प्रदेश के सिंधी विस्थापितों को पट्टा वितरण का कार्य शीघ्र पूर्ण होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

प्रदेश के सिंधी विस्थापितों को पट्टा वितरण का कार्य शीघ्र पूर्ण होगा : मुख्यमंत्री श्री चौहान

भोपाल के 28 परिवारों को आवासीय पट्टे प्रदत्त

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में बसे उन सभी सिंधी विस्थापितों को आवासीय जमीन के पट्टे प्रदान करने का कार्य शीघ्र पूर्ण किया जाएगा जिन्हें यह अधिकार अब तक नहीं मिला है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज यहाँ अपने निवास पर भोपाल नगर के 28 सिंधी विस्थापित परिवारों को आवासीय पट्टे प्रदान किये। ये विस्थापित वर्ष 1948 में हुए देश विभाजन के पश्चात यहाँ आकर बसे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भोपाल जिला प्रशासन द्वारा विस्थापित परिवारों के प्रकरणों का निराकरण करने के लिए बधाई दी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने देश विभाजन को एक विभीषिका मानते हुए इससे प्रभावित प्रत्येक परिवार को आवासीय पट्टे दिये जाने को आवश्यक बताया। वरिष्ठ समाजसेवीश्री उत्तमचंद ईसराणी ने मुख्यमंत्री श्री चौहान का आभार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा इस दिशा में की गई पहल की सराहना की। पट्टा वितरण के अवसर पर श्री तुलसी नेनवानी, श्री घनश्याम जगवानी, श्री अभिचंदानी, श्री दुर्गेश केसवानी, विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी, सिंधी समुदाय के प्रतिनिधि राजस्व सचिव श्री विश्वामोहन उपाध्याय, कमिश्नर भोपाल श्री बी.आर. नायडू एवं कलेक्टर भोपाल श्री आर.के. माथुर, उपस्थित थे।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई