तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की घोषणा की जा चुकी है। मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना, 07 दिमनी और 08 अंबाह में उप निर्वाचन 2020 संपन्न कराया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के लिये तहसीलदार, नायब तहसीलदारों को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया है।
    जिसमें विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के लिये तहसीलदार कैलारस श्रीमती शुभ्रता त्रिपाठी, नायब तहसीलदार जौरा श्री मनोज धाकड़, नायब तहसीलदार सबलगढ़ श्री रविश भदौरिया को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र 05 सुमावली के लिये तहसीलदार जौरा सुश्री कल्पना शर्मा, नायब तहसीलदार कैलारस श्री राहुल गौड़, नायब तहसीलदार मुरैना श्री शुभम उपाध्याय, विधानसभा क्षेत्र 06 मुरैना के लिये तहसीलदार मुरैना श्री भरत कुमार, नायब तहसीलदार मुरैना श्री शिरोमणि कुशवाह, नायब तहसीलदार बानमौर श्रीमती सुनील शर्मा, विधानसभा क्षेत्र 07 दिमनी के लिये तहसीलदार अंबाह श्री सर्वेश यादव, नायब तहसीलदार मुरैना श्री रत्नेश शर्मा, नायब तहसीलदार अंबाह श्री विकास भदौरिया, विधानसभा क्षेत्र 08 अंबाह के लिये तहसीलदार पोरसा श्री नरेश शर्मा, नायब तहसीलदार अंबाह श्री मनीष दुबे और नायब तहसीलदार पोरसा श्री राजकुमार नागोरिया को सहायक रिटर्निंग ऑफीसर नियुक्त किया है। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार बीमा योजना की प्रीमियम दर 2018-19 वाली ही लागू होगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान बीमा योजना में आवेदन की तिथि बढ़ी अब 25 सितम्बर तक जमा हो सकेंगे आवेदन

विद्युत ट्रांसफार्मरों का सुधार जारी

मध्यप्रदेश चार राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों से सम्मानित