संदेश

मार्च 9, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 17 को

विकास कार्यों की समीक्षा बैठक 17 को संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो मुरेना 14 मार्च 08/ विभागीय गतिविधियों की समीक्षा बैठक 17 मार्च को दोपहर 2.00 बजे चम्बल भवन मुरैना में आयुक्त चम्बल संभाग श्रभ् विश्व मोहन उपाध्याय की अध्यक्षता में आयोजित की गई है । बैठक में भिंड मुरैना और श्योपुर जिले के किसान कल्याण एवं कृषि विकास और आदिम जाति विभाग के संभाग और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस आज

विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस आज संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो मुरैना 14 मार्च 08 राज्य शासन के निर्देशानुसार जिला पंचायत मुरैना के सभागार में 15 मार्च को दोपहर 1 बजे से विश्व उपभोक्ता संरक्षण दिवस मनाया जायेगा । जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.दौहरे के अनुसार इस अवसर पर विभिन्न विभागों के प्रदर्शनी (स्टाल) लगायें जायें । उपभोक्ता जागरण के क्षेत्र में रूचि रखने वाले नागरिकों से अपील की गई है कि वे उक्त कार्यक्रम में सहभागिता कर उपभोक्ता संरक्षण पर अपने विचार रख सकते हैं।

मिलावट की रोक थाम हेतु नमूना लिये

मिलावट की रोक थाम हेतु नमूना लिये संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो मुरैना 14 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला मुरैना में दूध एवं दूध से बने खाद्य पदार्थों का नमूना कार्य लगातार जारी है विगत 7 मार्च से 12 मार्च तक अनुविभागीय अधिकारी / तहसीलदार अम्बाह, मुरैना के साथ खाद्य निरीक्षक श्री शिवराज पावक द्वारा 05 नमूने दूध एवं 02 नमूने घी के लेकर जांच हेतु भेजे गये हैं । दो नमूने अम्बाह स्थित पप्पू शर्मा पुत्र हरीशंकर शर्मा एवं प्रेमसिंह पुत्र मानसिंह राठौर से लिये गये । पांच नमूने मुरैना स्थित शिवसिंह बघेल मनीष मिल्क सेन्टर ,सौरभ घी भण्डार विष्ण घी भण्डार, लक्ष्मी डेयरी एवं न्यू श्याम डेयरी से लेकर जांच हेतु भेजे गये है । प्राप्त जांच रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जायेगी ।

चार नमूनें मिलावटी पाये गये

चार नमूनें मिलावटी पाये गये संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो मुरैना 14 मार्च 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार दूध एवं दुग्ध पदार्थों में मिलावट रोकने के लिए संचालित अभियान के दौरान दूध के नमूने लेकर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला भेजे गये । विगत माहों में दूध एवं दूध से बनने वाले खाद्य पदार्थों के लिए लिये गये नमूनों से प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार चार नमूने मिलावटी घोषित किये गये । जिनमें से तीन नमूने गाय, भैंस के मिक्स दूध के तथा एक नमूना पनीर का है । उप संचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन के अनुसार उक्त रिपोर्टो के आधार पर किसी भी नमूने में यूरिया , डिटरर्जेट, न्यूट्रीलाइजर स्टार्च का होना नहीं पाया गया । नमूना का मिलावटी होना फैट एवं सोलेट नॉट फैट के मानक में विचलन होने के कारण पाया गया । जिन बिक्रेताओं के नमूने मिलावटी घोषित किये गये है, उनके नाम सुरेन्द्रसिंह त्यागी पुत्र श्री राम त्यागी त्यागी कोल्ड स्टोरेज उसैद रोड़ अम्बाह जिला मुरैना, मुरारी लाल शर्मा पुत्र श्री जसवीर शर्मा वाहन क्रमांक एम.पी.ओ. 6 ई - 3969 निवासी धौलपुर (राजस्थान), मदर डेयरी एम.सी.सी. मिल्क चिलिंग सेन्टर

पहाडगढ़ क्षेत्र में होगा बिजली और सड़क सुविधाओं का विस्तार

पहाडगढ़ क्षेत्र में होगा बिजली और सड़क सुविधाओं का विस्तार जडेरू में लोक कल्याण शिविर सम्पन्न संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो मुरैना 14मार्च 08/ मुरैना जिले की पहाडगढ़ जनपद के दूरस्थ ग्राम अब विद्युत प्रकाश से जग मगायेगें और ग्रामीणों को बेहत्तर आवागमन की सुविधा के लिए डामरीकृत सड़कों का निर्माण कराया जायेगा । यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम जडेरू में सम्पन्न लोक कल्याण एवं स्वास्थ्य शिविर में दी गई । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, वन मंडलाधिकारी श्री एस.पी. शर्मा एस.डी.ओ. राजस्व जौरा श्री आर.पी. एस. जादौन तथा विभिन्न विभागों के जिला एवं खंड स्तर के अधिकारी और बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे । शिविर में तीन बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के तहत 8 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति, सात किसानों को एकीकृत भू- ऋण अधिकार पुस्तिका, ग्राम मरा की श्रीमती कल्लों को राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 10 हजार रूपये की स

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना :

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना : 87 कन्याओं के हाथ पीले, सर्वजातीय विवाह सम्मेलन सम्पन्न संजय गुप्‍ता (मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो मुरैना 09 मार्च 08/ प्रदेश सरकार की कन्याओं के संबंध मे विशेष पहल में से एक मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले की जौरा कृषि उपज मण्डी प्रांगण में सर्वजातीय विवाह सम्मेलन के दौरान विभिन्न जनपदों के 87 जोड़े परिणय सूत्र में बंधें । सम्मेलन को सफलता पूर्वक और उल्लास भरे वातावरण में सम्पन्न कराते हुए योजनान्तर्गत 4 लाख 35 हजार रूपये की राशि के जोडों को गृहस्थी की सामग्री और आभूषण हेतु दी गई एवं आयोजकों को 87 हजार रूपये प्रदाय की गई । इस अवसर पर संचालक कृषि मंडी श्री सूबेदार सिंह रजौधा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्री बाथम, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री आर.पी.एस. जादौन, पहाडगढ़ जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री बी.एल. पटेल एवं जनप्रतिनिधिगण तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे । उल्लेखित है मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में अब तक इस वित्त वर्ष में 310 कन्याओं के विवाह सम्