36 हितग्राहियों को 2 लाख रूपये की सहायता संजय गुप्ता/मांडिल/ मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 19फरवरी 2008/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक स्वेच्छानुदान योजना के अन्तर्गत विधायक अम्बाह श्री बंशीलाल जाटव की अनुशंसा पर 36 हितग्रहियों को2 लाख 10 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की है । भजनपुरा रजौधा के ओमप्रकाश तोमर को अन्तर्राष्ट्रीय दौड़ में प्रथम स्थान हेतु पांचहजार रूपये का पुरस्कार, पोरसा की ऊषा देवी, रन्हेरा के महाराज सिंह, खरगपुरा की राजावेटी, भीमनगर के रामेश्वर जाटव, रामचरन जाटव, जमुनादेवी, गिरिजावाई, रामप्यारी और बल सिंह, शंकरगढ़ मुरैना केगणपत, पोरसा की कमला देवी, रामदयाल जाटव, मीरा देवी , बुधारा की रूपादेवी, रजौधा की लक्ष्मी देवी और धर्मेन्द्र सिलावली की पूनम देवी रतनपुरा के अरबिन्दसिंह, शाहपुरा के अनिल, वृजेश (श्री देवी) धीरेन्द्र और सकुनावाई को इलाज हेतु पांच- पांच हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है । रजौधा के अभिषेक सिंह तोमर को शिक्षा, फीस, पोरसा की मिथलेश को पति की मृत्यु, राधाकृष्ण गुप्ता को बेस्ट रिर्पोटिंग, रजौधा की प्रेमवती , दोहरेटा की कमला पोरसा के बीरमान सिंह को जिल...