नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने के लिये स्थान परिवर्तित
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि 9
अक्टूबर से नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का सिलसिला जारी होगा। नाम
निर्देशन पत्र पुरानी कलेक्ट्रेट भवन में लिये जायेंगे। जानकारी के अनुसार
विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा के लिये नायब तहसीलदार जींगनी कोर्ट में, 05
सुमावली के लिये अपर कलेक्टर न्यायालय कोर्ट, 06 मुरैना के लिये अनुविभागीय
अधिकारी मुरैना, 07 दिमनी के लिये कलेक्टर का न्यायालय कोर्ट और 08 अंबाह
के लिये तहसीलदार न्यायालय कोर्ट मुरैना में नाम निर्देशन पत्र प्राप्त
किये जायेंगे।
टिप्पणियाँ