माकपा का विषाल आंदोलन 25 को
माकपा का विषाल आंदोलन 25 को मुरैना, 6 सितम्बर। चंम्बल की लाखें बीघा जमीन को भाजपा सरकार द्वारा उद्योगपतियों को देने के विरोध में माकपा 25 सितम्बर को जौरा एवं सबलगढ़ में विषाल प्रदर्षन एवं आंदोलन करेगी। गौरतलव है कि मुरैना, ष्योपुर एवं भिण्ड जिले की लाखों बीघा जमीन जिस पर गरीब, पिछड़े व दलित समुदाय के लोग कई बर्शो से काबिज होकर खेती करते चले आ रहे है। उस जमीन को प्रदेष की भाजपा सरकार ने उद्योगपतियों को जेट्रोफा के नाम पर बड़ी - बड़ी कम्पनियों को आवंटित कर दी है। भाजपा सरकार ने चंबल अचंल के गरीब किसानों भाईयों के साथ की गई इस नाफरमानी के विरोध में माकपा 25 सितंबर को जौरा एवं सबलगढ़ में विषाल प्रदर्षन एवं आंदोलन करेगी। यह बात पार्टी के जिला सचिव अषोक तिवारी ने कही। उन्होंने कहा कि पूर्व में कांग्रेस सरकार द्वारा चम्बल अभ्यारण्य के नाम पर हजारों किसानों की एक किलोमीटर भूमि खाली करने के आदेष दिए तब माकपा द्वारा किए गए प्रभावी सघर्श से कांग्रेस सरकार ने अभ्यारण्य को रेत तक ही रखने के आदेष दिए थे, जिससे किसानों की जमीन बच गई थी।