संदेश

अक्तूबर 4, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी और एफएसटी टीमों के अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करें व्यय प्रेक्षक द्वय की उपस्थिति में निर्वाचन संबंधी बैठक संपन्न

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे उप निर्वाचन 2020 के तहत बनाये गई एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी और एफएसटी टीमों के अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य को प्राथमिकता दें। जहां पर भी अनैतिक सामग्री वितरण हो रही हो, वहां तत्काल जप्त कर सूचित करें। विशेष तौर पर टीमें सुदूर अंचलों और इन्टरनेशनल नाको या बॉर्डर पर निगरानी रखें। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली और विधानसभा क्षेत्र मुरैना के लिये व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार, दिमनी, अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव ने दिये। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे।        बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखते हुये उप चुनाव हम सबके लिये चुनौतीपूर्ण रहेगा। इसलिये सभी टीम एवं टीमों के कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये चुनाव...

अभ्यर्थी को आपराधिक प्रकरणों की जानकारी का प्रचार-प्रसार कराना होगा

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ अभ्यर्थियों एवं उन्हें नामांकित करने वाले राजनैतिक दलों को आपराधिक प्रकरण यदि कोई है तो उसके बारे में समाचार पत्रों और टेलीविजन से आयोग के निर्देश पर प्रचार-प्रसार कराना होगा।     अभ्यर्थी को नाम वापसी की अंतिम तिथि के 4 दिन के अंदर प्रथम बार प्रचार-प्रसार कराना होगा। द्वितीय प्रचार अभ्यर्थी को नाम वापसी की अंतिम तिथि के 5 से 8 दिन के बीच और तृतीय प्रचार चुनाव प्रसार के 9वे दिन से अंतिम दिन के मध्य अर्थात मतदान के 2 दिन पहले तक कराना होगा। 

पहले दिन एक अभ्यर्थी ने नाम निर्देशन पत्र भरा

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिए 09 अक्टूबर को मुरैना जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 06 मुरैना से एक उम्मीदवार श्री रामप्रकाश राजौरिया निवासी जीवाजीगंज मुरैना ने बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। जिले की शेष विधान सभा क्षेत्र 04 जौरा, 05 सुमावली, 07 दिमनी और 08 अम्बाह से कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया है।       जबकि संबंधित रिटर्निंग ऑफीसर ने बताया कि सुमावली में 1, जौरा में 2, मुरैना में 2, दिमनी में 7 और अंबाह में 8 फॉर्म विक्रय किये गये है। 

सार्वजनिक अवकाश में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किये जायेंगे

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि 10 अक्टूबर द्वितीय शनिवार एवं 11 अक्टूबर रविवार को सार्वजनिक अवकाश होने से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त नहीं किये जायेंगे।        कलेक्टर श्री वर्मा ने बताया कि नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तारीख 16 अक्टूबर 2020 नियत की गई है। दिनांक 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्रों की संविक्षा की जाएगी। नाम निर्देशन पत्र वापसी की अंतिम तारीख 19 अक्टूबर नियत की गई हैं। दिनांक 03 नवम्बर को मतदान कराया जाएगा। मतगणना 10 नवम्बर को होगी।  

कलेक्टर के साथ व्यय प्रेक्षकों ने एमसीएमसी कक्ष का किया अवलोकन

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ इलेक्ट्रोनिक मीडिया पर जारी होने वाले विज्ञापनों एवं प्रिंट मीडिया में पेड न्यूज विज्ञापन पर सतत निगरानी रखने के लिये कलेक्ट्रेट परिसर में बनाये गये मीडिया कक्ष का शुक्रवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिले की 5 विधानसभाओं के लिये नियुक्त व्यय प्रेक्षकों ने अवलोकन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने दोनों व्यय प्रेक्षकों को मीडिया कक्ष का अवलोकन कराया, साथ में अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी उपस्थित थे।     भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार, प्रेक्षक श्री अकंुर यादव और कलेक्टर ने मीडिया कक्ष एवं गठित जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनीटरिंग समिति के कार्यों से अवगत कराया। प्रेक्षक मीडिया कक्ष में उपस्थित कर्मचारियों से भी रूबरू होकर आवश्यक बिन्दुओं पर पूछताछ की।     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने निरीक्षण के दौरान निर्देश दिये कि प्रतिदिन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर विज्ञापन एवं पेड न्यूज की जानकारी भरकर भेजी जा रही...

विधानसभा उपचुनाव में राजनैतिक कार्यक्रमों में जनसमूह के संबंध में दिशा-निर्देश

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ मध्यप्रदेश शासन के गृह विभाग द्वारा समस्त कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारियों को कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश विधानसभा उप चुनाव 2020 के विधानसभा क्षेत्रों राजनैतिक आदि कार्यक्रमों में जनसमूह के संबंध में निर्देश जारी किए है।     जारी निर्देश के अनुसार राजनैतिक कार्यक्रमों के खुले मैदान में जनसमूह के लिए खुले मैदान में इस प्रकार के कार्यक्रम के लिए मैदान के आकार को दृष्टिगत रखते हुए तथा फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाईजेशन एवं थर्मल स्कैनिंग की व्यवस्था के पालन करने की शर्त पर 100 से अधिक संख्या के जनसमूह के कार्यक्रमों के लिए अनुमति जिला प्रशासन द्वारा प्रदाय की जा सकेगी। साथ ही इस प्रकार के कार्यक्रम कन्टेनमेंट जोन में आयोजित नही किए जा सकेंगे।     कार्यक्रमों के आयोजन के लिए आयोजकों को जिला प्रशासन को लिखित में आवेदन करना आवश्यक होगा तथा आवेदन में कार्यक्रम की तिथि, समय, स्थान एवं संभावित संख्या का उल्लेख करना आवश्यक होगा। जिला कलेक्टर्स द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र पर वि...

60 से 69 आयु के 77 हजार 153 और 70 वर्ष से 79 आयु के 33 हजार 307 वोटर

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्रों में 60 से 69 वर्ष आयु के 77 हजार 153 और 70 वर्ष से 79 आयु के 33 हजार 307 मतदाता है।     60 वर्ष से 69 आयु के 77 हजार 153 मतदाताओं में सर्वाधिक 18 हजार 27 मतदाता मुरैना विधानसभा क्षेत्र में है। जौरा विधानसभा क्षेत्र में 15 हजार 555, सुमावली में 15 हजार 61, दिमनी में 14 हजार 143 और अंबाह में 14 हजार 367 मतदाता है। इसी तरह जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 33 हजार 307 मतदाता है, इनमें सर्वाधिक 7 हजार 683 मतदाता मुरैना विधानसभा क्षेत्र में है। जौरा में 6 हजार 809, सुमावली में 5 हजार 867, दिमनी में 6 हजार 429 और अंबाह में 6 हजार 519 मतदाता है।    

विधानसभा उपचुनाव में ऑनलाइन अनुमति की सुविधा सुविधा पोर्टल के माध्यम से मिलेगी अनुमतियां

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा उपचुनाव के तहत राजनैतिक दलों द्वारा निर्वाचन में विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए आवेदन दिए जाते हैं। इसके लिये भारत निर्वाचन आयोग के मार्गदर्शन में एकल खिड़की की व्यवस्था की गई है। अब सभी राजनैतिक दल, प्रत्याशी वेब पोर्टल https://suvidha.eci.gov.inURL के माध्यम से विभिन्न प्रकार की अनुमतियों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।       सुविधा पोर्टल के माध्यम से विशेष रूप से वाहन रैली, जनसभा, हेलीकाप्टर, अस्थाई कार्यालय की अनुमति प्राप्त कर सकेंगे। पोर्टल पर मोबाईल नम्बर के माध्यम से एक बार रजिस्ट्रेशन करने के पश्चात् सभी अनुमतियां लॉगिन आईडी/पासवर्ड से प्राप्त की जा सकेंगी एवं उनका स्टेटस भी पता किया जा सकेगा। राजनैतिक दल के उम्मीदवार स्वयं, अपने एजेंट, पार्टी प्रतिनिधि, निर्वाचन एजेंट अपना लॉगिन स्वयं बना सकते हैं। आयोग द्वारा यह सुविधा भी उपलब्ध करवाई गई है कि यदि राजनैतिक दल ऑनलाइन आवदेन नहीं करना चाहते हों, तो वे ऑफलाइन माध्यम से भी निर्वाचन कार्यालय को आवेदन कर सकते हैं।

महिलाओं से संबंधित कानूनी मुद्दों पर विशेष विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में शुक्रवार को आंगनबाडी प्रशिक्षण केन्द्र बानमौर में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में महिलाओं के लिए विशेष विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।      शिविर में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सेना ने महिलाओं से जुडेे कानूनी मुद्दो पर जानकारी दी। इसके साथ ही शिविर में एडवोकेट रिसोर्स पर्सन के रूप में उपस्थित श्रीमती शारदा शर्मा ने महिलाओं को राष्ट्रीय महिला आयोग राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली, घरेलू हिंसा से संबंधित कानूनी, दहेज प्रथा, एसिड अटैक, महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक शोषण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास मुरैना श्रीमती उपासना राय ने शासन द्वारा संचालित योजनाओं, वन स्टॉप सेन्टर, महिला हेल्पलाईन नम्बरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शिविर मे...

3 सेक्टर ऑफीसर बनाये गये

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण विधानसभा उप निर्वाचन 2020 संपन्न कराने के लिये जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 133 सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किये गये है।            कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि सर्वाधिक 31 सेक्टर मजिस्ट्रेट सुमावली विधानसभा क्षेत्र में तैनात किये गये है। इस विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर डिप्टी कलेक्टर श्री सुरेश बराहदिया है। जौरा विधानसभा क्षेत्र में 29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये है। इस विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर अनुविभागीय दण्डाधिकारी जौरा श्री नीरज शर्मा है। मुरैना विधानसभा क्षेत्र के लिये 27 सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किये है। इस विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना श्री आरएस बाकना, दिमनी विधानसभा क्षेत्र में 21 रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किये है। इस विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर डिप्टी कलेक्टर श्री संदीप जैन है। अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये 25 सेक्टर ऑफीसर नियुक्त किये है। इस विधानसभा क...

व्यय प्रेक्षक मुरैना आये

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त दो व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार और श्री अंकुर यादव आज मुरैना आये। श्री रवीन्द्र कुमार को जौरा, सुमावली और मुरैना विधानसभा का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। श्री अंकुर यादव को दिमनी और अंबाह विधानसभा का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। दोंनो व्यय प्रेक्षक वनविभाग के विश्राम गृह देवरी में रूके।           जौरा, सुमावली और मुरैना विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार का मोबाइल नम्बर 8770230926 है। इनके लाइजनिंग ऑफीसर जनसम्पर्क अधिकारी नगर निगम श्री रहीम चौहान रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 7987599423 है। इसी प्रकार दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव का मोबाइल नम्बर 8770257205 है। इनकी मेल आईडी expenditureraviobservar/gmail.com है। इनके लाइजनिंग ऑफीसर जल संसाधन विभाग सबलगढ़ के कार्यपालन यंत्री श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 7000826450 है। दोनों प्रेक्षकों की ई-मेल आइडी यह expenditureraviobservar/gmail.co...

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विद्युत मंडल के उपमहाप्रबंधक ने बताया 33 एवं 11 केव्ही लाईनों पर रख-रखाव कार्य होने के कारण 10 अक्टूबर 2020 को सुबह 8 से दोपहर 12 बजे तक 33 केव्ही मुरैना, 11 केव्ही लश्करीपुरा एवं 11 केव्ही डोमपुरा फीडरों से संबंधित उपभोक्ताओं की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। 

दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओं को सुगम एवं समावेशी मतदान की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के प्राप्त निर्देशो के अनुसार विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के मतदान के लिये दिव्यांग, वृद्धजन मतदाताओं को सुगम एवं समावेशी मतदान के लिये सुविधा उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने विधानसभा वार नोडल अधिकारी नियुक्त किये है।     जारी आदेश के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के लिये जनपद पंचायत कैलारस के सीईओ श्री आनंदी प्रजापति को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। श्री प्रजापति का मोबाइल नम्बर 9826263279 है। इनकी ई-मेल आईडी jpkaimor.mp/nic.in है। इनके साथ जनपद पंचायत पहाडगढ़ के सीईओ श्री ईश्वर सिंह वर्मा रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9806130196 है।     इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के लिये जनपद पंचायत जौरा के सीईओ श्री गिर्राज शर्मा को नियुक्त किया है। इनका मोबाइल नम्बर 9165072374 है। इनकी ई-मेल आईडी jpjoumor.mp/nic.in है। विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना के लिये जनपद पंचायत मुरैना के सीईओ श्री शेलेश यादव को नियुक्त कि...

नाम निर्देशन पत्र भरने का कार्य आज से प्रारंभ होगा (विधानसभा उप निर्वाचन-2020) पांचो विधानसभाओं के लिये पुरानी कलेक्ट्रेट कार्यालय में भरे जायेंगे नाम निर्देशन पत्र, जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज से प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्र स्थलों का किया निरीक्षण

चित्र
संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/      विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिये नाम निर्देशन पत्र भरने का कार्य 9 अक्टूबर से प्रारंभ होगा। जिले की विधान सभा 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना, 07 दिमनी और (अनुसूचित जाति) विधान सभा क्षेत्र अम्बाह के लिए उप चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र जमा किए जायेंगे। नाम निर्देशन पत्र पुरानी कलेक्ट्रेट कार्यालय मुरैना में पांचो विधानसभाओं के रिटर्निंग ऑफीसर के यहां जमा किए जायेंगे।  जिला निर्वाचन अधिकारी ने आज से प्राप्त होने वाले नाम निर्देशन पत्र स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर, समस्त रिटर्निंग ऑफीसर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एलके पाण्डे उपस्थित थे।     कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि 04 जौरा विधानसभा निर्वाचन के लिये अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एव रिटर्निंग आफीसर जौरा श्री नीरज शर्मा नायब तहसील के कोर्ट मुरैना में, 05 सुमावली विधान सभा के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं रिटर्निंग आफीसर श्री सुरेश वराहदिया अपर कलेक्टर न्यायालय कोर्ट में, 06 मुरैना विधान सभा क्षे; के नाम ...

27 हजार 712 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ जिले की 5 विधानसभा सीटों पर हो रहे विधानसभा उप निर्वाचन में 18-19 आयु के 27 हजार 712 नवीन मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इनमें 7 हजार 690 जौरा, सुमावली में 5 हजार 221, मुरैना में 4 हजार 705, दिमनी में 5 हजार 93 और अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 5 हजार 3 नवीन मतदाता है। 

दो व्यय प्रेक्षकों के लिये लायजनिंग ऑफीसर नियुक्त

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 मुरैना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होना है। जिसमें विधानसभा उप निर्वाचन हेतु जौरा, सुमावली और मुरैना के लिये व्यय प्रेक्षक श्री रविन्द्र कुमार उपस्थित रहेंगे। जिनके लिये वन विभाग विश्राम गृह देवरी पर रूकने के लिये रूम आरक्षित किया गया है। इनके लायजनिंग ऑफीसर जनसम्पर्क अधिकारी नगर निगम श्री रहीम चौहान रहेंगे। जिनका मोबाइल नम्बर 7987599423 है।     इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र दिमनी एवं अंबाह के लिये व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव होंगे। श्री यादव वन विभाग विश्राम गृह देवरी पर रूकेंगे। इनके लायजनिंग ऑफीसर जल संसाधन विभाग सबलगढ़ के कार्यपालन यंत्री श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव रहेंगे। इनका मोबाइल नम्बर 7000826450 है। 

आयोग द्वारा प्रसारित कोविड-2020 के नियमों का सभी को पालन करना होगा

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने सभी राजनैतिक दलों को निर्देश दिये है कि उन्हें आयोग द्वारा प्रसारित कोविड-2020 के नियमों का शतप्रतिशत पालन करना होगा।         चुनाव संबंधी प्रत्येक गतिविधियों के दौरान प्रत्येक व्यक्ति मास्क लगायेगा। चुनाव के लिये हॉल, कमेर, परिसर में प्रवेश करते समय सभी व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जायेगी। सैनेटाइजर, साबुन और पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। केन्द्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार की प्रचलित कोविड-19 के निर्देशानुसार सामाजिक दूरी संधारित की जायेगी। जहां तक संभव हो बड़े-बड़े हॉल को चिन्हित कर उपयोग में लाया जाये, जिससे सामाजिक दूरी के मानकों का पालन किया जा सके। कोविड-19 के निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के लिये चुनावी दलों, सुरक्षा बलों के परिचालन के लिये पर्याप्त संख्या में वाहनों का उपयोग किया जाये।    नामांकन फार्म ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा     सीईओ, डीईओ की बेवसाइट पर भी नामांकन फार्म ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इच्छुक प्रत्याशी इसे...

विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली, 06 मुरैना के लिये उड़नदस्ता दल में कर्मचारी की ड्यूटी लगाई

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली एवं 06 मुरैना के उड़नदस्ता दल में कर्मचारी श्री इन्दौलिया की ड्यूटी लगाई गई थी। अब इनके स्थान पर सुमावली एवं मुरैना विधानसभा क्षेत्र के लिये शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बानमौर श्री जी.के. श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई है। यह जानकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने दी है। 

विज्ञापन पर प्रकाशक व मुद्रक का नाम जरूरी

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ आरपी एक्ट 1951 की धारा 127 । में यह प्रावधान है कि निर्वाचन विज्ञापन हेतु प्रिंट किए जाने वाली पंपलेट, हैंड बिल, पोस्टर या अदर डॉक्यूमेंट में प्रकाशक और मुद्रका नाम एवं पता अंकित होना अनिवार्य है। उल्लंघन होने पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 । के तहत 2 वर्ष का कारावास अथवा 2 हजार रुपये जुर्माना या दोनों से दंडित किया जा सकता है। 

उम्मीदवार को नामांकन दाखिल करते समय सोशल मीडिया अकाउंट का विवरण देना होगा

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के दौरान चुनाव लड़ने वाले राजनैतिक दलों और उम्मीदवारों द्वारा सोशल मीडिया के उपयेाग के संबध में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि चुनाव प्रचार से संबंधित कानूनी प्रावधान सोशल मीडिया पर भी लागू होंगे।      उम्मीदवारों को नामांकन दाखिल करते समय अपने सोशल मीडिया अकाउंट का विवरण प्रस्तुत करना आवश्यक होगा। उम्मीदवार और राजनैतिक दल अपने चुनाव खर्च खाते में सोशल मीडिया पर विज्ञापन खर्च सहित अन्य प्रचार के सभी खर्चे शामिल करेंगे। 

सी-विजिल एप से आम नागरिक भी कर सकते हैं आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 में जागरूक नागरिकों के लिए आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायतों के लिए सी-विजिल मोबाइल एंड्रायड एप का निर्माण किया गया है। इस एप के तहत जागरूक नागरिक आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की सीधी रिपोर्ट मोबाइल के माध्यम से भेज सकता है। जिसके आधार पर कार्यवाही हेतु बनाई गई उड़नदस्ता टीमों के द्वारा उसका समय सीमा में रिपोर्टिंग किया जाकर संबंधित क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी द्वारा साक्ष्य आधारित समय सीमा में शिकायत पर निर्णय लेने में यह एकीकृत आईटी एप्लीकेशन का उपयोग किया जाएगा।     इसमें शिकायत रजिस्टर्ड होने पर एक शिकायत की यूनिक आईडी नागरिक या शिकायतकर्ता के लिए जनरेट होगी, जिसके माध्यम से वह अपनी शिकायत की स्थिति का भी पता कर सकेगा। इस एप के माध्यम से सिर्फ आदर्श आचरण संहिता से संबंधित शिकायत ही दर्ज की जा सकेंगी। जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा वीडियो, फोटो के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई जाएगी। सुविधा, सुगम एवं समाधान एप के तहत विभिन्न प्रकार के आवेदन जो अभ्यर्थी या राजनैतिक दल द्व...

दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिये नई पहल

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई पहल की गई है। नई पहल के तहत इन दिव्यांग और 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान की सुविधा दी गई है। यह सुविधा प्रभावित या संदिग्ध व्यक्ति को भी दी जायेगी।     वरिष्ठ नागरिक 80 वर्ष से अधिक आयु, मतदाता सूची में चिन्हित दिव्यांग व्यक्ति और कोविड-19 के प्रभावित या संदिग्ध व्यक्ति जो पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान के इच्छुक है, को सभी अपेक्षित विवरण देते हुये फार्म-डी में संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसर को आवेदन करना होगा। पोस्टल बैलेट से मतदान कराने की प्रक्रिया मतदान दिवस के एक दिन पूर्व तक पूर्ण की ली जायेगी।  

उपजेल अम्बाह का वीडियो कॉन्‍फेंस के माध्यम से किया निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सेना ने गुरूवार को उपजेल अम्बाह में वीडियों कॉन्फ्रेंस के माध्यम से निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प किया।      अपर जिला जज श्री शरतचंद्र सक्सेना ने जेल में आने वाले नए बंदियों को अलग से बैरिक में रखने के निर्देश दिये। इसके साथ ही कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के संबंध में बताया कि अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोऐं एवं अपने चेहरे को हाथों से छूने से बचे तथा कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखे, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम रहें एवं जेल परिसर में समय-समय पर सेनेटाइजेशन कराया जाये। उन्होंने कहा कि ऐसे बंदी जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उन प्रकरणों में न्यायालयीन पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है ऐसे बंदी अपने आवेदन उपजेल उपाधीक्षक, अम्बाह के माध्यम से अपने आवेदन अध्यक्ष, तहसील विधिक सेवा समिति, अम्बाह को भिजवाये जा सकते है।...

जिले में 80 साल से 89 आयु वर्ग के 8 हजार 25 वोटर

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ मुरैना जिले की जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र में 80 से 89 वर्ष आयु के 8 हजार 25 मतदाता है।      सर्वाधिक 247 मतदाता मुरैना विधानसभा क्षेत्र में है। अंबाह में 214, जौरा में 193, दिमनी में 162 और सुमावली में 127 वोटर 80 से 89 आयु वर्ग के है।  जिले में 8 हजार 608 सर्विस वोटर     जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले विधानसभा उप निर्वाचन में 8 हजार 608 सर्विस वोटर है, इनमें 8 हजार 487 पुरूष और 121 महिला सर्विस वोटर है।     जौरा विधानसभा क्षेत्र में कुल 692 सर्विस वोटर है, इनमें से 683 पुरूष और 9 महिला वोटर है। सुमावली विधानसभा क्षेत्र में 832 वोटर है, इनमें 822 पुरूष और 10 महिला वोटर है। मुरैना विधानसभा क्षेत्र में 914 सर्विस वोटर है, इनमें 895 पुरूष और 19 महिला वोटर है। दिमनी में 1 हजार 605 सर्विस वोटर है, इनमें 1 हजार 580 पुरूष और 25 महिला वोटर है। अंबाह में 4 हजार 565 सर्विस वोटर है, इनमें 4 हजार 507 पुरूष और 58 महिला सर्विस वोटर है।  

कोविड -19 - पहनें मास्क - धोते रहें हाथ - रखें दो गज की दूरी अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवम्बर तक

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच आर्थिक गतिविधियाँ आरंभ की गई हैं। ऐसे में व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में विभिन्न विभागों के सहयोग से कोविड-19 अनुकूल व्यवहार परिवर्तन सघन अभियान 30 नवम्बर 2020 तक संचालित होगा। अभियान की थीम सावधानी में ही सुरक्षा है, और पंच लाइन कोरोना से बचने के लिए है जरूरी, मास्क पहनें, धोते रहे हाथ, रखें दो गज की दूरी ... इस अभियान को सफल बनाने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की गई है।     संचालक राज्य स्वास्थ्य सूचना शिक्षा संचार ब्यूरो मध्यप्रदेश ने सभी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा है कि कोविड-19 संक्रमण के प्रकरण लगातार पाये जा रहे है। कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे के बीच आर्थिक गतिविधियाँ आरंभ की गई है। त्यौहार इत्यादि आने के कारण लोगों में मिलना-जुलना और एकत्रित होना आरंभ हो गया है। शीत ऋतु भी आने को है जिसके कारण वातावरण का तापमान कम हो जाता है और वह वायरस प्रसार के लिए उपयुक्त होता है। ऐसे में व्यवहार परिवर्तन की आवश्यकता को देखते हुए प्रदेश में विभिन्न विभा...

