भारत के कुछ हिस्सों में आंशिक चन्द्र ग्रहण दिखाई देगा

भारत के कुछ हिस्सों में आंशिक चन्द्र ग्रहण दिखाई देगा

28 अगस्त को पूर्ण चन्द्र ग्रहण

       मंगलवार, 28 अगस्त, 2007  (6 भाद्रपद शक सं. 1929) को भारतीय मानक समय के अनुसार अपराह्न 14.21 से 1754 तक पूर्ण चन्द्र ग्रहण घटित होगा ।

       ग्रहण अमरीका में दक्षिण अमरीका के पूर्वी हिस्से तथा उत्तरी अमरीका के उत्तर पूर्वी हिस्से को छोड़कर, प्रशांत महासागर, एशिया के पूर्वी हिस्सों, आस्ट्रेलेशिया तथा अंटार्कटिका में दिखाई देगा ।

       दक्षिण अटलांटिक महासागर, ब्राजीण के उत्तर-पूर्वी हिस्से, अटलांटिक महासागर के उत्तरी हिस्से, न्यू फाउन्ड लैंड, कनाडा के सुदूर उत्तर-पूर्व में चन्द्रग्रहण का प्रारंभ दिखाई देगा । इसका अंत हिन्द महासागर के दक्षिणी हिस्से, भारत के उत्तर-पूर्वी हिस्से, चीन, मंगोलिया के पश्चिमी हिस्से तथा रूस के मध्य भाग में दिखाई देगा ।

भारत में ग्रहण का दिखाई देना

       ग्रहण की समाप्ति के समय भारत के सुदूर उत्तर-पूर्वी हिस्सों में आशिंक चन्द्रग्रहण दिखाई देगा । भारतीय मानक समय के अनुसार चन्द्रग्रहण 23 अगस्त को अपराह्न 2 बजकर 21 मिनट पर शुरू होगा और सायं 5 बज कर 54 मिनट पर समाप्त हो जाएगा । ग्रहण का मध्यकाल सायं 4 बज कर 7 मिनट है । इस प्रकार ग्रहण की कुल अवधि 3 घण्टा 33 मिनट होगी ।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते