14 स्थान कंटेनमेंट जोन से मुक्त

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी बांदिल के पत्र पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नगर निगम क्षेत्र मुरैना के 14 वार्डो में वर्तमान में कोई भी कोविड-19 का प्रकरण नहीं होने फलस्वरूप इन 14 वार्डो के स्थानों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है। इन क्षेत्रों में 10 अक्टूबर 2020 से निषेधाज्ञा प्रभाव शून्य की गई है।   
    इन 14 वार्डो में नगर निगम के वार्ड क्रमांक 8 ताल मोहल्ला मुरैना गांव, वार्ड क्रमांक 1 मुडियाखेरा, वार्ड क्रमांक 17 सब्जी मंडी क्वार्टर दत्तपुरा, वार्ड क्रमांक 21 महामाया मंदिर के पास, वार्ड क्रमांक 38 गांधी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 25 मेन रोड़ उत्तमपुरा, वार्ड क्रमांक 23 कैलाश नारायण का बाड़ा राजश्री होटल के पास छोटी बजरिया और वार्ड क्रमांक 2 बड़ोखर माता मंदिर, नगर निगम के वार्ड क्रमांक 34 लक्ष्मण तलैया के पास तुलसी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 38 बाल निकेतन रोड़ गांधी कॉलोनी, प्रकाश कॉन्वेन्ट स्कूल के पास गांधी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 12 मेला ग्राउण्ड के पीछे जिला पंचायत सीईओ के घर के सामने कमिश्नरी कॉलोनी, वार्ड क्रमांक 47 एचईजी-1019 नई हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी और तहसील मुरैना के ग्राम देवरी है।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी