चम्बल संभाग में 12 अराष्ट्रीयकृत मार्ग घोषित परमिट जारी करने हेतु आवेदन आमंत्रित संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 02 जून 08/ म.प्र. शासन परिवहन विभाग मंत्रालय द्वारा चम्बल संभाग में म.प्र. स.परि.निगम के छोड़े गये 12 मार्गों को अराष्ट्रीयकृत मार्ग घोषित किया गया है । इन मार्गों पर वाहन संचालन हेतु वाहन स्वामियों को स्थाई और अस्थाई परमिट जारी करने के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय मुरैना द्वारा आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह के अनुसार लश्कर- अटेर वाया गोहद, भिण्ड , भिण्ड-डबरा वाया लश्कर-वृध्दिकृत भितरवार, लश्कर - लहार वाया भिण्ड, भिण्ड- मेहगांव वृध्दिकृत स्योड़ा, ग्वालियर - भिण्ड वाया मेहगांव, भिण्ड - मेहगांव वृध्दिकृत मौ, ग्वालियर भिण्ड वाया गोहद- मेहगाव, मुरैना - भिण्ड वाया अम्बाह- पोरसा मेहगांव, मुरैना - ग्वालियर वाया नूरावाद-बामौर, अम्बाह-ऊमरी वाया मेहगांव भिण्ड वृध्दिकृत मुरैना, भिण्ड- मुरैना वाया मेहगांव, अम्बाह, उसैदघाट वृध्दिकृत ग्वालियर और शिवपुरी - श्योपुर वाया पोहरी कराहल मार्गों को अराष्ट्रीयकृत मार्ग घोषित किया गया