5 आदतन अपराधियों को किया जिला बदर

संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ जिला मजिस्ट्रेट मुरैना श्री अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया के प्रस्ताव पर 5 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है। इन पांचों आदतन अपराधियों पर विभिन्न थानों में विभिन्न अपराधों के मामले पंजीवद्ध है। जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुराग वर्मा ने मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 सहपठित धारा 5,6 के प्रावधानों के अंतर्गत यह कार्यवाही की है।            जिन 5 आदतन अपराधियों को जिला बदर किया है, उनमें नया आमपुरा माता वाली गली थाना सिटी कोतवाली मुरैना के वीरू उर्फ वीरेन्द्र पुत्र हल्के सिंह गुर्जर, भगवानदास वाली गली नया आमपुरा मुरैना के शिवम उर्फ पद्दा पुत्र हरीबाबू तोमर, ग्राम जगन्नाथ का पुरा मौजा पिड़ावली थाना सिविल लाइन मुरैना के रामबोल उर्फ पंचम पुत्र नकटू गुर्जर, बाबरखेड़ा थाना सरायछोला मुरैना के अतिवीर पुत्र रामवरन गुर्जर और वनखण्ड़ी रोड़ गोपाल पुरा थाना कोतवाली मुरैना के लाखन पुत्र रामस्वरूप जाटव शामिल है। इन पांचों आदतन अपराधियों कि आपराधिक, असामाजिक गतिविधियों को नियंत...

मुख्य नगरपालिका अधिकारी सबलगढ़ गर्ग को कारण बताओ नोटिस

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ 5 अक्टूबर 2020 को आयोजित टीएल बैठक बैठक में समीक्षा के दौरान सबलगढ़ मुख्य नगरपालिका अधिकारी महेन्द्र गर्ग बिना सूचना के अनुपस्थित पाये गये थे। जिससे नगर पालिका सबलगढ़ के आधार सीडिंग कार्य टीएल, सीएम हेल्पलाइन की समीक्षा नहीं हो सकी। इनके द्वारा खाद्य विभाग का आधार सीडिंग कार्य, टीएल, सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का निराकरण नहीं किया जा रहा है। गर्ग द्वारा उक्त कृत्य शासकीय कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता का घोतक होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के विरूद्ध कदाचरण की श्रेणी में आता है।  इस संबंध में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सबलगढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र गर्ग के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम-1966 के तहत दो वार्षिक वेतनवृद्धियां असंचयी प्रभाव से रोकने हेतु शस्ति अधिरोपित करने की कार्रवाही जावे। इस संबंध में अपना जबाव तीन दिवस के अंदर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष में प्रस्तुत करें, अन्यथा एक पक्षीय कार्रवाही की जायेगी। 

अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में बस ऑपरेटरों की बैठक संपन्न

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में विधानसभा उपचुनाव 2020 हेतु वाहन व्यवस्था के संबंध में जिले के स्कूल संचालकों एवं प्राइवेट बस ऑपरेटर की बैठक ली गई। जिसमे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय स्टाफ परिवहन चेकपोस्ट प्रभारी श्री सचदेव सिंह सिकरवार, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, यातायात प्रभारी समेत स्कूल संचालक एवं बस ऑपरेटर उपस्थित हुए। विधान सभा उप निर्वाचन हेतु निर्वाचन दलों के आवागमन हेतु 475 एवं पुलिस बल के आवागमन हेतु 400 यात्री बसों की आवश्यकता है, जिसकी व्यवस्था हेतु अपर कलेक्टर द्वारा स्कूल संचालकों को निर्देशित किया की वह विधान सभा उप निर्वाचन हेतु अभी से सभी वाहनों को दुरुस्त कर ले एवं ड्राईवर व अन्य स्टाफ को सूचित करें साथ ही बस ऑपरेटर को भी वाहनों की मांग एवं उपलब्धता के विषय में सूचित किया गया बस ऑपरेटर को सख्त निर्देश दिए गए कि वे वर्तमान में एवं निर्वाचन कार्य के दौरान कोविड-19 को देखते हुए बसों में सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ ही ड्राईवर कंडक्टर सहित सभी यात्रियों को मास्क लगान...

दस वाहनों पर कार्रवाही कर 8500 रूपये का जुर्मना किया

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ एक अन्य जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार ने बताया कि 7 अक्टूबर 2020 को 10 वाहनों पर कार्रवाही की। जिनमें हॉटर, सायरन, हैनर, पोस्टर लगे हुये पाये गये थे, उन पर 5 हजार रूपये की राशि का जुर्माना किया एवं अन्य 6 वाहन पकड़े, जिनमें पर 3 हजार 500 रूपये दण्डित किये है। इस प्रकार कुल 8 हजार 500 रूपये की कार्रवाही की। 

ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो - कलेक्टर (विधानसभा उप निर्वाचन-2020) पीठासीन अधिकारी, पी-1 गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें

चित्र
   संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/     जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा है कि जिले की पांच विधानसभा क्षेत्रों के लिये पीठासीन अधिकारी, पी-1 का प्रथम प्रशिक्षण 11 अक्टूबर तक चलेगा। इसमें जो भी पीठासीन अधिकार, पी-1 प्रशिक्षण को गंभीरता से प्राप्त करें, चुनाव के दौरान हड़बड़ी में ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो। यह निर्देश उन्होंने बुधवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज मुरैना में प्रशिक्षण बतौर संबोधित कर रहे थे। उनके साथ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर सहित अन्य प्रशिक्षण के लिये बनाये गये अधिकारी उपस्थित थे।     कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने मतदाता को मतदान करने के पूर्व थर्मल स्क्रीनिंग से टेम्प्रेचर लेने के बाद मतदाता को ग्लव्स हाथ में पहनाना होगा। ग्लव्स पहनने के बाद मतदाता रजिस्टर पर हस्ताक्षर करेगा। इसके बाद कंट्रॉल यूनिट से पी-3 कंट्रॉल बटन दबायेगा, तभी मतदाता वोटिंग कम्पाउन्ड में पहुंचकर हेण्ड जोन करेगा। बिना ग्लव्स पहने हुये ईव्हीएम मशीन को हेण्डजोन नहीं करेगा। उन्होंने कहा ...

पलेवा का पानी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर तक मिलेगा, इसके बाद दो पानी और रबी फसल के लिये मिलेंगा - कलेक्टर

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ रबी फसल को ध्यान में रखते हुये नहरों के पानी पलेवा के अलावा दो पानी और मिलेगा। यह बात कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने बुधवार को नवीन कलेक्ट्रेट परिसर में जिला जल उपभोगिता समिति की बैठक में कही। इस अवसर पर कार्यपालन यंत्री सिंचाई विभाग श्री एसके वर्मा, कार्यपालन यंत्री अंबाह श्री आरके गौतम, कार्यपालन यंत्री सबलगढ़ श्री बीके श्रीवास्तव, कार्यपालन यंत्री जौरा श्री एसएन शर्मा और कार्यपालन यंत्री गोहद संभाग श्रीमती सीमा त्रिपाठी उपस्थित थीं।     कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि इस बार निचली मुख्य नहर एवं मुरैना शाखा से 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक एलएमसी में 1900 क्यूसेक पानी प्रवाहित होगा और अंबाह शाखा नहर में 20 अक्टूबर से 9 नवम्बर तक 1400 क्यूसेक पानी प्रवाहित होगा। इसके बाद निचली मुख्य नहर मुरैना शाखा में 22 दिसम्बर से 11 जनवरी तक 1900 क्यूसेक पानी प्रथम पानी के रूप में प्रवाहित होगा। इसी प्रकार अंबाह शाखा नहर में 1 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक 1464 क्यूसेक पानी चलाया जायेगा।     कलेक्टर ने बताया कि द्वितीय पानी...

आर.ओ. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान केन्द्र के अन्तर्गत संपूर्ण जानकारी लिखवायें जिला निर्वाचन अधिकारी

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने जिले के जौरा, सुमावली, मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफीसरों को निर्देश दिये कि प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान क्षेत्र के अन्तर्गत समस्त जानकारी प्रिन्ट करावें। जिसमें दीवार या बैकग्राउण्ड पीले कलर का तथा अक्षर काले कलर के होने चाहिये। उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम विधानसभा क्षेत्र क्रमांक, नाम, मतदान केन्द्र क्रमांक, मतदान केन्द्र का नाम, सम्मिलित क्षेत्र, मतदान दिनांक, मतदान का समय, रिटर्निंग ऑफीसर का नाम, मोबाइल नम्बर, बीएलओ का नाम एवं मोबाइल नम्बर तथा थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर होने चाहिये। 

नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये स्थान परिवर्तित

   संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि 9 अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला जारी होगा। नाम निर्देशन पत्र पुरानी कलेक्ट्रेट भवन में लिये जायेंगे। जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के लिये नायब तहसीलदार जींगनी कोर्ट में, 05 सुमावली के लिये अपर कलेक्टर न्यायालय कोर्ट, 06 मुरैना के लिये अनुविभागीय अधिकारी मुरैना, 07 दिमनी के लिये कलेक्टर का न्यायालय कोर्ट और 08 अंबाह के लिये तहसीलदार न्यायालय कोर्ट मुरैना में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।

सुमावली विधानसभा क्षेत्र में सहयोग के लिये सबलगढ़ तहसीलदार नियुक्त -

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने उप निर्वाचन 2020 की घोषणा होने के बाद चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराने के लिये 05 सुमावली में सहयोग के लिये सबलगढ़ तहसीलदार श्री अजय शर्मा को नियुक्त किया गया है। 

सामग्री वितरण एवं वापसी के नोडल जिला सीईओ होंगे

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये सामग्री वितरण एवं वापसी के नोडल अधिकारी में आंशिक संशोधन किया गया है। संशोधन के बाद सामग्री वितरण एवं वापसी के लिये नोडल अधिकारी जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण भटनागर को बनाया गया है। इनके सहयोग के लिये नगर निगम कमिश्नर श्री अमरसत्य गुप्ता रहेंगे।

सुमावली विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर ऑफीसर, एसएसटी और व्हीव्हीएसटी की बैठक संपन्न

चित्र
    संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/     विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के रिटर्निंग ऑफीसर श्री सुरेश बराहदिया की अध्यक्षता में सेक्टर ऑफीसर, एसएसटी और व्हीव्हीएसटी की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट भवन में बुधवार को संपन्न हुई। बैठक में रिटर्निंग ऑफीसर श्री बराहदिया ने समस्त टीमों को निर्देश दिये कि सुमावली विधानसभा क्षेत्र में अक्सर अवैध सामग्री, नोट, शराब, ज्वैलरी जैसी अनेक प्रकार की पिछले चुनाव में जप्त की गई थी। जबकि उपचुनाव भी पूरे जोश में होता है। इसलिये सुमावली विधानसभा क्षेत्र में जिस टीम को जो जिम्मेदारी सौंपी है, वह टीम पूरी मुस्तैदी के साथ कार्य को प्राथमिकता दें। किसी भी प्रकार की लापरवाही चुनाव में बर्दाश्त नहीं होगी। चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण संपन्न कराना हम सबकी मेहती जिम्मेदारी है।  

प्रेक्षकों के लिये लायजनिंग ऑफीसर नियुक्त

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ विधानसभा उप निर्वाचन 2020 मुरैना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न होना है। जिसमें विधानसभा उप निर्वाचन हेतु जौरा, सुमावली के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री गिरवर दयाल सिंह उपस्थित रहेंगे। जिनके लिये वन विभाग विश्राम गृह देवरी पर रूकने के लिये रूम आरक्षित किया गया है। इनके लायजनिंग ऑफीसर खनिज अधिकारी श्री सुखदेव कुमार निर्मल रहेंगे। जिनका मोबाइल नम्बर 73899935693 है।     इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मुरैना, दिमनी, अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद नदीम होंगे। श्री नदीम वन विभाग विश्राम गृह देवरी पर रूकेंगे। इनके लायजनिंग ऑफीसर कार्यपालन यंत्री श्री जीके श्रीवास्तव होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9993933514 है।     विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली और मुरैना के लिये व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार होंगे। यह वनविभाग के देवरी रेस्ट हाउस पर रूकेंगे। इनके लायजनिंग ऑफीसर एसडीओ वन श्री देवेन्द्र सिंह होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9424591801 है। दिमनी एवं अंबाह के लिये व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव होंगे। इनके ल...

जिले में शस्त्र लायसेंस जमा करने की अवधि 9 अक्टूबर तक

   संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने चुनाव को ध्यान में रखते हुये शस्त्र जमा करने की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर रखी गई थी। चुंकि जिले के सभी शस्त्र जमा नहीं होने के कारण इस अवधि को बढ़ाकर अब 9 अक्टूबर कर दिया गया है। जिले के सभी शस्त्रधारक 9 अक्टूबर तक अपने अपने शस्त्र लायसेंस संबंधित थानों में जमा कराना सुनिश्चित करें। 

सभी त्यौहार आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनायें शान्ति समिति के सदस्यों की सभी से अपील

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/ आने वाले सभी तीज त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ सौहार्दपूर्ण वातावारण में मनाने की अपील जिला शांति समिति द्वारा की गई है। हाल ही में आयोजित शांति समिति की बैठक नवीन कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने की।     बैठक में समस्त समुदायों ने प्रतिष्ठित, वरिष्ठ नागरिक, पत्रकार एवं अधिकारी उपस्थित थे।     बैठक में कलेक्टर श्री वर्मा ने जिला प्रशासन की ओर से सभी सदस्यों का स्वागत करते हुये कहा कि जिले में सभी त्यौहार आपसी सौहार्द के साथ मनाने की गौरवशाली परंपरा रही है। यही परंपरा अमल में रहना चाहिये।     कलेक्टर ने सभी उपस्थित सदस्यों को कोविड 19 कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व रोकथाम के लिये अनलॉक 5 के संबंध में शासन द्वारा जारी किये गये दिशा निर्देशों से अवगत कराया।     कलेक्टर ने कहा कि चेहल्लुम त्यौहार एवं नवरात्रि पर स्थापित होने वाली मां दुर्गा की प्रतिमाओं एवं ताजियों की ऊंचाई के प्रतिबंध को समाप्त कर दी है। प्रतिमा एवं ...