दाऊजी के दर्शनों को उमड़े श्रध्दालु
दाऊजी के दर्शनों को उमड़े श्रध्दालु साढ़े तीन दिनों तक रहते है मुरैना गांव में भगवान, देश भर में रहते है पट बंद मुरैना, अक्टूबर। मुरैना गांव में स्थिल दाऊजी मंदिर पर भगवान श्रीकृष्ण द्वारिकापुरी से आगमन हो गया हैं। और वह यहां मंदिर पर साढ़े तीन दिन तक रहेगें। ऐसी यहा मान्यता हैं। कि वे कार्तिक सुदी प्रतिपदा को यहां पर आते है और चतुर्थी को इनका प्रस्थान हो वापस द्वारिकापुरी के लिए हो जाता हैं। प्रात: दाऊजी मंदिर भगवान की पूजा अर्चना के साथ ही लीला मेला शुरु हो गया। मेले में आज ग्रामीण क्षेत्रों से सैकड़ों लोग भगवान के दर्शन करने को आए। इन लोगों ने दाऊ जी महाराज का प्रसाद चढ़ाकर अपने परिवार की कुशलता की कामना की। मेले में लगने वाली दुकानों पर ग्रामीण अंचलों से आए लोगों ने ही खरीददारी की। यहां पर खेल - खिलौने तथा सौंदर्य प्रशाधन की दुकानें सजी हुई हैं। महिलाओं की भीड़ खासकर इन सौंदर्य प्रशाधन वाली दुकानों पर ही अधिक दिखाई दे रही थी। इसके अलावा बच्चें खिलौनों के लिए जिद करते हुए देखे गए। मेले के एक छोर पर मंनोरंजन के लिए हवाई झूलों के साथ खेल - तमाशे बाले भी आए हुए हैं। मेलें आए हुए युवक - युवति