नितिन की रिहाई को लेकर कॉग्रेस का प्रतिनिध मंडल प्रदेशाध्यक्ष पचौरी व डीजीपी से मिला
नितिन की रिहाई को लेकर कॉग्रेस का प्रतिनिध मंडल प्रदेशाध्यक्ष पचौरी व डीजीपी से मिला संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना, 14 जून। गांधी कालोनी मुरैना निवासी युवक नितिन तिवारी के अपहरण के मामले को लेकर स्थानीय कांग्रेस नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल गत दिवस भोपाल पहुंचा। प्रतिनिधि मंडल ने इस नितिन की रिहाई की मांग को लेकर एक ज्ञापन प्रदेशाध्यक्ष सुरेश पचौरी को दिया और श्री पचौरी के कहने के बाद पुलिस महानिदेशक से भी मुलाकात कर नितिन के अपहरण से अवगत कराया। कॉग्रेस नेता मदन शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिनिध मंडल की बातों को श्री पचौरी ने गंभीरता से लिया और डीजीपी से दूरभाश पर अपहृत नितिन तिवारी की जल्द रिहाई की बात कही। साथ ही मुरैना से अपहृत नितिन तिवारी के पिता विशम्भंर दयाल तिवारी से फोन पर श्री पचौरी से बात कराई और उन्हें ढाढस बंधाया और श्री पचौरी ने शीघ्र से शीघ्र नितिन की सकुशल रिहाई की मांग की इस पर उन्होनें दूरभाष पर मुरैना एसपी से इस बावत् बात की और शीघ्र अपहृत को ढूढकर लाने के निर्देश दिए। उसके बात प्रतिनिधि मंडल ने डीजीपी से मिलने गया जहां उन्हें नितिन ...