कम्पनी द्वारा वापस की जायेगी।

निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 का कार्यक्रम जारी 16 नवम्बर को होगा निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन

Sanjay Gupta(Mandil) MORENA/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश राज्य में निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 का कार्यक्रम जारी किया गया है, जिसके अनुसार एक जनवरी, 2021 की अर्हता तिथि को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जायेगा। आयोग के निर्देशानुसार पुनरीक्षण पूर्व की गतिविधियों में अनुभाग, मतदान-केन्द्र के क्षेत्र का पुनर्निर्धारण करना, मतदान-केन्द्रों के युक्ति-युक्तकरण की कार्यवाही की जायेगी। निर्वाचक नामावली का प्रारूप प्रकाशन 16 नवम्बर, 2020 को किया जायेगा। इसके बाद एक जनवरी, 2021 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले व्यक्तियों का नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज किया जायेगा। प्रारूप प्रकाशन के बाद से ही 16 नवम्बर, 2020 से 15 दिसम्बर, 2020 तक दावे-आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे। अवकाश दिवसों में 21 नवम्बर, शनिवार, 22 नवम्बर, रविवार, 12 दिसम्बर शनिवार एवं 13 दिसम्बर, रविवार को राज्य के प्रत्येक मतदान-केन्द्र पर विशेष कैम्प का आयोजन किया जायेगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 15 जनवरी 2021 को होगा।     अपर मुख्य नि

वी.सी. के माध्यम से एम.सी.एम.सी. का प्रशिक्षण संपन्न

 Sanjay Gupta (Mandil) MORENA/आगामी विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की तिथि शीघ्र घोषित होने वाली है। इस संबंध में चुनाव आयोग एमसीएमसी के निर्देश वीसी के माध्यम से दिये गये। मुरैना एनआईसी कक्ष में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आज दिव्यांगजनों को वितरित होंगे उपकरण

Sanjay gupta(Mandil) MORENA/ सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण मंत्री श्री प्रेम सिंह पटेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टर्स से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म-दिवस 17 सितम्बर को दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग सहायक उपकरण प्रदाय करने के निर्देश दिये हैं। कलेक्टर्स से कहा गया है कि वे अपने जिले में केन्द्रीय योजना के तहत पात्र दिव्यांगजनों को आवश्यकतानुसार उपकरणों का वितरण सुनिश्चित करें।

अन्न हर व्यक्ति का अधिकार : सभी को मिलेगा पर्याप्त राशन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में किया अन्न उत्सव का शुभारंभ, प्रदेश में 25 हजार 997 स्थानों पर मना अन्न उत्सव, 37 लाख नये हितग्राही जुड़े अन्न हर व्यक्ति का अधिकार : सभी को मिलेगा पर्याप्त राशन मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल में किया अन्न उत्सव का शुभारंभ, प्रदेश में 25 हजार 997 स्थानों पर मना अन्न उत्सव, 37 लाख नये हितग्राही जुड़े

Sanjay gupta(Mandil) Morena/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार रोटी, कपड़ा और मकान की बुनियादी सुविधाओं के साथ लिखाई, पढ़ाई और दवाई के समुचित प्रबंध के लिये प्रतिबद्ध है। समाज के गरीब तबके की थाली कभी खाली नहीं रहेगी। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के साथ प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना को समाहित कर जरूरतमंद वर्ग को प्रतिमाह खाद्यान्न देने की व्यवस्था की गयी। प्रदेश के सभी जिलों में नवीन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची और राशन के पैकेट का वितरण आज किया जा रहा है। अन्न हर व्यक्ति की आवश्यकता है। प्रदेश में 37 लाख ऐसे लोगों को यह अधिकार दिया जा रहा है जिनके पास पात्रता पर्ची न होने से उन्हें राशन से वंचित होना पड़ रहा था। आज राजधानी, जिला, ग्राम पंचायत और वार्ड स्तर पर हो रहे कार्यक्रम से सभी नवीन हितग्राहियों को इस महीने से प्रति सदस्य 5 किलो गेहूँ/ चावल और प्रति परिवार एक किलो आयोडाइज्ड नमक एक रूपये प्रति किलो की दर से देने की शुरूआत की जा रही है। इसके अलावा नये पुराने सभी उचित मूल्य उपभोक्ताओं को प्रधानमंत्री गरीब अन्न योजना में आगा

कलेक्टर के निर्देश पर अब नगरीय निकायों में दिखने लगा है साफ-सफाई का कार्य

Sanjay gupta(mandil)Morena/ कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मुरैना जिले में पदभार संभालने के उपरांत उन्होंने नगरपालिका निगम मुरैना की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के समय उन्होंने साफ सफाई को नियमित करने के निर्देश नगर निगम कमिश्नर श्री अमर सत्य गुप्ता को दिये थे। इसके बाद भी कलेक्टर ने प्रातः शहर की साफ सफाई का जायजा लिया जिसमें उन्होंने बैठक के दौरान समस्त नगरीय निकायों के सीएमओ को निर्देश दिये कि प्रातः 6 से 9 बजे तक फील्ड में निकलें खुद स्वयं साफ सफाई का अवलोकन करें। कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका निगम मुरैना सहित जिले की अन्य नगरीय निकायों में साफ सफाई का असर दिखने लगा है अब शहर, गली, मोहल्ले एवं पार्कों में भी साफ सफाई दिखने लगी है। स्वयं आयुक्त नगर निगम श्री अमर सत्य गुप्ता सहित अन्य सीएमओ भी प्रातः 6 से 9 बजे तक साफ सफाई कराने में दिख रहे हैं।

जिला जेल मुरैना में वीडियो कॉन्‍फेंस के माध्यम से किया गया, निरीक्षण एवं नालसा योजना नशा वर्चुअल के माध्यम से दी गई विधिक जानकारियां

Sanjay gupta(manil) Morena/  जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्ही.के. गुप्ता ने सोमवार को जिला जेल मुरैना में वीडियों कॉफ्रेंस के माध्यम से निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प किया। जिला जेल मुरैना में स्थित बंदियों के बारे में जानकारी ली गई, जिसमें अधीक्षक जिला जेल मुरैना द्वारा 310 बंदी होना बताया। इन सभी बंदियों को वर्चुअल के माध्यम से नालसा योजना, नशा पीडि़तो को नशा मुक्त करने संबंधी एवं विधिक सेवायें संबंधी जानकारी दी गई।     अपर जिला जज श्री व्हीके गुप्ता ने नालसा नशा पीडि़तों को विधिक सेवाऐं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाऐं योजना 2015 के अंतर्गत विधिक सेवा संस्थायें, जेल के कैदियों एवं जेल स्टाफ के लिए स्वापक औषधियों के विषय के संबंध में जानकारी दी। जेल में आने वाले नए बंदियों को अलग से बैरिक में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के संबंध में बताया कि अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोऐं एवं अपने चेहरे क

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान भोपाल में करेंगे अन्न उत्सव का शुभारंभ नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न प्रदाय पर्ची वितरण आज मंत्री श्री कंषाना व श्री डण्डोतिया करेंगे

Sanjay gupta(mandil) Morena/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिहं चौहान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 अतंर्गत एक कदम बढाते हुए नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न प्रदाय हेतु पात्रता पर्ची का वितरण 16 सितम्बर 2020 को भोपाल से किया जावेगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान प्रदेश के 37 लाख नवीन हितग्राहियों को खाद्यान्न पर्ची एवं राशन किट के वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ करेगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा राज्य स्तरीय उद्बोधन का प्रसारण प्रातः 11.30 बजे से टीवी चैनल, रेडियो एवं वेबकास्ट के माध्यम से फेसबुक, ट्वीटर आदि पर किया जावेगा।               मुरैना जिले में प्रतीक्षारत पात्र हितग्राहियों को शासन द्वारा 25 श्रणियों के परिवारों की पात्रता पर्ची का वितरण होगा। पात्रता पर्ची एवं खाद्यान्न विधिवत वितरण 16 सितम्बर 2020 को प्रातः 11.30 बजे टाउनहॉल मुरैना में पीएचई मंत्री श्री ऐदल सिंह कंषाना व राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम में जिला पंचायत की प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, पूर्व सांसद श्री अनूप मिश्रा, पूर्व मंत्री

बच्चों के बाधित विकास को राष्ट्रीय औसत 38.4 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत किया जायेगा पोषण अभियान के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिये विशेष ग्राम सभाओं, नगरीय क्षेत्र की समितियों की बैठक 17 सितंबर को

