संदेश

जुलाई 22, 2007 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ग्वालियर संभाग में अभी तक 280.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई

ग्वालियर संभाग में अभी तक 280.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई सर्वाधिक वर्षा गुना जिले में ग्वालियर 26 जुलाई 2007        ग्वालियर संभाग में इस मानसून सत्र में 1 जून 2007 से अभी तक 280.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है ।        कार्यालय आयुक्त ग्वालियर संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 26 जून तक 2007 तक संभाग के ग्वालियर जिले में 189.8 मि.मी. ,   शिवपुरी जिले में 241.1 मि.मी. वर्षा , गुना जिले में 355.7 मि.मी. , दतिया जिले में 260.7 मि.मी. और अशोक नगर जिले में 354.7 मि.मी . वर्षा रिकार्ड की गई है । जबकि गत वर्ष इस अविध तक संभाग के ग्वालियर जिले में 303.1 मि.मी. , शिवपुरी जिले में 243.8 मि.मी. , गुना जिले में 327.2 मि.मी. , दतिया जिले में 322.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई थी ।  

म.प्र. ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्वालियर संभाग में 6 लाख 17 हजार से अधिक जॉब कार्ड जारी

म.प्र. ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्वालियर संभाग में 6 लाख 17 हजार से अधिक जॉब कार्ड जारी ग्वालियर 26 जुलाई   07         म.प्र. ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्वालियर संभाग में 6 लाख 17 हजार 856 से अधिक जॉबकार्ड तैयार कर जारी किये गये । योजना के तहत संभाग में 8 हजार 163 रोजगार मूलक कार्य संचालित किये जा रहे हैं ।        कार्यालय आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. ग्रामीण रोजगार योजना के तहत संभाग के शिवपुरी जिले में 2 लाख 66 हजार 822 जॉब कार्ड जारी कर 7 हजार 181 निर्माण कार्य संचालित हैं । गुना जिले में 1 लाख 50 हजार 43 जॉब कार्ड जारी कर 322 निर्माण कार्य संचालित हैं । दतिया जिले में 80 हजार 481 जॉबकार्ड एवं 50 निर्माण कार्य , अशोकनगर जिले में 1 लाख 20 हजार 510 जॉबकार्ड जारी कर 610 निर्माण कार्य संचालित हैं । उल्लेखनीय है कि उक्त योजना ग्वालियर जिले में लागू नहीं है ।  

डाकघरों में आयकर रिटर्न अब जमा नहीं होंगे

डाकघरों में आयकर रिटर्न अब जमा नहीं होंगे        देश भर में आयकर कार्यालय 28 और 29 जुलाई , 2007 ( शनिवार तथा रविवार) को खुले रहेंगे । ये कार्यालय अवकाश के इन दिनों में भी आयकर रिटर्न स्वीकार करेंगे । तत्कालीन परिस्थितियों को देखते हुए एकबारगी उपाय के रूप में जुलाई , 2006 में डाक विभाग को आयकर रिटर्न स्वीकार करने के लिए अधिकृत किया गया था । यह स्कीम अब बंद कर दी गयी है ।               दिल्ली में करदाताओं की सुविधा के लिए आयकर रिटर्न स्वीकार करने के उददेश्य से प्रगति मैदान में 27 से 31 जुलाई , 2007 तक विशेष इंतजाम किए गए हैं ।  

विद्युत मण्डल के सहायक यंत्री को पांच वर्ष का कारावास

विद्युत मण्डल के सहायक यंत्री को पांच वर्ष का कारावास विशेष न्यायालय मुरैना ने म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल मुरैना के सहायक यंत्री एवं पदेन तहसीलदार श्री नरेश कुमार मदान को रिश्वत लेने का आरोप दोष सिध्द होने पर अलग-अलग धाराओं में पांच वर्ष के सश्रम कारावास और तीन हजार रुपये के अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया है। अर्थदण्ड नहीं चुकाने की स्थिति में 300 दिन के अतिरिक्त कारावास की सजा सुनाई गई है। लोकायुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक ट्रेप प्रकरण में प्रार्थी श्री श्रीराम नाथ बघेल , निवासी घुसगांवा , तहसील मुरैना द्वारा एक लिखित शिकायत 28 जनवरी , 03 को आरोपी श्री नरेश कुमार मदान , सहायक यंत्री एवं पदेन तहसीलदार , म.प्र. राज्य विद्युत मण्डल मुरैना के विरुध्द प्रस्तुत की गई कि प्रार्थी को विद्युत कनेक्शन लगवाये जाने के एवज में आरोपी द्वारा दो हजार रुपये की रिश्वत की मांग की जा रही है। इसमें से एक हजार रुपये प्रार्थी द्वारा आरोपी को पूर्व में दिये जा चुके हैं तथा शेष रिश्वती राशि एक हजार रुपये देने से इंकार किये जाने के कारण आरोपी द्वारा उक्त कनेक्शन को कि...

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी लोकायुक्त संगठन में पदस्थ

राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी लोकायुक्त संगठन में पदस्थ राज्य शासन ने राज्य पुलिस सेवा संवर्ग के चार पुलिस अधिकारियों को विशेष पुलिस स्थापना लोकायुक्त संगठन में पदस्थ किया है। इनमें सर्वश्री रामनिहोर सिंह भदौरिया एसडीओपी दतिया , वीर सिंह बघेल नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर सीधी , वासुदेव रावल उप पुलिस अधीक्षक इंदौर तथा अशोक सोलंकी एसडीओपी डभौरा जिला रीवा है। राज्य शासन द्वारा आदेश जारी कर दिये गये हैं।  

भूतपूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस मनाया

भूतपूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस मनाया Bhopal :Thursday , July 26, 2007 जिला सैनिक विश्रामगृह में आज भूतपूर्व सैनिकों ने कारगिल विजय दिवस मनाया। पूर्व सैन्य पदाधिकारियों ने कारगिल के शहीद मेजर अजय प्रसाद और अन्य शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रृध्दांजलि अर्पित की। सैन्य पदाधिकारियों ने कारगिल विजय दिवस पर भारतीय सैनिकों के जोश और पराक्रम के साथ ही उस दुर्गम पहाड़ी स्थल को भी शब्दों से रेखांकित किया , जिस पर सेना के जाँबाजों ने विजय प्राप्त की थी। इस अवसर पर शहीद मेजर अजय प्रसाद सेना मेडल मरणोपरांत के माता-पिता श्री आर.एन. प्रसाद और शहीद कैप्टन देवाशीष शर्मा कीर्तिचक्र मरणोपरांत की माता श्रीमती निर्मला को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भोपाल सब एरिया कमाण्डर ब्रिगेडियर पी.सी. चौधरी ने कहा कि शहीद के परिजनों को जीवन पर्यन्त दु:ख का एहसास होना स्वभाविक है किन्तु देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले ' अमर ' है। उन्होंने कहा कि इन्हीं बलिदानियों की शौर्यगाथा हमारी सेना का मनोबल है , जो देश और देशवासियों की रक्षा के लिए सरहदों पर तै...

'बुंदेलखंड के वीरप्पन' को मंहगा पड़ा राजनैतिक दल-बदल

चित्र
' बुंदेलखंड के वीरप्पन ' को मंहगा पड़ा राजनैतिक दल-बदल   निर्मल रानी email : nirmalrani@gmail.com ; nirmalrani2000@yahoo.co.in ; 163011, महावीर नगर , अम्बाला शहर , हरियाणा, फोन- 98962-93341           उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के सीमावर्ती ंजिलों में गत् 30 वर्षों से आतंक का पर्याय बना शिव कुमार पटेल उंर्फ ददुआ डकैत गत् 22 जुलाई रविवार को प्रात: उत्तर प्रदेश पुलिस की विशेष टास्क ंफोर्स के साथ चली दो दिन की मुठभेड़ में मारा गया। यह मुठभेड़ चित्रकूट जिले के मारकुंडी के जंगलों में थाना मानिकपुर के अन्तर्गत हुई। इस डकैत पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने 5 लाख रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था जबकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी इस पर 1 लाख रुपए का ईनाम रखा गया था। ददुआ पर हत्या , डकैती व अपहरण जैसे गंभीर अपराधों के अन्तर्गत 225 से अधिक मुंकद्दमे चल रहे थे। ददुआ से मुठभेड़ करने वाली पुलिस टीम के सभी सदस्यों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पदोन्नति देने के साथ-साथ एक लाख रुपए की नंकद इनाम राशि देने की भी घोषणा की गई है। ददुआ गिरोह के साथ चली इस पुलिस मुठभेड़ में ददुआ के 1...

पाकिस्तान पर छाए संकट के बादल

चित्र
पाकिस्तान पर छाए संकट के बादल   तनवीर जांफरी ( सदस्य , हरियाणा साहित्य अकादमी) Email tanveerjafri1@gmail.com ; tanveerjafri58@gmail.com ; tanveerjafriamb@gmail.com 22402, नाहन हाऊस, अम्बाला शहर। हरियाणा ] फो न : 0171-2535628 , मो: 098962-19228        दुनिया में बहुत ही कम देश ऐसे होंगे जहां कि राजनेता बंखुशी अपने प्रतिपक्षी दलों को सत्ता हस्तान्तरित कर देते हों। ंखासतौर पर कई एशियाई देशों में तो सत्ता पर बने रहने के लिए तरह-तरह के हथकण्डे अपनाते भी देखे गए हैं। उदाहरण के तौर पर देश में आपातकाल स्थिति की घोषणा कर देना , सत्ता पर बने रहने के लिए सदन द्वारा विशेषाधिकार प्राप्त कर लेना , ंफौजी हुकुमरान द्वारा सत्ता पर निरंतर क़ाबिंज रहना , लोकतांत्रिक सरकार को उखाड़कर ंफौजी सत्ता ंकायम करना जैसे तरींके सत्तालोभियों द्वारा कई देशों में अपनाए जाते रहे हैं। इन्हीं एशियाई देशों में पाकिस्तान भी एक ऐसा देश है जहां लोकतांत्रिक तरींके से चुनी गई सरकारों व सेना के मध्य प्राय: 36 का आंकड़ा दिखाई देता रहा है। यहां अनेकों बार ंफौजी शासकों ने लोकतांत्रिक सरकारों को उखाड़...

पौध रोपण किया

पौध रोपण किया मुरैना 26 जुलाई 2007        शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय नूराबाद परिसर में पौध रोपण किया गया । संस्था के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षक पालक संघ की अध्यक्ष श्रीमती मधु गुप्ता , सरपंच ग्राम पंचायत सहित शालाओं के शिक्षक गण उपस्थित थे ।  

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत निर्माण कार्य स्वीकृत

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत निर्माण कार्य स्वीकृत मुरैना 26 जुलाई 2007        सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को कलेक्टर मुरैना द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है । इनमें बाउण्ड्रीबाल निर्माण कार्य शासकीय प्राथमिक शाला भवन भदौरिया पुरा ग्राम पंचायत बरबाई पोरसा में 59 हजार रूपये की शासकीय इंटर कॉलेज रजौदा में दो अतिरिक्त कक्ष के सामने बरामदा के निर्माण कार्य को 37 हजार रूपये की , विकास खण्ड मुरैना की ग्राम पंचायत जनकपुर में मिट्टी रोड़ निर्माण कार्य पाठक के पुरा से तोंगर के पुरा तक 2 लाख रूपये की तथा विकास खण्ड पोरसा में ग्राम अमिल्हेड़ा में 500 मीटर मिट्टी एवं बजरी रोड़ निर्माण को 85 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।  

किसानों की समस्याओं का निदान 1551 पर

किसानों की समस्याओं का निदान 1551 पर मुरैना 26 जुलाई 2007        शासन द्वारा कृषि , पशुपालन , पशु चिकित्सा , मत्स्य पालन , उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण आदि से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सभी प्रकार की जानकारी टोल फ्री फोन नम्बर 1551 पर सुविधा उपलब्ध है । यह सुविधा पूरे प्रदेश के साथ- साथ मुरैना जिले में भी बीएसएनएल के किसी भी टेलीफोन से उपलब्ध है । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि किसान अपनी समस्याओं के संबंध में उक्त नम्बर पर कॉल कर लाभ उठायें ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सूची जारी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सूची जारी मुरैना 26 जुलाई 2007        मुरैना शहरी परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है ।        जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में दावे- आपत्तियों के निराकरण उपरांत अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है ।        वार्ड क्रमांक 31 में केन्द्र क्रमांक 173 के लिए श्रीमती रेशमा प्रथम स्थान पर तथा श्रीमती उर्मिला प्रतीक्षारत , वार्ड क्रमांक 37 में केन्द्र क्रमांक 213 में श्रीमती उमा गर्ग प्रथम तथा श्रीमती अर्चना प्रतीक्षारत , वार्ड क्रमांक 18 में केन्द्र क्रमांक 106 के लिए श्रीमती शकुंतला देवी प्रथम तथा श्रीमती रानी प्रतीक्षारत , इसी वार्ड के केन्द्र क्रमांक 107 के लिए श्रीमती मुन्नी देवी प्रथम तथा श्रीमती उर्मिला देवी प्रतीक्षारत , केन्द्र क्रमांक 108 के लिए श्रीमती सुमन गुप्ता प्रथम तथा श्रीमती ममता को प्रतीक्षारत रखा गया है ।  

स्टेंडिग कमेटी की बैठक 28 जुलाई को

स्टेंडिग कमेटी की बैठक 28 जुलाई को        मुरैना 26 जुलाई 2007        फोटो परिचय पत्र युक्त निर्वाचक नामावली की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख की अध्यक्षता स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक 28 जुलाई 07 को   अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है । बैठक में सांसद , विधायक , मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से मीटिंग में उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है ।  

उद्योग एवं सहकारिता समिति की बैठक एक अगस्त को

उद्योग एवं सहकारिता समिति की बैठक एक अगस्त को मुरैना 26 जुलाई 2007               जिला पंचायत की उद्योग एवं सहकारिता समिति की बैठक का आयोजन एक अगस्त को जिला पंचायत के सभागार में दोपहर 12 बजे से किया गया है । बैठक समिति के अध्यक्ष श्री राकेश मावई , सदस्य सर्व श्री अशोक सिंह सिकरवार , दीवान सिंह , बद्री प्रसाद लाखा तथा श्रीमती कमला भूपसिंह की मौजूदगी में होगी ।  

फोटो ग्राफी प्रशिक्षण 28 को

फोटो ग्राफी प्रशिक्षण 28 को मुरैना 26 जुलाई 2007        निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय चरण की फोटोग्राफी का प्रशिक्षण 28 जुलाई को प्रात: 10 बजे से जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल में आयोजित किया गया है । तहसीलदार परगना मुरैना ने बताया कि समस्त बीएलओ तथा सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण में उपस्थिति के लिए कहा गया है ।