एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी और एफएसटी टीमों के अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के तहत कार्य करें व्यय प्रेक्षक द्वय की उपस्थिति में निर्वाचन संबंधी बैठक संपन्न
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों में होने जा रहे उप निर्वाचन 2020 के तहत बनाये गई एसएसटी, व्हीएसटी, व्हीव्हीटी और एफएसटी टीमों के अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत कार्य को प्राथमिकता दें। जहां पर भी अनैतिक सामग्री वितरण हो रही हो, वहां तत्काल जप्त कर सूचित करें। विशेष तौर पर टीमें सुदूर अंचलों और इन्टरनेशनल नाको या बॉर्डर पर निगरानी रखें। यह निर्देश भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली और विधानसभा क्षेत्र मुरैना के लिये व्यय प्रेक्षक श्री रवीन्द्र कुमार, दिमनी, अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव ने दिये। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि कोविड-19 के नियमों का ध्यान रखते हुये उप चुनाव हम सबके लिये चुनौतीपूर्ण रहेगा। इसलिये सभी टीम एवं टीमों के कर्मचारी अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये चुनाव...