अपर जिला जज श्री सक्सेना ने उपजेल सबलगढ़ में वीडियो कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से निरीक्षण किया

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरा के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री शरतचंद्र सक्सेना ने मंगलवार को उपजेल सबलगढ़ में वीडियों कॉन्‍फ्रेंस के माध्यम से निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प किया। उपजेल सबलगढ़ में स्थित बंदियों के बारे में जानकारी ली। जिसमें उपजेल उपअधीक्षक सबलगढ़ ने 110 बंदी होना बताया।
    अपर जिला न्यायाधीश श्री शरतचंद्र सक्सेना ने कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के संबंध में जानकारी दी। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बंदियों से दैनिक दिनचर्या में उपयोग होने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में चर्चा की। तथा नियमित रूप से मास्क का उपयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने बंदियों को बताया कि ऐसे बंदी जिनके प्रकरण न्यायालय में विचाराधीन है और उन प्रकरणों में न्यायलयीन पैरवी करने हेतु अधिवक्ता नहीं है ऐसे बंदी अपने आवेदन उपजेल उपअधीक्षक सबलगढ़ के माध्यम से अपने आवेदन अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति सबलगढ़ को भिजवाये जा सकते है साथ ही उपअधीक्षक उपजेल सबलगढ़ को समय-समय पर स्टाफ की भी थर्मल स्क्रीनिंग कराने तथा बैरिकों को सेनेटाईज, जेल को स्वच्छ रखने व बंदियों का नियमानुसार मेडीकल चैकअप कराते रहने के निर्देश दिये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी