प्रेक्षकों के लिये लायजनिंग ऑफीसर नियुक्त
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/
विधानसभा उप निर्वाचन 2020 मुरैना जिले के पांच विधानसभा क्षेत्रों में
संपन्न होना है। जिसमें विधानसभा उप निर्वाचन हेतु जौरा, सुमावली के लिये
सामान्य प्रेक्षक श्री गिरवर दयाल सिंह उपस्थित रहेंगे। जिनके लिये वन
विभाग विश्राम गृह देवरी पर रूकने के लिये रूम आरक्षित किया गया है। इनके
लायजनिंग ऑफीसर खनिज अधिकारी श्री सुखदेव कुमार निर्मल रहेंगे। जिनका
मोबाइल नम्बर 73899935693 है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र मुरैना,
दिमनी, अंबाह के लिये सामान्य प्रेक्षक श्री अहमद नदीम होंगे। श्री नदीम
वन विभाग विश्राम गृह देवरी पर रूकेंगे। इनके लायजनिंग ऑफीसर कार्यपालन
यंत्री श्री जीके श्रीवास्तव होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9993933514 है।
विधानसभा क्षेत्र जौरा, सुमावली और मुरैना के लिये व्यय प्रेक्षक श्री
रवीन्द्र कुमार होंगे। यह वनविभाग के देवरी रेस्ट हाउस पर रूकेंगे। इनके
लायजनिंग ऑफीसर एसडीओ वन श्री देवेन्द्र सिंह होंगे। इनका मोबाइल नम्बर
9424591801 है। दिमनी एवं अंबाह के लिये व्यय प्रेक्षक श्री अंकुर यादव
होंगे। इनके लायजनिंग ऑफीसर सहायक यंत्री गृह निर्माण मंडल श्री कोशलेन्द्र
चतुर्वेदी होंगे। इनका मोबाइल नम्बर 9406912127 है तथा जौरा, सुमावली,
मुरैना, दिमनी और अंबाह विधानसभा क्षेत्र के लिये पुलिस प्रेक्षक के रूप
में श्री अनूप बिरथर होंगे। ये समर हाउस मुरैना में रूकंेगें। इनके
लायजनिंग ऑफीसर उप निरीक्षक पुलिस श्री जोगेन्द्र यादव होंगे। इनका मोबाइल
नम्बर 8719003833 है। रिजर्व में लायजनिंग ऑफीसर कार्यपालन यंत्री जल
संसाधन विभाग श्री विनोद कुमार श्रीवास्तव होंगे को रखा गया है। इनका
मोबाइल नम्बर 7000826450 है।
टिप्पणियाँ