नामांकन पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में 9 अक्टूबर से लिये जायेंगे
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया है कि 9
अक्टूबर को प्रातः 10.30 बजे मुरैना जिले की 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिये
अधिसूचना जारी होगी। अधिसूचना जारी होने के बाद उसी दिन से प्रातः 11 से
अपरान्ह 3 बजे तक नामांकन प्राप्त किये जायेंगे। उन्होंने बताया कि नामांकन
पुराने कलेक्ट्रेट भवन में लिये जायेंगे। नामांकन प्राप्त करने के लिये
जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि 04 जौरा
विधानसभा क्षेत्र के लिये नाम निर्देशन पत्र कलेक्ट्रेट कोर्ट मुरैना में,
05 सुमावली के लिये नामा निर्देशन पत्र अपर कलेक्टर कोर्ट में लिये
जावेंगे। 06 मुरैना विधानसभा क्षेत्र के लिये नाम निर्देशन पत्र एसडीएम
मुरैना कोर्ट में, 07 दिमनी विधानसभा क्षेत्र के नाम निर्देशन पत्र तहसील
मुरैना कोर्ट में और 08 अम्बाह विधानसभा क्षेत्र के लिये नाम निर्देशन पत्र
अपर तहसीलदार कोर्ट मुरैना में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने की
अंतिम तिथि 16 अक्टूबर रहेगी। 17 अक्टूबर को नाम निर्देशन पत्र की समीक्षा
एवं 19 अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे तक नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवंटित
किये जायेंगे। 3 नवम्बर को प्रातः 7 से सायं 6 बजे तक मतदान संपन्न होगा।
मतगणना 10 नवम्बर को पॉलीटेक्निक कॉलेज में संपन्न होगी।
टिप्पणियाँ