अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में बस ऑपरेटरों की बैठक संपन्न
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
अपर कलेक्टर की अध्यक्षता में विधानसभा उपचुनाव 2020 हेतु वाहन व्यवस्था के
संबंध में जिले के स्कूल संचालकों एवं प्राइवेट बस ऑपरेटर की बैठक ली गई।
जिसमे क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय स्टाफ परिवहन चेकपोस्ट प्रभारी श्री सचदेव
सिंह सिकरवार, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला आपूर्ति अधिकारी, यातायात
प्रभारी समेत स्कूल संचालक एवं बस ऑपरेटर उपस्थित हुए। विधान सभा उप
निर्वाचन हेतु निर्वाचन दलों के आवागमन हेतु 475 एवं पुलिस बल के आवागमन
हेतु 400 यात्री बसों की आवश्यकता है, जिसकी व्यवस्था हेतु अपर कलेक्टर
द्वारा स्कूल संचालकों को निर्देशित किया की वह विधान सभा उप निर्वाचन हेतु
अभी से सभी वाहनों को दुरुस्त कर ले एवं ड्राईवर व अन्य स्टाफ को सूचित
करें साथ ही बस ऑपरेटर को भी वाहनों की मांग एवं उपलब्धता के विषय में
सूचित किया गया बस ऑपरेटर को सख्त निर्देश दिए गए कि वे वर्तमान में एवं
निर्वाचन कार्य के दौरान कोविड-19 को देखते हुए बसों में सैनिटाइजर की
उपलब्धता सुनिश्चित करें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें साथ ही ड्राईवर
कंडक्टर सहित सभी यात्रियों को मास्क लगाने हेतु निर्देशित करें।
टिप्पणियाँ