कार्बन डाइआक्साइड तथा इसका वातावरण पर प्रभाव
कार्बन डाइआक्साइड तथा इसका वातावरण पर प्रभाव वातावरण में कार्बन डाइआक्साइड की मात्रा में जबरदस्त वृध्दि हो गई है । इसके फलस्वरूप पृथ्वी का तापमान बढ रहा है । पिछले तीन वर्षों के दौरान वायुमंडल में कार्बनडाइआक्साइड की क्रमिक वृध्दि हो रही है । भारत सकरार ने पृत्वी का वायुमंडल सामान्य रखने के लिए इसकी मात्रा में कमी लाने के प्रयास किये हैं । जलवायु परिवर्तन पर अंतर सरकारी पैनल के तीन कार्यकारी समूहों की चतुर्थ मूल्यांकन रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2000 से पृत्वी के वायुमंडल में कार्बन डाइआक्साइड की सांद्रता 2.5 पार्टिकल प्रति मिलियन (पीपीएम) की दर से बढा है । तीन वर्षों के दौरान कार्बन डाइआक्साइड की वातावरण सांद्रता इस प्रकार रही । 2005, 2004 तथा 2003 में क्रमश 379 पीपीएम , 376.5 पीपीएम तथा 374 पीपीएम । वातावरण सांद्रता का देशवार आंकलन नहीं रिकार्ड किया गया है । पिछले 100 वर्षों में सतही वायु के तापमान में औसतन 0.74 डिग्री सेल्सियस की वृध्दि हुई है । भारत सरकार जलवायु परितर्वन पर सयुक्त राष्ट्र संघ फ्रेमवर्क कन्वेंशन (यूएनएफसीसीसीसी ) क्याटो प्रोटोकोल में शामिल है और स्व...