ईव्हीएम, व्हीव्हीपीएटी के द्वितीय रेण्डमाइजेशन 20 अक्टूबर को और कमीशनिंग प्रारंभ का कार्य 20 अक्टूबर से शुरू होगा
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
विधानसभा उपनिर्वाचन 2020 के लिये ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी के
रेण्डमाइजेशन एवं कमीशनिंग कार्य के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा
तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं।
आयोग द्वारा रेण्डमाईजेशन के संबंध
में विशिष्ट बिन्दु निर्धारित किये है। इसके तहत द्वतीय चरण का
रेण्डमाइजेशन 20 अक्टूबर 2020 को होगा। कमीशनिंग 22 अक्टूबर 2020 से
प्रारंभ होगी। ईव्हीएम एवं व्हीव्हीपीएटी का मैन्यूअल अगस्त 2020 में दिये
निर्देश तथा आयोग के समय-समय पर जारी अन्य सभी निर्देश एवं मानक संचालन
प्रक्रियायें के अनुसार ही कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी।
आयोग ने
कहा है कि जिन जिलों द्वारा ईएमएस में पोलिंग स्टेशन की जानकारी अपडेट
करने संबंधी प्रमाणपत्र उपलब्ध नहीं कराया है, उसे तत्काल इस कार्यालय को
उपलब्ध करावें ताकि प्रथम रेण्डमाइजेशन का शैड्यूल ईएमएस में अंकित किया जा
सके।
टिप्पणियाँ