सीमावर्ती जिलों के प्रवेश मार्ग पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरें होंगे स्थापित सीमावर्ती जिलों के प्रवेश मार्ग मतदान के 48 घंटे पूर्व प्रतिबंधित होंगे (विधानसभा उप निर्वाचन 2020) कमिश्नर चम्बल श्री आर.के. मिश्रा की उपस्थिति में बोर्डर मीटिंग संपन्न
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ आगामी विधानसभा उप चुनाव 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिये मुरैना, भिण्ड, आगरा, भरतपुर, करौली, सवाई माधौपुर और धौलपुर जिले से लगे सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर मतदान के दिन सील किये जायेंगे । उत्तरप्रदेश एवं राजस्थान राज्यों की सीमाओं पर पुलिस चौकियां स्थापित करके 24 घण्टे पुलिस की संयुक्त पैट्रोलिंग कराई जायेगी । सीमावर्ती जिलों के प्रवेश मार्ग पर सी सी टी व्ही. कैमरें स्थापित किये जायेगे । जिन तिथियों में मतदान होगा, उन दोनो राज्य के सीमावर्ती जिला आगरा, धौलपुर, इटावा, में चम्बल, पावर्ती नदी सहित अन्य नदियों में नावों का संचालन प्रतिबंधित रहेगा। जहां नावों द्वारा आवागमन होता है वहां सर्चिंग सख्ती से की जायेगी। चुनाव के दो दिन पूर्व आगरा, धोलुपर सहित मुरैना, भिण्ड में शुष्क दिवस घोषित किया जायेगा। यह निर्णय शनिवार को चुनाव आयोग के निर्देशों के तहत चंबल भवन के सभाकक्ष में चम्बल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा की अध्यक्ष...