टेन्ट एवं साउण्ड हाउस के संचालकों की बैठक करने के निर्देश
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने जौरा, सुमावली,
मुरैना, दिमनी और अंबाह के रिटर्निंग ऑफीसरों को निर्देश दिये हैं कि वे
अपने अपने क्षेत्रों के टेन्ट एवं साउण्ड हाउस के संचालकों की बैठक आयोजित
करें।
उन्होंने पत्र द्वारा निर्देश दिये हैं कि विधानसभा
उपनिर्वाचन 2020 के अंतर्गत अभ्यार्थियों द्वारा टेन्ट एवं साउण्ड हाउस की
बुकिंग करायी जाती है। विधानसभा आने वाले टेन्ट एवं साउण्ड हाउस के
संचालकों की बैठक आयोजित करें। बैठक में अवगत करायें कि अभ्यार्थी द्वारा
सामग्री बुकिंग की गई है। उसके अनुसार वैधानिक कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज
कराई जायेगी।
टिप्पणियाँ