Sanjay gupta(mandil) morena/ पोषण अभियान, भारत सरकार का महत्वाकांक्षी अभियान है, जिसका लक्ष्य एनीमिया एवं कुपोषण के वर्तमान दर में नियत समय-सीमा में कमी लाते हुये वर्ष 2022 तक 06 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के बाधित विकास को राष्ट्रीय औसत 38.4 प्रतिशत से घटाकर 25 प्रतिशत करना है। इसके लिये 17 सितम्बर को विशेष ग्राम सभाओं एवं नगरीय क्षेत्र की समितियों में बैठक आयोजित की जायेगी।       पोषण अभियान के अन्तर्गत लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु आवश्यक घटकों में सहयोगी विभागों के साथ समन्वय एक महत्वपूर्ण घटक है। प्रदेश में 16 सितम्बर से गरीब कल्याण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। पखवाड़ा अन्तर्गत शासन द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 17 सितम्बर को मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में पोषण अभियान को जन आंदोलन बनाने में समुदाय के साथ-साथ पंचायती राज संस्थान/नगरीय निकाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिये ’’पोषण सरकार’’ संकल्पना को अंगीकृत करने के लिये पोषण आधारित विशेष ग्राम सभा, नगरीय क्षेत्र की बैठक का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में सभी ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों को बेवकास्ट के माध्यम

मातृ वंदना योजना से गर्भवती महिलायें हो रही लाभान्वित चंबल संभाग में 14 हजार 237 महिलायें हुई लाभान्वित

Sanjay gupta (mandil) morena/प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को मजदूरी के आंशिक क्षतिपूर्ति के रूप में नगद प्रोत्साहन प्रदान किया जा रहा है, ताकि प्रथम बच्चे के प्रसव के पूर्व एवं पश्चात् बच्चों एवं मां को पर्याप्त आराम मिल सके।     चम्बल संभाग मे इस योजना के तहत चालू माली साल के दौरान अगस्त 20 के अन्त तक 14 हजार 237 महिलायें लाभान्वित हुई है। सर्वाधिक 6 हजार 156 गर्भवती महिलायें मुरैना जिले में लाभान्वित हुई है। भिण्ड जिले में 5 हजार 408 और श्योपुर जिले में 2 हजार 673 महिलायें लाभान्वित हुई है।        योजना के तहत नगद प्रोत्साहन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं एवं धात्री माताओं के स्वास्थ्य संबंधी व्यवहारों में सुधार लाना इस योजना का मुख्य उद्देश्य है। ऐसी सभी गर्भवती महिलायें एवं धात्री मातायें परिवार में जन्मे पहले बच्चे से संबंधित है तो योजना के लिये पात्र होगी। प्रथम जीवित बच्चे संबंधित समस्त गर्भवती एवं धात्री मातायें इसके लिये पात्र होगी। सभी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र के उपलक्ष्यों में कार्यरत कर्मचारी इसके पात्र नहीं होगें।

दूरदर्शन के द्वारा डिजीलेप प्रोग्राम

 sanjay gupta (mandil) morena/कोविड-19 के संक्रमण में चलते इस सत्र में अभी तक शालायें आरंभ नहीं हो सकी है। विद्यार्थियों के अध्ययन की निरंतरता के मध्यप्रदेश दूरदर्शन के माध्यम से विद्यार्थियों की पढ़ाई की व्यवस्था की गई है। इसी अनुक्रम में हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम 1 जुलाई से आरंभ किया गया है।     इस कार्यक्रम के तहत सर्वप्रथम विद्यार्थियों को प्रवेश देकर पाठ्यपुस्तक एवं घर पर पढ़ाई हेतु साप्ताहिक समय सारणी प्रदान की गई है। हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम में प्राचार्य एवं शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका है। मध्यप्रदेश दूरदर्शन पर प्रसारण सप्ताह में 5 दिन ऑनलाइन कक्षायें चल रहीं है। जिसमें कक्षा 9 की दूरदर्शन के माध्यम से पढ़ाई 10 से 11 बजे तक, कक्षा 10वी की पढ़ाई 12 से 1 बजे तक, कक्षा 11वी की पढ़ाई 11 से 1 बजे तक, कक्षा 12वी की पढ़ाई 3 से 4 बजे तक विज्ञान संकाय, कक्षा 12वीं की दूरदर्शन से पढ़ाई 1 से 2 बजे तक कला एवं वाणिज्य संकाय शनिवार को जीवन कौशल शिक्षा की सामग्री, साप्ताहिक टेस्ट लिया जाता है।     केवल टी.वी. नेटवर्क के माध्यम से     हमारा घर हमारा विद्यालय का

बीजेपी +कांग्रेस = जनता

  संजय गुप्ता मॉडिल मुरैना /देखा जा रहा है कि आजकल जनता के भी होश उड़ गये  हैं, एक तो बीमारी की वजह से दूसरा जो चुनाव आ गया है उसके लिए जनता का यू सोचना हो रहा है कि वोट किसको दूं बीजेपी और कांग्रेस दोनों एक ही प्रत्याशी हो गए हैं जनता अब बीच मझधार में फंसती नजर आ रही है अब सोचना यह की जनता  किस पर बटन दवायेगी बीजेपी, कॉन्ग्रेस या नोटा ?