बहादुरी और सामाजिक कुरीतियों, अपराधों पर उत्कृष्ट कार्य के लिये ब्रव्हेरी अवार्ड के आवेदन की अन्तिम तिथि 15 अक्टूबर
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
इंडियन काउंसलिंग फोर चाइल्ड वेलफेयर द्वारा असाधारण बहादुरी और सामाजिक
कुरीतियों, अपराधों पर उत्कृष्ट कार्य के लिये ब्रव्हेरी अवॉर्ड प्रदान
किया जाना है। पुरूस्कार के मार्गदर्शिका तथा आवेदन आदि के संबंध में
विस्तृत दिशा-निर्देश आई.सी.सी.डब्ल्यू. की वेबसाइट www.iccw.co.in पर
देखी जा सकती है। ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 है। उक्त
अंकित तिथि से पूर्व आवेदन आमंत्रित किये गये है। अंतिम तिथि के उपरांत
प्राप्त ऑनलाइन आवेनों पर विचार नहीं किया जायेगा।
टिप्पणियाँ