जननी सुरक्षा योजना के दो साल पूरे: साढ़े छ: लाख महिलाओं ने लाभ उठाया संजय गुप्ता (मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 18 अगस्त07 । मध्यप्रदेश में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने के लिए संचालित की जा रही जननी सुरक्षा योजना का लाभ अब तक छ: लाख 57 हजार 331 गर्भवती महिलाओं ने उठाया है। राज्य में 15 अगस्त 2005 से प्रारंभ हुई इस योजना को लागू हुए दो साल पूरे हो गये हैं। यह योजना शहरों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी निरंतर सफल हो रही है। जननी सुरक्षा योजना के तहत एक अप्रैल 2006 से 31 मार्च 2007 की अवधि तक तीन लाख 97 हजार 442 महिलाएं लाभान्वित हुई थी। बाद में एक अप्रैल 2007 से 30 जून तक कुल एक लाख 89 हजार 7 महिलाओं ने इस योजना का लाभ उठाया है। मुख्य बिन्दु जनरल वार्ड में भर्ती सभी महिलाओं को लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लिए 1400 रुपये शहरी क्षेत्र की महिलाओं को 1000 रुपये वर्ष 2006-07 में 3,97,442 महिलाएं लाभान्वित अब तक 6,57,331 महिलाओं को लाभ मिला प्रथम तीन माह में 1,89,007 महिलाएं लाभान्वित ग्रामीण क्षेत्र में प्रेरक को 600 रुपये नये दिशा निर्देश...