टूर आपरेटरों को पैकेज टूरों से हुई आय के 25 प्रतिशत पर ही सेवा कर देना होगा

टूर आपरेटरों को पैकेज टूरों से हुई आय के 25 प्रतिशत पर ही सेवा कर देना होगा

       सरकार ने पैकेज टूरों के मामले में टूर आपरेटरों द्वारा दी जा रही करदेय सेवाओं में सेवाकर पर उपशमन दर को 75 प्रतिशत तक बढा दिया है । इस संदर्भ में वित्त मंत्रालय ने आज एक अधिसूचना जारी की है । इसके परिणामस्वरूप, अब टूर आपरेटरों को ऐसे किसी भी पैकेज टूर से हुई कुल आय की 25 प्रतिशत धनराशि पर ही सेवाकर देना होगा ।

       टूर आपरेटरों द्वारा टूर के संदर्भ में प्रदान की जाने वाली सेवाएं टूर आपरेटर सेवा के अंतर्गत कर देय हैं । इस समय, टूर आपरेटर द्वारा एक टूर पैकेज जिसमें शामिल परिवहन, ठहरने की व्यवस्था का प्रावधान शामिल है से होने वाली कुल आय के 40 प्रतिशत पर सेवाकर देना होता है । दूसरे शब्दों में पैकेज टूर के लिए वसूली गई कुल राशि में से 60 प्रतिशत पर सेवा कर नहीं देना पड़ता था यानि यह उपशमन राशि थी ।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

जीप टैक्सी और ट्रेक्टर टॉली की योजना के तहत 24 तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन