आय, जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एस.डी.ओ अधिकृत

आय, जाति प्रमाण पत्र जारी करने हेतु एस.डी.ओ अधिकृत

संजय गुप्‍ता (मांडिल) ब्‍यूरो चीफ

मुरैना 21 अगस्त 2007

                कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने एक आदेश जारी कर आय, जाति एवं मूल निवासी प्रमाण पत्र जारी करने के लिए मुरैना, अम्बाह, जौरा और सबलगढ़ के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को अधिकृत किया है । यह व्यवस्था कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा के तहसीलदार और नायव तहसीलदार द्वारा पुन: कार्य प्रारंभ करने तक लागू रहेगी । ज्ञात हो कि म.प्र राजस्व अधिकारी संघ के आव्हान पर मुरैना जिले की तहसीलों में पदस्थ तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार द्वारा 10 अगस्त 07 से आय, जाति एवं मूल निवासी संबंधी प्रमाण पत्र जारी करने का कार्य करना बंद कर दिया गया है । जिला मुख्यालय पर आय, जाति और मूल निवासी प्रमाण-पत्र जारी करने का कार्य अनुविभागीय अधिकारी मुरैना श्री विजय अग्रवाल और डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह करेंगी ।

 

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई