दस वाहनों पर कार्रवाही कर 8500 रूपये का जुर्मना किया
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
एक अन्य जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्रीमती अर्चना परिहार
ने बताया कि 7 अक्टूबर 2020 को 10 वाहनों पर कार्रवाही की। जिनमें हॉटर,
सायरन, हैनर, पोस्टर लगे हुये पाये गये थे, उन पर 5 हजार रूपये की राशि का
जुर्माना किया एवं अन्य 6 वाहन पकड़े, जिनमें पर 3 हजार 500 रूपये दण्डित
किये है। इस प्रकार कुल 8 हजार 500 रूपये की कार्रवाही की।
टिप्पणियाँ